Email Id कैसे बनाये Step by Step | Email id kaise banaye in Hindi

वर्तमान समय में जब हमारा देश भारत धीरे धीरे Digital Bharat होता होता जा रहा है और Digital Duniya की तरड़ बढ़ रहा है तो ऐसे में हर एक व्यक्ति के पास एक email id होना बहुत जरुरी हो गया है। इसलिए आज के लेख में हम जानेंगे Email Id कैसे बनाये Step by Step | Email id kaise banaye in Hindi, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 

चाहे UPI payment हो, money transfer हो, Youtube पर videos देखना हो या Youtube पर videos बनाना हो, Online games खेलने हो या किसी को mail करना हो हर जगह email id बहुत जरुरी होती है। Google Account को ही Gmail Account कहा जाता है। आज के समय में email id हर किसी की जरुरत बन चूका है क्योंकि यह बहुत सी जगह पर काम आता है।

Email id का उपयोग इंटरनेट पर ईमेल संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। Email के माध्यम से संदेश को सफलतापूर्वक भेजने के लिए प्रेषक (Sender) और प्राप्तकर्ता (Recipient) दोनों के लिए एक पते की आवश्यकता होती है जिसे Email Id या Gmail Account कहा जाता है। अगर अभी भी आपका Email Account या email id नहीं है तो मेरे इस लेख में मैंने Email Id Kaise Banaye या Gmail id Kaise Banaye की पूरी जानकारी step by step दी है। 

आज के समय में संचार के कई माध्यम है लेकिन किसी भी व्यावसायिक काम के लिए ज्यादातर ईमेल द्वारा ही संपर्क किया जाता है। चाहे आप किसी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं या अपने बिज़नेस के लिए किसी क्लाइंट से मिलना हो, हर जगह पर email id का इस्तेमाल होता ही है। इसलिए मैं आपको आज Email ID Kaise Banate Hain की जानकारी देने जा रही हूँ।

Email ID Banana बहुत आसान है लेकिन आपको Email ID Kaise Banta Hai इसे लेकर थोड़ा भी confusion ना हो इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको screenshots के साथ बताउंगी की ईमेल आईडी कैसे बनाएं। बस आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और यकींन मानिये यदि आपको कंप्यूटर में New Email Id Banana Hai या मोबाइल में email id कैसे बनाएं सीखना है तो आप वह भी सीख जायेंगे।

 

Email Id क्या होती है | What is an Email Id

ईमेल एड्रेस क्या होता है। What is email address in hindi

सरल शब्दों में कहें तो Email id एक address होता है जिसका उपयोग इंटरनेट पर ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसे आप इलेक्ट्रॉनिक पत्र (Electronic Letter) भी कह सकते हैं। इस इलेक्ट्रॉनिक पत्र को सफलतापूर्वक भेजने के लिए Sender यानि Email भेजने वाला और Receiver यानि Email को प्राप्त करने वाला, दोनों के पास Email id होना जरुरी है।

 

Email Id बनाने के लिए किन चीजों की जरुरत पड़ती है | What are the things needed to create an Email Id

Email id बनाने के लिए किन चीजों या दस्तावेजों (documents) की जरुरत होती है उनके बारे में भी आपको पता होना चाहिए। वैसे तो Email id बनाने के लिए ज्यादा चीजों की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन कुछ चीजें हैं जिनके बिना आप एक Email id create नहीं कर सकते।

Email id बनाने के लिए आपको एक mobile number और Alternate mail id के बारे में पूछा जाएगा जिससे की अगर आप अपनी mail id का password भूल गए तो इन दोनों चीजों की मदद से आप अपने password को reset कर पाएंगे।

Email id किस नाम से बनाना है, उसका DOB यानि जन्म तिथि क्या है, Male या Female पूछा जाएगा, इसके बाद आपको एक username पूछा जाएगा जिसके आगे gmail.com लगा दिया जाता है। यही username और gmail.com से बना address, mail address या email address कहलाता है।

फिर इसके बाद आपको एक unique password रखने को कहा जाता है जिसमे Special Character, Symbol, Number और Alphabet होना अनिवार्य है। अगर आपने ऐसा unique password का इस्तेमाल नहीं किया तो हो सकता है की भविष्य में कोई आपका Email id hack कर ले, इसलिए आपका password unique होना चाहिए।

 

♦ Youtube से पैसे कैसे कमाये | Youtube से कितने पैसे मिलते है, जाने और कमाए लाखों रुपये

♦ Blog और Blogging क्या है | Blogging कैसे करते हैं

 

Email Id कैसे बनाये in Hindi step by step | email id kaise banaye

अब मैं आपको Google पर email id कैसे बनाये की पूरी प्रक्रिया को चित्रों के सहित समझने वाली हूँ जिसको follow करके आप भी अपनी खुद की या किसी और की ईमेल आईडी बना सकते है।

Step 1: Create Your Google Account पर क्लिक करें

सबसे पहले अपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल के Web Browser (Chrome, Firefox etc) खोले और उसमे Create Your Google Account या फिर Create a Gmail Account टाइप करके सर्च करें। सर्च के परिणामों में से आपको “Create a Gmail account – Gmail Help – Google Support” पर क्लीक करना है।

Create Your Google Account

Step 2: Create an Account पर क्लिक कीजिये

Create an Account

Step 3: अपना पूरा नाम दर्ज करें 

अब आपको इसमें अपना नाम और बाकि मांगी गयी जानकरियों को दर्ज करना है, जिसमे First Name की जगह पर अपना पहला नाम और Last Name की जगह पर अपना आखिरी नाम यानि surname दर्ज करें। उदाहरण के लिए मेरा नाम Namrata Maurya है तो मेरा First Name होगा Namrata और Last Name होगा Maurya.

लेकिन अगर किसी का तीन अक्षर का नाम है तो आप अपना First और Middle name First Name में लिखिए और Last Name में अपना Last Name लिखिए। जैसे की अगर नाम है Rajeev Kumar Sharma तो आप First name में Rajeev Kumar और Last name में Sharma दर्ज कीजिये। 

Step 4: अपना username create करें 

ये वाला Step आप ध्यान से करें क्यूंकि ये महत्वपूर्ण है। यहां आपको अपना एक username, जो की आपकी email id का main हिस्सा है, उसे डालना है। इसके पीछे @gmail.com लगेगा, लेकिन यहां आपको सिर्फ एक username देना है।

आप अपनी मर्जी से जो चाहे वो username दे सकते हैं और आप जो भी दर्ज करेंगे इसके just निचे आपको कुछ username के suggestions भी मिलते हैं तो आप चाहे तो उनमे से भी कोई भी select कर सकते हैं।

अपना username create करें

जैसा की आप निचे चित्र में देख सकते हैं मैंने यहां username में youthinfohindi लिखा है लेकिन ये पहले से ही किसी ने ले रखा है तो मुझे इसके लिए निचे 3 username suggest किये गए हैं मैं चाहूँ तो इनमे से कोई select कर सकती हूँ नहीं तो अपनी मर्जी से कोई और username चुन सकती हूँ जिसे पहले किसी ने भी use ना किया हो।

Step 5:  अब एक Unique Password सेट करें

username के बाद आपको अपनी mail id को open करने के लिए एक Unique Password की जरुरत होती है। आपका password ऐसा होना चाहिए जिसका अनुमान कोई ना लगा सके। आपका password कम से कम 8 character का होना चाहिए जिसमे आप Alphabets Numbers और Special Characters (@ # * &) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको पासवर्ड दो बार डालना पड़ता है। एक बार पासवर्ड डालने के बाद उसे दुबारा Confirm करना होता है। यह आपके mail id को सुरक्षित रखता है। पासवर्ड सेट हो जाने के बाद ‘Next’ पर क्लिक करे।

Step 6: अपना Mobile Number दर्ज करें

मोबाइल नंबर डालना optional होता है पर मैं यही suggest करुँगी की आप इसे जरूर डाले क्यूंकि इससे आपको भविष्य में अगर आप password भूल गए या कोई और परेशानी हो गया तो इसमें OTP (One Time Password) की मदद से आप अपने mail id को दुबारा से operate कर पाएंगे।

अपना Mobile Number दर्ज करें

Step 7: Recovery email address डालें 

अब आपको एक Recovery email address डालना होता है। ये भी इसलिए होता है की अगर आप अपना password भूल गए या किसी अन्य कारण वश आपका mail id नहीं चल रहा है तो आप recovery mail address की मदद से अपनी mail id को दुबारा से operate कर पाएंगे। आप चाहे तो इसे नहीं भी डाल सकते हैं (skip) लेकिन अगर आपके पास पहले से ही कोई mail id है तो आप उसे यहां दर्ज कर सकते हैं। 

Step 8: DOB और Gender सेट करें

अब आपको अपनी जन्म तारीख (DD/MM/YY)डालनी है और अपना लिंग (पुरुष/स्त्री/अन्य) डालना है। यब एक अनिवार्य Step है जिसे करना ही होता है इसे करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है।

Step 9: Verify your phone number

Next पर क्लिक करने के बाद आपको next page पर Verify your phone number लिखा आएगा। अब आपको निचे send पर क्लिक करना है जैसा चित्र में दिखाया गया है। इसके बाद आपको एक OTP आएगा जिसे आपको enter verification code में दर्ज करके अपने नंबर को verify कराना है। आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे यहां दर्ज करना है और फिर verify पर click करना है। 

