Keyword Stuffing क्या है और SEO के उपर ये कैसे असर डालता है

बहुत कम Bloggers ही हैं जो Keyword Stuffing के बारे में जानते होंगे। Keyword Stuffing क्या है (What is Keyword Stuffing in Hindi) और SEO के उपर ये कैसे असर डालता है, इसके बारे में हर Blogger को पता होना चाहिए। Keyword Stuffing को Keyword Spamming के नाम से भी जाना जाता है और इससे हर Blogger को बच के रहना चाहिए तभी वो अपने ब्लॉग को Rank करा पाएंगे।

कोई भी Blogger जब Blogging शुरू करता है तो उसकी यही चाह रहती है की उनका Blog और उसके Blog पर लिखे जाने वाले Articles, Google के पहले Page पर Rank करे। इसके लिए Bloggers SEO का सहारा लेते हैं क्यूंकि बिना SEO ब्लॉग को Rank करा पाना मुश्किल है। Keyword Research SEO का ही एक part है और SEO में Keyword Research को भी ध्यान में रखना पड़ता है।

ज्यादातर Bloggers अपने Articles के अंदर एक ही Keyword को बार-बार और अलग अलग तरीकों से इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से आपके Website की Ranking के साथ-साथ Posts की भी Ranking Down होने लगती है और साथ ही साथ आपकी Income भी कम होने लगती है। इन सब के पीछे एक ही करण होता है वो है Keyword Stuffing. तो आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की Keyword Stuffing क्या है?

Keyword Stuffing क्या है (What is Keyword Stuffing in Hindi)

अपने ब्लॉग को गलत तरीके से Rank कराने और Google में पहले Page पर लाने की Technique को Keyword stuffing का नाम दिया गया है। जिसमें एक Blogger अपने Page Content और Meta Tags में एक ही Phrases या जिसको हम और आप Target Keyword बोलते हैं, को Artificial तरीके से Page Content के बिच में Repeat करता है। Page को search result में सबसे पहले Rank पर करने के लिए इस तरीके से site की traffic भी बढाई जा सकती है। लेकिन ये Technique कुछ समय के लिए ही काम करता है।

इसे एक उदहारण से समझते है। Blogging क्या है? Blogging से पैसे कैसे कमाए, आज के समय में Blogging हर किसीको करनी चाहिए क्यूंकि Blogging के Field में Success होने के लिए आपको Hard Work नहीं बल्कि Smart Work करने की जरुरत होती है। Blogging में आप बहुत कम समय में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। Students और Housewifes भी Blogging कर सकती हैं।

अब यहाँ आप देख सकते हैं की “Blogging” word को कितनी बार इस्तेमाल किया गया है। इसी को Keyword stuffing बोलते हैं। एक ही Sentence को Rank कराने के लिए अगर repeatedly इस्तेमाल किया जा रहा है, तो इसको ही keyword spamming या Keyword Stuffing बोलते हैं। Keyword कुछ और नहीं बल्कि एक सवाल है जिसको user, Search Engine में search करता है।

ऊपर जो मैंने उदहारण दिया वो Technique, Google Guidelines के Against है। इसको Unethical SEO technique भी बोल सकते हैं। अगर Simple Language में कहा जाये तो अपने Blog या Page को गलत तरीके से Rank कराने का सबसे Best तरीका Keyword Stuffing कहलाता है। लेकिन ये तरीका आज के समय में Google के expert algorithm के सामने ज्यादा समय तक नहीं टिक सकते है।

 

♦ SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

♦ 7 Latest SEO Trends in Hindi 2023 | SEO के लिए जरुरी Tips Top 7

 

Keyword Stuffing से SEO और Ranking पर क्या असर पड़ता है

अब तक आपको समझ में आ गया होगा की Keyword spamming और Keyword Stuffing क्या है। अब आपको ये जान लेना भी बेहद जरुरी है की Keyword Stuffing से SEO और Ranking पर क्या असर पड़ता है। क्या Keyword Stuffing से Google आपके site को Banned या Penalized कर सकता है। तो इन सब का जवाब है हाँ। अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे, तो चलिए आगे एक एक करके जानते हैं।

• आपके ब्लॉग का जितना भी SEO होगा वो धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा
• इसकी वजह से आपके Articles सर्च इंजन से बहुत दूर चले जायेंगे
• Stuffing की वजह से SERP आपके Articles को Search Engine में Show नही करेगा
• इसके ज्यादा इस्तेमाल से site को google के द्वारा penalized भी किया जा सकता है
• अगर आप Keywords को बार बार Repeat कर रहे हैं तो आपकी site को temporary या permanent Block होने की संभावना है
• Readers को आपका post पढ़ने में Boring लगता है और वो दोबारा आपके post को नहीं पढ़ना चाहते

पहले के दौर में और अब के दौर में बहुत फरक है। अब वो दौर नहीं है जब Bloggers Keyword stuffing की मदद से बड़ी आसानी से अपने posts को 1st page में rank कर लेते थे। अब Google बहुत चालक हो चूका है और समय समय पर अपने Algorithm में बदलाव करते रहता है।

Blogger Keyword Stuffing कहाँ कहाँ करता है | Blog में Keyword Stuffing कहाँ कहाँ हो सकती है

Blog में Keyword Stuffing कई जगह हो सकती है इसलिए आपको बड़े ही ध्यान से कीवर्ड को इस्तमेला करना चाहिए। आपको ये पता होना चाहिए की एक word या phrase को कहाँ कहाँ repeat किया जा सकता है। वैसे दो खास जगह है जहाँ एक Blogger ये गलती कर बैठता है। एक तो Content के अंदर और दूसरा meta tag के अंदर।

इसके अलवा भी और दो Places है जहाँ ये गलती हो सकती है। Page URL और Post Title, इन दोनों जगहों पर भी Keyword stuffing होने की संभावना है। तो चलिए अब इस बारे में Details में जानते हैं की कीवर्ड स्टफिंग कहाँ-कहाँ हो सकती है

• Post Title में कुछ Blogger गलती कर बैठते हैं। इसमें 2 से 3 बार Phrase/Focus word का इस्तेमाल कर लेते हैं और Keyword density बढ़ा देते हैं। Page title में भी words Spamming होने के chances हैं।

• Blogger या content writers page के अंदर जहाँ Keywords को 1% से 2% के अंदर रखना चाहिए, वहां SERP के चक्कर में 5% से 10% Words का इस्तेमाल कर लेता है। यही गलती हर Blogger को काफी महंगी पड़ जाती है। इसलिए Quality content और Users को क्या चाहिए इसपे Focus करना चाहिए।

• Meta Tag जिसको Blogspot में Description भी बोलते हैं। यहां पर भी Bloggers keywords को बार बार इस्तेमाल करने लगते हैं। हमेशा जो content में है उसी के बारे में meta tags में लिखना चाहिए और हो सके तो सिर्फ description में ही 140 से 160 words के अंदर लिखें।

• आप कोई भी Post पब्लिश करते है तो उसका URL जरूर होता है। अगर हम पोस्ट के URL में भी Target Keyword को 1 से अधिक बार डालते है तो उसको भी Keyword Stuffing बोलते हैं।

• किसी भी पोस्ट के Content में कीवर्ड को बार बार इस्तेमाल करना भी कीवर्ड स्टफिंग कहलाता है और इसमें पोस्ट में Heading, Internal/External Link और पोस्ट का पूरा Content गिना जाता है। इसलिए हमे इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर ही Keyword कम से कम ही Use करना चाहिए।

 

♦ Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2023

♦ Website या Blog का Backlink Check कैसे करें | How to Check Backlinks of a Website

 

Keyword Stuffing क्या है - What is Keyword Stuffing in SEO

Keyword Stuffing से कैसे बचें या रोकें

कुछ Blogger बहुत अच्छे और Natural तरीके से Content लिखते हैं लेकिन फिर भी वो post google search में दिखाई नहीं देता है क्यूंकि वो जाने अनजाने में Keyword Stuffing Technique का सीकर हो जाते हैं। इसलिए हमे Content लिखते समय इस बात को जरूर ध्यान में रखना चाहिए की Keyword Stuffing से कैसे बचें, आइये इस बारे में भी विस्तार से जानते हैं।

• Keyword Density और Keyword Stuffing एक दुसरे से Direct Link है। मतलब Keyword density जितना ज्यादा होगा Keyword Stuffing भी बढ़ जाएगा। इसलिए Keyword Density 1% से 2% ही रखें।

• पोस्ट में ज्यादा कीवर्ड डालकर Post को Boring ना बनाएं। कहने का मतलब ये है की बार बार एक ही keyword का इस्तेमाल करने से Article पढ़ने में Boring लगने लगता है। इसलिए naturally Article लिखे ताकि पोस्ट पढ़ने में अजीब ना लगे।

• हमेशा Unique और High Quality Articles लिखें। अगर आप Unique आर्टिकल्स लिखते है तो आपके Keywords आर्टिकल्स में खुद ही Add हो जाते है। इसलिए Unique Articles लिखने पर ध्यान दें।

• अगर सभी Heading में Keyword की आवश्यकता है तो ही Keywords का उपयोग करें, नही तो रहने दे।

• जितना हो सके पोस्ट को Natural तरीके से लिखें। इसके लिए आपको ना तो Keyword पर ध्यान देना है और ना किसी और चीज पर। जब आप इस तरीके से quality article लिखने लगेंगे तो आपके Keywords अपने आप add होते जायेंगे।

• पोस्ट लिखें समय LSI keywords पर ज्यादा ध्यान दें ना की target keywords पर। जिस Keyword को लोग search करते है उसको LSI Keyword बोलते हैं यानि Focus keyword से related नजदीकी Keyword का प्रयोग करें। जिनको English में Synonyms (प्रतिसब्द) बोलते हैं। जैसे पहला – IRCTC से train Ticket कैसे बनाएं। दूसरा – Online Train Ticket कैसे book करें। तीसरा – Train में यात्रा करने के लिए ticket कैसे book करें। कुछ इस तरह related words का इस्तेमाल करें।

• हमेशा Complete Content लिखें जिससे आप किसी भी विषय पर users को पूरी जानकारी दे सकें और related topic भी उसी post के अंदर आ जाने चाहिए।

• Meta tag या meta description में आपके content को summarize करके लिखें। उसमे कभी बी phrase को repeat ना करें। LSI का इस्तेमाल कर सकते हैं।

• हमेशा High Quality Content और User Friendly content लिखें।

अगर आप उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर Articles लिखेंगे तो Google कभी भी आप blog को Banned नहीं करेगा और ना की आपके Articles या blog को first page पर आने से रोकेगा।

 

♦ 5 Best Hindi Health Blogs in India | भारत में सर्वश्रेष्ठ हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग

♦ Google AdSense Ke liye Kaise Apply Kare | गूगल AdSense के लिए अप्लाई कैसे करे

♦ Blogging क्या है और कैसे करे | Blogging कैसे करते हैं

♦ ब्लॉग पोस्ट में Table OF Contents (TOC) कैसे Add करे | Blogger me Table of Content Page Kaise Add Kare in Hindi

♦ 5 Best Hindi Health Blogs in India | भारत में सर्वश्रेष्ठ हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग

 

आज के इस लेख में बताई हुई जनकारियाँ सभी नए और पुराने Bloggers के लिए काफी Important है क्यूंकि इसमें मैंने Keyword Stuffing क्या है और SEO के उपर ये कैसे असर डालता है के बारे में बताया है। आज का यह लेख Keyword Stuffing क्या है और SEO के उपर ये कैसे असर डालता है पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें।

आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

जी हाँ, keyword stuffing SPAM होता है। इसमें आप जानबुझकर अपने कांटेंट में कीवर्ड का इस्तमाल ज़्यादा करते हैं जिससे की वो सर्च इंजन में पहले पेज पर रैंक हो सके। इसलिए इसे हम spamming कह सकते हैं। 

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment