Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat)

Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat) : क्या आप जानते हैं की 14 फरवरी हमारे देश के लिए काला दिवस (Black Day for India) क्यों है? 14 फरवरी को ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से भारत में इस दिन को Black Day के नाम से जानते हैं। 

14 फरवरी का दिन जहाँ पूरी दुनिया में Valentine Day के रूप में मनाया जाता है। वहीं भारत के लिए यह एक काला दिवस है क्योंकि इसी दिन यानि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सी आर पी एफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था जिसमे हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे। यह आतंकी हमला जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया जिसमें 2500 जवान शामिल थे। 

Valentine’s Day February 14 Pulwama terror attack : 14 फरवरी का दिन तो भारत का कोई भी नागरिक नहीं भूल सकता क्यूंकि इस दिन आतंकियों की कायराना हरकत से देश ने अपने 40 सपूतों को खो दिया था। 14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। आज 3 साल बिट गए लेकिन उस घटना के जख्म आज भी हरे हैं, जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना था।

कश्मीर राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से CRPF जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। इस आतंकी हमले ने देश को झंझोर कर रख दिया था। यह उड़ी में हुए आतंकी हमले से भी बड़ा हमला था।

 

Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat)

14 फरवरी 2019 #PulwamaAttack : जब आतंकी हमले में देश का सीना हुआ छल्ली

14 फरवरी 2019 को गुरुवार का दिन था। दोपहर के 3:30 बज रहे थे। सीआरपीएफ की 78 बसें करीब 2500 जवानों को लेकर नेशनल हाईवे 44 से गुजर रही थी। हमेशा की तरह यह काफिला बिना दूसरे वाहनों की आवाजाही रोके आगे बढ़ रहा था। बसों में बैठे कई जवान छुट्टी से अपने घर जा रहे थे।

इसी हाईवे पर दो दिन पहले भी आतंकी सीआरपीएफ के जवानों पर हमले को अंजाम दे चुके थे, जिसके कारण हर कोई सतर्क था। तभी एक कार ने सड़क की दूसरी तरफ से आकर इस काफिले के साथ चल रही बस में टक्कर मार दी।

इसके साथ ही एक जबरदस्त धमाका हुआ जिसमे बस के साथ-साथ जवानों के शरीर के परखच्चे कई मीटर दूर तक छिटक गए। इससे पहले की जवान कुछ समझ पाते या हमले का जवाब दे पाते तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सीआरपीएफ की जवाबी कार्रवाई के दौरान आतंकी वहां से भागने में सफल हो गए।

धमाके के बाद जब चारो ओर का फैला धुंआ छटा चो वहां का नजारा दिल दहला देने वाला था। हर ओर मांस के टुकड़े और खून ही खून दिखाई पड़ रहा था। बचे हुए जवान अपने साथी जवानों की तलाश कर रहे थे। कुछ ही देर में ये खबर मीडिया के जरिए पूरे देश में आग की तरफ फैल गई। घटना के बाद चारो तरफ गम और गुस्से का माहौल था।

सीआरपीएफ की 76वी बटालियन के 40 जवान शहीद हो गए थे और इसके साथ ही कई अन्य जवान घायल भी हो गए, जिन्हें तुरंत आर्मी बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। विस्फोटक से भरी कार को बस से टकराने वाले आतंकी की पहचान आदिल अहमद के रूप में हुई जो 22 साल था और दो साल पहले ही इस आतंकी संगठन के साथ जुड़ा था। 1989 के बाद जवानों पर हुआ ये सबसे बड़ा हमला था जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।

यह हमला पुलवामा के लेथपोरा इलाके में हुई थी जो दूध और उससे बनी चीजों के लिए जानी जाती थी। इस हमले ने दूध से सफ़ेद इलाके को खून से लाल कर दिया था। पुलवामा के लेथपोरा इलाके में पिछले साल सीआरपीएफ के उन चालीस शहीद जवानों की याद में स्मारक बनाया गया।

पुलवामा हमले के बाद सीआरपीएफ की इंटर्नल जांच में ये पता चला था कि काफिले पर आईईडी हमले का अलर्ट तो था, लेकिन कार के जरिये फिदायीन हमले की कोई चेतावनी नहीं थी।

पुलवामा की दूसरी बरसी पर सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि इन दो सालों में काफी कुछ बदला है। पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर हाइवे को ड्रोन, CCTV और कई अत्याधुनिक तकनीकों से पूरी तरह सुरक्षित किया गया है। काफिला चलते समय खास तरह के SOP का इस्तेमाल किया जा रहा है। नये बुलेटप्रूफ वाहन, नए हथियार, अत्याधुनिक गोलाबारूद तो है ही साथ ही आरओपी के लिये बड़ी तादाद में जवानो की तैनाती भी की गई है।

पुलवामा हमले के बाद देश भर में गुस्से का माहौल था। हर तरफ एक ही शोर था की अपने शहीदों के बलिदान का बदला लेना जरूरी है। देश में जहाँ एक तरफ गुस्से का माहौल था तो वहीं दूसरी तरफ देशवासी गमगीन भी थे। देश के अलग-अलग राज्यों में वीर सपूतों को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। लेकिन ठीक 12 दिन बाद भारत ने इस आतंकी हमले का बदला लिया।

भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 12 दिनों के अंदर पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस एयरस्ट्राइक के लिए पुलवामा हमले के बाद से ही योजना बनाई जा रही थी। 15 फरवरी 2019 को CCS की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री को पाकिस्तान से बदला लेने को लेकर एक योजना बताई गई। इस दौरान कई विकल्पों को लेकर चर्चाएं भी हुई।

कुछ साल पहले उरी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। लेकिन इस बार भारत ने एयरस्ट्राइक का प्लान बनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पूरे प्लान की जिम्मेदारी एननसए अजित डोभाल को दी। डोभाल के साथ उस वक्त के वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने मिलकर हमले का ब्लूप्रिंट तैयार किया। इसमें तय किया गया कि पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया जाएगा।

 

PulwamaAttack – सहिदों का बदला : बालाकोट एयरस्ट्राइक 26 फरवरी 2019

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के दर्द पर बालाकोट एयरस्ट्राइक मरहम की तरह है। आज ही के दिन भारतीय वायुसेना के वीर जवानों ने पाकिस्तान की ज़मीन पर घुस कर आतंकवादियों का सफाया किया था और अपने वीर जवानो के बलिदान का बदला लिया था। और मजे की बात यह है की पाकिस्तान को इसकी भनक भी नहीं लगी थी।

26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक के तीन साल पूरे होने वाले हैं, जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर उसे तबाह कर दिया था।

26 फरवरी 2019 दिन मंगलवार, तड़के सुबह 3.00 बजे थे, जब IAF के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार कर पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए और बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। बाद में इसे बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम से जाना गया।

सरकारी दावे के मुताबिक मिराज 2000 ने आतंकी ठिकानों पर करीब 1000 किलो के बम गिराए जिसमें तकरीबन 300 आतंकी मारे गए और पाकिस्तान को भनक तक नहीं लगी थी। भारत की तरफ से पाकिस्तान पर यह हमला 12 दिन पहले पुलवामा में की गई आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था।

पुलवामा हमले के जवाब में जब भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान 26 फरवरी को तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बम बरसा रहे थे, तब वहां गहरी नींद में सो रहे लोगों को लगा मानो जलजला आ गया हो। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का हमला काफी खौफनाक था।

ऐसा महसूस हो रहा था कि भूकंप के तेज झटकों से जमीन कांप रही है। बालाकोट के जाबा टॉप निवासी मोहम्मद आदिल ने कहा था, “सुबह तीन बजे के आसपास का समय था जब बाहर से बहुत ही खौफनाक आवाज आई। ऐसा लगा जैसे मानो जलजला आया हो। हम सब एक झटके में उठकर बैठ गए। पांच-दस मिनट बाद एहसास हुआ कि बम धमाका हुआ है। इसके बाद हम सो नहीं पाए क्यूंकि पल-पल यही डर सताता रहा कि कहीं कोई और बम न गिर जाए।”

PulwamaAttack - सहिदों का बदला : बालाकोट एयरस्ट्राइक 26 फरवरी 2019

 

90 सेकण्ड्स में पूरा हुआ था मिशन

भारतीय वायु सेना (IAF) की तरफ से पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर “मिशन-बालाकोट एयर स्ट्राइक” को सिर्फ 90 सेकेंड के भीतर अंजाम दिया गया था और इस ऑपरेशन के लिए जिस तरह की सीक्रेसी रखी गई थी उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे अंजाम देने वाले Pilots के परिवार के लोगों को भी इस बारे में कुछ मालूम नहीं था।

भारतीय वायुसेना के हमले में पहली बार इस्तेमाल किए गए मिराज-2000 लड़ाकू विमानों के एक पालयट ने बताया था कि यह पूरा मिशन 90 सेकेंड में पूरा हो गया था, हमने बम फेंका और वापस लौट आए।” जबकि भारतीय वायु सेना के एक अन्य पायलट ने कहा की इस बारे में कोई भी नहीं जानता था, यहां तक की मेरे परिवार के लोगों को भी इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं था।

 

बालाकोट एयरस्ट्राइक मिशन का CodeName था “Operation बंदर”

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी और बालाकोट के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया था।

इस एयर स्ट्राइक की गोपनीयता बनाए रखने के लिए इस मिशन का का CodeName “Operation बंदर” रखा गया था। वायुसेना ने इस सैन्य ऑपरेशन के लिए 12 मिराज लड़ाकू विमानों को भेजा था। गोपनीयता बनाए रखने और योजना की जानकारी सार्वजनिक ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए बालाकोट ऑपरेशन को “Operation बंदर” CodeName दिया गया था।

 

बालाकोट एयरस्ट्राइक मिशन के लिए CodeName “Operation बंदर” क्यों रखा गया

सूत्रों ने इसके पीछे की किसी खास वजह का खुलासा ना करते हुए कहा था कि बंदरों का भारत के युद्ध में हमेशा से एक विशेष स्थान रहा है। भगवान राम के सेनानायक प्रभु हनुमान चुपके से लंका में घुस गए थे और शक्तिशाली रावण का पूरा साम्राज्य उजाड़ दिया था, बस इसलिए।
इसके अलावा और किसी खास वजह की पुष्टि नहीं की गयी है।

 

पुलवामा शहीद दिवस पर शायरी Pulwama Hamle Me Shaheed Jawano Par Shayari : 14 February Pulwama Shahid Diwas Shayari Photo Status 

Salute to Pulwama Terrorist Attack Martyrs Shayari Photos in Hindi

अगर आप भी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलवामा शहीद दिवस Shayari, Photo, Quotes, Status, Short Speech on Pulwama Terror Attack in Hindi या फिर पुलवामा हमले की जानकारी जानने के लिए Pulwama Attack Status in Hindi search कर रहे थे तो आप निचे लिखे शायरों की देशभक्ति शायरी Patriotic Shayari, Pulwama Attack Shahid Jawan Names List और Pulwama Attack Speech की जानकरी प्राप्त कर सकते है |

भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी,
मोहब्बते मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी,
मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहां हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी

 

खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है

 

भारत मां के बेटे
मान गंवाना क्या जाने
मेरे देश के लाल हठीले हैं
शीश झुकाना क्या जाने

 

कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते,
एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते,
यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज,
पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते

 

मैं भारतवर्ष का हरदम सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ

 

गबाजी इस आतंक की बेरंग होनी चाहिए
हो गया आगाज़ बस अब जंग होनी चाहिए
छिन गये हैं लाल कितने भारती की गोद से
कोख पाकिस्तान की भी तंग होनी चाहिए
शहीदों को नमन जय हिन्द जय भारत

 

जो देश के लिए शहीद हुए,
दिया आज़ादी का पैगाम है
अपने खूंन से जिस जमीं को सींचा,
उन भारत माँ के लालों को मेरा सलाम है
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

पुरे देश के नैनो में अश्को का घर कर गए
प्यारी सहर को लहूलुहान दोपहर कर गए
वतन सबसे पहले जिनके दिल में आता है
उल्फत का किस्सा वो अपना अमर कर गए

 

दिलों की नफरत को निकालो,
वतन के इन दुश्मनों को मारो।
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,
भारत मां के सम्मान को बचा लो।
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

दिल से निकलेगी ना मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

We salute all the brave Indian soldiers who sacrificed their life in the Pulwama Terror Attack

Quotes to Recall the Sacrifice of the Brave Fighters
  • Some goals are so worthy, it’s glorious even to fail—Lt Major Kumar Pandey
  • The enemy are only 50 yards from us. We are heavily outnumbered. We are under devastating fire. I shall not withdraw an inch but will fight to our last man and our last round—Major Somnath Sharma
  • When you know the truth, the truth makes you a soldier—Mahatma Gandhi
  • Neither a wise man nor a brave man lies down on the tracks of history to wait for the train of the future to run over him—Dwight D. Eisenhower
  • Courage is the price that life exacts for granting peace—Amelia Earhart
  • Somewhere people were celebrating their Valentine’s Day with red roses. Miles away, the CRPF Jawans were battling for their Bharat Mata with red blood. Jai Hind!
  • The bravest are surely those who have the clearest vision of what is before them, glory and danger alike, and yet notwithstanding go out to meet it—Thucydides
  • Roses above the coffins are screaming angrily, tricolor around our soldier is weeping silently. Salute to all CRPF jawans of Pulwama attack. Jai Hind!
  • The object of war is not to die for your country but to make the other bastard die for his—George S. PattonThere’s no honorable way to kill, no gentle way to destroy. There is nothing good in war. Except its ending—Abraham Lincoln
  • Death on the battlefield is welcome to a soldier—Mahatma Gandhi
  • India wants to avoid a war at all costs but it is not a one-sided affair, you cannot shake hands with a clenched fist—Indira Gandhi
  • Either I will come back after hoisting the Tricolor, or I will come back wrapped in it. But I’ll be back for sure—Captain Vikram Batra.
  • You have never lived until You have almost died, And for those who choose to fight, Life has a special flavor, The protected will never know!—Captain R Subramanian
  • Wrapped in tricolor, shiny metals stuck to chest. A hero arrived home in a casket full of depth. Jai Hind!
पुलवामा में शहीद हुए सभी जवानो के नाम : Pulwama Attack Shahid Jawan Names List

Pulwama Attack Shahid Jawan Names List

• हेड कांस्टेबल जयमल सिंह (पंजाब)
• कांस्टेबल सुखजिंदर सिंह (पंजाब)
• कांस्टेबल कुलविंदर सिंह (पंजाब)
• कांस्टेबल मनिंदर सिंह अत्री (पंजाब)
• कांस्टेबल रोहिताश लांबा (राजस्थान)
• कांस्टेबल जीत राम (राजस्थान)
• हेड कांस्टेबल हेमराज मीणा (राजस्थान)
• हेड कांस्टेबल नारायण लाल गुर्जर (राजस्थान)
• कांस्टेबल भागीरथ सिंह (राजस्थान)
• कांस्टेबल महेश कुमार (उत्तर प्रदेश)
• कांस्टेबल कौशल कुमार रावत (उत्तर प्रदेश)
• कांस्टेबल प्रदीप कुमार (उत्तर प्रदेश)
• कांस्टेबल रमेश यादव (उत्तर प्रदेश)
• हेड कांस्टेबल राम वेकेल (उत्तर प्रदेश)
• कांस्टेबल श्याम बाबू (उत्तर प्रदेश)
• कांस्टेबल विजय कृ। मौर्य (उत्तर प्रदेश)
• कांस्टेबल अमित कुमार (उत्तर प्रदेश)
• कांस्टेबल पंकज कुमार त्रिपाठी (उत्तर प्रदेश)
• कांस्टेबल अजीत कुमार आजाद (उत्तर प्रदेश)
• हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार यादव (उत्तर प्रदेश)
• कांस्टेबल प्रदीप सिंह (उत्तर प्रदेश)
• हेड कांस्टेबल नसीर अहमद (जम्मू और कश्मीर)
• कांस्टेबल तिलक राज (हिमाचल प्रदेश)
• हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा (बिहार)
• कांस्टेबल रतन कुमार ठाकुर (बिहार)
• हेड कांस्टेबल विजय सोरेंग (झारखंड)
• कांस्टेबल वसंत कुमार वीवी (केरल)
• कांस्टेबल मनोज कुमार बेहरा (ओडिशा)
• हेड कांस्टेबल पीके साहू (ओडिशा)
• कांस्टेबल सुब्रमण्यम जी (तमिलनाडु)
• कांस्टेबल शिवचंद्रन (तमिलनाडु)
• कांस्टेबल सुदीप विश्वास (पश्चिम बंगाल)
• हेड कांस्टेबल बबलू संतरा (पश्चिम बंगाल)
• सहायक उप निरीक्षक मोहन लाल (उत्तराखंड)
• कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह (उत्तराखंड)
• कांस्टेबल अश्वनी कुमार काओची (मध्य प्रदेश)
• कांस्टेबल जीडी गुरु एच (कर्नाटक)
• हेड कांस्टेबल मनेश्वर तलवार (असम)
• हेड कांस्टेबल संजय राजपूत (महाराष्ट्र)
• कांस्टेबल राठौड़ नितिन शिवाजी (महाराष्ट्र)

 

Pulwama Attack in Hindi HD Wallpaper

Pulwama Attack in Hindi HD Wallpaper

 

Pulwama Attack in English HD Wallpaper

Pulwama Attack in English HD Wallpaper

Pulwama Attack in English HD Wallpaper

Pulwama Attack in English HD Wallpaper

Pulwama Attack in English HD Wallpaper

 

14 February Shayari For Pulwama Attack in Hindi : मेरे देश के वीर जवान जो Pulwama Attack : Pulwama Hamle में शहीद हो गए थे उनके लिए मैं श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। 14 फरवरी को जहाँ बहुत से लोग Valentine’s Day के रूप में ख़ुशी मनाते है मैं उन सबको दो शब्द कहना चाहती हूँ की वो भले ही इस दिन को भी मनाएं लेकिन कमसे कम 2 मिनट का समय निकलकर हमारे देश वीर जवानो के लिए श्रद्धांजलि जरूर अर्पित करें।

क्यूंकि 14 फरवरी 2019 का दिन हमारे देश के वीर जवानों के लिए काल बनकर आया था। आज का दिन हमारे भारत देश के लिए ” Black Day for India” के नाम से जाना जाता है। हम भारत देश के निवासी हैं इसलिए हमारा पहले फ़र्ज़ भारत के प्रति है, ना की विदेशों में प्रचलित त्योहारों को मनाना। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए भारत माँ के 40 वीर सपूतों को कोटि-कोटि प्रणाम करती हूँ।

इस घटना से मन इतना दुःखी होता है जिसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। जिस माँ-बाप ने अपना पुत्र खोया, जिस पत्नी ने अपना सुहाग खोया, जिस बेटे और बेटी ने अपना पिता खोया, जिस भाई और बहन ने अपना भाई खोया उनके सबके दर्द को देश के उन गद्दार नेताओं को देखना चाहिए जो एक कमरे बैठकर कहते हैं आतकंवादियों से बात करना चाहिए | दिल्ली में बैठे भारत के कर्णधार से निवेदन हैं की इन निक्कमो को ऐसा दर्द दो की जिसको इनकी सात पुश्त भी ना भूल पाए | शहीदों की शहादत को नमन और श्रद्धांजलि !

यह भी पढ़ें :

Valentine Day क्यों मनाया जाता है और Valentine’s Day को मानाने के पीछे का इतिहास क्या है

 

आज के लेख में हमने जाना Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat), आपसे अनुरोध है Valentines Day की होड़ में हमारे शहीदों की सहादत को ना भूलें। उन शहीदों और देश के लिए अगर आप या हम सब कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम समय निकालकर उनको नमन और श्रद्धांजलि जरूर दें।

मेरा आज का लेख आपको कैसा लगा अपने सुझाव मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और एक बात इस पोस्ट को इतना शेयर करें की Valentines Day की आगोश में डूबे लोगों को याद आ जाये की आज ही के दिन हमारे शहीद मरे गए थे।

वो शहीद अपना घर बार, बीवी बच्चे, माता पिता सबको छोड़ कर हम सबकी हिफाज़त के लिए बॉर्डर पर तैनात रहते हैं और अपनी जान गवाने से भी नहीं डरते और हम यहां ऐयाशी में डूबे रहते हैं उनका ख्याल हमे आता ही नहीं। ये मत भूलिए वो हैं तो हम है क्यूंकि जिस दिन वो नहीं तो हम भी नहीं बचेंगे।

Related Searches
pulwama attack tribute quotes in English
air strike after pulwama attack
14 February pulwama attack status 2022
images of pulwama attack for WhatsApp status
pulwama attack me shahido ki list
pulwama attack HD pictures for WhatsApp status
pulwama attack status video download
pulwama attack me kitne jawan shahid huye

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

1 thought on “Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat)”

Leave a Comment