Search Engine kya hai aur kasie kaam karta hai

आज के Digital Marketing World में बिना Internet के कुछ भी काम नहीं हो पाता। Internet use करने के लिए कई सारे Search Engines होते हैं जिसमे से ज्यादातर Google Search Engine का इस्तेमाल किया जाता है। आज के ज़माने में शायद ही कोई होगा जो Internet का use नहीं करता होगा। पर क्या आप जानते हैं की Search Engine kya hai aur kasie kaam karta hai? वैसे कई लोग होंगे जिनको इसका जवाब पाता होगा पर कइयों को अभी भी इसकी जानकरी नहीं है। तो आज के इस लेख में हम जानेंगे की Search Engine kya hai aur kasie kaam karta hai?

आज की 21वीं सदी में किसी के मन में कोई भी सवाल चल रहा हो वो सीधा Internet पर उसका जवाब search करने लग जाते हैं। Search Engine के बारे में हर Internet User और Blogger को पता होना बहुत जरुरी है। आपके ज्यादातर सवालों के जवाब देने वाला Search Engine ही होता है। इसलिए आपको इसकी जानकारी होना जरुरी है की Search Engine क्या है? Search Engine कैसे काम करता है? Search Engine कितने प्रकार के होते है? दुनिया के प्रमुख Search Engines कौनसे है और Search Engine का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है।

Search Engine kya hai – What is Search Engine in Hindi

Search Engine एक खास Software Program है या यूँ कहें की Search Engine एक ऐसा Program है जो Internet के Unlimited Database से users के questions का answer ढूंढता हैं और उस answer से related जो भी informations उसे मिलती है उसे Search Engine Result Page (SERPs) पर दिखाता है। हम जो भी सवाल Search करते हैं वो world wide web यानी www में सर्च किया जाता है।

Search Engines, Internet पर जो भी search किया जाता है उसको ढूंढ कर Exact Result दिखाने का काम करता है। “Google, Yahoo, Bing “ ये सब कुछ ऐसे Search Engines हैं जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आते हैं। अगर हम Search Engines को एक example से समझें तो- मान लीजिये की आपने मन में एक सवाल आया की Computer क्या है और ये कैसे काम करता है? और आप इसे Search Engines में सर्च करते हैं।

अब Search engine क्या करेगा की Internet पर जितने भी websites है वहां पर इस सवाल को search करता है और जहाँ जहाँ ये सवाल मैच होगा उन websites को search result के पहले पेज पर दिखाएगा। आपके सामने जो भी result आते हैं आप उन में से किसी भी Link पर क्लिक करके “Computer क्या है और ये कैसे काम करता है” का जवाब पढ़ सकते हैं।

आपने जो सवाल Search Engine में Search किया है उसी को INTERNET की भाषा में keyword कहते हैं। अब आपके मन में ये सवाल भी चल रहा होगा की आखिर ये Google, yahoo, Bing जैसे Search engine काम कैसे करते हैं। हम जो भी सवाल का जवाब इंटरनेट पर ढूंढते हैं उसका सही जवाब ये कैसे दे देता है। तो इसका भी जवाब हम जानेगे की पहले ये जान लेते हैं की Search Engines कौन कौन से होते हैं।

 

Plagiarism क्या होता है – What is Plagiarism in Hindi

SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

 

प्रमुख सर्च इंजन के नाम – Search Engine List

वैसे तो दुनिया भर में बहुत सारे सर्च इंजन है पर मैंने जो निचे सूचि तैयार की है उसमे सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाली Search Engines का नाम डाला है।
1. Google
2. Bing
3. Yahoo
4. Ask.com
5. Baidu
6. AOL.com
7. Yandex.ru
8. DuckDuckGo
9. Internet Archive
10. Wolframalpha

इंडियन सर्च इंजन | Indian Search Engine Name

इंडिया के भी कुछ Search Engines हैं जो इतने लोकप्रिय नहीं है, पर कुछ हद तक अच्छा काम करते है
1. 123Khoj
2. Epic Search
3. Bhanvad
4. GISASS
5. Guruji

सर्च इंजन कैसे काम करता है – How Search Engine Works in Hindi

जैसा मैंने ऊपर बताया की जो सवाल हम search engine में search करते हैं उसे Keywords कहा जाता है। अगर मई गूगल में “what is search engine in Hindi” search करते हैं तो ये एक Keyword है। इस keyword को world wide web में ढूँढा जाता है। जब ये keyword किसी website के title या article के content के साथ match होता है या फिर tags के साथ match होता है तो Search engine उसको search result में show करता है। अगर Technically इसे समझा जाये तो search engine 3 Steps में काम करता है। सबसे पहले crawling, Indexing then Ranking & Retrieval, अब इन तीनो को विस्तार से समझते हैं।

  • Crawling – 

Crawling का मतलब होता है ढूंढना यानी websites के सारे Data को अधिग्रहण (REQUISITION) करना या किसी एक website की पूरी जानकारी को हासिल करना। इस process के अंदर website को scan करना, page title, keywords, content में कितने keywords हैं, images और page linkings check करना इत्यादि आते हैं। लेकिन आजकल के Modern crawler में काफी हद तक एक webpage के पुरे cache को ही copy कर लेते हैं और इसके साथ साथ पेज layout कैसा है, Advertisements कहाँ कहाँ है , link कहाँ दिए गए हैं ये भी Store होता है।

अब सवाल आता है की search engine वेबसाइट को crawl कैसे करती है? एक self propelled Bot होते हैं जो हर नए और पुरने pages को search करता हैं जिसको Discovery बोला जाता है। Bots को spider भी बोलते हैं जो हर रोज cores pages visit करते है। ये Bots आम इंसानों की तरह नहीं बल्कि बहुत तेज़ी से pages को read करते हैं।

Google के मुताबिक ये Bots करीबन 1 second में 100 से 1000 page को visit करता है और जब bots को कोई नया पेज मिलता है तो वो उसे Back-end processing (page title, meta tag, keywords, backlink, images, videos) के लिए भेज देता है और फिर check करता है की इस पेज के साथ कौन कौन से Pages और linked हैं।

Bots को जब भी कोई नया पेज मिलता है तो फिर वही process repeat होता है। Crawling+backend processing+indexing. इसके बाद होता है page Indexing इसके बिना गूगल कभी भी सही search result नहीं दिखा सकता। लेकिन कुछ ऐसे भी website हैं जिनको आप TOR NETWORK के जरिये Search कर सकते हैं।

  • Indexing – 

    Indexing को समझना बहुत आसान है क्यूंकि Indexing एक process हैं जहाँ Crawling के दौरान जो भी Data मिलता है उन सभी data को database में place किया जाता है। जैसे मान लीजिये की आप एक book खरीदते हैं तो उस book के first page पर आपको Indexing का Section जरूर दीखता है। तो उस books का author name, books name, books के हर page को read करना Crawling कहलाता है लेकिन इन सब details की Listing करना Indexing कहलाता है।

    Search engine सिर्फ एक website को crawl नहीं करती है ये दुनिया में जितनी भी websites हैं उन सबको crawl और indexing करती है। Google search sammelan के According Google spider everyday nearby 3 trillion pages crawl करती है। इसका मतलब ये है की google के पास world में जितना Information है उन सब का library है। Google Search Engine data का बहुत बड़ा server है जहाँ Data हजारों लाखों की तादात में peta byte Drive में Store होता है।

  • Ranking & Retrieval – 

ये search engine का final step है लेकिन ये काम बहुत ज्यादा Complicated है। ऐसा इसलिए क्यूंकि जब कोई user google में कुछ search करते है तो search का सबसे पहला काम होता है की जिस जानकारी को user search कर रहे है exact वही information आपको मिले। क्यूंकि users को search engine पे trust तभी होता है जब वो user relevant content ढूंढ कर user के सामने present करता है। इसके लिए google कुछ Algorithm का इस्तेमाल करती है। Algorithm कुछ parameters के According work करते हैं जिनमे से कुछ है content age, Content keyword, content पेज title etc.

Page ranking के लिए google के 200 factors है जिनके जरिये ही ये पता लगाया जाता है की कुछ भी search करने पर किस Page को GOOGLE HOME के किस position के search result पर दिखना चाहिए। Rank algorithm को समझ पाना बड़ा मुस्किल है क्यूंकि 1 billion web pages में से किसको google सर्च करके पहले पेज में show करेगा ये तो वही जानता है। वैसे तो Ranking factors को hack करने के लिए बोहत सारे Hackers अपना दिमाग लगा रहें है पर अभी तक किसी को भी कामयाबी नहीं मिली है।

पहले के time me post में keywords का इस्तेमाल कितनी बार किया गया है और कितने backlinks बनाये गए हैं उसके basis पर किसी वेबसाइट की Ranking decide होती थी। अब कुछ सालों से google ranking factors को ढूंढ निकलना बड़ा ही मुश्किल हो गया है क्यूंकि Google हर साल अपना algorithm बदल रहा है। अब Google उन sites को पहले आने का मोका देता है जो सच में मेहनत करके Unique और High Quality Content ले कर आ रहा है। तो कुछ इस तरह से इन तिन steps में search engine काम करता है।

 

Anchor Text क्या है और SEO के लिए कितना जरुरी है?

Keyword Stuffing क्या है और SEO के उपर ये कैसे असर डालता है

 

सर्च इंजन का इतिहास – History of Search Engine in Hindi

पहले सारे सर्च engine का काम एक ही था और वो था Internet पर Data Search और display करना। शुरूआती दिनों में Search ENGINE कुछ और नहीं बस एक File Transfer Protocol का collection था और जितने भी server एक दुसरे से connect थे उनमे से डाटा ढूंढना होता था। Web server और file को locate करना इतना असान नहीं था इसलिए Search engine को बनाया गया।

जो सर्च इंजन सबसे पहले बना वो एक school का project था, जिसको बनाने वाला एक कैनेडियन कंप्यूटर साइंटिस्ट Alan Emtage था। 1990 में Alan Emtage McGill University का student था। साल 1990 में वर्ल्ड वाइड वेब पर जानकारियों को लोकेट करने के लिए Archie के रूप में सबसे पहला सर्च इंजन डेवलप हुआ। समय के साथ कई दूसरे सर्ज इंजन Internet users की जरूरत के साथ पेश होते गए। इसके साथ Popular Search Engine Yahoo को साल 1994 में पेश गया वहीं Google Search Engine साल 1995 में अस्तित्व में आया। Microsoft का Bing साल 2009 में लाया गया है।

 

Website या Blog का Backlink Check कैसे करें | How to Check Backlinks of a Website

Blogging क्या है और कैसे करे | Blogging कैसे करते हैं

 

Calcluision | आपने क्या सीखा 

मेरे विचार से सबसे अच्छा search engine Google ही है। अभी Image search, Voice Search, speech, google assistant जैसी बहुत सी Latest Technologies Google के Technology है। इसके साथ Google के search algorithm हर साल बहतर हो रहे हैं। मैं उम्मीद करती हूँ की मैंने आपको Search Engine kya hai aur kasie kaam karta hai (What is Search Engine in Hindi) की जानकारी आपको अच्छे से प्रदान कर पाई।

आज के लेख Search Engine kya hai aur kasie kaam karta hai से जुड़े किसी भी तरह के सवाल और सुझाव के लिए आप मुझे कमेंट कीजिये और पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये।

Archie दुनिया का पहला सर्च इंजन था, जिसने 10 सितंबर 1990 को डेब्यू किया गया। Yahoo की स्थापना 1994 में जेरी यांग और डेविड फिलो ने की थी। अल्टाविस्टा की स्थापना 1995 में पॉल फ्लेहर्टी ने की थी।

 

Search engines are classified into the following four categories based on how it works.

Crawler based search engines
Human powered directories
Hybrid search engines
Other special search engines

गुरूजी (guruji.com) - भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान दिल्ली से graduated दो स्टूडेंट्स अनुराग डोड और गौरव मिश्रा ने 2006 में एक साथ मिलकर भारत के पहले बड़े सर्च इंजन guruji.com को लॉन्च किया था।

क्यूंकि Google आम तौर पर results show करने में अन्य search engines की तुलना में काफी तेज़ होता है। यह एक सेकंड के 0.19 में लाखों परिणाम देने में सक्षम है। यह उनके technical framework के कारण है, जो अन्य इंजनों की तुलना में काफी बेहतर है।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment