Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने

जो लोग अपना नया नया Blog और website बनाते है उनके मन में अक्सर ये सवाल आना जाहिर है की अपने Blog के लिए Blog Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने, best topics for blogging क्या है, Blog का विषय क्या होना चाहिए, Blog में Topic कैसे select करे, Blog लिखने के लिए अभी कौनसा Niche Trending है (trending blog niches 2022), Most Profitable Blog Niches for 2022 कौनसे हैं, Best Blogging Niche कैसे चुने, Blogging के लिए Best Niche कैसे चुने, Popular Blog Topics कैसे चुने, Trending blog topics 2022 क्या है। 

कोई भी article लिखने से पहले सबसे पहला प्रश्न जो मन में आता है वो यही होता है की Blog Niche Kaise Chune? Blog बनाने के बाद Best Blog Niche का चुनाव करना सबसे important step (blogging ideas) होता है क्यूंकि किसी भी article में लिखा जाने वाला content, Blog से पैसे कमाने के लिए बहुत जरुरी है। आपके website पर visitors की संख्या, Blog niche पर भी depend करती है।

घर बैठे Online पैसा कमाने के तरीके में Blogging एक बहुत ही बेहतर विकल्प है, जिससे आप घर बैठे income कर सकते हैं। इसलिए लिए आपको सिर्फ अपना एक Blog या Website बनाना होगा और उसमे articles लिखने होंगे। जब आपके Blog पर visitors की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी तो आप अनेक तरीकों से अपने Blog से income कर सकते हैं।

हममे से कई Bloggers Hindi भाषा में लिखते हैं लेकिन कुछ समय पहले तक हिंदी Bloggers की संख्या बहुत कम थी। लेकिन अब हज़ारों – लाखों हिंदी Blogs हैं जो अपने Blog में हिंदी content publish करते हैं और पैसे कमाते हैं। आज के समय में आप किसी भी niche पर Blog बनाते हैं तो आपको उसमे आपको बहुत सारे competitors मिल जाएंगे।

अगर आप अपना खुद का Blog शुरू करना चाहते हैं या कर चुके हैं तो आपके लिए सही niche select करना बहुत जरुरी है ताकि आपके Blog पर ट्रैफिक बढ़ाने में आसानी हो। आज के समय में हर niche में competitors बहुत है। ऐसे में अगर आप कोई wrong niche choose कर लेंगे तो आपके लिए अपने competitors से जीतना मुश्किल हो जाएगा।

अगर आप सोचते हैं की सिर्फ 5-6 महीने Blogging करके आप बहुत सारा पैसे कमा सकते है या फिर अगर आप सिर्फ पैसे कमाने के लिए Blogging करना चाहते है तो आप बहुत लंबे समय तक ब्लॉगिंग नही कर पायगे। क्यूंकि Blogging से पैसे कमाने के लिए काफी लंबे समय तक Blogging करनी पड़ती है, तब जाकर आप Blogging से पैसे कमा पाते है।

Blogging के लिए आप जो भी Topic का चुनाव करते हैं उसका उद्देश्य सिर्फ पैसे कमाना नहीं होना चाहिए बल्कि आपको ऐसे Topic पर लिखना चाहिए जिसमे आपकी रूची हो और उसके बारे में आपको बात करना अच्छा लगता है तथा आपको उस चीज की पूरी जानकरी हो। तभी आप उसके बारे में लिख पाएंगे और Blogging से पैसे कमा पाएंगे।

आज के लेख में मैं आपको कुछ Tips और methods बताने वाली हूँ जिनसे ना केवल आप अपने Blog के लिए blog niche चुन पाएंगे बल्कि यह आपके अंदर के talent को ढूंढने में भी आपकी पूरी help करेगा। तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है कैसे आप अपने blog के लिए Prefect blog niche का चुनाव कर सकते हैं, लेकिन पहले ये जानते हैं की Blog Niche क्या होता है।

 

Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने

The most profitable blog niches for 2022 | How to Pick a Blog Niche in 2022

Blog Niche क्या है | What is Blog Niche

Blogging की भाषा में जिस विषय या Topic पर हम Blog लिखतें हैं उसे Blog Niche (specific topic) कहा जाता है। Blog Niche का चयन करते समय आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए की आप उसी Niche या Topic पर लिखे जिसके बारे में आपको अच्छी जानकरी हो और आपको उसके बारे में लिखने में अच्छा लगता हो।

Blog Niche अगर specific होगा तो ज्यादा अच्छा है क्यूंकि इससे आपकी Domain Authority बढ़ती है। मेरी website multi niche है और मैं अपनी website पर Internet से पैसा कैसा कमाए, घर बैठे पैसा कैसे कमाए, Blogging से पैसे कैसे कमाए, Blog SEO, Make money online इत्यादि विषयों पर Article लिखे हैं।

लेकिन अगर आप एक ही Niche का चुनाव करते हैं तो इससे आपको कई तरह के फायदे हैं। इससे आपकी DA PA काफी अच्छी होती है और आप इसमें Affiliate Marketing का इस्तेमाल करके अच्छा commission कमा सकते हैं और Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

जैसे मान लेते हैं आपका Niche Health related है तो आप अपने Blog पर health संबंधित affiliate product को Promote करके अच्छा commission कमा सकते हैं।

एक Niche का इस्तेमाल करने से आपको पता होता है की आपकी Audience कौन है यानि अगर आप Health Related niche का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपकी audience आपके Health niche में interest है। लेकिन अगर आप multi niche पर काम करते हैं तो आपको पता नहीं चल पता की आपकी audience कौन है और भविष्य में आप अपने साइट की authority भी नहीं बना पाते।

 

यह भी पढ़ें : 7 Latest SEO Trends in Hindi 2022 – SEO के लिए जरुरी Tips Top 7

 

Niche Blogging क्या है | What is Niche Blogging

जब कोई Blogger सिर्फ अपने Blog Niche से सम्बंधित Articles या Post लिखता है तो ऐसी Blogging को Niche Blogging कहतें हैं। अगर आपको इससे Related और जानकरी चाहिए तो आप इसके लिए Niche Blogging Wikipedia पढ़ सकते हैं।

Niche Blogging क्यों जरुरी है | Why Niche Blogging is Important

Normally जब Bloggers अपना Blog शुरु करते समय तो Niche Blogging ही करते हैं। लेकिन जैसे जैसे समय बीतता रहता है और उनको जितनी जानकरी होती है उससे related Articles लिखे जा चुके होतें हैं तब वो अपने Blog Niche से बाहर के Articles लिखना शुरू कर देतें हैं।

कई बार Visitors की संख्या कम होने या Income कम होने पर भी Bloggers भटक जातें हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना क्यूंकि Niche Blogging करने के मुख्य रूप से दो लाभ हैं :

1. आपके Blog Niche से related visitors को आप पर Trust हो जाता है और वो आपके Niche से Related किसी भी तरह की परेशानी होने पर आपके Articles को पढ़ते हैं। इसका कारण ये है की वो लोग आपको उस Niche का Expert मानते हैं।

2. आपके Blog Niche से related Advertisers का Budget अगर कम है तो वो सिर्फ आपके Blog को ज्यादा प्राथमिकता देतें हैं ताकि आपको ज्यादा Earning होती रहे।

 

यह भी पढ़ें : Naye Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 (Top 15 Best और Powerful Tips & Tricks)

 

Blog Niche कैसे चुने । How to choose Blog Niche

Blog का Niche क्या चुने और कैसा चुने यह बात पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। Blog का Niche चुनते समय मुख्य रूप से 5 बातों का ध्यान रखना जरुरी है :

1. Knowledge : अगर आपको किसी Niche अच्छी जानकरी है तभी आप उस पर Research कर पाएँगे और उसके बारे में विस्तार से लिख पाएँगे।

2. Passion : आपके Blog का Niche ऐसा होना चाहिए जिसके बारे में आपको बात करना पसंद हो और उसके बारे में लिखते हुए आपको कभी बोरियत महसूस ना होती हो। क्यूंकि ऐसे Topic पर आप बिना रुके काफी आंनद के साथ Articles लिख सकते है और अगर किसी visitor ने आपसे उसके बारे में कोई सवाल किया तो आप उसका जवाब बखूबी दे सकते हैं।

3. Analyze Your Competitors : आप जिस भी Niche का चुनाव करते हैं आपको उसके competitors के बारे में भी अच्छे से जनकारी होना चहिते तभी आप उनसे आगे निकल पाएंगे। आपने ये जानना होगा की वो किस तरह के content लिखते हैं, क्या आप उनके जैसे similar content लिख सकते हैं, वो daily कितनी बार नए posts publish करते हैं, क्या आप उनके जितना या उनसे अधिक post अपने ब्लॉग में Publish कर सकते हैं, उनके articles की quality कैसी है, क्या आप उनसे बेहतर लिख सकते हैं, क्या आपके competitors ने कोई महत्वपूर्ण विषय छोड़ा है जिनपर आप articles लिख सकते हैं इत्यादि। 

4. Select Multi Topic to Target Audience : Blogging carrier में सफल होने के लिए आपको ऐसे niche को target करना होगा जिसमे कम competition हो। आप जो niche select करना चाहते है और उसमे पहले से बहुत सारे competitors हैं और आपको लगता है कि उनसे आगे बढ़ना आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है तो आप अपनी वर्तमान niche के साथ साथ किसी दूसरे topics पर भी post लिखना शुरू कर दीजिए, जिसमे बहुत कम competitors हो। 

अगर एक Topic के articles से traffic नही मिलेगा तो क्या पता आपको दूसरे topic से मिल जाये नहीं तो आप और Topics को भी choose कर सकते हैं। जब आपको किसी एक topic पर अच्छी traffic मिलने लगे तो धीरे धीरे आप दूसरे topic पर भी focus कर सकते हैं।

बाद में जब आपके पास enough audience हो जाएंगे तो फिर आप किसी एक topic पर भी focus कर सकते हैं। इस तरह से आप multi topic के द्वारा आसानी से एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं। 

5. Profit : Niche चुनते समय इस बात पर भी ध्यान देना जरुरी है की आपके Articles को लोग पढ़ना पसंद करेंगे या नहीं, visitors को आपके द्वारा चुने गए Topic पर पढ़ने में मज़ा आ रहा है या नहीं।

अगर visitors को आपका Niche और आपके Articles पसंद आते है तो वो आपके ब्लॉग पर बार बार आना पसंद करते हैं। और जब Traffic आएगा तभी तो Income होगी। इसलिए आपका Niche, Traffic को attract करने वाला होना चाहिए। इसलिए हमेशा Popular Blog Niche को ही Choose करें। 

कुछ niche ऐसे होते हैं जिसमे आप कम traffic में भी बहुत पैसे कमा सकते हैं लेकिन कुछ niche ऐसे भी है जिसमे बहुत ज्यादा traffic रहने के बावजूद आप ज्यादा income नही कर पाएंगे। मैंने ऐसे कई sites देखे हैं जिसका traffic बहुत कम है लेकिन उनकी earning लाखों में होती है। इसलिए आप ब्लॉगिंग से कितने traffic में कितनी income करेंगे ये आपके ब्लॉग की niche पर depend करता है।

 

यह भी पढ़ें : Blogger Vs WordPress In Hindi 2022 | जानिए कौनसा Blogging Platform बेहतर है

 

Popular and Profitable Niches

 

अगर आप पैसे कमाने के लिए अपने ब्लॉग के लिए एक सही विषय चुनना चाहते हैं तो मैंने कुछ बेहतरीन को आपके लिए search किया है जो आजकल के Popular and Profitable Niches में से हैं और ये Trending Niche भी हैं :

• Digital marketing
• Affiliate marketing
• Blogging and making money online
• Health and fitness
• Personal finance and investing
• Recipes and food
• Personal development and self-care

इनके अलावा आप Category wise Niche का चुनाव भी कर सकते हैं, जैसे की अगर आपने Business Studies की है और आपको Business Niche के बारे में जानकरी है तो आप Business Blog के Specialization हो सकते हैं और Business Tips de सकते हैं।

Business Niche : इसके लिए आप Business Ideas, Business Tips, Entrepreneur Startup, Human Resource Management, Marketing Management, Production Management, Promotion and Advertisement, Project Management, Sales Management जैसे Niches का चयन कर सकते हैं। 

Entertainment Niche : इसलिए लिए आपको Movies, Songs, Video’s एवं TV Shows में रूचि होनी चाहिए और आपको इनमे रूचि के साथ साथ इनकी TRP, Casting, Actors, Actress आदि की अच्छी जानकारी भी है तो आप Entertainment Niche पर Blog लिख सकतें हैं। जैसे की Comedy Show,  Magic Show, Movies, Music, Sports Show, Theater, TV Serials, TV Shows, Videos etc. 

Education Niche : इसमें आप Exam Preparations, Mathematics Tutorials, Biology Tutorials, Chemistry Tutorials, Learning Motivation Tips, Physics Tutorials जैसे Niche ले सकते हैं। 

Coding Niche : अगर आपकी Programming और Coding Skill अच्छी है तो आप Coding Tutorials, C, C++, Java, Web Designing Tutorials : HTML, Java Script, PHP, Graphics Designing Tutorials जैसे Niches का चयन कर सकते हैं, आजकल इसकी बहुत demand है। 

 

यह भी पढ़ें : SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

 

Career Niche : इसमें आप अपने Visitors को Career से सम्बंधित Tips दे सकते हैं। जैसे की Career Tips, Job Tips,  Coaching New Program and Skills etc. 

Food Niche : अगर आपको खाना बनाना पसंद है और आपको इसका experience share करना पसंद है तो आप Food Niche में अपना सिक्का आजमा सकते है।

Food Niche में आप Home Made Foods, Baking and Cakes, Beverages and Wines, Continental Foods, Deserts, Healthy Foods,  Food Culture, Non Vegetarian Food, Kitchen Decoration and Equipments, Recipes Making, Vegetarian Foods इत्यादि विषयों पर लिख सकते हैं।

Health Niche : यदि आप स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हैं और अपने Readers को स्वथ्य जीवन जीने से सम्बंधित Articles शेयर करना चाहतें हैं तो आप Healthy Diets, Meditation Tutorials, Mental Health, Natural / Herbal Remedies, Nutrition and Supplements, Self Discipline जैसे Topics पर लिख सकते है। 

इन सबके अलावा आप Gazettes Reviews जैसे की Mobile, Computer, Laptop, Smart Watch, Products Reviews, Restaurant and Hotels Reviews, Services Reviews जैसे की Travel Packages, Communication Services, D2H, Schools, Colleges etc, Websites Reviews, कुछ News Niche में Business, Celebrities, Entertainment, Politics, Science and Technology का Topic चुन सकते हैं। 

लोग आजकल Dating Tips, Home Care, Newly Married Life, Old Parents Care, Parenting / Childcare, Pets Care, Pregnancy Guides, Relationship Management, Agriculture, Photography, Motivational Speaking, Personality Development, Leadership, Books, Novel, Poetry, Quotes writing में भी interest लेते हैं, तो आप इन्हे भी चुन सकते हैं।  

Fitness and Sports Niche में आप Gym Training, Jogging and Running, Sports Training, Cricket , Football एवं अन्य दूसरे खेल, Weight Loss Tips, Yoga Training इत्यादि चुन सकते हैं। 

इन सब के अलावा Stock Market and Mutual Funds Reviews, Banking and Insurance Products Reviews, Personal Budget Management, Saving and Investment, Hand-Writing Building, Gaming Tutorials and Tips, New Games Promotions, Gaming Cheat Codes जैसे Topics में भी interested होते हैं तो आप इन्हे भी चुन सकते हैं। 

जब आप अपने Blog पर हर category में 3-4 post लिख लेते है तब आपको ये check कर लेना चाहिए की आपके हर blog post पर कितने views मिले है और क्या वो Search Engine से मिले है या फिर social media या कही और से।

Google Analytics की help से भी आप ये check कर सकते है की लोग क्या search करके आपके blog पर आ रहे है और कहाँ से आ रहे हैं। ऐसा करने से आपको यह पता लगेगा की आपकी किस तरह की posts को लोग ज्यादा पढ़ते और पसन्द करते है।

हर category में पोस्ट लिखने के बाद आपको पता लग जायेगा कि आपके किस Blog post से आपको traffic मिल रहा है। जिस post पर आपको ज्यादा traffic मिलता है आपको उसी पर continues post करते रहना है। हमेशा ध्यान रखें आपको अपने visitors की पसंद और आपके interest को ध्यान में रखकर ही Niche का चुनाव करना है।

 

यह भी पढ़ें : Google AdSense क्या है और यह कैसे काम करता है

Google AdSense Account Approval Trick 2022 in Hindi

Best Content Sharing Websites in Hindi 2022 for Increase Blog Traffic

Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है

Blog और Blogging क्या है | Blogging कैसे करते हैं

 

 

दोस्तों Blog के लिए Niche का चुनाव करना बहुत critical decision होता है इसलिए अगर आप अभी सही फैसला नही लेते है तो कुछ समय बाद में आपको बहुत पछताना होगा। Niche का चुनाव करते समय गलत फैसला लेने से कुछ Bloggers बाद में Blogging छोड़ देते हैं। आपके साथ भी ऐसा न हो इसके लिए अभी ही सही फैसला लीजिए क्योंकि सही फैसला आपको आपकी मंज़िल तक ले जा सकता है।

उम्मीद करती हूँ आपको आज का विषय Blog के लिए Niche कैसे चुने पसंद आया होगा और आपको अपने Blog के लिए best niche for blogging with low competition 2022 चुनने में मदद मिली होगी और आप Profitable blog niches with low competition 2022, Topics for blogging, Blogging Topics, Best Blog Topics के विषय में जान गए होंगे।

आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। Blog के लिए Niche कैसे चुने आपको पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment