Whatsapp Channel Kaise Banaye (Step By Step 2024): WhatsApp चैनल कैसे बनाएं, क्या है पूरा प्रोसेस

WhatsApp Channel Kaise Banaye: टेक्नोलॉजी के इस युग में Online Paisa Kamane ke Tarike कई सारे हैं। जैसे की ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमाना, Youtube Channel से पैसे कमाना इत्यादि। Online पैसा कमाने के लिए लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे कई सोशल नेटवर्क्स का इस्तेमाल करते हैं। आये दिन Apps के अंदर updates देखने को मिलती रहती है। इसी तरह साल 2023 में WhatsApp ने भी एक नया feature develop किया है और वो है WhatsApp Channel.

WhatsApp Channel का इस्तेमाल करके आप Online पैसा कमा सकते हैं। WhatsApp Channel का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास WhatsApp Account होना जरुरी है तभी आप WhatsApp Channel भी बना पाएंगे। तो आज के इस लेख में हम WhatsApp के new feature WhatsApp Channel के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे की Android, iPhone and Web & Desktop पर WhatsApp Channel Kaise Banaye?

हाल ही में Whatsapp का नया धमाकेदार फीचर लांच हुआ है। अब आप खुद का Whatsapp Channel घर बैठे बना पाएंगे। तो आइये जानते हैं की Whatsapp Channel Kaise Banaye? Whatsapp Channel बनाने के आपको कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया को follow करना होगा, उस प्रक्रिया में आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए मैं आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने वाली हूँ तो आप इस लेख को अंत ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

Whatsapp Channel Kaise Banaye – Whatsapp Channel के लाभ एंव फायदें क्या है?

Whatsapp Channel बनाने से आपको कई प्रकार के फायदें एंव लाभ मिलत हैं जो निम्लिखित हैं:
• Whatsapp Channel की मदद से आप अपने जानने वालों के साथ Connect हो सकते हैं
• Whatsapp Channel पर आप किसी भी प्रकार के Update को तुरन्त शेयर करके चुटकियो मे अनेको यूजर्स तक जानकारी पहुंचा सकते है
• Whatsapp Channel की मदद से आप पैसा भी कमा सकते है। साथ ही साथ सभी व्हाट्सअप यूजर्स आसानी से Whatsapp Channel के अनेको लाभों का लाभ उठा सकते है

आप भी अपना खदु का Whatsapp Channel बनाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अब जानते हैं की Whatsapp Channel Kaise Banaye?

Step By Step Online Process of Whatsapp Channel Kaise Banaye

Step By Step Online Process of Whatsapp Channel Kaise Banaye ( Android )?

अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन चलाते हैं तो आप अपने व्हाट्सप्प चैनल को कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बना सकते हैं जो की निम्नलिखित हैं:

• Whatsapp Channel Kaise Banaye के लिए सबसे पहले आपको आपको अपने स्मार्टफोन मे व्हाट्सअप को ओपन करना होगा
• स्मार्टफोन मे WhatsApp खोलने के बाद आपको updates tap पर जाना होगा
• अब यहां पर आपको + आईकन पर टैप करना है
• इसके बाद आपको चैनल बनाएँ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको tap करना होगा
• इसके बाद आपको Get Started / शुरू करें का विकल्प मिलेगा जिस आपको tap करना होगा और स्क्रीन पर दिख रहे प्रॉम्प्ट्स को फ़ॉलो करना होगा
• अब यहां पर आपको चैनल बनाने के लिए चैनल को कोई नाम देना होगा जिसे आप जब चाहें चैनल का नाम बदल सकते हैं
• इसके बाद आपको अपने चैनल को कस्टमाइज़ करना होगा जिसके लिए आप अपने चैनल को कस्टमाइज़ करने के लिए विवरण और फ़ोटो जोड़ सकते हैं
• चैनल का विवरण जोड़ें: चैनल फ़ॉलो करने वाले यूज़र्स की जानकारी के लिए कुछ शब्द विवरण के तौर पर लिखें ताकि उसेर्स ये जान सकें कि चैनल किस बारे में है
• फ़ोटो लगाएँ: अपने फ़ोन या वेब के ज़रिए चैनल की फ़ोटो लगाएँ ताकि आपके चैनल को अलग से पहचाना जा सके और
• अन्त में आपको चैनल बनाएँ पर tap करना होगा जिसके बाद आपका चैनल बनकर तैयार हो जायेगा

उपरोक्त सभी steps को फॉलो करके आप आसानी से व्हाट्सअप पर अपना चैनल बना सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

FAQ’s – Whatsapp Channel Kaise Banaye

Q: क्या हम व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं?
A: जी हाँ, इसके लिए आप अपने फोन पर व्हाट्सएप खोलें और अपडेट टैब पर जाएं। प्लस टैप करें, और नया चैनल चुनें। आरंभ करें पर टैप करें और जारी रखने के लिए सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीति के अपडेट स्वीकार करें। अपना चैनल बनाना समाप्त करने के लिए एक चैनल नाम जोड़ें।

Q: व्हाट्सएप चैनल कैसे प्राप्त करें?
A: सबसे पहले आपको WhatsApp को अपडेट करना होगा। इसके बाद आपको Updates Tab पर टैप करना होगा। फिर आपको Channels ऑप्शन दिखेगा, इसके सामने + आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद Find Channels और New Channel दिखेगा।

Q: व्हाट्सएप चैनल क्या होता है?
A: व्हाट्सएप चैनल क्या है (क्या है WhatsApp Channel)? यह व्हाट्सएप के ही ब्रॉडकास्ट फीचर का एक विस्तारित रूप है। चैनल एकतरफा ब्रॉडकास्ट वाला एक ऐसा टूल है, जिसके जरिए एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकते हैं।

Q: व्हाट्सएप बिजनेस पर चैनल कैसे बनाएं?
A: व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए, आपके पास एक व्हाट्सएप अकाउंट ( व्हाट्सएप बिजनेस ऐप ) होना चाहिए, जिसका अर्थ है कि व्यवसायों को इसे स्वयं स्थापित करना होगा। अपना व्हाट्सएप चैनल बनाने के चरण: व्हाट्सएप वेब खोलें और चैनल आइकन पर क्लिक करें। “>” बटन पर क्लिक करके एक चैनल बनाएं।

Conclusion

इस लेख में मैंने Whatsapp Channel Kaise Banaye के बारे में विस्तार से बतायाहै। आप इस प्रक्रिया को follow करके एंड्रायड, आई फोन, व्हाट्सप्प वेब एंव डेस्कटॉप पर आसानी से व्हाट्सअप चैनल बना सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इमुझे उम्मीद है कि आपको मेरा आज का यह लेख Whatsapp Channel Kaise Banaye पसंद आया होगा।

इस Blog से सम्बंधित किसी भी सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते है या Contact us Page पर संपर्क कर सकते हैं। आप मुझे Facebook पर भी Follow कर सकते हैं।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment