क्या Online पैसे कमाना आसान है | Is it easy to Earn Money online?

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो बाहर जा कर नौकरी करने में असमर्थ हैं, खासकर घरेलु महिलाएं और विद्यार्धी, लेकिन सभी को पैसे की जरुरत तो रहती ही है। वो लोग चाहते है की उनके लिए कोई घर बैठे Online पैसे कमाने के तरीके मिल जाये और देखा जाये तो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं भी। पर क्या इन सभी से अच्छी कमाई की जा सकती है? क्या Online पैसे कमाना आसान है | Is it easy to Earn Money online?

लोगो के मन में बहुत से प्रश्न होते हैं की जैसे की घर बैठे Internet से पैसे कैसे कमाए, Online Paise Kaise Kamaye Online, पैसे कमाने के लिए क्या कर सकते हैं? किन-किन तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमाए जाते हैं, इत्यादि।

दुनिया में सभी लोग पैसे कमाना चाहते हैं क्यूंकि पैसे के बिना ज़िन्दगी नहीं चलती, पैसे के बिना पेट नहीं भरता, इसलिए पैसा सबको चाहिए। पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते हैं जैसे किसी अच्छी कंपनी में join करके पैसे कमा कामना या अपना खुद का व्यापर शुरू करके कामना, या फिर आप online घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

पैसे कमाने का जरिया चाहे जो भी हो मेहनत सभी कामो में लगती है और आपको पैसे भी तभी मिलते हैं जब आप मेहनत करते हैं। तो आज के इस लेख में मैं आपके साथ अपना खुद का कुछ experience share करुँगी और आपको ये बताने की कोशिश करुँगी के क्या आप घर बैठे पैसे कमा सकते है और क्या ये इतना आसान है?

 

Kya Online Paise kamana Aasan hai | Is it easy to Earn Money online

हम सभी का बचपन से ही सपना होता है की हम अच्छे से पढाई करें और बड़े होकर अच्छी नौकरी करेंगे, पैसे कमायेंगे और अपना और अपने माँ बाप का सपना पूरा करेंगे। लेकिन हमे सच तो तब पता चलता है जब हम अपनी पढाई पूरी कर लेते हैं और नौकरी करने, पैसे कमाने का असली वक़्त आता है। नौकरी के लिए हम हर जगह interview देते हैं, बहुत ज्यादा भाग दौड़ करनी पड़ती है।

कई बार तो आसानी से नौकरी मिल भी जाती है पर कई बार बहुत कोशिशों के बाद भी हमे नौकरी नहीं मिलती तो हम अपना खुद का व्यापर शुरू करने के बारे में सोचते हैं।

बहुत लोगों से सुना होगा की online से पैसे कमाना आसान है। अगर आप Google में जा कर ये search करेंगे की online पैसे कैसे कमायें (गूगल से पैसे कैसे कमाए) तो आपको बहुत सारे results मिल जायेंगे जहाँ आपको बहुत सारा tips बताया गया होगा की आप अगर ऐसा करेंगे तो आप एक दिन में 100 $, 500 $ कमा सकते हैं वो भी बिना मेहनत के।

पर हकीकत में ऐसा बिलकुल नहीं होता। जिन लोगों को online पैसे कमाने के बारे में जानकारी नहीं होती वो लोग सच से बिलकुल अनजान होते हैं। इसलिए आज मैं आपको यही बताने वाली हूँ की क्या सच में online पैसे कमाना आसान है?

अब मैं अपनी बात करू तो मेरी राय में मेरा जवाब “नहीं” है क्यूंकि online से पैसे कमाना बिलकुल भी आसान नहीं है। online पैसे कमाने के लिए भी आपको कड़ी मेहनत, लगन और सब्र की जरुरत है। दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं जिससे आप बिना मेहनत किये ही पैसे कमा सकते हैं। इसलिए मेहनत तो हर काम में ही करनी होती है।

 

♦ बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं 10 तरीके – Make Money Online Without Investment in Hindi

♦ Blog और Blogging क्या है | Blogging कैसे करते हैं

 

जैसे की किसी कंपनी में job कर पैसे कमाने के लिए भी 8 से 10 घंटे तक काम करना पड़ता है, व्यापर में भी आपको हर वक़्त अपने सूझ बुझ से दिमाग लगा कर काम करना पड़ता है। ठीक वैसे ही online पैसे कमाने के लिए भी आपको बहुत मेहनत की जरुरत पड़ती है। Online पैसे कमाना बाकि सभी कामो से भी कठीन होता है। रातो रात कोई भी अमीर नहीं बनता, अमीर बनने के लिए बहुत से परेशानी और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

आप ने बहुत सारे popular website और blog के बारे में सुना होगा, आपको क्या लगता है की उनका website और blog कैसे popular हुआ होगा? इसके लिए उन्होंने बहुत परिश्रम, सच्ची लगन और पूरा dedication के साथ रात भर जग कर अपने blog के लिए काम किया है, वो भी बिना निराश हुए, बिना सब्र खोये, बस लगे रहे हैं।

बहुत से blog में अपने पढ़ा होगा की आप अपना खुद का एक website खोल कर आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा होता तो India के सभी लोग अपना job छोड़ कर online ही website या blog बना कर पैसे कमाना शुरू कर देते।

इसमें कोई शक नहीं आप online पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अच्छी skill और creativity की जरुरत पड़ती है। अगर आपके पास ये है तो आप अपनी मेहनत, लगन और सब्र से online से बहुत पैसे कमा सकते हैं।

Online पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक चीज़ पर expert होना बहुत जरुरी है जैसे internet का सही तरीके से इस्तेमाल करने का ज्ञान होना चाहिए, web design के बारे में पता होना चाहिए, English भाषा में पढने और लिखने आना चाहिए। इन सभी चीजों के बारे में आपको पूरी तरह से ज्ञान है तो आपके लिए online से पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा।

लेकिन अगर आपने आधी अधूरी ज्ञान से ही online पैसे कमाना शुरू कर दिया तो आप ज्यादा दिन इस रास्ते पर नहीं टिक पाएंगे। मै आपको बस इतना ही बताना चाहती हूँ की online पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं इसके लिए आपके पास हुनर, जानकारी और सब्र होना चाहिए।

मैंने भी Blogging के बारे में सुना की आप इससे आसानी से पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो मैं पैसे से एक लेखापाल (Accountant) हूँ। लेकिन अब मैं एक गृहणी और एक बच्चे की माँ भी हूँ। तो मैंने सोचा इस Blogging के बारे में बहुत चर्चा सुन ली अब इसे घर बैठे कर के देखती हूँ। जब ये इतना ही आसान है तो मै इसे कर ही लुंगी।

पर जैसे जैसे मैंने इसकी शुरुआत करी और इसके बारे में, इसकी गहराई में जा कर इसके बारे में और बहुत कुछ जानने का मौका मिला तो समझ में आया ये सब इतना भी आसान नहीं है जितना हमे लगता है। कोई भी काम जब हम दूसरों को करते देखते है तो सोचते हैं ये कितना आसान होगा जिससे ये आसानी से इतने पैसे कमा रहा है।

पर जब हम खुद इसे करने जाते हैं तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती। ना पैसा ना सौहरत, जो लोग इस मुकाम पर हैं उनलोगों से बहुत संघर्ष किया है तब जेक वो आज इस मुकाम पर हैं।

 

♦ Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने

♦ घर बैठे पैसे कैसे कमाए । घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके Top 15 Ways to Earn Money Online From Home

♦ कम पैसे में Business कैसे करें – Low Investment Business Ideas In Hindi

♦ Best Mobile Earning Apps Without Investment in Hindi 2022 Top 15

♦ घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज 2022 – Best Housewife Business Ideas in Hindi

♦ Email Id कैसे बनाये Step by Step | Email id kaise banaye in Hindi

 

मुझे उम्मीद है आज के लेख क्या Online पैसे कमाना आसान है | Is it easy to Earn Money online? में आप समझ गए होंगे की मैं क्या कहना चाहती हूँ। मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है की मैं अपने readers को Money Making Online in hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करू जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही ना पड़े।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप निचे comments कर सकते हैं। 

आज का यह लेख Online पैसे कमाना आसान है | Is it easy to Earn Money online? पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment