Tetanus Shot In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में टिटनेस का इंजेक्शन कब लगता है?

Tetanus Shot In Pregnancy Hindi: प्रेग्नेंसी में अच्छी डाइट लेने के साथ साथ कुछ वैक्‍सीन्‍स भी लगवाने पड़ते हैं ताकि गर्भ आपका शिशु स्वस्थ रह सके। प्रेगनेंसी में कुछ वैक्‍सीन्‍स लगते हैं और उनमे से ट‍िटनेस शॉट को अहम माना जाता है। प्रेग्नेंसी में टिटनेस की समस्‍या से बचने के ल‍िए ट‍िटनेस शॉट लगाया जाता है। हर साल टिटनेस इंफेक्शन के कारण कई नवजात श‍िशु‍ओं को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ट‍िटनेस शॉट लेने से कई फायदे मिलते हैं जैसे की इससे प्रीमेच्‍योर बर्थ की समस्‍या से बचाव होता है।

टिटनेस टॉक्साइड वैक्‍सीन लगवाने से प्रेग्नेंट मह‍िला और भ्रूण दोनों को सुरक्ष‍ित रखा जा सकता है। प्रेग्नेंसी में अगर चोट लग जाये तो इससे इन्‍फेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में शरीर को संक्रमण से बचाने के ल‍िए इंजेक्‍शन लगवाना चाह‍िए। ट‍िटनेस एक गंभीर बीमारी है है जो की क्लोस्ट्रीडियम बैक्टीरिया के कारण होता है। ये बैक्‍टीर‍िया धूल-म‍िट्टी, लार आद‍ि में पाया जाता है। अगर शरीर में चोट लगी है तो उस चोट या कटे हुए स्थान से ये बैक्‍टीर‍िया शरीर में प्रवेश कर जाता है।

Tetanus Shot In Pregnancy Hindi: लोहे की चीज जैसी की कील, जंक लगी हुई वास्तु या अन्य लोहे की चीजों से चोट लगने पर भी ट‍िटनेस का इंजेक्‍शन लगाया जाता है। ट‍िटनेस इन्‍फेक्‍शन होने पर मांसपेश‍ियों में दर्द और ख‍िंचाव महसूस होता है। ट‍िटनेस इन्‍फेक्‍शन होने पर, भोजन न‍िगलने में भी तकलीफ महसूस होती है। अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा क‍ि प्रेग्नेंसी में टिटनेस शॉट कब लेना चाह‍िए। तो आइये आगे जानते हैं इनका जवाब।

 

♦ Prеgnancy Mе Kitna Pani Pina Chahiyе: प्रेग्नेंट महिलाओं को 1 दिन में कितना पानी पीना चाहिए?

♦ गर्भावस्था में टीकाकरण | Vaccination During Pregnancy in Hindi

♦ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी क्यों पीना चाहिए | Coconut Water Benefits In Pregnancy

 

प्रेग्नेंसी में टिटनेस का इंजेक्शन कब लगता है – When To Take Tetanus Shot In Pregnancy

प्रेग्नेंसी में टिटनेस टॉक्सोइड (टीटी) की 2 खुराक लेनी जरुरी होती है। जब पहली डोज लगती है उसके 4 हफ्ते बाद दूसरी डोज लगाई जाती है। प्रेग्नेंसी का पता चलते ही डॉक्‍टर की सलाह पर पहली डोज लगवा लेनी चाह‍िए। अगर आप 3 साल में दो बार प्रेग्नेंट हुई हैं और पहली प्रेगनेंसी में ट‍िटनेस का टीका लग चुका है, तो दूसरी प्रेग्नेंसी में स‍िर्फ एक ही डोज द‍िया जाएगा। इस डोज को बूस्‍टर डोज कहते हैं।

प्रेग्नेंसी में टिटनेस वैक्‍सीन लगाना क्‍यों जरूरी है – Importance Of Tetanus Shot In Pregnancy

टिटनेस इन्फेक्शन शरीर के नर्वस सिस्टम पर प्रभाव डालता है। कुछ मामलों में यह एक जानलेवा बीमारी भी साबित हो सकती है। प्रेग्नेंसी के दौरान टिटनेस वैक्सीन लेने से, गर्भ में पल रहे शिशु का संक्रमण से बचाव होता है। डिलीवरी के बाद भी शिशु को संक्रमण से बचाने के लिए टिटनेस शॉट फायदेमंद माना जाता है।

टीटी शॉट लेने से शरीर में एंटीबॉडीज बनती हैं जो बीमारियों से बचाव का कार्य करती हैं। शिशु और मां को बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाने के लिए ये इंजेक्शन लगवाना आवश्यक है। अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है, तो प्रेग्नेंसी में बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इसे कम करने के लिए हर महिला को प्रेग्नेंसी में टीटी शॉट लगवाना चाहिए।

 

♦ Tips For Normal Delivery in Hindi | नार्मल डिलीवरी के लिए घरेलू उपाय

♦ Hair fall during pregnancy: प्रेगनेंसी में हेयर फॉल की समस्या को कैसे करें कंट्रोल

 

क्या टिटनेस इंजेक्शन लगवाने से नुकसान भी हो सकते हैं?

टीका लगने के बाद बुखार, शरीर में दर्द, सूजन या हाथ में दाने हो सकते हैं। ये लक्षण 1 से 2 दिनों में ठीक हो जाते हैं। इस दौरान डॉक्टर, पैरासिटामॉल लेने की सलाह नहीं देते। बुखार 24 घंटों में ठीक हो जाता है। हर महिला को ये लक्षण महसूस हो, ऐसा जरूरी नहीं है। टीका लगने पर हल्का दर्द भी महसूस होता है जो थोड़े समय में ठीक हो जाता है।

सूजन और दर्द को कम करने के लिए, बर्फ का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिस जगह सूजन है, उसे बार-बार चुना नहीं चाहिए। टिटनेस इंजेक्शन लगवाने से पहले, वैक्सीन की पूरी जानकारी लें ताकि आपके मन में किसी तरह की शंका न रहे। इंजेक्शन लगवाने से पहले सुनिश्चित कर लें की वैक्सीन की शीशी पैक्ड हो और नया इंजेक्शन इस्तेमाल किया गया हो।

 

♦ गर्भावस्था के दौरान शरीर में क्या-क्या होता है – What happens in the body During pregnancy

♦ प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए – When to do Pregnancy Test

♦ डिलीवरी के बाद पेट कैसे कम करें – How to lose Belly Fat after Delivery

♦ Cesarean Delivery Kaise Hoti Hai – सिजेरियन डिलीवरी (ऑपरेशन से बच्चे का जन्म) की प्रक्रिया

 

Disclaimer: Youthinfohindi ने उपरोक्त दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया है। लेकिन इसकी नैतिक जिम्मेदारी Youthinfohindi की नहीं है। इस लेख में उपलब्ध सामग्री और सलाह केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा की राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श लें क्यूंकि youthinfohindi इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

 

दोस्तों उम्मीद है कि आपको मेरा आज का यह लेख Tetanus Shot In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में टिटनेस का इंजेक्शन कब लगता है?, जरूर पसंद आया होगा। आज का लेख Tetanus Shot In Pregnancy Hindi, आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment