Web Hosting क्या है? यह कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है?

अगर आप Online Blog बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Web Hosting की जानकारी होनी चाहिए जैसे की Web Hosting क्या है? यह कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है? क्यूंकि अक्सर नए Bloggers अपनी Website या Blog तो बना लेते है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है, की उनकी वेबसाइट के लिए कौन सी होस्टिंग सही है, जिसकी वजह से वह गलत Web Hosting खरीद लेते है, और फिर जैसे जैसे Blog पर visitors बढ़ते है, तो फिर उनकी hosting में परेशानियां आना शुरू हो जाती है।

दोस्तों website बनाना आसान काम है लेकिन Website को maintain रखना सबके बस की बात नही होती। इसके लिए proper knowledge का होना बहुत ज़रूरी है। Website बनाने के website का domain name और hosting की जानकारी होना तो बेहद ज़रूरी है क्यूंकि इन्ही की वजह से हमारी website को पहचान मिलती है।

Blogging के लिए कई सारे planforms हैं पर इनमे से जो ज्यादा famous हैं वो हैं Blogger और WordPress ब्लॉग्गिंग के लिए Blogger Vs WordPress में से कौनसा Platform बेहतर है, ये पता लगाने के बाद अगला नंबर आता है कौनसी hosting अच्छी होती है? लेकिन जो blogging के दुनिया मे नये हैं उन्हे इस बात की जानकरी ही नहीं है की होस्टिंग का अर्थ क्या है ((Web Hosting Meaning in Hindi) और इसी वजह वो ग़लत hosting चुन लेते हैं जिसके वजह से उन्हे आगे चल कर बहुत सी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है।

इसलिए आज में इस लेख मे मैं आपको बताने जा रही हूँ की Web Hosting क्या है? यह कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है? जिससे की आप भी अपनी वेबसाइट के लिए सही hosting चुन सके। मुझे पूरी उम्मीद है की इस लेख को ध्यानपूर्वक बढ़ने के बाद आपको होस्टिंग की जानकारी के लिए किसी और लेख को पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। तो आइये सबसे पहले जानते है, की Web Hosting क्या होता है –

 

वेब होस्टिंग क्या है – What is Web Hosting in Hindi

किसी भी Blog या Website में कई तरह के Contents होते हैं, जैसे की images, videos, pages etc इन सभी को एक Server में स्टोर करना पड़ता है ताकि दूसरे लोग इन्टरनेट के जरिये इन Contents को access कर पायें। Web hosting एक प्रकार की service है जो की हमें अपनी website को internet पर upload करने की सुविधा प्रदान करती है।

किसी भी website के Contents Data को स्टोर करने के लिए हमे एक powerful server की जरुरत पड़ती है जो की हमेशा इंटरनेट से connected होना चाहिए ताकि हमारी वेबसाइट 24 घंटे बिना किसी समस्या के users के लिए उपलब्ध रहे। तो क्यूंकि इस तरह के server को हम खुद maintain नहीं कर सकते इसलिए हमे web hosting companies का सहारा लेना पड़ता है।

Web Hosting Companies के पास खुद का powerful server, technology और technical staffs होते हैं। जिनकी वजह से ये companies आसानी से बहुत सी websites के Content को store कर पाती है। इन companies से हम मासिक या सालाना पैकेज के हिसाब से hosting service खरीद लेते हैं और इनके सर्वर में हमें space मिल जाता है जहाँ हम आसानी से अपनी वेबसाइट को host कर पाते हैं। Web Hosting का maintenance cost बहुत ज्यादा होता है जिसे खुद से नहीं afford कर सकते।

 

♦ 7 Latest SEO Trends in Hindi 2023 – SEO के लिए जरुरी Tips Top 7

♦ Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2023

 

वेब होस्टिंग कैसे काम करता है | How does web hosting work?

चाहे website किसी कंपनी की हो या एक personal level पर बनाया गया ब्लॉग, सब में इस्तेमाल हुए data या files को हमे web hosting पर upload करना पड़ता है। ऐसा करने से वेबसाइट hosting के साथ connect हो जाती है।

इसके बाद अगर कोई यूज़र अपने किसी भी web browser जैसे की Mozilla Firefox, Google Chrome, Opera etc पर आपका domain name टाइप करता है या ऐसा keyword search करता है जिसकी जानकरी आपके ब्लॉग पर दी गई है तो फिर Internet आपके domain name को उस web server से जोड़ देता है जहाँ आपके website का data या files पहले से ही store हो कर रखा गया है।

इसके बाद आपके वेबसाइट पर मौजूद सारा Data यूजर के सामने आ जाता है, जिससे की यूजर जो जो चाहिए अब वो आपकी साइट पर देख सकता है। Domain Name को hosting में जोड़ने केलिए DNS (Domain Name System) का use किया जाता है। यह DNS आपको hosting provider company से ही मिलता है। इससे domain को ये पता चलता है की आपका website कौनसे web server में रखा गया है। आपको बता दूँ की हर server का DNS अलग-अलग होता है।

 

Types of Web Hosting in Hindi

वेब होस्टिंग के प्रकार – Types of Web Hosting in Hindi

Web Hosting क्या है और कैसे काम करता है के बारे में जानने के बाद अब जानते हैं की Web Hosting कितने तरह का होता है यानि Web Hosting के कितने प्रकार का होता है। वैसे तो web hosting कई तरह का होता है लेकिन वर्तमान समय में जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वो चार प्रकार ही है जिसके बारे में मैंने निचे विस्तार से बताया है:
1) Shared web hosting
2) VPS (Virtual Private Server)
3) Dedicated hosting
4) Cloud Web Hosting

Shared Web Hosting : 

Shared Hosting को आप ऐसे समझ सकते हैं जैसे की किसी एक चीज को कई लोग के साथ शेयर करना, एक ही रूम में कई लोगों का रहना और रूम शेयर करना, ठीक इसी तरह shared web hosting भी काम करता है।

Shared Web Hosting सबसे सस्ती होती है इसलिए ये Beginner Bloggers के लिए काफी अच्छी होती है क्योकिं शुरूआती दिनों में नए ब्लॉगर की वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता है। Shared web hosting में एक ही server होता है जहाँ हजारों websites के files एक साथ, एक ही server computer में store रहता हैं इसलिए इस hosting का नाम shared रखा गया है।

Shared web Hosting तक तक कोई problem create नहीं करती जबतक आपके साइट का traffic नहीं बढ़ता। जब आपके साइट का ट्रैफिक बढ़ने लगे तो आप अपनी होस्टिंग सर्विस change भी कर सकते हैं। Shared web Hosting में शेयर हुई websites में से अगर एक भी site की speed कम हो जाती है तो इससे बाकि सारे sites की speed भी कम हो जाती है।

Shared web Hosting का कंट्रोल पैनल बहुत ही Basic होता है। Shared web Hosting के साथ आपको अपनी वेबसाइट की Security के लिए कुछ अन्य Plugin का Use करना चाहिए। क्योकिं इसकी Security इतनी ज्यादा बेहतर नहीं होती है।

Shared Hosting के फायदे

• इसका इस्तेमाल और setup करना बहुत ही आसान है
• इसकी कीमत बहुत कम होती है इसलिए इसे सभी खरीद सकते हैं
• Beginner Bloggers और Basic Websites के लिए ये एक बेहतर option है
• इसका control panel बहुत ही basic और user friendly होता है

Shared Hosting के नुकसान : 

• इसमें बहुत ही limited resources access करने को मिलता है
• इसमें server कई websites के साथ share होता है इसलिए इसकी performance ऊपर निचे होने की संभावनाएं होती है
• इसकी security उतनी बेहतर नहीं होती है
• इसमें से ज्यादातर companies, technical support प्रदान नहीं करती हैं

VPS Hosting : 

VPS (Virtual Private Server) Hosting, Shared Hosting से बिलकुल अलग होती है। ये बिलकुल एक होटल रूम की तरह सर्विस प्रोवाइड करती है यानि की जब आप किसी होटल रूम में जाते हैं तो जिस तरह उस रूम की सारी चीजों पर बस आपका हक़ होता है ठीक उसी तरह VPS hosting के user सिर्फ आप अकेले होते हैं उस पर किसी और का शेयरिंग नहीं होता है।

VPS hosting में visualization technology का प्रोयाग किया जाता है जिसमे एक strong और secure server को virtually अलग अलग हिस्सों में divide कर दिया जाता है। पर हर एक virtual server के लिए अलग अलग resource use किये जाते हैं, ताकि आपके website को जितना resource की जरुरत होता है वो उतना वो use कर सकता है।

यहाँ आपको अपनी Hosting को दूसरे किसी website के साथ share नहीं करना पड़ता जिससे आपके website को best security और performance मिलता है। VPS (Virtual Private Server) Hosting, Shared Hosting से थोड़ी महंगी होती है और ये ज्यादा visitors का load सहन कर सकता है। अगर आपको कम पैसो में dedicated server जैसी performance चाहिए तो आपके लिए VPS Hosting best है।

VPS Hosting के फायदे

• VPS Hosting में सबसे बेहतर performance प्रदान की जाती है
• VPS Hosting में आपको Dedicated Hosting की तरह फुल Control मिलता है।
• इसमें आपको ज्यादा flexibility मिलती है। इसे आप अपने तरीके से customize कर सकते हैं और memory upgrades, bandwidth भी बदल सकते हैं
• Dedicated Hosting की तुलना में ये ज्यादा कीमती नहीं है इसलिए इसे कोई भी खरीद सकता है
• इसकी privacy और security बहुत ही अच्छी होती है
• इसमें Hosting Provider आपको अच्छा support प्रदान करते हैं

VPS Hosting के नुकसान : 

• इसमें आपको dedicated hosting की तुलना में कम resources प्रदान किया जाता है
• इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास technical knowledge का होना आवश्यक है

 

♦ Chat GPT Kya hai aur Kaise Kaam Karta hai | Chat GPT By Open AI

♦ AdSense Ad Serving Limit कैसे हटाये | AdSense Ad Serving Limit ko kaise hataye

 

Dedicated Hosting : 

Dedicated का मतलब होता है समर्पित, Dedicated Hosting ऐसे ही काम करती है। जीस तरह shared hosting में बहुत से website एक ही server पे share होते हैं dedicated hosting उसका पूरा ही उल्टा है। इस होस्टिंग में सिर्फ एक ही वेबसाइट को होस्ट किया जाता है। किसी दूसरे की वेबसाइट को इसपे साझा नहीं किया जाता है।

आप इसे ऐसे समझ सकते है की जैसे एक व्यक्ति अपने बड़े से घर में रहता है और वहां किसी और को रहने की इज़ाज़त नहीं होती और उस घर की सारी ज़िम्मेदारी केवल उस व्यक्ति की होती है, dedicated hosting का काम भी कुछ ऐसा ही है।

Dedicated hosting में जो server होता है वो सिर्फ और सिर्फ एक ही website का files store करके रखता है और ये सबसे तेज server होता है। इसमें sharing नहीं होता है। ये hosting सबसे मेहेंगी होती है क्यूंकि इसका पूरा किराया केवल एक ही व्यक्ति को भरना पड़ता है। जिनकी वेबसाइट पर महीने में Millions में Traffic आता है और जो अपने website से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, ये hosting उनके लिए ही सही है। बहुत सारे e-commerce site जैसे Flipkart, Amazon, Snapdeal dedicated hosting ही इस्तेमाल करते हैं।

Dedicated Hosting के फायदे

• इसमें client को server के ऊपर ज्यादा control और flexibility दिया जाता है
• बाकि Hosting की तुलना में इसमें सबसे ज्यादा security होती है
• इस होस्टिंग का Server बहुत Fast काम करता है
• यहाँ पर पूरी होस्टिंग का सर्वर सिर्फ एक ही वेबसाइट को Run करता है
• ये सबसे ज्यादा stable होता है
• इसमें client को full root/administrative access प्रदान किया जाता है

Dedicated Hosting के नुकसान : 

• ये बाकि सभी hosting के तुलना में सबसे महंगा होता है
• इसे control करने के लिए आपके पास technical knowledge का होना जरुरी है
• आप यहां पर अपने problems को खुद solve नहीं कर सकते इसलिए आपको technicians को hire करना होता है

 

Cloud Web Hosting

Cloud webhosting एक ऐसी hosting है जो की दुसरे clustered servers के resources का इस्तमाल करते हैं। इसका अर्थ ये हैं की आपकी website दुसरे servers के virtual resources का इस्तमाल करती है जिससे ये आपके hosting के सभी aspects को पूरा कर पाती है। Cloud Hosting कई Multiple Remote Servers के साथ कार्य करती है। जिसमे प्रत्येक Server की अपनी Responsibilities होती है।

यहाँ अगर कोई भी server धीरे काम करता है, तो यह आपकी वेबसाइट को किसी और server के साथ कनेक्ट कर देता है। अगर आप अपनी वेबसाइट को Cloud server पर Host करते है, तो आपकी वेबसाइट की स्पीड और Performance दोनों चीजे बहुत Best हो जाते है।

इसमें सारे hardware resources virtually available होते हैं जिससे की इसे कभी भी और कहीं पर भी इस्तमाल किया जा सकता है। यहाँ पर cluster of servers को ही cloud कहते हैं।

Cloud Hosting अन्य Hosting की अपेक्षा महंगी होती है। Cloud Hosting का सर्वर बहुत Secure होता है। इसका Sever कभी भी Down नहीं होता है। इस होस्टिंग पर आप ज्यादा से ज्यादा Traffic वाली वेबसाइट को भी Add कर सकते हो। यह ज्यादा से ज्यादा Traffic को भी आसानी से संभाल लेती है।

Cloud Web Hosting के फायदे

• इसका Sever कभी भी Down नहीं होता है क्यूंकि सभी चीज़ें cloud में उपलब्ध होती है
• यह ज्यादा से ज्यादा Traffic को भी आसानी से संभाल लेती है

Cloud Web Hosting के नुकसान : 

• Cloud Hosting अन्य Hosting की अपेक्षा महंगी होती है
• यहाँ पर root access की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है

 

वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें | Where to buy web hosting?

आज के समय में बहुत सारे Web Hosting Provider companies है जो बेहतर से बेहतर hosting provide करते है। ये आपके ऊपर है की आप किस तरह की होस्टिंग को Buy करना चाहते हैं। अगर आपके सारे visitors India से ही है तो आपको India से hosting खरीदना बेहतर रहेगा।

आपकी hosting का server आपके country से जितना दूर रहेगा, website को access करने में आपको उतना time लगेगा इसलिए आप जिस location में हैं उसी के हिसाब से अपनी Hosting buy कीजिये। शुरुआत में Hosting buy करने के लिए Herohosty Hosting का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सबसे cheap rate में मिलने वाली Hosting service है। मैंने भी अपनी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत इसी Herohosty Hosting से की थी।

एक बार आप hosting खरीद लेते है तो आप आसानी से उसको अपने domain name के साथ जोड़ कर access कर सकते हैं। निचे आपको कुछ website के दिए हैं जो भरोसेमंद हैं और अच्छी Web Hosting service देते हैं। इनमे से आप किसी को भी खरीदना चाहते हैं तो आप उसपे क्लिक कीजिये आप सीधा उस कंपनी की वेबसाइट पर चले जायेंगे। 

Herohosty
ElgaHost
Hostinger
Godaddy
BlueHost
Hostgator India
BigRock

 

कौन सी कंपनी से होस्टिंग खरीदें | Web Hosting Features

Web Hosting खरीदने के लिए आपके पास बहुत सारे options हैं पर ये आपको decide करना है की आपकी जरूरत के हिसाब से कौनसी Hosting ठीक रहेगी। जब भी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कोई भी होस्टिंग खरीदते हैं तो उसमे निचे दिए गए कुछ Web Hosting Features का जरूर ध्यान रखे। यह सभी Web Hosting Features प्लान और Web Hosting Company के अनुसार अलग अलग होते है। लेकिन निचे बताये गए सभी फीचर्स आपको Basic Plan में भी मिलते है।

1. Disk Space / Storage :

कोई भी Web Hosting खरीदते समय Disk Space / Storage का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। यह आपके डाटा के लिए होस्टिंग पर लिया गया एक सर्वर होता है। जैसे आपके computer में 500GB और 1TB space रहता है ठीक उसी तरह hosting में भी storage रहता है। आप जो भी Data अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते है, वह सभी होस्टिंग की Storage में Save रहता है।

जब भी कोई विज़िटर आपकी वेबसाइट पर आकर कुछ सर्च करता है, तो वह उसके सामने सर्च रिजल्ट में आ जाता है। हमेशा थोड़ी ज्यादा Storage की Hosting Buy करे। हो सके तो unlimited disk space वाला hosting खरीदें। इससे कभी भी disk full होने का खतरा नहीं रहेगा।

2. Bandwidth :

एक second में आपकी website के कितने data access कर सकते है उसे हम bandwidth कहते है। Bandwidth वेबसाइट पर आये विज़िटर के बिच में ट्रांसफर Data की समय सीमा को बताता है। जब कोई आपकी website को access कर रहा होता है तो आपका server कुछ data use करके उसे information share करता है।

अगर आपका bandwidth कम है और आपके website को ज्यादा visitor access कर रहे है तो आपकी website down हो जाएगी। वही अगर आप High Bandwidth का चुनाव करते है, तो यह आपके वेबसाइट पर आये सभी Visitor को हैंडल कर सकता है। जिससे Website की Speed पर भी किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा।

3. Uptime :

हर होस्टिंग Provider कम्पनी Uptime देती है। जो की Web Hosting के महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है। आपकी website जितने time online या available रहता है उसे uptime कहते है। मतलब की आपकी वेबसाइट 99.9% के समय तक विज़िटर के लिए उपलब्ध रहेगी।

सभी होस्टिंग कंपनियां Guaranteed Uptime का दावा करती है। कुछ Hosting Company 24 x 7 Support भी देती है। कभी कभी कुछ problems के कारण अगर website down हो जाती है यानि की open नहीं होती तो उसे हम downtime कहते है।

4. Control Panel Features :

होस्टिंग का कंट्रोल पैनल User Friendly होना बहुत आवश्यक है क्योकिं आपकी वेबसाइट मे आपको सबसे ज्यादा काम Control Panel का पड़ता है। जिसमे आपको Web Page Upload करना, Domain और Subdomain को Manage करना, वेबसाइट को स्पैम से बचाना आदि सभी कार्य Control Panel द्वारा ही किये जाते है।

5. Customer Support

Web Hosting खरीदने से पहले Customer Support के बारे में भी पूरी जानकारी लेना बहुत जरुरी है क्यूंकि हर hosting company कहता है की वो 24×7 customer service provide करते है, पर ऐसा नहीं होता है। कई बार जब हमारी होस्टिंग में कोई समस्या आ जाती है, तो वह हमें होस्टिंग कंपनी के Customer Executive से ठीक करानी होती है।

क्योकिं उनके पास बहुत सारे राइट्स होते है। जो बहुत ही कम समय में आपकी समस्या को हल कर देते है। तो आपको हमेशा होस्टिंग खरीदने से पहले यह देखना बहुत जरुरी है की कंपनी की Customer Support Service कैसी है।

6. Backups

Web Hosting खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे की होस्टिंग प्रोवाइडर आपको Backups का Option दे रहा है या नहीं क्यूंकि अगर कभी आपकी Website में कुछ Problem हो जाती है और पूरी वेबसाइट Delete करनी पड़ती है, तब अगर आपके पास Backups सुविधा रहती है, तो आप फिर से अपनी वेबसाइट को Restore कर सकते है।

 

Linux vs Windows Web Hosting in Hindi

वेब होस्टिंग खरीदते समय हमारे सामने दो Option आते है, जिसमे एक है Windows और दूसरा Linux, लेकिन क्या आपको पता है, की Linux और Windows होस्टिंग में क्या अंतर है। आप दोनों में से कोई भी hosting use कर सकते है। Windows hosting थोडा महंगा पड़ता है, क्यूंकि इसके license के लिए company को पैसे देने पड़ते है। Linux एक open source operating system है, तो इसीलिए इसे use करने के लिए hosting company को पैसे नहीं देने पड़ते। 

दोनों ही server बहुत बढ़िया है पर Linux को Windows से ज्यादा secure माना जाता है। आप ज्यादातर blog और websites को Linux के server में ही पाएंगे, क्यूंकि ये सस्ता होते है और Windows से ज्यादा features देते है।

 

 
Blog बनाने के बाद Google AdSense के लिए Apply कब करें
VPN क्या है और कैसे काम करता है | VPN के फायदे और नुकसान
Best AdSense High CPC Hindi Keywords in India 2022
High Quality Content क्या है और Blog के लिए High Quality Content कैसे लिखें?

उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2023, पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे की वेब होस्टिंग क्या है और कितने टाइप का होता है। 

आज के लेख Web Hosting क्या है? यह कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है? से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की पैसे कमाने से संबंधित और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।

आज का यह लेख Web Hosting क्या है? यह कैसे काम करता है और कितने प्रकार का होता है?, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment