Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये

क्या आप जानना चाहते हैं की Backlink kya hai और Backlink kaise banaye? अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर एक website owner हैं तो आपको Backlink की जानकारी होगी ही। लेकिन अगर आपको नहीं पता की Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये तो आज का ये लेख आपके बहुत काम आने वाला है।

Backlink kya hai और Backlink kaise banaye, इसको ले कर बहुत से लोगों के मन में doubt रहता है। Bloggers अपने blog को successful बनाने के लिए हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखते ही रहते हैं, जिससे की वो अपने blog में तबदीली करते हुए अपने ब्लॉग को famous कर सकें। अगर आपने backlink को सही से समझ लिया तो आपको अपने ब्लॉग को Run करने में किसी तरह की दिक्कत-परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अपने Blog को famous करने के बहुत से तरीके हैं। उनमे से एक है तरीका है SEO, जिसका blog में इस्तेमाल करके आप अपने ज्ञान को दुनिया भर के लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। इस SEO में एक जरूर चीज है Backlink.

जो लोग पहले से Blogging के field में हैं उन्हें backlink के बारे में पता होता है और जो इस field में नए हैं और अपने नए blog की शुरुवात कर रहे हैं उन लोगों को इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है। इसलिए आज मै आपको backlink के बारे में बताने वाली हूँ की Backlink क्या है, कैसे बनाये और ये कितने प्रकार के होते हैं? जो आपके blog को Google पर high ranking पर लाने में मदद करेगा।

 

Backlink क्या है – What is Backlink in SEO?

Backlink एक ऐसा link होता है जो दुसरे website से आपके website तक आने का रास्ता बनाती है। जब एक web page का link दुसरे web page के link के साथ जुड़ा हुआ होता है उसे हम backlink कहते हैं। सरल शब्दों में कहा जाये तो जब कोई Website Owner अपने web Page में आपके web Page का लिंक add करता हैतो इसी को हम backlink कहते हैं।

Backlink क्या है और कैसे बनाये

आपको एक उदाहरण देकर समझती हूँ। जैसे मान लेते हैं की एक website हैं जहाँ उसके articles को पढ़ने बहुत से visitors आते हैं और अगर आपके website के posts का link उस वेबसाइट या उसके article में दिया जाये तो उस website पर आने वाले visitors आपके site के link पर click कर सकते हैं और वहां से आपके website पर भी आ सकते हैं।

इससे आपके site पर भी visitors हर दिन बढ़ने लगेंगे और आपका website search engine में अच्छे से rank करने लगेगा। इसी चीज को हम backlink कहते हैं। अब आप समझ गए होंगे के backlink क्या है। Backlinks से जुड़े कुछ terms हैं जिनके बारे में आपको जानना बेहद जरुरी है तभी आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे और उसका इस्तेमाल अपने blog में कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं उन terms के बारे में :-

1) Link Juice:
जब एक web page का link आपके website के किसी भी एक article के link या फिर आपके homepage से जुड़ा हुआ होता है, तो वहां से link flow हो कर आपके website तक पहुँचता है उसे हम link juice कहते हैं। ये link juice आपके article को rank करने में मदद करता है और इससे आपकी domain authority भी बेहतर होती है।

2) Low quality links:
Low quality links वो links होते हैं जो किसी गलत sites, spam sites या फिर porn sites से आपके website पर आ रही होती है। ऐसे links आपके website को सिर्फ नुक्सान ही पंहुचा सकती है, इसलिए जब भी आप backlink का इस्तेमाल अपने blog में कर रहे हो तो इस चीज का ध्यान जरुर रखें की आपकी blog की link high quality link से जुड़ी होनी चाहिए।

3) High quality links:
High quality backlinks quality website से आती है। Quality website वो होते हैं जो popular होते हैं और जिनका value google में ज्यादा रहता है। अगर आपके website में भी quality website से backlink मिलते हैं तो search engine में आपके website को high ranking प्राप्त होगी।

Quality backlink में आपको एक चीज का खाश ध्यान रखना पड़ता है की आपको authorized और relevant sites से backlink मिले। इसका मतलब है की आपका blog जिस भी niche पर बना है आप उसी niche से related दुसरे blog के साथ ही backlink को exchange करें।

जैसे मान लीजिये की आपका blog technology के ऊपर है तो आपको technology से related दूसरे blog से ही backlink हासील करना होगा और किसी दुसरे fashion से related blog से link create करेंगे तो इससे आपको कोई भी फायेदा नहीं होगा।

4) Internal links:
ये वो link होते हैं जो आप के website के एक page से लेकर दुसरे page तक जाते हैं। इसे हम internal links कहते हैं.। जैस की मान लीजिये आपके website का एक article google के page में बहुत अच्छे rank कर रहा है और आप अपने दुसरे article को भी उसी की तरह google पर अच्छे rank में लाना चाहते हैं तो आप इन दोनो article को एक दुसरे के साथ link कर सकते हैं।

अब आपको समझ आ गया होगा की backlink क्या है कर इससे जुड़े हुए terms क्या क्या हैं। अब हम जानेगे की backlink कितने प्रकार के होते हैं।

 

 Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने

 Blog और Blogging क्या है | Blogging कैसे करते हैं

 

Types of Backlinks in Hindi

Backlink कितने प्रकार के होते हैं – Types of Backlinks in Hindi

Backlink मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं एक है do follow backlink और दूसरा है no follow backlink.

1. DoFollow Backlink

Do-follow backlinks, link juice को pass करने में सहायता करता है, जो की एक website से दुसरे website में जाने का रास्ता देता है और link बनाता है, इसे do-follow link केहते हैं। By default वो सारे links जो आप दुसरे website पर या blog post पर देते हैं वो सभी do-follow backlink होते हैं।

DoFollow link आपके site की ranking को search engine में बढ़ाने में काफी काफी मदद करते हैं और ये आपके blog के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। एक Dofollow बैकलिंक में किसी भी तरह का Attribute का उपयोग नहीं होता है इसका Code इस तरह होता हैं।
<a href=”yourwebsite.com”>Link Text</a>

                      or

<a href=”https://www.youthinfohindi.com/”> Link Text </a>

Dofollow बैकलिंक सर्च इंजन में हमारी वेबसाइट को अच्छी Rank दिलाने में काफी मदद करता है। Dofollow बैकलिंक SEO के लिए बहुत जरूरी है। अगर किसी वेबसाइट के Do Follow बैकलिंक नहीं बनते है तो उस वेबसाइट को गूगल बहुत कम रैंक करता करता है।

Dofollow बैकलिंक का इस्तेमाल कहाँ करें

जैसा की मैं ऊपर बता चुकी हूँ, Dofollow बैकलिंक हमारी वेबसाइट के SEO के लिए बहुत Important है। इसलिए इसका उपयोग भी ख़ास जगहों पर किया जाता हैं। High Authority Website/Blog पर आप Comment में Dofollow लिंक बना सकते हैं। इससे आपकी वेबसाइट को रैंक होने में काफी फायदा होगा।

Related Website पर Guest Post – लिखकर उसमें आप Dofollow बैकलिंक बना सकते हैं। इससे गूगल काफी जल्दी आपकी वेबसाइट को एक अच्छी रैंक प्रदान करेगा। Related Post पर भी आप Do Follow Link बना सकतेहैं।

Dofollow बैकलिंक के फायदे – Benefits of Dofollow Backlinks
  • वेबसाइट को Google में Ranking में Improvements करता हैं।
  • ब्लॉग/वेबसाइट की Quality एंव Authority बढ़ती है।
  • वेबसाइट पर Original Traffic बढ़ता है

 Blogger Vs WordPress In Hindi 2022 | जानिए कौनसा Blogging Platform बेहतर है

 SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

 

2. NoFollow Backlink

Nofollow बैकलिंक किसी भी तरह के Link Juice को Pass नहीं करता है, SEO में इसकी बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है। लेकिन आपकी वेबसाइट की इमेज बनाने के लिए यह काफी जरूरी है। अगर आप अपनी प्रोफाइल/ब्लॉग/वेबसाइट अच्छी बनाना चाहते हैतो इसका उपयोग किया जा सकता है।

अगर आपका लिंक किसी अन्य spam वेबसाइट से जुड़ा हो तो आप उस वेबसाइट के Link में Nofollow Attribute का इस्तेमाल कर सकते है। जिससे आपकी वेबसाइट पर किसी भी तरह का गलत impact नहीं पड़ेगा।

इस link का एक और फायेदा है की अगर आपके site में किसी और site का link है जहाँ कुछ चीजें आपको पसंद ना आये या आपको गलत लगे तो आप उस link के साथ NoFollow attribute add कर सकते हैं। इससे आपके website का link उस website तक नहीं जा पायेगा। For example:

<a href=”yourwebsite.com” rel=”nofollow”>Link Text</a>

Nofollow backlinks वह सभी Links हैं जो हम सोशल मीडिया यानी Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp, Telegram और अनेक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनाते है। इन सभी Link को Nofollow backlink की Category में रखा जाता है। इससे हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक तो आता है लेकिन Google इसे किसी भी तरह से Priority नहीं देता।

 

Nofollow बैकलिंक का इस्तेमाल कहाँ करें

Nofollow Backlinks आपको website का ट्रैफिक बढ़ाने में मदद करते हैं। इनका गूगल Indexing से कोई लेना देना नहीं होता है। इसलिए इनका उपयोग आप कुछ खास जगहों पर केवल अपनी वेबसाइट पर Visitors लाने के लिए कर सकते है। Nofollow बैकलिंक कुछ जगहों पर आपकी वेबसाइट को Google Spam से बचाने में भी मदद करते हैं। Nofollow बैकलिंक्स का उपयोग आप निम्नलिखित जगहों पर कर सकते हैं:

Comment: आप किसी भी High Traffic वाली वेबसाइट पर Nofollow Link का उपयोग उसके कमेंट में कर सकते है। इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ सकता है।

Social Media: आप Nofollow बैकलिंक का उपयोग सोशल मीडिया पर कर सकते हैं, इससे अगर आप काफी ज्यादा स्पैम भी करोगे तो भी आपको Google किसी भी तरह से ब्लैकलिस्ट नहीं करेगा।

Affiliated Program: आप Nofollow बैकलिंक का उपयोग एफिलिएटेड के रूप में भी कर सकते है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा की आपकी वेबसाइट लिंक कहाँ और किसके लिए उपयोग हो रही है। इससे आपकी वेबसाइट को गूगल भी ट्रैक नहीं करेगा।

Unrelated Websites: अगर कुछ Website आपकी साईट से संबंधित नहीं है तो भी आप उन वेबसाइट पर Nofollow बैकलिंक्स बनाकर आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

Bad Website: ऐसी वेबसाइट जहाँ पर किसी तरह की गलत सामग्री अपडेट होती हो, ऐसी वेबसाइट से ट्रैफिक लेने के लिए आप Nofollow Link बना सकते हैं।

 

Nofollow Backlinks के फायदे – Benefits of Nofollow Backlinks
  • आपकी वेबसाइट गूगल पर Spam में नहीं जाएगी।
  • आपकी वेबसाइट पर Traffic अच्छा खासा आ जायेगा।
  • आप किसी भी वेबसाइट पर आपकी वेबसाइट Promote कर सकते हैं।
  • Nofollow बैकलिंक आपको Google के Bots System से भी बचाता है।

 

अपने Blog के लिए Backlink कैसे बनाये?

Backlink कैसे बनाये? ये सवाल लगभग हर नए Blogger के मन में आता ही है और वो इसके चलते बहुत उलझन में दिखाई देते है। अपने blog के लिए high quality backlink पाना बहुत ही ज्यादा जरुरी है जो आपके blog पर visitors को बढ़ाने और आपके Blog को famous करने में मदद करता है।

Backlinks बनाने के लिए कोई सीमा नहीं है आप जितने चाहे उतने backlinks create कर सकते है, लेकिन वो सभी links आपको quality website से create करने होंगे वरना चाहे आप हजारो backlinks क्यूँ ना बना लें, अगर वो quality website से नहीं होंगे तो आपके blog को इससे कोई फायेदा नहीं होगा और हो सकता है Google आपके blog को आगे जाकर penalize भीं कर दे।

इसलिए अपने blog के लिए backlinks कैसे बनाये इसके बारे आपको जानना जरुरी है। इसके लिए आप निचे दिए गए points को अच्छी तरह से समझ लें :
1) Quality Content लिखें

अपने blog के लिए backlinks पाने के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है। अपने blog में अच्छे से अच्छे quality contents लिखें जो की आपके visitors को पसंद आये और उस content से उन्हें कुछ सिखने को भी मिले। अच्छे content लिखने से आपके website भी जल्द से जल्द Google पर अच्छे से rank में आ जाती है।

2) Guest Blogging जरुर करें

आज कल blogging की दुनिया में guest blogging की popularity बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। Guest blogging का मतलब है की कुछ popular blogs में अपना guest post submit करना होता है।

अपने blog को दुसरे popular blog में promote करने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे की उस blog के visitor आपके blog के बारे में धीरे धीरे जानने लगेंगे और आपके blog में traffic आने लगेगी। Guest blogging की मदद से आपको अच्छी backlinks भी मिलेगी।

3) Comment करना शुरू करें

अपने ही blog के niche से related दुसरे अच्छे blogs पर comment करना शुरू कर दें इससे आपके blog के लिए NoFollow links मिलता है, पर ये कुछ हद तक ही फायदेमंद है। जिस भी blogs में आप comment करेंगे वहां comment के साथ साथ अपने blog का url देना ना भूलें, ऐसा करने से आपको अच्छे backlinks मिलेंगे और उसके साथ साथ आपके blog पर ज्यादा visitors आने लगेंगे जिससे आपकी site की ranking भी बढ़ने लगेगी।

 

 Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है

 Best Content Sharing Websites in Hindi 2022 for Increase Blog Traffic

 Naye Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 (Top 15 Best और Powerful Tips & Tricks)

 Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

 7 Latest SEO Trends in Hindi 2022 – SEO के लिए जरुरी Tips Top 7

 Google AdSense Account Approval Trick 2022 in Hindi

 

Backlinks, blog और website के लिए हमेसा से ही फायेदेमंद रहा है। आशा करती हूँ की इस लेख से आपको backlink क्या है और backlink कैसे बनाये से जुड़े सभी चीजों के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। तो अब आप भी अपने blog को google में जल्दी ranking करने के लिए backlink का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिये।

 

मुझे उम्मीद है आज के लेख में आपको Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये, Backlink क्या है – High Quality Backlink कैसे बनाये, बैकलिंक क्या है और इसके प्रकार – What is Backlink in Hindi, बैकलिंक क्या है? पूरी जानकारी, backlinks kaise banaye, do follow backlinks kaise banaye, high quality backlink kaise banaye जैसे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

आज का यह लेख Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

 

Nofollow backlinks सबसे कम महत्वपूर्ण होती है। ये ज़्यादा valuable भी नहीं होती है। ऐसा इसलिए क्यूँकि ये search engines को निर्देशित करती है की इस particular link को ignore करें। Google’s official definition के अनुसार भी, Nofollow tag होता है, “’Nofollow’ ये एक तरीक़ा होता है जिससे की webmasters, search engines को बताते हैं की इस प्रकार के लिंक को follow ना करें।

जी हाँ, backlinks आज भी काम करती हैं। लेकिन हाँ, Google के algorithm, Content की Quality के ऊपर अब ज़्यादा Focus कर रहे हैं लेकिन फिर भी backlink का अपना ही महत्व होता है।

एक दिन में 10 backlinks बनाना safe माना जाता है और ये आपके वेबसाइट के growth के लिए भी सही होता है। 

Toxic backlinks ऐसे backlinks होते हैं जिनका कुछ महत्व ही नहीं होता है। ये Search Ranking को हेरफेर करने के लिए ख़ास तौर से तैयार किए गए होते हैं। यदि कोई backlink किसी बहुत ही ख़राब Website यानी की ऐसी साइट जिसका कोई टॉपिक किसी भी प्रकार से relevant नहीं होती, या ऐसी साइट जो अभी तक इंडेक्स भी नहीं हुई है तब ऐसी backlink को Toxic backlink कहा जाता है। ये सभी चीजें backlink को toxic बना देती है।

जी हाँ Blog को Rank करने के लिए Backlinks ज़रूरी हैं। ऐसा इसलिए क्यूँकि Backlinks के होने से सर्च engine को अच्छे Content होने के Signals मिलते हैं। यूँ कहे की जितनी बेहतर Quality की Backlinks होती उतनी ही जायदा Search Engine पर Article के Rank होने के Chances हैं। 

Backlinks आम लिंक के तरह ही दिखायी पड़ते हैं। इसमें कुछ अनोखी चीज़ नहीं होती है। ये बस एक ज़रिया है जिससे की कोई विज़िटर एक वेबसाइट से दूसरे में जा सकता है। 

जी हाँ बिना बैकलिंक के भी आर्टिकल रैंक किया जा सकता है। लेकिन यहाँ आपको ये समझना है की यदि कोई Keyword competitive होता है तब ऐसे में आपको ज़रूर से कुछ बैकलिंक चाहिए होते हैं। अन्यथा आप अच्छा कांटेंट लिखकर और सही तरीक़े से On Page SEO, Off Page SEO के दम पर भी अपने आर्टिकल को Rank नहीं करा सकते है। 

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

4 thoughts on “Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये”

  1. Bohot hi badhiya article hai.. Dhanyavaad itna depth me samjhane ke liye..

    Ek word galat likha hua h vo ap theek kar lein.
    Heading: Nofollow बैकलिंक का इस्तेमाल कहाँ करें
    Comment – Hight -> High.

    Reply

Leave a Comment