हमारा देश भारत वैसे तो त्योहारों के लिए बहुत विख्यात है क्यूंकि यहाँ सभी जाती और धर्म के लोग एक साथ मिलकर सारे त्यौहार मनाते हैं और खुशियां बांटते हैं। लेकिन Valentine’s Day हमारे भारत देश का त्यौहार नहीं है फिर भी लोग इसे बहुत ख़ुशी से मनाते हैं। पर क्या आप जानते हैं की valentine day kyu manaya jata hai और Valentine’s Day को मानाने के पीछे का इतिहास क्या है (Why we Celebrate Valentine’s Day? What is the history behind Celebrating Valentine’s Day)।
Valentine’s Day के पीछे का इतिहास क्या है (valentine day ki history kya hai)? Valentine Day क्यों मनाते हैं(why we celebrate valentine day in hindi)? Valentine Day का मतलब क्या है (meaning of valentine day in hindi)? और 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है Valentine Day? अगर आप भी यह सब जानने के लिए यह आएं हैं तो आप बिलकुल सही जगह अपर हैं। तो चलिए जानते हैं valentine day (valentine’s day in hindi) को मनाने के पीछे का रहस्य क्या है।
भारत में मनाये जाने वाले लगभग सभी त्योहारों के पीछे कोई ना कोई सच्ची घटना और कहानी जरूर है। यह सारे त्यौहार हम सदियों से मनाते आ रहे हैं। यह त्यौहार हमारे रीती रिवाज़ और हमारी परंपरा का एक हिस्सा है। अलग अलग धर्म के लोग अलग अलग तरीकों से अपने त्यौहारों को मनाते हैं। लेकिन Valentine Day एक ऐसा चलन है जिसे हर कोई मनाता है।
Valentine Day 14 फ़रवरी को मनाया जाता हैं। इस दिन को लोग “प्यार करने वालों का दिन” के नाम से जानते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की Valentine’s Day 14 फ़रवरी को ही क्यों मनाते हैं (valentine day kyu manaya jata hai)। इस दिन को मनाने के पीछे भी एक सच्ची कहानी है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।
वैसे तो लगभग सबको पता ही है की Valentine Day के दिन क्या होता है और Valentine Day पर क्या करते हैं लेकिन एक तरह से देखा जाये तो इस दिन को पुण्य तिथि के रूप में मनाया जाना चाहिए क्यूंकि इस दिन St Valentine को फांसी दी गयी थी। चलिए अब St Valentine की पूरी कहानी (valentine day meaning in hindi) जानते हैं।
♦ Rose Day Wishes in Hindi: Happy Ros Day 2024 Wishes in Hindi
♦ Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat)
Valentine Day Kyu Manaya Jata Hai | History behind Celebrating Valentine’s Day
फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। हर लव बर्ड्स इस महीने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही वो महीना होता है जब दुनियाभर में 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन्स डे का जश्न मनाया जाता है। फरवरी का महीना शुरू हो चूका है और जल्द ही 7 फरवरी यानि Rose day के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होने वाली है,जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होगी।
वैलेंटाइन डे पर लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें चॉकलेट्स, फ्लावर्स, गिफ्ट्स इत्यादि देते हैं। अब आगे जानते हैं की आखिर 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन्स डे? आखिर कौन थे सेंट वैलेंटाइन? आइए जानते हैंआखिर क्या है वैलेंटाइन डे का इतिहास और उसे मनाने के पीछे की असल खूबसूरत कहानी।
Valentine Day का इतिहास – कैसे हुई वैलेंटाइन डे को मनाने की शुरूआत ?
तीसरी शताब्दी की शुरुआत में रोम में एक संत हुआ करते थे जिनका नाम था St. Valentine जो की एक चर्च के पादरी (Parish Priest) थे। उस समय रोम के राजा Claudius का शासन था जो बहुत की क्रूर और आतंकी था।
Claudius की क्रूरता और आतंक के किस्से यूरोप के इतिहास में भरे परे हैं। Claudius का मानना था की महिलाओं को सिर्फ रखैल बना कर ही रखा जा सकता है उनसे विवाह करना और उसे पत्नी का दर्ज़ा देना मूर्खता है।
लेकिन St Valentine हर जगह घूम घूम कर लोगों को ये सन्देश दिया करते थे की किसी औरत के साथ ऐसे ही मत रहो बल्कि शादी करो और एक ही औरत के साथ ज़िन्दगी भर रहो।
उनके इस व्याख्यान के पीछे की वजह यह थी उन्होंने हमारे भारत देश की साहित्य और परंपरा का अध्ययन किया था जिसमे उन्होंने पाया की एक औरत के साथ शादी करके रहने से कितने फायदे है। एक ही औरत के साथ रहना कितना सुखद होता है, उसमे जटिलताएं (complications) कम होती हैं। एक स्त्री के साथ रहने से बिमारियों का खतरा कम होता है और यौन रोगों (venereal diseases) की संभावनाएं भी कम होती हैं।
St Valentine हमारी भारतीय परंपरा से काफी प्रभावित थे इसलिए उन्होंने रोम में घूम घूम कर सबको ये व्याख्यान देना शुरू किया की एक ही औरत के साथ रहो और शादी कर के रहो। उन्होंने रोम के लोगों को प्यार और विवाह के लिए प्रेरित किया। इतना ही नही उन्होंने कई अधिकारियों और सैनिकों की शादियां भी करवा दी।
चूँकि राजा Claudius शादी पर यकीन नहीं करता था और वह औरत को बस रखैल बना कर रखना चाहता था इसलिए St Valentine के इस व्याख्यान और उनका इस तरह सबकी शादियां करवा देना Claudius को बिलकुल पसंद नहीं आता था। St Valentine जो की एक चर्च के पादरी थे तो वो हर उस शख्स की शादियां चर्च में करवा दिया करते थे जो एक दूसरे से प्रेम करते थे।
जब इस बात की भनक जब राजा Claudius को लगी तो उसने St Valentine को कैद करने का आदेश दिया और उन्हें फांसी देने का हुक्म दे दिया। उस ज़माने में फांसी खुलेआम दी जाती थी। 14 फरवरी 498 ही वो दिन था जब St Valentine को सबके सामने खुलेआम फांसी दे दी गयी ताकि कोई भी अब शादी करने का साहस ना कर सके।
मरने से पहले St Valentine ने एक खत लिखा था जो प्यार करने वालों के नाम था। जिसमे उन्होंने लिखा था की मैं ख़ुशी ख़ुशी फांसी चढ़ने को तैयार हूँ पर तुम लोग अपने अपने प्यार को ज़िंदा रखना और एक ही औरत के साथ जीवन बिताना।
St Valentine को फांसी होने पर उनके चाहने वाले और जिनकी उन्होंने शादियां कराई थी वो बहुत दुखी हुए और उस दिन से उन्होंने उनके मौत के दिन को Valentine’s Day के रूप में मानाने का निश्चय किया। इसलिए उस दिन से आज तक हर 14 फरवरी को St Valentine की याद में Valentine’s Day मनाया जाता है।
यह एक सच्ची घटना है जिससे आपको पता चल गया होगा की Valentine Day क्यों मनाया जाता है और Valentine’s Day को मानाने के पीछे का इतिहास क्या है।
वैलेंटाइन डे का अर्थ (valentine’s day meaning in hindi)
valentine day kyu manaya jata hai: Valentine’s Day एक ऐसा दिन है जो यूरोपीय देशों से शुरू हुआ था लेकिन आज के समय में यह पूरी दुनिया के सभी लोगों द्वारा मनाया जाता है। इस दिन को “प्यार करने वालों का दिन” के नाम से जाना जाता है। इस दिन नव युवक और युवती एक दूसरे के साथ यादगार पल बिताना चाहते हैं और एक दूसरे को उपहार देते हैं।
♦ Happy Hug Day 2024: Quotes, Wishes, Messages, Shayari, Images & Greetings
♦ Happy Kiss Day 2024: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English
वैलेंटाइन डे कब मनाते हैं (14 February ko kya manaya jata hai)
Valentine’s Day हर साल के दूसरे महीने यानि फरवरी माह की 14 तारीख को मनाया जाता है। Valentine’s Day प्रेमी जोड़ो के लिए कुछ खास पल लेकर आता है। Valentine Day की तैयारी पुरे एक सप्ताह पहले से होने लगती है जिसे हम वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के नाम से जानते है।
इस वैलेंटाइन वीक में कुल 8 दिन होते है, जो 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलते है। इसमें पहला दिन Rose Day और आखिरी दिन Valentine Day होता है। ये सभी दिन बिलकुल अलग अलग होते है और इन सबका अपना अलग – अलग महत्त्व होता है।
वैलेंटाइन डे किसके साथ मनाये (valentine’s day kiske sath manaya jata hai)
Valentine’s Day किसके साथ मनाया जाता है, यह बहुत ही अहम् सवाल है क्यूंकि आजकल Valentine’s Day का क्रेज़ इतना ज्यादा हो गया की लोग इसकी पूरी जानकरी नहीं रखते और किसी को भी Valentine’s Day के लिए प्रपोज़ कर देते है। लोग अपनी माँ, दादी, बहन किसी को भी बोल देते है – would you be my valentine (क्या तुम मेरे वॅलेन्टाइन बनोगे), जो की बिलकुल गलत है।
Valentine’s Day प्रेम का प्रतिक त्यौहार है। इस दिन को लोग अपने प्यार को जाहिर करने के लिए मनाते हैं। वैसे तो इसे सिर्फ अपनी प्रेमिका और पत्नी के साथ ही मनाना चाहिए। लेकिन आजकल लोग इसे अपने प्रेम, स्नेह, करुना और मोहब्बत का इजहार करने के लिए अपने दोस्त, अपने पालतू जानवर (Pets), बहन, माँ, दादी इत्यादि के साथ भी मनाते हैं।
वैलेंटाइन डे कैसे मनाते हैं (Valentine Day ke din kya karte hain)
Valentine’s Day का दिन प्यार करने वालों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन वो एक दूसरे के साथ कैसे बिताएंगे इसकी तैयारी वो लोग पहले से ही करने लगते हैं। मैं आज आपको कुछ सुझाव (Tips) देने वाली हूँ जिससे आप सब अपने इस खास दिन को यादगार और हसीन बना सकेंगे।
1. आज के दिन को यादगार बनाने के लिए वहां जा सकते हैं जहाँ आप पहली बार मिले थे।
2. आप कही बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं।
3. वैसे तो पत्र (Letters) लिखने का चलन अब कम हो गया है लेकिन आप अपने साथी के लिए एक प्रेम पत्र भी लिख कर उन्हें दे सकते हैं। यकीन मानिये वो बहुत खुश होंगे, एक बार आज़मा के देखिये।
4. आप कहीं बाहर Candle Light Dinner के लिए जा सकते हैं।
5. आप दोनों Movie के लिए बाहर जा सकते हैं।
6. आप कोई Special Gift दे सकते हैं जो आपके साथी को बहुत पसंद आये और वो खुश हो जाये।
7. आप अपने कुछ यादगार पल और बीते लम्हों को याद करके एक दूसरे के साथ कुछ ख़ास लम्हे (quality time) बिता सकते हैं।
8. आप दोनों Long Drive या Bike Ride के लिए जा सकते हैं।
अपने BF/GF को क्या गिफ्ट दें (Best Valentine’s Day Gift Ideas 2023)
अगर आप अपने इन दिनों को खास बनाना चाहते हैं तो एक दूसरे को Gifts भी दे सकते हैं। अगर आप अपने चाहने वाले से दूर हैं और फिर भी उनके साथ इन लम्हों को यादगार बनाना चाहते हैं तो उनके लिए एक गिफ्ट जरुर भेजें।
आप कई तरह के उपहार दे सकते हैं जैसे Jewellery, Watch, Wallet, Chocolate, Books, etc. आप अपने Special One के लिए उनकी पसंद के हिसाब से Gifts दे सकते हैं। और अगर आप अपने Special One से दूर हैं तो आप उनके लिए eCommerce websites जैसे Amazon या Flipkart से सीधा उनके उस पते पर Gifts भेज सकते हैं जहाँ वो अभी है।
इस लिंक पर क्लिक करने से आपको Valentine’s Day के लिए एक से बढ़कर एक Gift ideas मिल जाएंगे।
वेलेंटाइन सप्ताह (Valentine’s Week 2023 in Hindi)
valentine day kyu manaya jata hai: Valentine day week 2023, Valentine Day के सात दिन पहले से ही प्यार मोहब्बत का यह सिलसिला शुरू हो जाता है और लोग हर दिन को अलग अलग तरीके से मनाते हैं। आइये जानते हैं वो सातों दिन कौन कौन से हैं और उन दिनों क्या क्या होता है (valentine day par kya karte hain)।
7th फरवरी रोज डे (7 February Rose Day):
7 फरवरी को Rose Day मनाया जाता हैं इस दिन हम जिसे प्यार करते है उन्हें गुलाब का फूल देते हैं। गुलाब का फूल कई रंगों का होता है और हर गुलाब का के रंग का मतलब भी अलग अलग होता है, जैसे –
लाल गुलाब – Red Rose (says “I Love You”)
गुलाबी गुलाब – Pink Rose (says “I Like You”)
सफ़ेद गुलाब – White Rose) (says “I Am Sorry”)
पीला गुलाब – Yellow Rose (says ,”You Are My Best Friend”)
8th फरवरी प्रपोज़ डे (8 February Propose Day):
आज के दिन लोग जिसे प्यार करते हैं उसे प्रपोज़ करते है। इस प्रपोज़ के अंदाज़ और शब्द अलग अलग होते हैं जो प्रपोज़ करने वाला खुद तय करता है।
9th फरवरी चॉकलेट डे (9 February Chocolate Day):
इस दिन सभी प्यार करने वाले एक दूसरे को उपहार स्वरुप चॉकलेट देते हैं और आपस में मिठास बांटते है।
10th फरवरी टेडी बियर डे (10 February Teddy bear Day):
आज के दिन को टेडी बियर डे कहते है। इस दिन प्यार करने वाले एक दुसरे को गिफ्ट्स देते है, Gift में टेडी बियर या कुछ भी जो उन्हें पसंद हो उसे Gift करते हैं।
11th फरवरी प्रॉमिस डे (11th February Promise Day):
इस दिन सभी प्यार करने वाले एक दूसरे से अपने प्यार को साथ निभाने का वादा करते है। सारी कसमें और वादे याद करके एक दूसरे से उन्हें निभाने का वादा करते है।
12th फरवरी हग डे (13th February Hug Day):
इस Hug day इसलिए कहा जाता हैं क्यूंकि आज के दिन जोड़े एक साथ रह कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। एक दुसरे को प्यार से गले लगाते है और सदा एक दुसरे का साथ देने का अहसास जताते है।
13th फरवरी किस डे (12th February Kiss Day):
इस दिन लोग एक दुसरे के साथ वक्त बिताते हैं, घूमने जाते हैं, हर लम्हे को यादगार बनाते है और अपने Romantic पलों को याद करके एक दुसरे को चुंबन (Kiss) करते हैं और एक दूसरे के हो जाते है।
14th फरवरी वैलेंटाइन डे (14th February Valentine Day):
यह Valentine’s Week का आखिरी दिन है जिसे वैलेंटाइन डे कहते है। इस दिन सभी जोड़े एक दुसरे के साथ पूरा दिन बिताते हैं और अपने यादगार पलों को जीते हैं।
इस तरह हर साल यह पूरा एक हफ्ता, व्यक्ति अपने जीवन साथी, अपनी प्रेमिका या प्रेमी, अपने ख़ास दोस्त, अपने परिवार और अपने जिग्री दोस्तों के साथ बिताता है। दोस्तों प्यार किसी दिन या किसी वक़्त का मोहताज नहीं होता, पर प्यार आज की भाग दौड़ में कही खो गया है। इस तरह St Valentine को श्रद्धांजलि देते हुए सभी लोग अपनों के साथ कुछ पलो को बिताते है और St Valentine को याद करते हैं।
♦ Happy Promise Day 2024: Quotes, Wishes, Messages, & Greetings
♦ Happy Teddy Day 2024: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings In Hindi
Valentines Day Quotes (हिंदी और English)
मैं आज आपको कुछ बेहतरीन Valentine Day Quotes भी बताती हूँ जिसे आप अपने Valentine को सुना कर या उनके लिए लिख कर उन्हें खुश कर सकते हैं। आशा करती हूँ ये आपको भी ये पसंद आएँगे।
Valentine Day Quotes in Hindi for Her
दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और फिर संभालता है
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है
हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की
और कोई भी खवाहिश नहीं है इस दीवाने की
सिकवा मुझे तुझसे नहीं उस खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हे इतनी खूबसूरत बनाने की
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जबसे तुम्हे ओ मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है
ज़िक्र करता है दिल सुबह – शाम तेरा
गिरते हैं आंसू बनता है नाम तेरा
किसी और को क्यों देखे मेरी ये आँखें
जब दिल पे लिखा है बस नाम तेरा
मेरी बस एक ही तमन्ना थी जो हसरत बन गयी
कभी तुमसे दोस्ती थी अब तुम मेरी मोहब्बत बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में मेरे
सिर्फ तुम्हे याद करना मेरी आदत बन गयी
Valentine Day Quotes in Hindi for Him
मेरी यादों की सुबह से निखार आये हो अब तुम
मेरे एहसास की गर्मी से संवर आये हो अब तुम
जो चाहो भूलना मुझे, ना अब होगा ये मुमकिन
इश्क़ की हद से आगे जो गुज़र आये हो अब तुम
मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से
चुराया है मैंने किस्मत की लकीरों से
आपके आने से ज़िन्दगी खूबसूरत है
दिल में बसाई आपकी ही मूरत है
दूर ना जाना कभी हमसे भूलकर भी
हमे हर दम आपकी जरुरत है
चले गयें है दूर कुछ पल के लिए
मगर वो है करीब हर पल के लिए
कैसे भुलाएंगे उनको एक भी पल के लिए
हो चूका है उनसे प्यार उम्र भर के लिए
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
Valentine Day Quotes in English for Him / Valentine Day Quotes in English for Her
- I may not be your first Love, first Kiss, first sight or first Date
But, I just want to be your Last Everything ! - “I would rather share one lifetime with you than face all the ages of this world alone.”
I Choose You and I’ll Choose You
over, and over, and over
without a pause, without a doubt
In a Heartbeat, I’ll keep Choosing You
Take my Hand, Take my Whole Life Too,
But I Can’t Help falling in Love with You
On this special Day
I would like you to know
that I’m yours
and my Heart beats for you
Happy Valentine’s Days
Your Love makes me Happy
your care makes me Fine
years will keep going but
You will remain my Valentine
We began as strangers
We became friends
We became one with each other…
we remain as one forever
You are unique
you are caring and
you are the best.
And i am the luckiest to have you in my life!
Happy valentine’s Day
Love is like swallowing hot chocolate
before it has cooled off
It takes you by surprise at first,
but keeps you warm for a long time
Love is like a cloud
love is like a dream
love is one word
& everything in between
love is a fairytale come true
i found love when i found You
Roses are red, violets are blue
i made this card just for you
it’s not the neatest, it wouldn’t pass a test
but it’s made with love–that makes it the best
You are unique
you are caring and
you are the best.
And i am the luckiest to have you in my life!
Happy Valentine’s Day my sweetheart!
May this valentine bless us with the cupid of love and warmth of romance.
Happy Valentine’s Day honey!
If you wake up one day and were asked to have a wish, what would it be?
Mine would be that our love would last until you see an apple in an orange tree.
I may not always tell you
what I’m feeling deep inside
the emotions and the feelings
that i sometimes tend to hide
but I’m really proud and pleased
to know that you are mine
and i hope that you still love me
my darling valentine
Love is like a cloud
love is like a dream
love is 1 word
& everything in between
love is a fairytale come true
i found love when i found u
No poems no fancy words
i just want the world to know
that i love you my princess with all my heart.
Happy valentine’s day.
My heart to you is given,
oh dear, do give yours to me,
we’ll lock them up together
and throw away the key
मुझे उम्मीद है की मेरा यह पोस्ट valentine day kyu manaya jata hai और Valentine’s Day को मानाने के पीछे का इतिहास क्या है (Why we Celebrate Valentine’s Day? What is the history behind Celebrating Valentine’s Day) आपको जरूर पसंद आया होगा। इस लेख के माध्यम से मेरी ये कोशिश थी की मैं Valentine’s day in Hindi की पूरी जानकरी आप तक पहुंचा सकूँ।
तो अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और किसी खास को दिलो जान से चाहते हैं तो इस Valentine’s Day अपने प्यार का इज़हार उससे जरूर कर दें और Valentine Day की शायरी से उनको impress जरूर करें वरना कही देर ना हो जाये।
प्रार्थना :
दोस्तों Valentine’s day के इस शोर में आप सब ये बात बिलकुल ना भूलें की आज ही के दिन यानि 14 फरवरी 2019 के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमे 40 जवान शहीद हो गए थे। हमे उन सहिदों और उनके बलिदान को भी नहीं भूलना चाहिए।
14 फरवरी के दिन को “Black Day” के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन हम सबको उन सहिदों को भी याद करना चाहिए और उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहिए। उन सहिदों को सत सत नमन जिनकी वजह से हम आज़ादी की अनुभूति कर पाते हैं और अपने त्यौहार मना पाते हैं।
14 फरवरी को आप Valentine’s Day मनाना चाहते हैं तो बेशक मनाएं लेकिन 2 मिनट का समय निकलकर हमारे देश वीर जवानो के लिए श्रद्धांजलि भी जरूर अर्पित करें। एक पयाम उन शहीदों के नाम :
पुलवामा के वीरों ने जो जान देश पर वारी है,
दुश्मन की औकात इतनी नही थी, ये अपनो की गद्दारी है
वतन पर मोहब्बत इस कदर लुटा गये,
मोहब्बत के दिन वतन पर जान गंवा गये
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए,
हिन्दुस्तान के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन एवं श्रद्धांजलि
इनके साथ साथ उन सभी वीर जवानो को नमन जो देश के लिए अपने जान की भी परवाह नहीं करते
♦ Festivals And Holidays List 2024 in Hindi | 2024 Festival List With Date in Hindi
♦ महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है | महाशिवरात्रि व्रत कथा, महत्व और पूजाविधि
♦ Holi Kyu Manaya Jata Hai | होली क्यों मनाई जाती है
आज की पोस्ट आपको valentine day kyu manaya jata hai कैसी लगी अपने सुझाव मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। इस पोस्ट को social मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि आपके साथ साथ औरों को भी Valentine’s day की पूरी जानकरी मिल सके।
valentine day kyu manaya jata hai और Valentine’s Day को मानाने के पीछे का इतिहास क्या है (Why we Celebrate Valentine’s Day? What is the history behind Celebrating Valentine’s Day) ऐसी ही और जानकारी भरे लेखों के लिए आप मुझे Social Media पर follow कर सकते हैं और आप मुझे मेरे Contact Us पेज के जरिये भी संपर्क कर सकते हैं।