AdSense Earning Kaise Badhaye | Google AdSense CPC और AdSense Revenue कैसे बढ़ाये

अगर आपने हाल ही में Blogging शुरू की है, आपको AdSense मिल चूका और आप AdSense को use करते हैं तो शुरुआत में कम Earning की वजह से आपके मन में ये बात जरूर आती होगी की Google AdSense Earning Kaise Badhaye, Google AdSense CPC और AdSense Revenue कैसे बढ़ाये, AdSense की कमाई बढाने के तरीके कौन कौन से हैं इत्यादि।

वैसे तो ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके कई सारे हैं पर Google AdSense से पैसे कमाने के लिए अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगा कर पैसे कमाने का तरीका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हर ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाने के बाद उससे पैसे कमाना चाहता है लेकिन शुरुआत में जब AdSense मिलता है तो हर ब्लॉग की Google AdSense CPC बहुत कम होती है, जिसकी वजह से कड़ी मेहनत के बाद भी अच्छी कमाई नहीं हो पाती है, खासकर तब जब आपका ब्लॉग हिंदी में हो। 

Hindi Blog पर कम Income की समस्या हमेशा रहती है क्योंकि Hindi Blogs पर Google बहुत ही कम CPC देता है। Google AdSense से कम कमाई होने के कारणों में से एक कारण ये भी है की नए ब्लोग्गेर्स Google AdSense के काम करने के तरीके को सही से समझ नहीं पाते और बस ये सोचने में लगे रहते हैं की अपनी AdSense Revenue कैसे बढ़ाये कैसे बढ़ाएं।

आपके Google AdSense Revenue का कम या ज्यादा होना काफी हद तक इस पर निर्भऱ करता है अगर आपके ब्लॉग की Google AdSense CPC High है या Low. अगर आपके ब्लॉग की CPC High है तो आप अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई कर पाते है। शुरआत में Google AdSense CPC बहुत कम होती है लेकिन इसको बढ़ाया जा सकता है इसके लिए सबसे पहले आपको Google AdSense CPC, CTR और CPM की जानकारी होना ज़रूरी है।

कई ब्लोग्गेर्स को शुरुआत में ही उनके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है लेकिन अच्छे ट्रैफिक के बाद भी AdSense से ना के बराबर कमाई होती है। ऐसे में चिंता होती ही है की अपनी AdSense की Earnings को कैसे Increase करें या AdSense की Earning कैसे बढ़ाएं।

मैंने अपने पोस्ट AdSense Page CTR क्या है | कितने Percent तक CTR Safe होता है में बताया था की अगर आपको AdSense Income को बढ़ाना है तो 3 चीज़ों को बढ़ाना पड़ेगा। वो तीन चीज़ें मैंने निचे भी बताई है :
(1) Organic ट्रैफिक
(2) CPC (Cost Per Click)
(3) CTR (Click Through Rate)

अगर आपके ब्लॉग पर ये तीनो चीजे बढ़ जाती है तो आपका AdSense Revenue अपने आप Increase हो जाएगा। AdSense Earning में CPC का सबसे important Role होता है इसलिए पहले आपको AdSense CPC Increase करनी पड़ेगी। अगर आपको AdSense CPC बढ़ाने का तरीका नहीं पता है तो आप Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये को पढ़ सकते हैं।

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये के बारे में भी मैंने एक पोस्ट लिखा हुआ है तो आप उसको भी पढ़ सकते हैं और उन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। इसके बाद जो तीसरा AdSense Income बढाने का तरीका है वो है अपनी CTR यानी Click Through Rate को बढ़ाना। क्योंकि जब ज्यादा से ज्यादा Clicks आयेंगे तभी तो कमाई बढ़ेगी। इसलिए आपको AdSense CTR को Increase करने के तरीके के बारे में जानना होगा।

AdSense Revenue को बढ़ाना आसान काम नहीं है। जब आप इन तीनो चीज़ों पर अच्छे से काम कर लेते हैं और इनको increase कर लेते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको अच्छे Results देखने को मिलने लगते हैं। अभी हमने AdSense की Earning Increase करने के तरीके या Tips के बारे में जाना लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद भी अगर कुछ कमी रह जाती है तो अब मैं आपको कुछ बेहतरीन AdSense की कमाई बढाने के तरीके के बारे में बताने जा रही हूँ तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

AdSense Earning Kaise Badhaye | How To Increase AdSense Earning In Hindi

1. Write High Quality Content With Keywords :

High Quality और Unique Content आपके ब्लॉग को Google में जल्दी रैंक करने में बहुत मदद करता है। इससे आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे ट्रैफिक के साथ साथ अच्छी CPC भी मिलती है। अगर आप अपने ब्लॉग पर High CPC Keywords का इस्तेमाल करते हैं और ब्लोग्स लिखते हैं तो इससे आप Google AdSense CPC बढ़ा सकते है।

अगर आपको आने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाना है तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होता है जैसे की :
Best Niche / Topic for Blogging
Write Proper keyword Researched articles
Fast Loading website
PC and Mobile Friendly website
Write High quality Long Articles
Focus on Increase CTR
Place Responsive Ads on Blog
Increase Domain & Page authority
Increase Search Engine Traffic

2. Provide Full and Correct Information :

Google AdSense अपने सबसे अच्छे और महंगे Ads को उन्हीं Posts में दिखाता है जो high quality वाली होती है। यानि की ऐसे posts जिसमे Full और Correct Informations दी गयी होती है और जिसे समझना काफी आसान होता है।

जब आप दूसरों से हट के कुछ unique content लिखेंगे तो आपके posts अच्छे से Rank होगा और आपके ब्लॉग पर Users का Engagement भी अच्छा होगा। ऐसा होने पर AdSense अपने आप उस Post में अच्छे और High CPC वाले Ads दिखाने लगेगा और इससे आपकी AdSense की कमाई बढ़ जायेगी।

3. Google AdSense Ads Size :

Ads की Size भी आपकी Earning पर काफी ज्यादा प्रभाव डालती है। इसलिए आपको Ads का Size हमेशा ऐसा रखना चाहिए जो Users को Attract करें। आजकल 70 % से ज्यादा Visitors Mobile से आते हैं इसलिए आपको ऐसे Ads का चनाव करना चाहिए जो Mobile friendly हों।

AdSense की Earning बढाने के तरीके के लिए सबसे पहली सलाह यही दी जाती है की आपको ज्यादा से ज्यादा Responsive Ads का ही Use करना है क्योंकि ये Desktop और Mobile दोनों में अच्छे से Set हो जाते हैं जिससे आपकी AdSense Revenue Boost होती है। इसलिए ads size और ads Location को सही तरीक़े से इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी हैं।

4. Ads Placements : 

अगर आप AdSense Earning Kaise Badhaye को लेकर चिंतित हैं तो आपको अपने ब्लॉग अपर Ad Placement का तरीका सही करना पड़ेगा। Ad Placement AdSense Earning को बढ़ाने के तरीके में से एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ है क्योंकि इसके बिना आप अच्छी Earning नहीं कर पाएंगे।

नए Bloggers अपने ब्लॉग पर जहां चाहे वहां Ad लगा देते हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का पता ही नहीं होता की कहाँ पर Ad लगाने से उस पर Click होने के Chance ज्यादा रहते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें की अगर आप Before Post, Before Title, After Paragraphs 3, After Paragraph 7 और After Content Ads placement करेंगे तो उसके क्लिक के chances काफी रहते हैं।

5. Use Minimum Ads : 

ज्यादा कमाई के चक्कर में नए ब्लॉगर अक्सर ये गलती हैं की अपने ब्लॉग पर AdSense Approve होते ही ब्लॉग को Ads से भर देते हैं यानि जरुरत से ज्यादा Ads अपने ब्लॉग पर लगा देते हैं जिससे उनकी CPC Low हो जाती है और साथ ही ज्यादा clicks होने से AdSense उन clicks को invalid मानता है और इसके कारण आपको Ad limit भी लग सकती है।

इसलिए अगर आपको AdSense Revenue को Increase करना है तो Content के हिसाब से Ads लगायें। अगर Content 1500 words का है तो आप उसमे ज्यादा से ज्यादा 4-5 Ads ही लगाएं ताकि आपको सही CPC मिले और आप AdSense से कमाई कर पाएं।

 

Hindi Blog पर AdSense Earning kaise badhaye

 Google AdSense Account Approval Trick 2023 in Hindi

 Blog बनाने के बाद Google AdSense के लिए Apply कब करें

 

6. Create New Ads Unit :

Google AdSense Approval मिलने के बाद जो हम Ads Units Create करते हैं उन्हीं Ad Units को हम सालों तक इस्तेमाल करते रहते हैं। तो अगर आपको बहुत कम CPC मिल रही है तो आपको इन Ad Units को हटा कर फिर से New ads Unit Create करनी चाहिए और उनको अपने ब्लॉग पर place करना चाहिए, ऐसा करने से भी आपकी CPC बढ़ जाती है।

8. Use Auto Ads :

Auto Ads का Use करना आपको ज्यादा CPC देता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि Auto Ads का पूरा Control Google के हाथ में होता है। वो जब, जहाँ और जैसे Ads चाहे चलाता है और अगर गूगल के द्वारा लगाए गए Ads पर क्लिक आते हैं तो वो उसकी अच्छी CPC देता है जिससे की आपकी AdSense Earning काफी अच्छी होती है।

8. Create Good Backlinks :

Good Backlinks + Great Content ही AdSense Revenue को Increase करने का तरीका है। अगर आपने अपनी ब्लॉग पर High Quality Great Contents लिखे हैं और आपके ब्लॉग को कुछ Top Level Blogs से Backlinks मिले हुए हैं तो आपकी Earning काफी हद तक improve हो जाती है। अच्छे Backlinks से आपके DA DR में सुधार होता है और DA DR बढ़ने पर CPC भी increase होती है। 

अच्छे Backlinks से आपके ब्लॉग की Ranking और CPC Improve होती है लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है की आप बस Backlinks के ही पीछे पड़ जाएँ। Backlinks आपकी Earning में Improvement जरूर करते हैं लेकिन आखिर में सब कुछ आपके खुद के Content पर निर्भर करता है। अच्छा content होगा तभी backlink भी मिलेगा और earning भी बढ़ेगी So, On Places “Content is the King”.

♦ Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये

♦ AdSense Ad Serving Limit कैसे हटाये | AdSense Ad Serving Limit ko kaise hataye

 

9. Write Articles on High CPC Keywords :

अच्छे और High CPC Keywords वाले contents लिखना आपके AdSense Earning Kaise Badhaye के सवाल का जवाब है। अगर आपके Contents Unique और High CPC Keywords वाले होंगे तो आपने ब्लॉग पर High CPC Ads ही दिखाए जायेंगे। वहीं अगर आपका ब्लॉग शायरी, बायोग्राफी और लिरिक्स वगैरह पर है तो आपके ब्लॉग पर Low CPC Ads दिखाए जाते हैं। इसलिए अच्छी कमाई के लिए आपके कुछ ऐसे posts का Rank होना जरुरी है जो High CPC Keywords पर लिखे गए हों।

10. Focus on Organic Traffic : 

अगर आपके ब्लॉग पर Organic Traffic आता है तो इससे आपको Google AdSense Earning सबसे ज्यादा होती है। क्योंकि AdSense Organic Traffic को ही Genuine Traffic मानता है और इसी पर सबसे ज्यादा CPC देता है। अगर आपके ब्लॉग पर अच्छी quantity में Organic Traffic नहीं आ रहा है तो आप अच्छी Revenue Generate नहीं कर पायेंगे। इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic बढाने पर काम करना चाहिए।

इसके लिए आप ऐसे Keywords पर Post लिखें जिन पर Competition बहुत ही कम हो और जिनका सर्च Volume ज्यादा हो। जिस Blog पर जितना ज्यादा Organic Traffic होता है उसकी कमाई उतनी ही ज्यादा होती है। इसलिए आपको कैसे भी करके Organic Visitors को ब्लॉग पर Engage करना है। अच्छा Content, अच्छे Backlinks और सही Promotion ही आपके ब्लॉग का Organic Traffic बढ़ाएगा तो इस पर जरूर ध्यान दें।

11. Decrease Bounce Rate :

अगर आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors आपका ब्लॉग छोड़ कर किसी और ब्लॉग पर चले जाते हैं तो इससे आपके ब्लॉग का Bounce
Rate बढ़ता है। अगर आपका Content अच्छा और Engaging रहेगा, visitors को समझ में आएगा तो वो आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय बिताएगा।

अगर visitors आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय बिताते हैं तो उससे उनके द्वारा आपके ब्लॉग पर चल रहे Ads पर क्लिक होने के chances ज्यादा रहते हैं। आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors आपके ब्लॉग पर ज्यादा देर टिके उसके लिए आप अपने posts के अंदर Interlinking कीजिये, attractive engaging और High Quality articles लिखिए।

Eye Catching Interlinking हमेशा visitors को attract करता है। इसलिए Interlinking के लिए Eye Catching words का use करें। इससे लोग आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा देर टिकेंगे और इससे आपके ब्लॉग का Bounce Rate भी घटेगा तथा AdSense Revenue भी बढ़ेगा।

12. Make your Blog Mobile Friendly :

आजकल 70-80% लोग मोबाइल user हैं इसलिए जरुरी है की आपकी Website Mobile Friendly हो ताकि लोग आपके ब्लॉग अपर ज्यादा समय बिता सकें जिससे आपका Bounce Rate कम होगा। जो website मोबाइल पर अच्छा performance देती है Google उसे ज्यादा importance देता है।

अगर आपकी mobile friendly website नहीं होगी तो इससे Google आपके वेबसाइट की Ranking Down कर देगा जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक कम होगा साथ ही earning भी कम होगी। और AdSense भी आपकी वेबसाइट पर सही से Ads Display नहीं करवा पाएगा। तो जरुरी है की आप अपने ब्लॉग को mobile friendly बनाने पर ध्यान दीजिये।

 

♦ Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

♦ Blogger Vs WordPress In Hindi 2023 | कौनसा Blogging Platform बेहतर है

♦ High Quality Content क्या है और Blog के लिए High Quality Content कैसे लिखें?

♦ Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये | क्या होता है Highest CPC Keywords

 

ऊपर लिखे उपरोक्त तरीकों को इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग की CPC increase कर सकते है और Google AdSense Revenue को बढ़ा सकते है। आपको आज का यह लेख AdSense Earning Kaise Badhaye – How To Increase AdSense Earning In Hindi, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment