Happy kiss Day Shayari 2024 in Hindi – 2024 में kiss Day कब है (When is Kiss Day in February 2024) अगर आपको भी यह बात नहीं पता थी तो आपको बता दें की Kiss Day हर साल की तरह इस बार भी 13 फरवरी को मनाया जाएगा। Kiss Day Valentine Week का सांतवा और सबसे लोकप्रिय दिन है। लोकप्रिय इसलिए क्यूंकि प्यार के परवानों के लिए आज का बहुत खास है क्यूंकि आज के दिन वो एक दूसरे को kiss करते हैं ताकि उनका प्यार और रिश्ता पहले से और अधिक मजबूत हो सके। इसलिए आज मैं आपके लिए Happy Kiss Day 2024: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English लेकर आई हूँ ताकि आप सब अपने इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बना सकें।
साहित्यकारों का मानना है कि Kiss Day पर की गई Kiss प्रेमी, प्रेमिका के दिल को फिर से जंवा कर देता है। माना जाता है चुंबन में आंतरिक शक्ति होती है जिससे दो लोगों के बीच की दूरियां मिट जाती है और दो दिल अलग होकर भी एक बन जाते हैं।
इसके अलावा रिसर्च का भी यही मानना है की जो प्रेमी प्रेमिका नियमित रूप से एक दूसरे को चुंबन करते हैं वह अन्य लोगों की तुलना में 5 साल अधिक जीते हैं। इसलिए Valentine Week के किसी और दिन से भी दिन से ज्यादा Kiss Day की लोकप्रियता सबसे अधिक है और हर प्रेमी जोड़े के लिए यह दिन बेहद खास होता है।
इस दिन को आप एक दूसरे को सरप्राइज देकर इस दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं या फिर आप साथ में कोई Date प्लान कर सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर से दूर है तो भी आप एक दूसरे को कुछ रोमांटिक शायरी, मैसेज, स्टेटस और फोटोज भेज सकते हैं और एक दूसरे को खास महसूस करा सकते हैं।
♦ Valentine’s Day 2024: 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?
♦ Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat)
Kiss Day Wishes In Hindi | Happy Kiss Day 2024
Happy Kiss Day 2024 Wishes In Hindi, Kiss Day Hindi Shayari, Kiss Day Quotes In Hindi, Kiss Day Messages 2024, Kiss Day Status 2024, Kiss Day Photo 2024, Kiss Day Images, Kiss Day Wallpaper
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पाँव तक तुम शराब जैसी हो.
Happy Kiss Day
होंठों को तेरे होंठों से लगाना चाहता हूँ,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहता हूँ,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहता हूँ।
😘Happy Kiss Day💋
काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,
देखूं जहां भी बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए,
चलो, संग मिलकर
प्यार की गलियां घूम लेते हैं,
प्यार का इज़हार तो कर लिया,
अब एक दूसरे को चूम लेते हैं
आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है
उनके होठों को देखा तो एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुजरते हैं
Happy Kiss Day 2024
लफ्जों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे
यादों में आपके तन्हा बैठे हैं
आपके बिना लबों की हंसी गँवा बैठे हैं
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं
Happy Kiss Day 2024
आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं
Happy Kiss Day
आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा ,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना ,
अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा
Happy Kiss Day Romantic Shayari in Hindi
कभी तुम्हारी याद आती है,
तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तरीके तो तुम्हे
बेहिसाब आते है
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी चाहता है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने को जी चाहता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी चाहता है
लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरसें हैं बरसों अब इन्हे एक हो जाने दे,
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोड़ा बदनाम हो जाने दे
Happy Kiss Day
मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार कर की प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चुम कर तुझे और जोशीला कर दूँ
Happy Kiss Day
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा ही हो के रहना चाहता हूँ
एक मदहोशी सी होती है उसकी सांसों की गरमी में
एक नशा सा होता है उसकी लबों की नरमी में
मेरी महोब्बत कि ये सोख अदा दिल को भा जाती है
जब वो मेरे पास आने पर जुल्फ झटका कर जाती है
उसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है..!!
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जेसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो..!!
जज्बात-ए-इश्क नाकाम ना होने देंगे,
दिल की दुनिया में कभी शाम ना होने देंगे,
प्यार का हर इल्जाम अपने सर पर ले लेंगे,
पर हम तुम्हें कभी बदनाम ना होने देंगे..!!
होती नही मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल में होती है…
♦ Holi Kyu Manaya Jata Hai | होली क्यों मनाई जाती है
♦ Festivals And Holidays List 2023 | 2023 Festival List With Date
Happy Kiss Day Shayari / Kiss Day Best Wishes Quotes in Hindi / Kiss Day Status in Hindi
मुझे अपनी बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँस रूकती है,
अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो
ना आप कुछ कहना,
ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना
हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे…..
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो
उसकी हर एक अदा पे मर मिटने को जी चाहता है…
ता उमर उसकी बाहों मेंं ही रहने को जी चाहता है…
मेरे दिल की बेताबी हद से बढ जाती है…
जब वो भर कर मुझे बाहों में अपनी सांसां की तेजी सुनाती है
Happy Kiss Day Shayari / Kiss Day Best Wishes Quotes in English / Kiss Day Status in English
1. Your kiss has a healing power that fades away all my worries. Happy Kiss Day, my love.
2. Kisses work like a natural sweetener for every relationship. The more you kiss, the sweeter our love becomes. Happy Kiss day!
3. Happy Kiss Day! Thanks for all your love and support. Your kisses make me feel loved.
4. “A kiss is a lovely trick designed by nature to stop speech when words become superfluous.”
5. A kiss is the best gift anyone can ever receive. Happy Kiss Day
6. You are the only person I want to kiss for the rest of my life. Happy kiss day!
7. Happy kiss day to you. Your one kiss can make my day better. I love you.
8. There is no gift greater than a sweet kiss from you on my lips. Happy Kiss Day Baby!
9. I have a box full of surprises for you, but the one you’ll love most is for your lips. I can’t wait to give it to you. Happy kiss day.
10. Sometimes I fail to find words to express my love for you; that’s why I prefer kisses over words. Missing you so badly on this day.
11. Kissing you right on your lips is the best feeling of my life. Happy Kiss Day!
12. I feel safe when you are by my side and I miss you when you don’t kiss me. Happy Kiss Day
13. Every morning, a kiss from you brightens my day. Happy Kiss Day
14. I wish when the sun meets the sky, your lips meet mine. Happy Kiss Day
15. I feel like I’m in heaven when my lips touch yours. Happy Kiss Day
16. I feel safe when you are by my side and I miss you when you don’t kiss me. Happy Kiss Day
17. Just a kiss makes my day, a peck on the cheek every morning brightens up the day. Happy kiss day baby!
18. Nothing can be more precious than a kiss from your sweetheart. Happy Kiss Day and advance happy Valentine’s Day!
19. I have so many ways to prove my love for you, but on this day, I prefer to start everything with a kiss. Happy kiss day my love.
20. If You Are Ever in Doubt As to Whether or not to Kiss a Fairly Woman, At all times Give Her the Good thing about the Doubt.
Happy Kiss Day 2024 : Happy Kiss Day HD Images and Happy Kiss Day HD Wallpapers
♦ Happy Promise Day 2024: Quotes, Wishes, Messages, & Greetings
♦ Happy Teddy Day 2024: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings In Hindi
♦ महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है | महाशिवरात्रि व्रत कथा, महत्व और पूजाविधि
♦ Holi Kyu Manaya Jata Hai | होली क्यों मनाई जाती है
दोस्तों प्यार एक एहसास है जिसे हमेशा व्यक्त करने की जरूरत होती है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आपको अपने प्यार के साथ साथ अपनी feelings का भी इजहार करना चाहिए। कभी-कभी पुरुषों के साथ ऐसा होता है कि वो कई कारणों से लड़कियों के सामने अपनी अनकही भावना को व्यक्त नहीं कर पाते हैं।
ऐसी स्थिति में Shayari, Quotes, Greetings इत्यादि के द्वारा अपनी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है। इन Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings को आप Facebook, WhatsApp जैसी किसी भी सोशल साइट स्टेटस के रूप में अपने साथी के लिए हिंदी में Happy Kiss Day शायरी का उपयोग कर सकते हैं।
उम्मीद करती हूँ आपको मेरा आज का ये ब्लॉग Happy Kiss Day 2024: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English पसंद आया होगा। आज का मेरा ये लेख आपको कैसा लगा अपने सुझाव मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।