Happy New Year 2023 Quotes | Happy New Year  Shayari in Hindi 2023

Happy New Year 2023 Quotes in Hindi and Happy New Year  Shayari in Hindi 2023 : मेरे इस पोस्ट पर आने वाले सभी लोगों को नए साल की हार्दिक सुभकामनाएँ.  इस नए साल में आप मेरे आज के लेख में दिए गए #Happy New Year 2023 Whatsapp Status Hindi with Emoji, Motivational Inpirational New Year Wishes Quotes Hindi, Funny New Year SMS Messages, Happy New Year Shayari 2023, Cute New Year Love Shayari for Girlfriend / Boyfriend, नव वर्ष की शुभकामाएं सन्देश और नए साल की प्यार भरी Love शायरी को अपने दोस्तों और सिस्तेदारों के साथ शेयर करके उन्हें खुश कर सकते हैं।

 

Happy New Year 2023 Quotes in Hindi| Happy New Year  Shayari in Hindi 2023

 

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।

 

हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं !
बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं !!
ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं !
मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं

 

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें

 

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी
हैप्पी न्यू ईयर 2023

 

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया हैं,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं।
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं..

 

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई

 

नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।
जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।
समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।
Best Wishes For New Year 2023 In Hindi

 

♦  Happy New Year Shayari | Happy New Year Wishes in Hindi 2023

♦  New Year Status Hindi | Happy New Year WhatsApp Status

 

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!

 

Happy New Year 2023 Quotes
Happy New Year 2023 Quotes

 

 

Happy New Year 2023 In Hindi Wishes
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है,
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है,
करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो,

 

जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है…
आप हमारे करीब न सही पर दिल में रहते हैं,
इसलिए हर दर्द सहते हैं,
कहीं कोई और आपको पहले विश न कर दे,
इसलिए पहले से विश करते हैं,
Happy New Year 2023

 

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी ख़ास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल कि शुभकामनायें देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुवात आपसे करे…

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है…
हैप्पी न्यू ईयर 2023 !

  

Happy New Year Wishes Hindi 2023
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे.
किया जो फैसला नए साल कि शुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे ।

 

बीत गया जो साल, भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगायें,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके.
एस साल क सरे सपने पुरे हो आपके.
नया साल मुबारक

 

Lamha Lamha Waqt Gujar Jayega,
Kuchh Hi Der Me Naya Saal Aa Jayega,
Aaj Hi Aapko Happy New Year Kehdu,
Warna Kal Baazi Koi Aur Maar Jayega…

 

इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.

 

भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नव वर्ष की शुभ कामनायें!

 

ज़िन्दगी की एक और नयी रात,
नया साल हैं दिल में तेरा ही अरमान,
तेरे ही ख़याल हैं ए जान-ए-जान,
तेरी एक नजर का सवाल हैं
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं!!

 

नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियां लाये!
मिट जाये सब मन के अँधेरे
हर पल बस रोशन हो जाये
Happy New year

 

Happy New Year 2023 Quotes

 

Mujh tere khwabon se pyar itna hai,
Ki khud ko unke liye nisar kar do,
Karo bas tujh mohabbat itni
Or apna ye saal tere naam kar do.
Happy New Year

 

♦  दिवाली कब और क्यों मनाई जाती है | सही तरीके से दिवाली कैसे मनाये | महत्व | मुहूर्त

♦  भाई दूज क्यों मनाई जाती है? क्या है पौराणिक कथा

 

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

 

आशा है कि नया साल
आपके जीवन को खुशियों
और उज्जवल उत्साह से भर दे।
आपके लिए नया साल खुशियों भरा हो।

 

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईओं से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से
HAPPY NEW YEAR 2023

 

Happy New Year 2023। New Year Wishes In Hindi 2023
नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बैठ तय करे खुशियां अपने आँगन की,
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,
चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पलो की,
सबके पुरे हो सपने, उचाईया मिले जीवन की,
चलो मिल बैठ बाँट ले सुख दुःख अपने किस्मत की…

 

“Aap Jahan Jaye Wahan Se Kare Fly All Tear
Sab Log Aap Ko Hi Maane Apna Dear
Aap Ki Har Raah Ho Always Clear
Aur God De Aap Ko Ek Very Happy New Year”

 

Happy New Year…
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!
दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!

 

खुशियों के लिए तैयार हो जाए,
मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए,
आने वाली हैं जो नए साल की शाम
उस शाम धूम मचने के लिए तैयार हो जाए

 

Din Ko Raat Se Pehle
Chand Ko Sitron Se Pehle
Dil Ko Dhadkan Se Pehle
Aur Aapko Sabse Pehle
Happy New Year

 

Happy New Year 2023 Hindi
नया साल सिर्फ तारीखों का बदलना नहीं है पर दिशाओं का बदलना है।
इसका मतलब सिर्फ कैलेंडर बदलना नहीं है बल्कि नए वादे करना भी है।
इसका मतलब मात्र काम बदलना नहीं है, नज़रिया बदलना है।
यह फल बदलने नहीं पर आस्था, ताकत और ध्यान बदलने को लेकर है।
आशा है आप संकल्प लेंगे और सबसे अच्छा नया साल बनाएंगें
नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष,
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये..

 

Happy New Year Wishes In Hindi
पुराना साल सबसे हो रहा हैं दूर,
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,
बीती यादे सोचकर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
आपको एक शानदार, खुशहाल,
सुखी, उज्जवल, मज़ेदार, रोचक,
ताकतवर, ज़बर्दस्त…
नया साल मुबारक हो!!

 

दुख का एक लम्हा भी,
किसी के पास ना आए,
खुदा करे कि नया साल,
सबको रास आए।

 

आपके बिना ये साल इतना आसान ना होता…
उम्मीद करते है इस नए साल में भी आप हमारा ऐसे ही साथ देंगे….
नया साल मुबारक हो।

 

शुभ आशीषों का साथ हो,
दु:खों से कभी ना मुलाकात हो,
प्यारी हर याद हो,
स्वास्थ्य, धन-सम्पदा बनी रहे हमेशा,
नववर्ष में है आपके लिए शुभेच्छा…

 

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा
और क्या मांगे खुदा से हम
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा
Happy New Year लव

 

ना कार्ड भेज रहा हूँ
ना कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से हम आपको
न्यू ईयर और नव वर्ष की
शुभकामनाएं भेज रहे हैं
Happy New Year डिअर

 

♦  Chhath Puja क्यों मनाया जाता है? क्या है इसका इतिहास? पर्व छठ का वैज्ञानिक व आध्यात्मिक महत्व

♦  Happy Bhai Dooj 2022 Wishes Quotes Messages in Hindi: भाई दूज पर भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

 

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही है दोस्त अपनी तम्मना
Happy New Year Dear

 

यह न्यू ईयर आपको भगवान के
करीब ला सकता है हो सकता है कि
आप उस प्यार को समझ पाएं जो उसने
आपके लिए और बेहतर तरीके से किया हो
बेबी जीसस सदा आपके साथ रहे
न्यू ईयर की शुभकामनाएं

 

गणेश हरै सब विघ्न आपके.
लक्ष्मी बैठे दोनों हाथ…
खुशियाँ आपके सदा कदम चूमै.
तरक्की हो दिन रात…
कान्हा आपको दें कामयाबी,
राधारानी दें आपको प्यार
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ है मेरी आज
आपको आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

 

Happy New Year 2023 wishes in hindi

 

Khushi Ke Aasu Rukne Na Dena
Gum Ke Aasu Bahne Na Dena
Yeh Zindagi Na Jane Kab Ruk Jayegi
Magar Ye Pyari Si Relationsip Kabhi Tutne Na Dena…
Happy New Year 2023.

 

रिश्तों में प्यार की मिठास हो
कभी न मिटने वाला एहसास हो
कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी
पर ये लम्बी हो जाएगी
अगर आप सब का साथ रहें
न्यू ईयर की बधाई

 

दोस्तों से हर लम्हे में न्यू ईयर है
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
Wish You A Happy New Year Dear

 

सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना
सबको ख़ुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगायें
आपको नया साल मुबारक हो

 

बीते वर्ष की यादों के संग,
आनेवाले कल के सपनों के संग,
हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन,
रंगो से सजा रहे आपका जीवन,
Happiest New Year

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से आपको सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको यह न्यू ईयर का यह प्यारा त्यौहार
हमने आपको इस न्यू ईयर पर यह पैगाम भेजा है
नव वर्ष की शुभकामनायें

 

पूरे हो आपके सारे Aim
सदा बढती रहे आप की Fame
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
इस न्यू ईयर पर यही हो इशु की देन
Happy New Year Dear

 

Happy New Year 2023 Quotes

 

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो
HaPpY NeW YeaR

 

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तौफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
न्यू ईयर की शुभकामनाएं

 

शांति और मंगल की भावना को संजोना
दया से पूर्ण होना ही न्यू ईयर की वास्तविक भावना है
हैप्पी न्यू ईयर

 

Best Wishes for New Year in Hindi 2023
सप्ताह के 7 दिन हों मंगलकारी,
बारह महीनों के 365 दिन हों शुभफलकारी,
सुख-समृद्धी, सफलताएँ चुमें कदम तुम्हारी,
नववर्ष में है यह शुभकामनाएँ हमारी

 

“Dil se nikli dua hai hamari,
Zindgi mein mile apko khushiyan sari,
Gham na de khuda apko kabhi,
Chahe to ek khushi kam karde hamari.
HAPPY NEW YEAR TO You”

 

मेरा न्यू ईयर संदेश
प्यार और खुशी के साथ लिपटे हुए
कह रहा है कि धन्यवाद माँ और पिताजी
आपके समर्थन के लिए पूरे साल
अब आराम के माध्यम से आप सबसे अच्छे के लायक हैं
Wish You A Happy New Year Dear

 

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल
Happy New Year Dear

 

एक छोटी सी मुस्कुराहट एक खुशमिजाज शब्द
किसी से प्यार का एक आसार एक से
एक छोटे से उपहार के साथ एक प्रिय प्रिय
आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं
ये नव वर्ष की शुभकामनायें बनाते हैं
हैप्पी न्यू ईयर

 

ना दिमाग से, ना ज़ुबान से
ना पैगाम से, ना मैसेज से, ना गिफ्ट से
आपको न्यू ईयर मुबारक सीधे दिल से
हैप्पी न्यू ईयर

 

आज जो बीता वो कल है,
जो आ रहा वो खास पल है,
नए वर्ष के खूबसूरत एहसास
के साथ मुबारक हो नया साल

 

सब ग़मो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो…

 

चुपके से आकर दिल में उतर जाता है
नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है
बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है
कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है
कुछ यूं चला नया साल का जादु बस सोते जागते 2023 ही याद आता है
Advance HaPpY NeW YeaR

 

भुलाकर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल
नव वर्ष की शुभकामनायें

 

भगवान से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियांहो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
नव वर्ष की शुभकामनायें

 

आया है न्यू ईयर का त्यौहार
चलो मनायें जमकर इसबार
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई
खत्म करो आज सारी लड़ाई
हैप्पी न्यू ईयर

 

नए वर्ष का ये प्रभात, बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये,
मीट जाए सब मन के अंधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए,
Happy New Year 2023

 

“Is saal aapke ghar khusiyo ki ho dhamaal
Daulat ki Na ho kami aap ho jaye malamaal
Haste muskurate raho aisa ho sabka haal
Tahe Dil se Mubarak ho aapko naya saal
Happy New Year!”

 

जो बीत गया वह सीमित है, जाना समझा है,
जो आनेवाला है वह तो अपरिमित है,
अनंत संभावनायों से भरा, नए साल की शुभकामनाये।
आप को मेरी और मेरे परिवार कि तरफ से नवर्ष की हार्दिक शुभकामनाए।

 

मायूसी रहे आपसे कोंसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं

 

रौशन हैं सब इमारतें जैसे जन्नत ज़मीन पर पधारी है
कड़ाके की ठंड है और बादल भी थोड़े भारी हैं
प्रभु यीशु के आगमन की हो गयी तैयारी है
नव वर्ष की शुभकामनायें

 

हो न कभी प्यार कम और न हमारी मोहब्बत
दुआ है हमारी और है हमारी ये चाहत
खुशियां आपके कदम चूमे और ग़म करे आपसे नफरत
हैप्पी न्यू ईयर

 

इस रिश्ते को यूं ना यूं ही बनाए रखना
दिल में यादों के चिरागों को जलाये रखना
बहुत प्यारा सफल रहा 2022 का
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाए रखना
हैप्पी न्यू ईयर

 

नए वर्ष की नई प्रभा में
सपने सजाओ जीवन में
सपनों को पूरा करके दिखाओ
हर दिन को जियो जीवन में
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

 

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे.

 

गुजरे वक्त का अंधेरा मिटा देता है नया साल,
नई उम्मीदें सबके दिलों में जगा देता है नय साल,
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकमाए।

 

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे

 

दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा है,
जैसे कल से ‪तेरी याद कभी आयेगी ही नही.

 

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाये देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।
Happy New Year 2023

 

दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से,
पहले दिल को धड़कन से पहले और,
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर.

 

Happy New Year Wish Status
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए,
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।

 

जब भी ये नया साल आया जुबां पर तेरा ही नाम आया ,
छुपते छुपाते मिलते है तुमसे ,
नया साल मोहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया….Happy New Year

 

नया सवेरा नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।

 

Happy New Year Quote

 

इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रौशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
Happy New Year

 

Happy New Year Funny Status
जम आपके दिल में रहते है
सरे दर्द आपके सहते है
कोई हमसे पहले विश न कर दे
आपको इसलिए पहले, हॅप्पी नई ईयर करते है

 

देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल,
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल,
देखो नए साल का पहला पल,
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।

 

“Naya Saal Aap Ke Jeevan Me,
Sare Dukho’onk Ko Mar De,
Sare Sukho’onk Ko Janam De,
Aur Aap Ko Unnat Kar De”

 

जनवरी गयी, फ़रवरी गयी,
गये सारे त्योहार, नये साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतज़ार,
मंगलमय हो आपके लिए 2023 का ये साल!!

 

दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी!!
Wish You a Very Happy New Year 2023

 

Khushi Ke Aasu Rukne Na Dena
Gum Ke Aasu Bahne Na Dena
Yeh Zindagi Na Jane Kab Ruk Jayegi
Magar Ye Pyari Si Relationsip Kabhi Tutne Na Dena…
Happy New Year 2023.

♦  गणेश चतुर्थी क्यों मनाया जाता है | गणेश चतुर्थी की पौराणिक कथा

♦  Valentine’s Day 2022: Valentine Day क्यों मनाया जाता है

♦  Happy New Year Shayari | Happy New Year Wishes in Hindi 2023

♦  New Year Status Hindi | Happy New Year WhatsApp Status

♦  Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat)

 

#happynewyear ,  #happynewyear2023 ,  #happynewyearshayari2023 ,  #happynewyearstatus2023 ,  #newyear2023 ,  #happynewyearstatus 

आशा है आज का लेख Happy New Year 2023 Quotes in Hindi | Happy New Year  Shayari in Hindi 2023 (New Year Status Hindi | Happy New Year WhatsApp Status) आपको पसंद आया होगा। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment