How To Do Bikini Wax: पहली बार बिकिनी वैक्स कराने से पहले पता होनी चाहिए ये बातें

How To Do Bikini Wax: हाथ और पैरों की वैक्सिंग के अलावा अब बिकिनी वैक्स (bikini wax) का नया ट्रेंड शुरू हुआ है। क्या बड़े बड़े beauty parlors में जाने पर आपको भी बिकिनी वैक्स की सलाह मिलती है? क्या आपने भी बिकिनी वैक्स करने का मन बना लिया है? तो बिकिनी वैक्स (Bikini Wax Tips) कराने से पहले आपको यह तय करना चाहिए कि ये आपके लिए कितना जरूरी है।

बिकिनी वैक्स कराना कोई आसान काम नहीं हैं। हाथ और पैरों की वैक्सिंग के मुकाबले बिकिनी वैक्सिंग में काफी सावधानी की आवश्यकता होती है क्‍योंकि शरीर की तुलना में बिकिनी एरिया की स्किन बहुत ज्‍यादा सेंसिटिव होती है और इस Area में बालों की अधिकता ज्यादा रहने के साथ साथ यह काफी हार्ड होते हैं जिसके चलते ये waxing process बहुत ही जायदा painful होता है।

अगर आप रेजर के इस्तेमाल से होने वाली जलन से बचना चाहती हैं तो बिकिनी वैक्स करवा सकती हैं। लेकिन अगर आप पहली बार बिकिनी वैक्‍स (first time bikini wax) कराने की सोच रही हैं तो आपके लिए कुछ बातों को ध्‍यान में रखना बेहद जरूरी है। अगर आप बिकिनी वैक्स लगातार करवा रहीं हैं या पहली बार करवाने जा रही हैं तो भी आपको वैक्सिंग कराने से पहले और वैक्सिंग कराने के बाद में कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

How To Do Bikini Wax: Things You Need to Know Before a Bikini Wax

1. अच्‍छे पार्लर से कराएं
अगर आप पहली बार बिकिनी वैक्स करने की सोच रही हैं तो इसे खुद से करने से बचें, क्‍योंकि आपके शरीर का यह हिस्सा बहुत ही सेंसिटिव होता है। इसलिए पहली बार बिकिनी वैक्स करने के लिए किसी अच्छे professional beauty parlor को ही चुने।

2. Bikini wax type निर्धारित करें
एक साधारण बिकिनी वैक्स में सिर्फ प्‍यूबिक एरिया के आस-पास के बालों को निकाला जाता है जबकि ब्राजीलियन वैक्‍स में सामने से लेकर पीछे की ओर तक के लगभग सभी बालों को हटा दिया जाता है। तो वैक्स कराने से पहले आपको यह तय करना है की आपको कौन सी वैक्‍स करवानी हैं।

 

♦ Pet ki Charbi kam karne ke upay | पेट कम करने के लिए प्राणायाम

♦ 5 Besan Face Pack For Glowing Skin | चमकदार चेहरे के लिए बेसन का फेस पैक

 

3. हेयर ट्रिम करना है जरूरी – Hair trimming is must
अगर पहली बार बिकिनी वैक्स करवा रही हैं तो प्यूबिक हेयर को ट्रिम करना ना भूलें क्यूंकि आपके अनचाहे बालों की ग्रोथ और वजन कम होगा तो वैक्स करने में आसानी होगी। इसलिए वैक्स करवाने से पहले खुद ही ट्रिमर से ये काम कर सकते हैं। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें की बालों की ग्रोथ (Focus on hair length) इतनी जरूर हो जो वैक्सिंग ने आसानी से निकले। आपके अनचाहे बालों की ग्रोथ ना ज्यादा होनी चाहिए ना कम।

4. वैक्स से पहले एक्सफोलिएशन है जरूरी – Exfoliation is good before bikini wax
बिकिनी वैक्स करवाने से कुछ देर पहले उस एरिया के बालों को अच्छे से एक्सफोलिएट कर लेने से आपकी बिकनी एरिया की त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी और प्यूबिक हेयर को निकालने में आसानी होगी।

5. सफाई का रखे ध्यान
बिकिनी वैक्‍स करवाने जाने से पहले आप जरूर नहाये क्‍योंकि ऐसा करने से आपकी स्किन के पोर्स Open जाते हैं और वैक्सिंग कराने में आपको दर्द भी कम होता है।

6. बालों को थोड़ा बढ़ने दें
बिकिनी वैक्स कराने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए की इस Area के बाल ना बहुत ज्यादा बड़े हो और ना ही बहुत ज्यादा छोटे। अगर आपके बाल बहुत छोटे होंगे तो वैक्सिंग प्रोसेस बहुत धीरे होगा क्‍योंकि छोटे बालों में बार- बार वैक्स लगाकर बाल निकालने पड़ेंगे और यह आपके लिए बहुत दर्द दायक हो सकता है। इसलिए waxing sessions के बीच में लम्बे समय का अंतर रखें ताकि आपके बाल वैक्सिंग करवाने के लिए इतने बड़े हो जाएं कि वैक्स करते समय आसानी से निकल सकें।

7. Painkiller का सहारा
अगर आपको waxing pain बिल्‍कुल भी बर्दाशत नहीं होता है तो बिकिनी वैक्‍स, खासतौर पर ब्राजीलियन वैक्‍स करवाने से पहले painkiller जरूर ले लें ताकि आपको दर्द का अहसास कम हो।

8. पीरियड में ना करें बिकिनी वैक्स – avoid bikini wax during periods
जब आपके पीरियड्स आ रहे हों तो आपको बिकिनी वैक्स से परहेज करना चाहिए। इसके अलावा पीरियड्स शुरू होने से 2-3 दिन पहले और पीरियड्स के 2-3 दिन बाद तक बिकिनी वैक्स नहीं कराना चाहिए क्यूंकि पीरियड्स के दौरान त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है और ऐसे में बिकिनी वैक्स से होने वाला दर्द आपको काफी ज्यादा परेशान कर सकता है।

9. ढीले कपड़े पहनें
अगर आप वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहन लेंगे तो इससे त्वचा रगड़ खा सकती है जिससे आपकी त्‍वचा को नुकसान हो सकता है, इसलिए वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने से बचें। हमेशा ढीले और हवादार कपड़े पहने ताकि आपकी त्‍वचा भी सांस ले सकें।

10. वर्कआउट करने से बचें
अगर आप वर्कआउट करती हैं तो बिकिनी वैक्स करवाने से पहले ही अपना वर्कआउट कर लें क्यूंकि वैक्‍स के बाद वर्कआउट करने से उस एरिया में आने वाले पसीने को सोखने के लिए बाल नहीं हैं तो उस एरिया में जलन और rashes हो सकते है।

11. स्विमिंग से बचें
बिकिनी वैक्स कराने के कम से कम 24 घंटों तक आपको स्विमिंग करने से बचना चाहिए क्यूंकि वैक्सिंग के बाद त्वचा काफी सेंसिटिव हो जाती है और उसी दिन स्विमिंग करने से सूरज की सीधी किरणें पड़ने की वजह से आपको जलन व रैशेज की समस्या हो सकती है।

12. Numbing Cream का इस्तेमाल
अगर बिकिनी वैक्स से आपकी त्वचा को दर्द होता है तो आप Numbing Cream का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस क्रीम को लगाने पर आपको दर्द का अहसास नहीं होगा, पर हाँ इसे इस्तेमाल में लाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Note: बिकिनी वैक्स के दौरान या बाद में किसी भी तरह का कट या जलन होने पर तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें क्‍योंकि सेंसिटिव स्किन के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं है।

 

♦ सुंदरता क्या है – त्वचा की सुंदरता को बनाये रखने के लिए क्या क्या करें

♦ 12 Best Homemade Face Packs For Glowing Skin | चेहरे पर चमक लाने लिए बेस्ट फेस पैक

♦ Vitamin E Capsule And Coconut Oil Benefits For Face | चेहरे पर नारियल तेल और Vitamin E लगाने के फायदे

♦ Beauty Tips: नेचुरल तरीके से चेहरे की खूबसूरती बढ़ेगी और खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद, जब अपनाएंगे ये तरीके रामबाण

 

अस्वीकरण: इस लेख में उपलब्ध सामग्री और सलाह केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा की राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श लें क्यूंकि youthinfohindi इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

दोस्तों उम्मीद है कि आपको मेरा आज का यह लेख How To Do Bikini Wax: पहली बार बिकिनी वैक्स कराने से पहले पता होनी चाहिए ये बातें, आपको जरूर पसंद आया होगा। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment