AdSense Ad Serving Limit Kaise Hataye | How Remove Ad Limit From Google AdSense 100% Working

क्या आप Google AdSense Publisher हैं? क्या आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Google AdSense का इस्तेमाल करते है? क्या आपके Google AdSense में Ad Serving Limit लग गई है और आपको समझ नहीं आ रहा की ऐसे में क्या करें। क्या आप भी AdSense Ad Serving Limit कैसे हटाये के जवाब के लिए यहां आये है तो आप बिलकुल सही जगह हैं। AdSense Ad Serving Limit Kaise Hataye (How To Fix Ad Serving Limits On AdSense) के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए। 

अगर आप एक Blogger या फिर Youtuber हैं और आप Google AdSense Advertising Network का इस्तेमाल कर रहे हैं तो शायद आपको पता होगा की AdSense Ad Limit क्या होती है और AdSense Ad Serving Limit Problem को कैसे ठीक करे। क्यूंकि ज्यादातर Bloggers और Youtubers हैं जिन्होंने AdSense Ad Limit की problem को face किया है लेकिन अगर अभी तक आपने इस परेशानी का सामना नहीं किय अहइ तो हो सकता है आने वाले समय में आपको भी इसका सामना करना पड़े।

इसलिए आपको AdSense Ad Limit को कैसे ठीक करे की जानकरी होना जरुरी है। जब AdSense Ad Limit की परेशानी आती है तो Bloggers परेशान हो जाते हैं क्यूंकि AdSense Ad Limit के case में आपकी website / blog या Youtube Channel पर जो Google AdSense की Advertisement आती है वो दिखनी बंद हो जाती है। जब भी आप google AdSense के policy का violation करते है तब आपको AdSense Ad Serving Limit लग सकता है।

तो अगर आप चाहते हैं की आपके website / blog या Youtube Channel पर Google Ad Serving Limit ना आये तो उसके लिए आपको Google Ad Serving Limit के बारे में जानना जरुरी है। तो चलिए अब जानते हैं Google Ad Serving Limit क्या होता है? Google AdSense Ad Limit क्यों लगती है, Google Ad Serving Limit से कैसे बच सकते हैं, AdSense Ad Limit कितने दिन में हटती है और Google Ad Serving Limit (Google Ad Serving Limit Problem fix In Hindi ) को कैसे fix कर सकते हैं?

 

Google Ad Serving Limit क्या है | What is Google Ad Serving Limit

AdSense, Google का ही Product है जो Publisher और Website owners को उनके Website पर विज्ञापन प्रदर्शित करने की अनुमति देता है, जिससे की website owners को उनके सामग्री पर आय अर्जित करने में मदद मिलती है।

कुछ समय पहले आप अपने वेबसाइट पर बहुत ही कम Ads को दिखा सकते थे लेकिन Google ने अब इस पॉलिसी को बदलकर अब पब्लिशर को अनगिनत विज्ञापन दिखाने की अनुमति दे दी है जिससे की वेबसाइट के मालिक अब Visitors को ज्यादा Ads दिखा सकते है। लेकिन कुछ ब्लॉग्गर अपनी Google AdSense की Earning बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट पर लगे Ads को खुद ही क्लिक करते हैं या अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों से क्लिक करवाते हैं।

जिसकी वजह से वेबसाइट पर Invalid Traffic Drive होता है। इसके बाद जब Google को लगता है की किसी Website / Blog या Youtube Channel पर आने वाला ट्रैफिक, invalid traffic है, या किसी भी Website / Blog या Youtube Channel पर AdSense के Ads से संबंधित पॉलिसी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है तो Google इस पॉलिसी का उल्लंघन करने और invalid traffic show होने वाले Site पर Google Ad Serving Limit का नोटिस भेजता है।

 

♦ Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये | क्या होता है Highest CPC Keywords

♦ Best AdSense High CPC Hindi Keywords in India 2022

 

Google Ad Serving Limit क्यों आता है | AdSense Ad Serving Limit क्यों आता है

AdSense में ad limit लगने के कई कारण होते हैं, जिनमे से एक जो सबसे बड़ा और ज़्यदातर देखे जाने वाला कारण है वो है Invalid Traffic या Invalid Clicks Invalid Traffic का मतलब होता है की आप अपने साइट पर सोशल मीडिया या फिर किसी पेड प्लेटफार्म से ट्रैफिक ले कर आ रहे हैं। Google Ad Serving Limit की वजह से वेबसाइट पर दिखने वाले Ads की संख्या कम हो जाती है और इससे Ads Publisher की कमाई भी कम होती है।

कुछ दिन पहले तक कोई भी blogger अपने blog post पर ज्यादा से ज्यादा 3 ad लगा सकता था। लेकिन जब से Google ने ये नियम हटा दिया है तब से सारे blogger जितने मर्जी चाहे उतने ads अपने blog पर लगा सकते हैं। इसका फायदा उठाने के लिए कई सारे bloggers ने अपने blog post में ads ही ads लगा दिए थे जिसके कारण उनकी earning बहुत बढ़ गई।

ब्लोग्गेर्स अपने Blog पर traffic बढ़ाने के लिए अपने posts को Social media पर भी शेयर करने लगे। थोड़े दिनों तक तो यह सब चलता रहा और कई सारे लोगो को इसके कारण अच्छी खासी कमाई भी हो गई। लेकिन कुछ समय के बाद यह बात Google के ध्यान में आई। फिर Google ने नई policy निकाली जिसमे आपको AdSense ads को इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना होता है।

 

♦ Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2022

♦ Blogger Blog Post की Thumbnail Image का Size कितना होना चाहिए | Perfect Size And Pixel Size for Blogger Thumbnail Image

 

अब बात करते हैं की वह कौनसे कारण है जिसकी वजह से हमारे साइट पर Ads Limit लगती है। तो साइट पर Google Ad Serving Limit लगने की निम्नलिखित वजह हो सकते है :
1. आपके द्वारा आपकी खुद की साइट पर जाने-अनजाने में एड्स पर क्लिक करना
2. खुद की साइट के ads और posts को बार बार देखना
3. सोशल मीडिया से वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजना
4. अचानक से वेबसाइट पर ज्यादा unknown ट्रैफिक का आना
5. वेबसाइट पर Organic की जगह Inorganic Traffic ज्यादा आना इत्यादि।

आपने ब्लॉग / website या YouTube चैनल पर आने वाला 70% traffic अगर organic traffic है और बाकी ट्रैफिक आप कही से भी लाये तो इससे AdSense को कोई दिक्कत नहीं है, इससे आपको AdSense ad limit नहीं लगती। कई बार organic traffic पर भी ad लिमिट लग जाती है, इसका मुख्य कारण हमारे AdSense account का नया होना होता है, तो ऐसे में AdSense ad limit 10-15 दिनों में खुद ही हट जाती है।

 

♦  Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare 2022 in Hindi

♦  Email Id कैसे बनाये Step by Step | Email id kaise banaye in Hindi

♦  Blogger Template se Footer Credit kaise hataye 2022 | step by step guide in hindi

♦  Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

♦  Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने

♦  Highest Paying CPC Countries in Hindi | Highest Paying Google AdSense CPC Countries List 2022 in Hindi

♦  Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare 2022 in Hindi

♦  Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है

 

उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल AdSense Ad Serving Limit kaise hataye | AdSense Ad Serving Limit ko kaise hataye, पसंद आया होगा। आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।

आज का यह लेख ब्लॉग पोस्ट में AdSense Ad Serving Limit kaise hataye | AdSense Ad Serving Limit ko kaise hataye, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment