Blogging के लिए कई सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, उन्ही चीजों में से एक है Spam Score, जिसका कम रहना बहुत जरुरी है। अगर आपके ब्लॉग का स्पैम स्कोर कम नहीं होगा तो इससे आपकी Website की Ranking पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं की Spam Score Kya hai aur ise Kaise kam kare – स्पैम स्कोर क्या होता है और इसे कम कैसे किया जा सकता है।
कई बार हम ऐसी वेबसाइटों से बैकलिंक बना लेते हैं जो स्पैमी होती हैं और गूगल में उनकी प्रतिष्ठा (Impression) सही नहीं होती है। जब हमारी वेबसाइट के लिंक ऐसी वेबसाइटों पर बनते हैं, तो हमारी website के स्पैम स्कोर में वृद्धि होती है। स्पैम स्कोर की वृद्धि से वेबसाइट की रैंकिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए अगर आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ गया है, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। इसके बाद, आप अपने स्पैम स्कोर को आसानी से कम कर सकते हैं।
Spam Score Kya hai aur ise Kaise kam kare – Spam Score को कम करने के लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की Spam Score क्या होता है, तो अब सबसे पहले जानते हैं की स्पैम स्कोर होता क्या है?
स्पैम स्कोर क्या है
स्पैम स्कोर, Domain Authority और Page Authority के आधार पर Moz के द्वारा दी जाने वाली एक Rating है जिससे किसी भी वेबसाइट के बारे में पता लगता है की वो Spammy है या नहीं। किसी वेबसाइट का स्पैम स्कोर जितना अधिक होता है, वह वेबसाइट उतनी ही अधिक स्पैमी होती है।
Moz कंपनी ने 2015 में स्पैम स्कोर को बनाया था। Moz के पास 27 सिग्नल्स होते हैं, जिनसे किसी भी वेबसाइट के स्पैम स्कोर का मूल्यांकन किया जाता है। Moz ने इन सिग्नल्स के बारे में विस्तार से बताया है।
Moz कंपनी किसी वेबसाइट को 1 से 100 प्रतिशत तक स्पैम स्कोर देता है, जिसमें –
• 1 से 30 प्रतिशत तक स्पैम स्कोर को कम माना जाता है।
• 31 से 60 प्रतिशत तक स्पैम स्कोर को मध्यम माना जाता है।
• और 61 प्रतिशत से अधिक स्पैम स्कोर को उच्च माना जाता है।
अगर आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बहुत अधिक है, तो आपको इसे कम करने के लिए तुरंत कदम उठाना चाहिए, अन्यथा गूगल के द्वारा आपकी वेबसाइट को दंड भी मिल सकता है यानि Google आपकी website को Penalize कर सकता है।
♦ Blogger Template se Footer Credit kaise hataye 2023 | step by step guide in hindi
♦ Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये
स्पैम स्कोर कैसे बढ़ता है
Moz ने सभी 27 फैक्टर्स के बारे में खुलकर बताया है, जिनसे वह किसी भी वेबसाइट का स्पैम स्कोर निर्धारित करता है, जिनमे से कुछ निम्नलिखित हैं –
• किसी वेबसाइट पर कम Web pages का होना
• कुछ विशेष प्रकार के Top Level Domains का उपयोग करना, जैसे की .info, .strеam, .win, .biz
• अगर Domain namе बहुत बड़ा या बहुत छोटा है तो, ऐसी wеbsitеs को Moz अधिक स्पैम स्कोर देता है
• Domain Namе में किसी नंबर का होना
• वेबसाइट पर फोन नंबर या ईमेल पता न होना
• वेबसाइट का Linkedin से लिंक न होना
• वेबसाइट पर SSL सर्टिफिकेट न होना
• वेबसाइट पर कम Visits होना
• Website का Favicon न होना
• वेबसाइट पर कंटेंट के अनुसार बहुत अधिक या बहुत कम बैकलिंक्स होना
• कम Referring Domain से कई backlinks बनना
• Internal Links और External Links के बीच सही अनुपात न होना, यानी Internal Links की तुलना में वेबसाइट में External Links का अधिक होना
• Meta Title, Keyword, और Description की लंबाई अधिक होना इत्यादि
इनी तरह के 27 फैक्टर्स होते हैं, जिनके द्वारा Moz किसी वेबसाइट को स्पैम स्कोर देता है। हालांकि, इनमें से कई बिंदुओं को समझना कठिन हो सकता है। आमतौर पर, स्पैम स्कोर का सबसे महत्वपूर्ण कारण होता है जब आपकी वेबसाइट का बैकलिंक किसी उच्च स्पैम स्कोर वाली वेबसाइट पर बनता है। यदि आप बैकलिंक बनाने से पहले वेबसाइट की पूरी प्राधिकृति की जाँच करते हैं, तो आपका स्पैम स्कोर बढ़ने की संभावना बिल्कुल कम हो जाती है।
स्पैम स्कोर बढ़ने के नुकसान
वेबसाइट के स्पैम स्कोर बढ़ने के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं –
• सर्च इंजन में वेबसाइट की रैंकिंग कम हो सकती है
• गूगल या अन्य सर्च इंजन वेबसाइट को दंडित कर सकते हैं
• स्पैम स्कोर बढ़ने से वेबसाइट की प्राधिकृति (authorization) भी घटती है
स्पैम स्कोर चेक कैसे करें
स्पैम स्कोर की जाँच करने के लिए सबसे आसान तरीका है –
• आप Moz के एक्सटेंशन MozBar को अपने क्रोम ब्राउज़र में इंस्टॉल करें
• और अपनी Gmail Id के साथ Signup करें
• आपको सबसे ऊपर एक्सटेंशन में MozBar दिख जाएगा
• जब आप ब्राउज़र में वेबसाइट खोलेंगे, तो आपको ऊपर एक काली पट्टी में Domain Authority, Page Authority के साथ Spam Score भी दिख जाएगा
इसके अलावा आपको Online कई ऐसे टूल्स मिल जाएंगे जिनका उपयोग करके आप अपने वेबसाइट के स्पैम स्कोर की जाँच कर सकते हैं। websiteseochеckеr एक बेस्ट टूल है, जिसके द्वारा आप अपने वेबसाइट का स्पैम स्कोर चेक कर सकते हैं।
Spammy Backlinks कैसे निकालें
अगर आप स्पैम स्कोर को कम करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको पहले सभी Spammy Backlinks को ढूंढना होगा। Spammy Backlinks को ढूंढने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन कर सकते हैं –
Step 1 – सबसे पहले Moz वेबसाइट में Gmail के माध्यम से Signup करें
Step 2 – इसके बाद आपको सबसे ऊपर “Free SEO Tool” पर क्लिक करना है और उसके बाद “Link Explorer” पर क्लिक करना है
Step 3 – अब आपको बाएं ओर Spam Score वाले Option पर क्लिक करना है, और अपने वेबसाइट का URL दर्ज करके “Analyze” पर क्लिक करना है
Step 4 – आपको यहाँ पर Spam Score भी दिखेगा, नीचे की ओर आपको Spammy Backlinks की सूची भी दिखाई देगी। आप High Spam Score वाले Backlinks की एक .txt फ़ाइल बना लीजिये
स्पैम स्कोर कैसे कम करें
स्पैम स्कोर को कम करने के लिए आपको Google Disavow Tool की जरूरत होगी जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट का स्पैम स्कोर आसानी से कम कर सकते हैं। वेबसाइट के स्पैम स्कोर को कम करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें –
Step 1 – सबसे पहले Google Disavow Tool को अपनी सर्च कंसोल की Gmail Id के साथ खोलें
Step 2 – इसके बाद जिस वेबसाइट का स्पैम स्कोर आप कम करना चाहते हैं उसे चुनें
Step 3 – नीचे “Upload Disavow List” पर क्लिक करें
Step 4 – अब आपने Spammy Backlinks की जो .txt फ़ाइल बनाई थी उसे अपलोड कर दें
Step 5 – इसके बाद कुछ दिनों का इंतजार करें और फिर से अपने वेबसाइट का स्पैम स्कोर को check करें। आपको मिलगा की आपके वेबसाइट का स्पैम स्कोर कम हो गया है।
ध्यान दें की स्पैम स्कोर को कम करने के लिए आपको धीरे-धीरे काम करना होगा और सही तरीके से स्पैमी बैकलिंक्स को Disavow करना होगा। आपको इसमें धैर्य रखना चाहिए और गूगल के निर्देशों का पालन करना चाहिए।
स्पैम स्कोर को कम करने का यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है, क्योंकि इससे आपकी वेबसाइट की Authority और ranking में सुधार हो सकता है जिससे आपके वेबसाइट को High Traffic और Trust मिल सकता है।
आशा करती हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट Spam Score Kya hai aur ise Kaise kam kare पसंद आयी होगी। मैंने कोशिश की है कि आपको विस्तार से समझा सकूँ कि स्पैम स्कोर को कम करने के लिए आप क्या क्या कर सकते हैं। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो मुझे कमेंट कर सकते हैं।
♦ Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने
♦ AdSense Page CTR क्या है | कितने Percent तक CTR Safe होता है
♦ Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2023
♦ Blog बनाने के बाद Google AdSense के लिए Apply कब करें
आज का यह लेख Spam Score Kya hai aur ise Kaise kam kare पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।
स्पैम स्कोर क्यों महत्वपूर्ण है?
Spam Scorе SEO data और Softwarе Company Moz द्वारा विकसित एक प्रणाली है जो यह पता लगाने का प्रयास करती है कि 'Spammy' वेबसाइटें कितनी हैं और, परिणामस्वरूप कोई वेबसाइट भरोसेमंद है या नहीं है।
Spam कितने प्रकार का होता है?
विकिपीडिया पर स्पैम के तीन मुख्य प्रकार हैं: लेख या लेख में योगदान के तरह छुपे विज्ञापन; बाहरी लिंक की स्पैमिंग; और ऐसे संदर्भ जोड़ना जिसका इरादा किसी लेखक या काम का प्रचार करना हैं।
How do I check my spam score?
स्पैम स्कोर जांचने के लिए आप Moz वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। आप Moz की वेबसाइट पर जाकर या Moz के एक्सटेंशन का उपयोग करके स्पैम स्कोर जांच कर सकते हैं।
How do I get rid of spam scores?
अगर आप अपने वेबसाइट के स्पैम स्कोर से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको अपने सभी Spammy Links को Google Search Console में Disavow करना होगा।
What is a good spam score?
यदि आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर 10 से कम है, तो आपका स्पैम स्कोर अच्छा माना जाता है।
वेबसाइट का Spam Score कैसे Check करे
अगर आप अपनी वेबसाइट या किसी अन्य वेबसाइट का स्पैम स्कोर जांचना चाहते हैं, तो आप Moz वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। आपको जिसके स्पैम स्कोर की जाँच करनी है, उसका URL Moz में दर्ज करके उसका स्कोर पता कर सकते हैं।
क्या स्पैम स्कोर बढ़ने से SEO पर प्रभाव पड़ता है?
जी हाँ स्पैम स्कोर बढ़ने का मुख्य कारण है Bad and Spammy Backlinks अगर आपकी वेबसाइट पर bad and Spammy Backlinks हैं, तो आपकी वेबसाइट का SEO प्रभावित हो सकता है और वह कभी भी Top पर नहीं रैंक कर सकती है।
क्या स्पैम स्कोर बढ़ने से वेबसाइट के Views घट सकते हैं?
जी हां, अगर आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ जाता है, तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो सकती है और आपके व्यूज भी कम हो सकते हैं।
क्या कम स्पैम स्कोर अच्छा होता है?
हां, कम स्पैम स्कोर वेबसाइट के लिए अच्छा होता है। खराब स्पैम स्कोर से वेबसाइट की प्रदर्शन में कमी हो सकती है।