Best Mobile Earning Apps Without Investment in Hindi 2023 Top 15

क्या आप अपने खाली समय में अपने स्मार्टफोन से पैसा कमाना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हाँ है, तो आप अपने स्मार्टफोन में पैसे कमाने के लिए कुछ Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे Best Mobile Earning Apps Without Investment in Hindi 2023, ये Apps आपके खली समय में आपको पैसे कमाने में मदद करेंगे। आप चाहे Student हों, Housewife हों या working people, सभी इन Apps के ज़रिये पैसे कमा सकते हैं।

App से online पैसे कैसे कमाए? online पैसे कमाने वाले App कौन कौन से हैं? Top money earning Apps in India 2023 कौनसे हैं? online app से पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से हैं? अगर आप भी इन सवालों के जवाब के लिए इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।

इस पोस्ट में ऐसे Apps के बारे में आपको बताने वाली हूँ जिनसे आप घर बैठे online कमाई कर और साथ ही आज के पोस्ट में आपको इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा की घर बैठे online पैसे कैसे कमाए (online earning without investments)?

अच्छी कमाई के लिए कई Mobile Apps हैं और इनको उपयोग करने के अलग अलग तरीके भी हैं। आजकल बहुत से लोग मोबाइल पर Game खेलकर भी पैसा कमा रहे हैं। कुछ Apps आपको Referral Rewards देते हैं। आप किसी को उस App को download करने के लिए invite कीजिये और आपको उसके बदले भी कुछ पैसे मिल जाते हैं।

कई ऐसे Cash Back Plans भी हैं जो आपको अपने Account में Cash Withdraw करने की अनुमति देती हैं। Affiliate tie-ups भारत में पैसा कमाने वाले Apps (best money earning apps) का इस्तेमाल करके, पैसे कमाने का एक शानदार तरीका (great way to earn money) है। यह Apps एक लॉयल्टी सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, जहां अगर आप इन Apps का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आप ज्यादा पैसे भी कमा सकते है।

पैसे कमाने वाले Apps | Paise kamane ka Apps को इस्तेमाल करना काफी आसान होता है। ये सारे Apps आपके Smartphone पर उपलब्ध होते हैं। अगर आप एक Android user हैं तो आप इन Apps को Play Store से download कर सकते हैं और यदि आप एक iOS user हैं तो आप इसे App Store से download कर सकते हैं।

App Download हो जाने के बाद इसका installation भी काफी आसानी से हो जाता है। Install होने के बाद आपको इन Apps पर अपनी सभी सही जानकरियों के साथ Registration करना होगा। जल्दी login करने के लिए आप इन Apps को अपने Gmail या Facebook Account से जोड़ सकते हैं ताकि यह प्रकिया जल्दी और आसानी से हो जाये।

Login होने के बाद आप अपनी Profile अपने करें और यह सुनिश्चित करें की आपने सभी आवश्यक और सही विवरण प्रदान किये हैं। यह आपको Apps को सही तरीके से इस्तेमाल करने और पैसा कमाना शुरू करने में मदद करेगा।

चलिए अब Detail में जानते हैं की Money Earning Apps In India कौन से हैं, इन Money Earning Apps से पैसे कैसे कमाए, इन Apps को कैसे इस्तेमाल किया जाता है और कैसे इनसे पैसे कमाया जाता है।

 

♦  बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं 10 तरीके – Make Money Online Without Investment in Hindi

♦  घर बैठे पैसे कैसे कमाए । घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके Top 15 Ways to Earn Money Online From Home

 

Best Mobile Earning Apps Without Investment in Hindi 2023 Top 15

पहले मैं आपको Top 15 Money Earning Apps in India Without Investment for Android की सूची बता देती हूँ, जो निम्नलिखित हैं:
1. PhonePe
2. Google Pay
3. Roz Dhan
4. Loco
5. Databuddy
6. Meesho
7. 4Fun
8. Pocket Money
9. Dream11
10. TaskBucks
11. mCent
12. CouponDunia
13. Slide
14. Wooplr 
15. MPL

1. PhonePe

भारत में PhonePe आज के समय में एक मौलिक और तेज़ पैसा कमाने वाला App है। PhonePe पर sign up करने के लिए आपको एक UPI Id की जरुरत होती है। अन्य UPI App की तरह इसमें भी referral के साथ Cash Back मिलता है।

आप इस Amount को सीधे अपने Account में withdraw कर सकते हैं। PhonePe, Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है। PhonePe का इस्तेमाल काफी लंबे समय से किया जाता आ रहा है। आप इससे अपने अन्य लेन-देन भी कर सकते हैं।

2. Google Pay

GPay Digital Payments के लिए एक अच्छा Platform है। इसे Tez के नाम से भी जाना जाता है। GPay के द्वारा पुरे भारत में भुगतान किया जाता है। यह भारत का एक विश्वसनीय पैसे कमाने वाला App भी है। GPay Android और iOS दोनों पर मौजूद है। इसमें हर भुगतान पर रिवॉर्ड कूपन या Cash back निश्चित होता है।

आप GPay को refer भी कर सकते है। अगर आपके किसी जानकर या दोस्त ने आपके भेजे हुए referral Link से GPay install किया होगा तब आपको उसके पहली भुगतान पर Rs. 51/- दिए जाते है जो referral amount कहलाते हैं। इसके साथ ही आपको खुद के भुगतान के बदले भी कुछ स्क्रैच कार्ड्स, कूपन या Cash Back के रूप में मिलता है। 

3. RozDhan

जैसा की नाम से ही जाहिर है RozDhan मतलब रोज़ाना धन। इस App पर पैसे कमाने के लिए आपको यहां पर uploaded videos को या तो Social Media पर अपने दोस्तों के साथ videos शेयर करने होंगे या फिर खुद कुछ videos interesting videos upload करने होंगे। ऐसा करने से आपको कुछ Cash मिलेगा।

साथ ही अगर आप इस App को refer करते हैं और अपने दोस्तों और जानने वालों को इसे install करने के लिए आमंत्रित करते हैं तो आपको हर आमंत्रण के लिए Rs. 50 मिलेगा। जब आप पहली बार RozDhan App को अपने फ़ोन में install करते हैं तो आपको भी bonus के तौर पर Rs. 50 मिलते हैं।

RozDhan App आपकी कमाई को withdraw करने के लिए Paytm wallet की facility देता है जहाँ आप अपना कमाया हुआ पैसा प्राप्त कर सकते हैं। यह App Android पर उपलब्ध है और easy to use है।

4. Loco

Loco सबसे मजेदार और चुनौतीपूर्ण Quiz Apps तथा Top Money Earning Apps में से एक है। यहाँ पैसा कामना मुश्किल काम नहीं है। यह हिंदी, मराठी, बंगाली, अंग्रेजी के साथ और भी बहुत सी भाषाओं में available है। आप इनमे से अपनी कोई सी भी पसंदीदा भाषा का चयन कर सकते हैं।

इस App पर आप अन्य लोगों के साथ Competition कर सकते हैं और Quiz भी खेल सकते हैं। Loco, Android और iOS दोनों पर मौजूद है। Quiz के अलावा इस पर और भी कई Game हैं जिन्हे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं। यह पैसा कमाने वाला App आपसे कई interesting questions करता है जिनके जवाब आपको 10 seconds में देने होते हैं।

5. Databuddy 

इस App को पहली बार अपने फ़ोन में install करते ही आपको अपने PayTM wallet में Rs. 20 मिलता है। यह App उन लोगों के लिए है जो जायदा कमाई करना चाहते हैं। इस App की मदद से आप रोज़ लगभग 2000 रुपये कमा सकते हैं। इस App के साथ आपको अपने PayTM wallet को लिंक करना होता है ताकि आपका कमाया हुआ पैसा वहां transfer किया जा सके।

Databuddy, wallet interface और आपके PayTM wallet के बिच एक बिचौलिए का काम करता है। Databuddy के जरिये आप तरवीरें साझा करने और विशिष्ट Apps को download करने के लिए पुरस्कार अर्जित कर सकते हैं। आप यहां पर भी अपने दोस्तों को invite करके bonus कमा सकते हैं।

 

♦  क्या Online पैसे कमाना आसान है | Is it easy to Earn Money online?

♦ Youtube से पैसे कैसे कमाये | Youtube से कितने पैसे मिलते है, जाने और कमाए लाखों रुपये

 

6. Meesho

Meesho एक Android App है जिसकी money-making प्रणाली इसे भारत में सबसे अच्छी money earning apps में से एक बनाती है। यह एक Reselling App है जहाँ आपको निवेश करने की जरुरत नहीं पड़ती। आप बिना निवेश किये इस App पर products की Reselling कर सकते है और हर product की Sale पर कमीशन कमा सकते हैं।

इस App पर Products को उसकी कीमत से साथ उसकी बाकी सारी Details upload करनी होती है और जब आप उन Products की बिक्री के लक्ष्यों को पूरा करते हैं तो आपको दिए गए Order के लिए कमीशन और प्रोत्साहन मिलता है।

7. 4Fun

यह 4Fun App एक ऐसा App है जहाँ आप मनोरंजन के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हैं। इस App को install करते ही आपको ₹100 मिलता है और अगर आप इसमें referral के जरिये भी कमा सकते हैं। इस App पर आप unique videos, GIFs और Posts शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।

हर शेयर के लिए आपको ₹6 दिए जायेंगे। यह App पिछले साल बहुत popular हुआ था तो आप भी इसके जरिये पैसा कमा सकते हैं। यह सबसे Trending Money Earning Apps में से एक है जो भारत में Apps बनाता है।

8. Pocket Money

Pocket Money App से होने वाली कमाई भले ही ज्यादा ना हो पर इसमें कमाई लगातार होती रहती है। यहाँ आप Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं साथ ही इसमें तम्बोला और लक्की ड्रा भी होता है। इसमें पैसा आपके PayTM Balance के रूप में जमा किया जाता है।

9. Dream 11

Dream 11 App से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसमें लोग हर रोज़ लाखो रुपए जीतते हैं। इस App ने हाल के दिनों में काफी लोकप्रियता हासिल की है क्यूंकि यह App cricket fantasy league पर आधारित है। यह sign up करना फ्री है और अपने दोस्तों को इसे refer करने से guaranteed पैसे मिलते ही हैं।

sign up करने के बाद आपको अपनी खुद की टीम चुननी होगी जिसमे 11 खिलाड़ी होंगे। फिर जब मैच शुरू होगा तो आपके चुने हुए खिलाडियों और आप में से जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे उसके हिसाब से आपकी रैंकिंग और आपकी income तय होगी। आप और आपके चुने हुए सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो आप भी औरों की तरह लाखों रुपए कमा सकते हैं।

बेशक, आप अपना हाथ इसमें आजमा सकते हैं और बड़ी जीत के लिए खेल खेल सकते हैं। इस App में खेलने के लिए कुछ planning और execution की आवश्यकता है, लेकिन यह निश्चित रूप से करने योग्य है, तो अगर आपको cricket में इंटरेस्ट है तो इस App को install कीजिये rules follow कीजिये और कमाइए।

10. TaskBucks

इस App में आप कुछ आसान से Tasks को पूरा करके Cash Rewards जित सकते हैं। आमतौर पर इस app में आपको सुझाए गए Apps download करने होंगे, promotional ads देखने होंगे और बड़ी कमाई के लिए अन्य लोगों को इसे refer करना होगा।

इस app का referral system आसानी से पैसा दे देता है। आप इसके bonus को referral money के साथ श्रृंखलाबद्ध कर सकते हैं। इस App पर referral के जरिये आप एक दिन में लगभग ₹70 कमा सकते हैं। TaskBucks Android पर उब्लब्ध है। 

Money Earning Apps In India

11. mCent

mCent, जैसा की नाम से ही पता चलता है यह app अपने उपयोगकर्ताओं को simple referral tasks को करने के लिए money rewards दिलाने पर ध्यान केंद्रित करता है। यह App भारतीय मोबाइल उपयोगकर्ताओं के बीच एक पुराना और पसंदीदा App है। mCent आपको कार्यों के एक अलग सेट के माध्यम से Free Mobile Recharge अर्जित करने में मदद करता है।

अगर आप इसके Affiliate links और कोई Particular Apps को Download करते हैं तो आपको इसके पैसे मिलते हैं। यह Amount आपके PayTM Balance के रूप में जमा किया जाता है। आप इसमें अपने दोस्तों को invite करके भी कमा सकते हैं। यह App Android and iOS दोनों पर काम करता है।

12. CouponDunia

वैसे तो यह App तकनीकी रूप से पैसा कमाने वाला App नहीं है, लेकिन इसके द्वारा दी जाने वाली cashback value की मात्रा निर्विवाद (undeniable) है। इसमें विशिष्ट कूपनों के माध्यम से आप केवल सौदों पर पैसे बचाकर आसानी से अत्यधिक मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। इसमें register करने पर आपको ₹50 मिलते हैं और इसे refer करने पर हर एक refer के ₹25 मिलते हैं।

CouponDunia ज्यादातर Amazon और Flipkart जैसी e-commerce websites को लक्षित करता है। यह App Android and iOS दोनों पर available है। 

 

♦  Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 (हिंदी में)

♦  Instagram से पैसे कैसे कमाए हिंदी में 2023

 

13. Slide

Honestly, भारत में Online पैसा कमाने का यह सबसे आसान आधार है। यह ऐसा है जैसे आप अपना फोन unlock करते हैं और आप पैसा कमाते हैं, यह इतना आसान है। इसमें रोज़ाना कमाई पर एक cap limit है। इसमें आप अपनी पसंद के आधार पर भी lock screen चुन सकते हैं। इसमें कमाए हुए Cash को आप Paytm या Mobikwik balance के रूप में प्राप्त करते हैं। यह Slide App Android पर उपलब्ध है।

14. Wooplr 

Meesho की तरह Wooplr भी एक तरह से Reselling App है। इसमें आप बिना एक भी रुपया लगाए अपनी खुद की Online Store बना कर Online business start कर सकते हैं और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इस App पर भी Meesho की तरह बहुत सारे Products हैं जिनका Promotion करके उसे Place करना होता है।

इस App पर आपके customers द्वारा किये गए order को यह खुद आपके customers तक पंहुचा देगा, आपको इसके लिए कुछ नहीं करना है। इस Order के पूरा होते ही इसका जो Margin आपने सेट किया होता है वो Amount सीधा आपके Bank Account में भेज दिया जाता है।

इसके अलावा अगर आप इस App को किसी को refer करते हैं तो आपको हर refer के ₹25 मिलते हैं। इसमें आपके Payout के लिए दो Options मौजूद है पहला Bank Account और दूसरा PayTM।

15. MPL

Game Lovers के लिए यह App काफी अच्छा है। अगर आपको mobile पर Game खेलने का शौख है तो यह App आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस App की मदद से आप Game खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस App की खास बात यही है की बाकी सारे Games की तरह सिर्फ यह मनोरंजन ही नहीं देता बल्कि आप इससे पैसा कमा सकते हैं।

MPL App में Game खेलने के लिए सबसे पहले आपको एक टोकन की जरुरत पड़ती है और उस Token को add करने के लिए आपको इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना पड़ेगा।

Token Add होने के बाद आप इसपर Game खेलकर और इससे मिले हुए पैसे को आप अपने UPI, PayTM या फिर सीधा Bank Account में transfer कर सकते हैं। इसके withdrawal की कोई सीमा नहीं है, अगर आपने ₹10 भी कमाए है तो भी आप इसे transfer कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

♦  बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं 10 तरीके – Make Money Online Without Investment in Hindi 10 Ways

♦  घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके Top 15 Ways to Earn Money Online From Home

♦  YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye | Paisa Kamane Wala App

♦  Best Mobile Earning Apps Without Investment in Hindi 2023 Top 15

 

भारत देश में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए पैसा बनाने वाले Apps (Money making apps in India) तेज़ी से बढ़ रहे हैं। आज भी कुछ ऐसे Money Earning Apps हैं जो अधिक प्रसिद्ध नहीं हैं, लेकिन यह Apps अतिरिक्त आय कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके प्रदान करते हैं।

 

उम्मीद करती हूँ आपको आज का विषय Best Mobile Earning Apps Without Investment in Hindi 2023 Top 15 पसंद आया होगा और आप Money Earning Apps In India के बारे में जान गए होंगे। इन Apps के माधयम से आप entertainment के साथ-साथ earning भी कर सकते हैं। पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। अपने सुझाव और सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

3 thoughts on “Best Mobile Earning Apps Without Investment in Hindi 2023 Top 15”

Leave a Comment