Verify your phone number

Step 10: Click on Yes, I’m in

अब आपको निचे दिखाए गए चित्र के जैसा interface दिखेगा, अब आप सीधा Yes, I’m in पर क्लिक कर दीजिये और इसके बाद Privacy and Terms को accept करना होता है, तो आप निचे scroll करके I Agree पर क्लिक कर दीजिये। अब आपका email id ready है और इस्तेमाल करने के लिए बिलकुल तैयार है।  

Click on Yes, I'm in

 

अब आप Google Account के पेज पर पहुंच गए होंगे। यहां पर आपको right side में () ऐसा 9 dots दिखेगा ऊपर क्लिक कीजिये। यहां क्लिक करने के बाद आपको Google के Apps दिखने लगेंगे। इसमें से आपको Gmail () वाले icon पर क्लिक करना है। अब आप Gmail id के dashboard में पहुंच जायेंगे जहाँ से आप किसी की मेल देख भी सकते हैं और किसी को मेल भेज भी सकते हैं। 

उम्मीद करती हूँ अब आप समझ गए होंगे की Email Id Kaise Banti Hai? मैंने जो Steps आपको बताये हैं अगर आप भी ऐसे ही सबको follow करेंगे तो आप भी अपनी मेल आईडी बना पाएंगे। अब आपको ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं गूगल की सवाल का जवाब मिल गया होगा।

 

♦ Intraday Trading कैसे करें In Hindi – Intraday Trading for Beginners 

♦ शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं – Share market se paise kaise kamaye in Hindi

 

Email id की विशेषताएँ । email id ke fayde

वैसे तो मैं ऊपर आपको email के कुछ फायदों के बारे में बता चुकी हूँ फिर भी एक बार और आपको ईमेल के फायदे के बारे में विस्तार से समझा देती हूँ :

• email id से आप कुछ ही सेकंड में दुनिया के किसी कोने में, किसी को भी संदेश भेज सकते हैं।
• इसमें 2FA और अत्याधुनिक वायरस और स्पैम सुरक्षा शामिल है।
• यह 15GB तक की निःशुल्क storage space प्रदान करता है।
• इससे आप संदेश तो भेज ही सकते हैं साथ में personal documents, photos, videos और बहुत कुछ भी संलग्न कर सकते है।

ऊपर मैंने जो स्टेप्स बताये हैं आप इन्ही को follow करके फ़ोन में भी ईमेल आईडी बना सकते हैं और Gmail id Kaise Banaye Phone Mein का जवाब पा सकते हैं। और आप दूसरे लोगों को भी बता सकते है कि अपने खुद के स्मार्टफोन में New Email Id Kaise Banaye.

 

तो दोस्तों उम्मीद करती हूँ आपको आपके सवाल Email Id कैसे बनाये, Google Id Kaise Banate Hain या Email ID Kaise Banaye Bataye का जवाब इस पोस्ट में मिल गया होगा। मैंने आपको Email ID Banane Ka Tarika बहुत ही सरल भाषा में चित्रों सहित समझा दिया है।

आज के पोस्ट में आपने जाना की ईमेल पता बनाना क्या होता है, ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं मोबाइल की, gmail id kaise banaye, google account kaise banaye? अगर आपके किसी दोस्त या किसी परिचित को ईमेल या जीमेल अकाउंट बनाना नहीं आता हो तो आप उन्हें भी Gmail Id Kaise Banaen की जानकारी बता सकते है।

वर्तमान समय में इतना ज्यादा smartphone users हैं और internet इतना सस्ता है की Gmail Id Kaise Banate Hain यह पता होना एक आम बात है। तो आज आप नया Gmail id बनाने का तरीका और google id बनाने का तरीका सिख लिया है।  

 

♦ कम पैसे में Business कैसे करें – Low Investment Business Ideas In Hindi

घर बैठे पैसे कैसे कमाए । घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके Top 15 Ways to Earn Money Online From Home

सफल लोगों की क्या खासियत होती है-What are the Characteristics of Successful People

बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं 10 तरीके – Make Money Online Without Investment in Hindi

हमेशा बस ज्यादा पैसे कमाने की चिंता क्यों – Why Always Worry About Just Making More Money

 

आशा करती हूँ आपको आज का मेरा यह लेख Email Id कैसे बनाये Step by Step | Email id kaise banaye in Hindi पसंद आया होगा और आपको यह Article Helpful और Useful लगा होगा। आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं।

आज का लेख Email Id कैसे बनाये Step by Step | Email id kaise banaye in Hindi पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment