3 Quick Ways To Make Money Online in 2023

Population और हर चीज में Competition दिन प्रतिदिन बढ़ता है जा रहा है। लोग अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए जॉब या बिज़नेस करते हैं, पर कुछ लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढते हैं। तो अगर आप भी Online पैसे कमाने के तरीके की तलाश कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। आज के इस लेख में मै आपको 3 Quick Ways To Make Money Online के बारे में बताने वाली हूँ।

आज की तारीख में million of peoples ऐसे हैं जो Online पैसे कमा रहे है क्यूंकि आज के समय में हर दूसरा person internet से connected है और Corona के बाद से तो Online पैसे earn करना, एक जरूरत भी बन गया है। Internet की सबसे अच्छी बात यह है की ये आपको online की दुनिया में अनगिनत works provide कराता है जिसमे आप अपने according काम को choose कर सकते है और अपने तरीके से work कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

हम सब जानते ही हैं की आजकल ऑनलाइन बहुत सारे काम मिल जाते हैं जिससे अच्छी खासी earning भी हो जाती है। Online बहुत से तरीके हैं जिनसे कमाई की जा सकती है लेकिन आपको खुद से ये Decide करना पड़ेगा की उन सब तरीकों में से आपके लिए कौनसा तरीका Best है, जिनसे आप आराम से कमाई भी कर पाएं।

आपको ऐसा तरीका choose करना चाहिए जिससे आप जल्दी पैसे कमा सके। उसके लिए आप मेरे इस लेख 3 Quick Ways To Make Money Online को ध्यान से जरूर पढ़िए क्यूंकि ये लेख आपने बहुत काम आने वाला है। यहाँ मै आपको make money online से जुड़े 3 सबसे best तरीके बताने वाली हूँ जिनसे आप बिना 10 to 6 की job किये, अच्छे पैसे earn कर सकते है। तो चलिए आगे जानते हैं उन तरीकों के बारे में।

 

बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं 10 तरीके | Make Money Online Without Investment in Hindi

कम पैसे में Business कैसे करें | Low Investment Business Ideas In Hindi

 

How To Make Money Online In Hindi | 3 Quick Ways To Make Money Online in 2023

Online Earning करने के लिए यानि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सही और आसान तरीकों का पता होना बहुत जरुरी है, तभी आप इस फील्ड में पैसे कमा सकते हैं। आपको इस बात का पता होना चाहिए की ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके कौन कौन से हैं? अब मैं आपको make money online के कुछ बेहतरीन तरीके बताती हूँ।

1. Link Shortener

Online पैसे कमाने के लिए Link Shortener सबसे best तरीका है। अब आप सोच रहे होंगे की Link Shortener क्या होता है और इसके जरिये online पैसे कैसे earn किये जा सकते है? तो मैं आपको बता दू कि Link Shortener में Links को short करके पैसे कमाए जाते हैं। आजकल बहुत से लोग Link Shortener का use कर रहे हैं।

अब जानते हैं की LInk Shortener काम कैसे करता है? आपने Google पर काफी सारी Websites देखी होंगी। क्या आपने कभी Website के URL पर गौर किया है? अगर नहीं, तो अब जरूर notice कीजिये। आपको ज्यादातर सभी Websites के URL बहुत long दिखाई देंगे। उन URLs यानि Link Short करने के लिए आपको किसी भी Website का URL copy करना है और उसे Link Shortener की Website में ले जाकर Paste कर देना है। ऐसा करने से आपकी long लिंक short हो जाती है।

अब इसके बाद आपको जो short link मिलती है उसे आप अपने Social media page या family members या friends में share कर सकते हैं। इससे आपको ये फायदा होगा की जब कोई person इस link पर click करेगा तब वह एक advertisement पर redirect हो जायेगा, जिसके आपको पैसे मिलेंगे। India में लगभग 1000 click पर $3 से $5 मिलते है जबकि India से बाहर 1000 click पर $8 से 15 मिलते है।

Link Shortener की खास बात ये है की अगर आपने ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक ही person से बार बार same लिंक पर click कराया तो आपका account बंद भी किया जा सकता है और आपको इसके कोई पैसे भी नहीं मिलेंगे। इसलिए Link Shortener को आप तभी use करे जब आपके Social media पर followers बहुत ज्यादा हो या आप एक blogger हो या आपका कोई Youtube channel हो।

Link Shortener के लिए आपको Google पर काफी सारी Websites मिल जाएँगी। आप अपने according किसी भी Link Shortener Website पर account create कर सकते हैं और अपना Link Short कर सकते हैं।

2. Survey

Online पैसे कमाने के लिए दूसरा सबसे best option Survey है। अगर आपको internet के जरिये research करना आता है तो आप Survey से 15 से 20 minute में अच्छे पैसे earn कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते है की Survey क्या होता है?

अगर नहीं, तो मै आपको बताती चलूँ की सभी बड़ी बड़ी companies अपनी company के products के बारे में, अपने customers की राय जानना चाहती है कि उनके products को market में कितने लोगो द्वारा use किया जा रहा है, लोगो को उनके products की quality कैसी लगती है या उनके company की service कैसी लगती है? लेकिन offline survey के लिए उनके पास इतना time नहीं है। इसलिए ये companies Online Survey को prefer करती है।

अब जान लेते हैं की Survey से आप काम कैसे कर सकते हैं। आजकल के Digital युग में almost सभी के पास Smartphones और internet available है। अगर आपको products का अच्छे से research करना आता है तो इसके लिए आपको Google पर बहुत सारी Websites मिल जायेंगी जिन पर आपको account create करना होता है। उसके बाद इन websites से जो companies जुडी हुई होती है वो आपसे कुछ questions पूछती है जिनके आपको answer देने होते है। ये questions ज्यादा hard नहीं होते है, इसलिए आप आसानी से इनका जवाब दे पाएंगे।

अगर आप अपने Survey को अच्छे से complete कर लेते है तो उसके बाद आपको कुछ amount मिलता है। अगर आपने 4 या 5 Survey websites पर अलग अलग account बना लिया तो आपकी Survey से अच्छी earning हो सकती है।

यदि आपके पास सिर्फ mobile phone है तब भी आप आसानी से Survey से पैसे कमा सकते है। अगर आपकी answer देनी की speed बढ़िया है तो इस process में मुश्किल से 15 minute का time लगता है लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखे की आपको only correct answer के ही पैसे मिलेंगे wrong answer के नहीं।

 

Best Mobile Earning Apps Without Investment in Hindi 2023 Top 15

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज | Best Housewife Business Ideas in Hindi

 

3. Photo selling

Make Money Online के लिए तीसरा सबसे best option Photo selling है। अगर आप एक professional photographer नहीं है, पर आपके पास Camera है और आपको ठीक ठाक Photo click करना आता है तो आप Photo selling के जरिये अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप अपने Personal काम के लिए Photos को download करके use कर रहे है तो ये आप Free में कर सकते हैं,लेकिन Commercial Work के लिए आप Free में photos का Use नहीं कर सकते है।

कई सारे News Channel, Magazine, News Paper, YouTube channel, Websites इन commercial photos का Use करते हैं, जिसके लिए उन्हें कुछ amount pay करना होता है। Google पर आपको इस Work से related बहुत सारी websites मिल जायेंगी जिन पर आप account बनाकर अपनी photos sell कर सकते हैं। इन Websites में आपको photos की अलग अलग category मिल जाएगी।

आपका interest चाहे किसी भी field जैसे की food,clothes या social activities में है तो आप अपने अनुसार इन category में photo upload कर सकते हैं और अलग अलग Websites पर इन categories के लिए अलग अलग amount मिलता है।

जहाँ तक मुझे पता है एक photo का आपको minimum 10 rupees मिलता है या हो सकता है branded websites में इससे ज्यादा amount भी मिलता हो। Photos हमारी life का एक important part है। Photos के बिना कोई भी Website, News Paper आदि incomplete सा लगता है इसलिए इनकी demand भी market में बहुत ज्यादा है।

निष्कर्ष: 3 Quick Ways To Make Money Online in 2023

मै आशा करती हूँ की मेरे इस 3 Quick Ways To Make Money Online in 2023 से आपको काफी help मिली होगी। अब आप आसानी से घर बैठे online पैसे earn कर सकते हैं। जो 3 तरीके मैने आपको बतायें है उनके लिए आपको specially laptop या PC की ही जरूरत नहीं है। आप Link Shortener, Survey और Photo Selling ये तीनो काम अपने mobile phone के जरिये भी कर सकते हैं।

Link Shortener में आप बिना किसी problem के link short कर सकते हैं। Survey में आपको कुछ Questions के Answer देने होते हैं। Photo Selling के लिए आप अपने पसंद के according या market में किस प्रकार की photos ज्यादा demand में है ये सब research करके photos sell कर सकते हैं।

Make Money Online के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आपको research करना आना चाहिए क्योकि ये research आपकी बहुत help करता है। जो person पहले से ही Online पैसे earn कर रहे है उनको इस field में बहुत knowledge है और अगर आप आपने online career में आगे निकलना चाहते है तो आपको भी थोड़ा hard work करना होगा।

 

यह भी पढ़ें

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं | Share market se paise kaise kamaye in Hindi

गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका

क्या Online पैसे कमाना आसान है | Is it easy to Earn Money online?

Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए – Intraday Trading for Beginners

 

उम्मीद करती हूँ आज के लेख 3 Quick Ways To Make Money Online in 2023 से आपको काफी कुछ सिखने को मिला होगा। आज के लेख के जुड़े किसी भी तरह के सवाल और सुझाव के लिए आप मुझे कमेंट कीजिये और पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये।

बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको ये confusion है की क्या वे mobile से photo click करके पैसे कमा सकते है तो उनको मै बता दू की आप बिल्कुल mobile से photo click करके भी पैसे कमा सकते है। उसके लिए मै आपको 3 Websites के नाम बता देती हूँ जहाँ आप अपनी mobile photos को sell करके earning कर सकते हैं।
dreams time, shutterstock and EyeEm

वैसे तो Survey के लिए बहुत सारी websites हैं लेकिन आपको मै यहाँ 3 सबसे Authentic Websites के बारे में बताउंगी जिन पर आप work करके अच्छी earing कर सकते हैं।
YouGov, Univox Community and Toluna Influencers 

ये तीनो websites Survey के लिए सबसे best हैं। YouGov में आप 500 points पर पैसे redeem कर सकते हैं। ये पैसे आपको Paytm account में ही मिलेंगे। Univox Community में आप 1000 points होने पर पैसे redeem कर पाएँगे और Toluna Influencers में आपको join होते ही 500 points मिलते हैं। Starting profile में 1200 points और fashion Survey के लिए 2000 points मिलते हैं।

ब्लॉगिंग से आप प्रतिदिन 500 रुपये कमा सकते हैं। आप एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और उसमें विभिन्न विषयों पर लेख पोस्ट कर सकते हैं। यह काम आपके फोन से भी किया जा सकता है। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो भी आप मुफ्त में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment