Headache: सिर के बाईं ओर दर्द को नजरअंदाज ना करें, गंभीर बीमारी का है संकेत

Headache on Left Side: अगर आपके स‍िर के बाईं ओर दर्द हो रहा है तो कभी भी नजरअंदाज ना करें। इन सबके पीछे बहुत बड़ा कारण हो सकता है। माइग्रेन और ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमार‍ियां होने पर भी स‍िर के बाईं ओर दर्द हो सकता है। जब भी आपको सिर के बाई ओर दर्द महसूस हो आपको जल्‍द से जल्‍द इलाज करवाना चाह‍िए। आज के इस लेख में मैं आपको लेफ्ट साइड स‍िर में दर्द होने के कारण के बारे में बताने वाली हूँ। तो अगर आपको भी सिर के बाई ओर दर्द होता है तो उसके कारण और उपचार जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए।

Left side Headache: आजकल सिरदर्द की परेशानी काफी काफी आम है। बुखार हो या फिर सर्दी-जुकाम सिरदर्द होना सामान्य माना जाता है। आजकल के तनाव पूर्ण जीवन शैली के कारण भी सिर दर्द हो सकता है। सिर दर्द होने के लगभग 150 कारण हो सकते हैं। इनमे से कुछ सिर दर्द सामान्य होते हैं लेकिन कभी कभी यही सिरदर्द गंभीर रूप धारण कर सकता है।

इसलिए सिरदर्द को हमेशा अनदेखा करना सही नहीं है। ऐसा करना आपने स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है। खासतौर पर अगर आपके सिर के बाईं ओर दर्द हो रहा है तो यह एक गंभीर स्थिति हो सकती है। आइए अब जानते हैं सिर के बाईं ओर दर्द का क्या कारण हो सकता है, इसके लक्षण और इलाज का क्या तरीका है?

सिर के बाईं ओर दर्द होने का कारण

कुछ सिर दर्द में हमारे पुरे सिर में दर्द होता है परन्तु कुछ सिर दर्द की स्थिति में केवल सिर के बाईं ओर दर्द होता है। इसका कारण माइग्रेन, क्लस्टर, ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक और इंफेक्शन इत्यादि हो सकता है। ऐसे में अगर आपको बाईं ओर सिर दर्द हो रहा है तो इस स्थिति को नजर अंदाज करने से बचें। यह आपके स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है।

 

♦ जल्दी प्रेग्नेंट होने के लिए घरेलू उपाय – Jaldi pregnant hone ke liye kya karen

♦ दिमाग तेज़ करने के लिए फायदेमंद तीन बेहतरीन खाद्य पदार्थ Three Super Foods to Boost your Brain

 

बाईं ओर सिरदर्द के लक्षण

बाईं ओर सिरदर्द होना खुद में एक लक्षण हो सकता है। इसके अलावा इसके कारणों के आधार पर आपको अलग-अलग लक्षण नजर आ सकते हैं। जैसे की:

माइग्रेन की स्थिति में आपको बाईं ओर सिरदर्द के साथ-साथ जी मिचलाना, उल्टी, चक्कर आना जैसी परेशानी हो सकती है।

क्लस्टर सिरदर्द की स्थिति में आपको सिरदर्द के साथ-साथ नाक बहना, आंखों से पानी आना, चेहरे पर पसीना आना जैसी समस्या हो सकती है।

सवाईकोजेनिक सिरदर्द में आपको गर्दन दर्द, डल फीलिंग जैसी परेशानी हो सकती है।

नींद की कमी के कारण भी स‍िर के बाईं ओर दर्द हो सकता है और ये दर्द रात के समय बढ़ भी सकता है।

क‍िसी एलर्जी या इंफेक्‍शन के कारण भी स‍िर के क‍िसी एक तरफ तेज दर्द हो सकता है।

स‍िर में सर्जरी (Surgery) के कारण भी बाईं ओर दर्द हो सकता है। हेल्‍मेट, ग्‍लासेज आद‍ि पहनने के कारण स‍िर के लेफ्ट साइड पेन हो सकता है। स‍िर पर ज्‍यादा देर भारी हेल्‍मेट रखने के कारण प्रेशर क्र‍िएट होता है। जिससे की सिर के लेफ्ट साइड में दर्द हो सकता है।

ग्‍लूकोमा (Glaucoma) – आंख के अंदर प्रेशर बढ़ने के कारण आंखों कम दिखाई देने लगता है। इस बीमारी को ग्‍लूकोमा के नाम से जानते हैं। अगर आपकी नज़र कमजोर है इसके कारण आपकी आँख में दर्द होता है और आंख धुंधली हो जाती है और स‍िर के लेफ्ट साइड तेज दर्द हो सकता है।

स्‍ट्रोक (Stroke) – ब्रेन के अंदर ब्‍लीड‍िंंग के कारण स्‍ट्रोक की समस्‍या होती है। स‍िर के लेफ्ट साइड तेज दर्द का कारण स्‍ट्रोक हो सकता है। बीपी की समस्‍या बढ़ने पर भी कुछ लोगों को स‍िर में दर्द महसूस होता है। यह बहुत गंभीर समस्या है। इससे ब्रेन हेमरेज हो सकता है और व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है।

ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) के कारण भी स‍िर के लेफ्ट साइड में दर्द हो सकता है। ब्रेन ट्यूमर होने पर व‍िजन लॉस, स्‍पीच प्रॉब्‍लम आद‍ि हो सकती है। स‍िर के लेफ्ट साइड पेन होने का कारण लाइफस्‍टाइल से जुड़ी आदतें भी हो सकती हैं। खाना समय अपर ना खाना, एल्‍कोहल का सेवन और स्‍ट्रेस लेने से भी क‍िसी एक तरफ स‍िर में दर्द हो सकता है।

बाईं ओर सिर दर्द का इलाज | स‍िर के लेफ्ट साइड दर्द का इलाज 

बाईं ओर सिर दर्द की परेशानी को दूर करने के लिए इसके कारणों को जानना जरूरी होता है। इन कारणों का इलाज करके आप सिरदर्द की परेशानी को कम कर सकते हैं।

स‍िर के एक तरफ दर्द होने पर डॉक्‍टर आपको व‍िटाम‍िन्‍स या सप्‍लीमेंट्स लेने की सलाह देते हैं। सिर दर्द दूर करने के ल‍िए डॉक्‍टर की सलाह पर पेनक‍िलर का सेवन किया जा सकता है। स‍िर और गर्दन में गरम या ठंडे पानी से सिंकाई करें। अगर आपका शुगर लेवल लो है तो कुछ खा लें। क्यूंकि शुगर लेवल लो होने से भी स‍िर के एक तरफ तेज दर्द होता है। इसके अलावा नीलग‍िरी तेल से माल‍िश करें। इससे आपको सिर दर्द में काफी रहत मिलेगी।

स‍िर के लेफ्ट साइड दर्द होने पर आपको डॉक्‍टर से सलाह अवश्य लेना चाहिए। इसलिए खुद से कोई उपाय करने से बेहतर है आप डॉक्टर से संपर्क करें ताकि वो आपको सही सुझाव और दवाएं दे सके। और यदि कोई गंभीर समस्या हो तो उसका इलाज जल्द से जल्द किया जा सके।

 

♦ Baby Care Tips In Hindi: पहली बार बनीं है माँ तो आपको पता होना चाहिए ये 20 बेबी केयर टिप्स

♦ Aakhon ki Roshni Kaise Badhaye | आँखों की रौशनी बढाने के उपाय

♦ Vitamin B12 Foods Sources for Vegetarians: विटामिन बी 12 की कमी को कैसे दूर करें

♦ Hypertension क्या है? हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) के कारण लक्षण और निवारण

 

तो उम्मीद करती हूँ आपको आज का मेरा ये लेख अच्छा और जानकरी भरा लगा होगा। आज के लेख से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं और अपने सुझाव आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। अपोस्ट पसंद आई हो इसे शेयर जरूर करें।

 

अस्वीकरण: यहाँ उपलब्ध समाग्री सिर्फ पाठकों के जानकारी के लिए हैं। Youthinfohindi किसी भी तरह से इसका समर्थन नहीं करता है। इस तरह की कोई भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह ले।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment