ABOUT US

Youthinfohindi.com में आपका स्वागत है। यह जगह खासकर उन लोगों के लिए हैं जो घर बैठे Online पैसे कमाना चाहते हैं ( Earn Money Online from Home), Blogging करना सीखना चाहते हैं (Learn Blogging), प्रेरणा दायक लेख (Motivational Blogs), गर्भावस्था (Pregnency), गर्भावस्था में होने वाले बदलावों (Changes in Pregnancy), उसके बाद शिशु के पालन पोषण (Parenting), स्वास्थ्य एवं सौंदर्य (Health & Beauty), सेक्स एजुकेशन (Sex Education) जैसे पीरियड्स (Periods), जी स्पॉट (G Spot), ओर्गास्म (Orgasm) तथा जानकारी भरे लेख (Informational Blogs) इत्यादि के विषय में सही जानकारी की रूचि रखते हैं।

इस लेखन कार्य से मेरी उम्मदें और मेरा लक्ष्य

मेरे लेखों/ब्लोग्स के माध्यम से मैं उम्मीद करती हूँ की मैंने जिन विषयों का चुनाव अपने लेखों में किया मैं, उन विषयों की सही और उपयुक्त जानकारियों को आप सब तक पंहुचा सकूँ। अगर मैं ऐसा कर पाई तो ये मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात होगी। क्यूंकि असली ख़ुशी खुद के लिए ख़ुशी ढूंढना नहीं बल्कि दूसरों को भी ख़ुशी देना है। मुझे अपने अनुभव और सोच सबके साथ शेयर करना अच्छा लगता है इसलिए मैंने ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म चुना।

मैं आपके हर सवालों का सही और संतोषजनक जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करुँगी। आप मुझसे मेरे रूचि के विषयों में से कोई भी सवाल करेंगे तो मैं उनका जबाब भली भांति दे सकती हूँ। हर वो चीज जो हम करते हैं जरुरी नहीं की उनका उद्देश्य सिर्फ पैसे कामना है, हाँ ये प्लेटफॉर्म मुझे पैसे भी देगा पर उससे ज्यादा मैं ये चाहती हूँ की मेरे लेखनों के माध्यम से आप सब जाकरूक हों।

 

Youthinfohindi.com पर आपको किन विषयों पर जानकारी मिलेगी

Youthinfohindi.com के इस ब्लॉग पर आपको घर बैठे Online पैसे कमाने के तरीके ( Earn Money Online from Home), Blogging करने का सही तरीका (Learn Blogging), प्रेरणा दायक लेख (Motivational Blogs), गर्भावस्था (Pregnency), गर्भावस्था में होने वाले बदलावों (Changes in Pregnancy), उसके बाद शिशु के पालन पोषण (Parenting), स्वास्थ्य एवं सौंदर्य (Health & Beauty), सेक्स एजुकेशन (Sex Education) जैसे पीरियड्स (Periods), जी स्पॉट (G Spot), ओर्गास्म (Orgasm) तथा जानकारी भरे लेख (Informational Blogs) इत्यादि के विषय में कुछ ना कुछ पढ़ने को मिलेगा।

अपने लेखन में मैं कामयाबी, सफलता, उम्मीद, निराशा, नकारात्मक विचार, डिप्रेशन, ख़ुशी, दिमाग को शांत रखने के तरीके, गर्भावस्था, गर्भावस्था में होने वाले बदलावों, सावधानियों, जरुरी टेस्ट्स, बच्चे की देखभाल, सेहत तथा पोषण, ज्ञानवर्धक लेख इत्यादि विषयों पर आपसे लेख साझा करुँगी।

मेरे इस ब्लॉग के माधयम से मैं आप सब को खासकर लड़कियों और मिहिलाओं को ऐसी जानकारियां देना चाहती हूँ, जिसे हम सब जानना तो चाहते है, उन विषयों पर जानकारी तो चाहते है पर ऐसे विषयों पर बात करने में शरमाते या हिचकिचाते है। तो कुल मिला कर मेरा ये ब्लॉग आपसब को काफी कुछ जानकारी देने वाला है।

 

About Founder/Author :
नम्रता मौर्य – Namrata Maurya

नम्रता मौर्य – Namrata MauryaI’m the Founder & Author of  Youthinfohindi.com. I’m from Accounts background. I have passed my Graduations from Delhi University and completed MBA (Finance & Accounts) from Subharti Collage Meerut. 

My hobbies are Writing, Singing, Dancing, Cooking and Listening Music in my spare time.  I love to share my thoughts and experience to others. I have also knowledge of Photoshop and for few months I have done Wedding Album Designing. 

I was doing job but now i only focusing on my writing skills. I never liked sitting idle and also not now. But now I don’t want to go out and work. That’s why I thought that instead of going out to work, why not sit at home and fulfill my writing skills and also convey it to the people so that they can get some inspiration in their life too.

I believe that when we do the work of others, we have to follow their orders, so we should try to be the master of our own life.