पैसा हर किसी की जरुरत है। इंसान की जरूरतें पूरी करने के लिए पैसे का होना बहुत जरुरी है। कुछ लोग पैसे कमाने के लिए शहरों की तरफ भागते हैं पर कुछ लोगों के पास शहर जाने तक के लिए पैसे नहीं होते। ऐसे में मन में सवाल उठता है की गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका क्या हो सकता है? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं की गांव में मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके क्या होते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों पैसा हर किसी के लिए जरुरी है। आजकल लोग पूछते भी उन्ही लोगों को हैं जिनके पास पैसा है। अगर आप अच्छी कमाई करते हैं, आपका अच्छा खासा औदा है तभी आपकी पूछ की जाती है। इस संसार में ज्यादा इज्जत तभी मिलेगा जब आप ज्यादा पैसा कमाओगे। इसलिए आज के इस लेख में मैं गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका, आप लोगों के साथ साझा करुँगी।
लोगों के अंदर ये ग़लतफहमी है की गांव के लोग अच्छा पैसा नहीं कमा सकते या गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका नहीं है। ऐसी सोच पूरी तरह से गलत है। आजकल के समय में पैसा कमाना काफी आसान हो गया है चाहे आप गांव में रहते हों या शहर में। पहले के समय में पैसा कमाने के लिए लोगों को घर से बहार जाने के जरुरत होती थी लेकिन जब से इंटरनेट और फोन आया है, तब से हर कोई घर बैठ कर आराम से पैसा कमा सकते है। आप घर बैठे बिजनेस कर सकते हैं क्यूंकि आजकल बहुत सी सुविधाएं अब ऑनलाइन भी हो मिलने लगी है।
जब Lockdown हुआ था उस समय बहुत से लोगों का बिजनेस ठप हो गया था। इसके चलते काफी लोग बेरोजगार हो गए थे। जनशंख्या विस्फोट की वजह से इतनी आबादी बढ़ गयी है की अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग भी नौकरी पाने में असमर्थ हैं। इसलिए जो लोग गांव में रहते हैं उनके लिए मैं कुछ गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका बताने वाली हूँ, जिनसे आप अपने घर में बैठ बैठे काम करके या बिजनेस कर के आराम से लाखों रुपए कमा सकते हैं।
गांव में मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके
आगे मैं आपको गांव में पैसे कमाने के आसान तरीके बताने जा रही हूँ जिससे आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
• गाय पाल कर
• बकरी पालन करके
• खेती करके
• Blogging करके
• Digital Marketing करके
• बिजनेस करके
• Affiliate Marketing करके।
• दुकान चलाकर
• Online पैसे कमाएंगे
• गांव का सामान शहर में बेचकर
• दूसरे का जमीन खरीदवाना या उसे बेचवाना
• मोबाइल repairing shop खोल कर
• शादी/पूजा के लिए टेंट business करके
• गांव में बच्चे को टयूशन पढ़ा कर
• इलेक्ट्रिकल का काम करके
• गांव में साइबर कैफे दुकान लगा कर
• MNREGA में काम करके
• Youtube videos बनाके
मैंने ऊपर जितनी भी चीजें बताई हैं ये सारे तरीके पैसे कमाने के हैं। आप घर बैठे या बिजनेस करके गांव में रहकर पैसा कमा सकते हैं। यह सब तरीके गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका है। पैसा कैसे कमाए गांव में रहकर, यह ऊपर मैंने आपको बता दिया है। ये सारे तरीके एकदम बढ़िया है। इन सारे तरीकों को अपनाकर आप घर बैठे गांव में रहकर अपने मां बाप और देश की सेवा करते हुए आराम से पैसा कमा सकते हैं। पैसा कमाने के लिए आपको शहर जाने की जरूरत नहीं है।
लॉकडाउन में आपने देखा भी होगा की जो मज़दूर काम कर रहे थे उनको काम से निकल दिया गया था अउ रङ्को पैदल चल कर अपने गांव तक जाना पड़ा था। कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसा और किसी के साथ ना हो और लोग गांव में रह कर कमा पाएं इससे अच्छी बात और क्या होगी। इसलिए शहर जाकर पैसा कमाना का कोई मतलब नहीं बनता।
इसलिए आप अब अपने गांव में रहकर ही मेहनत कीजिये, उससे भी आप आराम से बढ़िया पैसा कमा सकते हैं, जिससे आपका घर आराम से चल जाएगा। उपरोक्त लिखे तरीकों में से अगर आपको किसी के बारे में भी Detailed यानि विस्तार पूर्वक जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप कमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको किसी और विषय में भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे बता सकते हैं। मैं अगला लेख उसी विषय पर लिख दूंगी।
Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है
उम्मीद करती हूँ आपको आज का यह लेख गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका पसंद आया होगा। इस लेख के जुड़े किसी भी तरह के सवाल और सुझाव के लिए आप मुझे कमेंट कीजिये और पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये।