Rose Day Wishes in Hindi: Happy Rose Day 2024 Wishes in Hindi

Rose Day Wishes In Hindi: फरवरी के महीने को प्यार करने वालों का महीना कहा जाता है क्युकी इसी महीने में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े अपने प्रेमी से प्यार का इजहार करते हैं। वैलेंटाइन डे की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। 7 फरवरी वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है और इसे Rose Day के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन प्रेमी युगल अपने पार्टनर को गुलाब देते हैं और अपने दिल की बात कहते हैं।

कुछ couples इस दिन को खास बनाने के लिए गुलाब के साथ गिफ्ट्स भी देते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की हर साल 7 फरवरी को ही रोज डे क्यों मनाया जाता है। इसके पीछे क्या इतिहास है और इसका क्या महत्व है? आज के इस लेख में हम जानेंगे की रोज डे मानाने की शुरुआत कब और कहाँ से हुई थी और हर साल 7 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है रोज डे।

रोज डे का इतिहास – Rose Day History In Hindi

रोज डे मनाने की शुरुआत मुग़ल काल से ही हुई थी। कहा जाता है की मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत ज्यादा पसंद थे। उनको ख़ास और खुस महसूस कराने के लिए उनके सौहार शेर अफगान खान हर दिन टन के हिसाब से ताजे गुलाब नूरजहां के महल में भिजवाया करते थे। जिससे नूरजहां बेहद खुश होती थी। इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है महारानी विक्टोरिया के समय में प्रेमियों से अपने प्रेम को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल को एक दूसरे को देने लेने की परंपरा की शुरुआत की थी।

माना जाता है की विक्टोरियन और रोमन भी अपने प्यार का इजहार गुलाब से ही करते थे। रोज डे का इतिहास काफी रोचक है। इससे जुड़ी एक कहानी 30 ईसा पूर्व की है। कहा जाता है इसी समय से गुलाब के फूल को प्यार की निशानी के रूप में देखा जा रहा है। रानी क्लियोपेट्रा ने भी अपने कमरे को डेकोरेट करने के लिए गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया था। इसलिए वैलेंटाइन वीक के पहले दिन को रोज डे के रूप में मनाया जाता है।

 

रोज डे क्यों मनाते हैं – Rose Day Significance

Rose Day Wishes in Hindi: वैलेंटाइन वीक का हर दिन वैसे तो हर कपल के लिए बेहद खास होता है लेकिन एक वीक का पहला दिन यानि की रोज डे सभी लव बर्ड्स के लिए बहुत खास है। क्यूंकि इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। गुलाब को हमेशा से हीप्यार की निशानी माना जाता आ रहा है इलसिए इस दिन लाल रंग का गुलाब देकर अपने अपने प्रेम को प्रपोज़ करते हैं।

 

♦ Valentine’s Day 2024: 14 फरवरी को ही क्‍यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?

 

Rose Day Wishes in Hindi – Happy Ros Day 2024 Wishes in Hindi 

अगर आप भी रोज़ डे पर अपने पार्टनर को रोमांटिक संदेश भेजना चाहते हैं तो इस लेख में आपको रोज डे में भेजे जाने वाले सन्देश के कलेक्शन मिल जाएंगे जिन्हे आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं।

आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं !!
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ !!
आकर तेरी जुल्फों के सायें में !!
सारी दुनिया को भुला दूँ !!

 

गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको !!
गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको !!
हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको !!
उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको !!

 

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम !!
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम !!
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन !!
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम !!

 

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं !!
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं !!
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं !!
कोई जिंदगी में प्यार तो !!
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं !!

 

मुहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती !!
जब तन्हाई में आपकी याद आती है !!
होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है !!
खुदा आपको हर ख़ुशी दे !!
क्यूंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है !!

Rose Day Wishes in Hindi - Happy Ros Day 2024 Wishes in Hindi

गुलाब गुलाब होता है !!
उसे रोज ना कहो !!
दोस्त दोस्त होता है !!
उसे दुश्मन ना कहो !!

 

अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको !!
तो एतबार जरूर करना हम से ना नहीं !!
पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना !!
हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी !!
बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना !!

 

सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे !!
ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे !!
सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में !!
सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे !!

 

आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं !!
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ !!
आकर तेरी जुल्फों के सायें में !!
सारी दुनिया को भुला दूँ !!

 

Happy Hug Day 2024: Quotes, Wishes, Messages, Shayari, Images & Greetings

 

मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है।
महक से जीवन हो जाता है गुलजार
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब!
हैप्पी रोज़ डियर!

 

बीते साल के बाद फिर से रोज़ डे आया है
मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है
जरा तुम आकर तो देखो एक बार
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया है!
हैप्पी रोज़ डे डियर!

Rose Day Wishes in Hindi - Happy Ros Day 2024 Wishes in Hindi

फूल टूट कर भी खुशबू देता है
आपका साथ अच्छी यादें देता है।
हर शख्स का अपना अंदाज है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में जिंदगी देता है।
Happy Rose Day My love !

 

मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे
पर उन हज़ारों की भीड़ में
महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम !

 

आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
सौ पल खुशी, हजार पल हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो
हैप्पी रोज़ डे डियर !

 

आज मैं ये इजहार करता हूं
जान भी तुझ पर निसार करता हूं
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं!
हैप्पी रोज़ डे डियर !

 

बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया !
Happy Rose Day!

 

गुलाब जैसी हो तेरी यादें
जब भी हवा चले तो महक उठे हम
हैप्पी रोज़ डे डियर!

 

तेरे हाथों में इतराता है गुलाब किस्मत पर
तेरे साथ कुछ गुनगुनाती हो फिज़ा भी जैसे
Happy Rose Day!

Rose Day Wishes in Hindi - Happy Ros Day 2024 Wishes in Hindi

काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में !!
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था !!

 

कुछ दिन ही तो तोहफ़े दिये जाते हैं !!
गुलाबों से ही तो प्यार का संदेश पहुँचाते हैं !!

 

♦ Happy Kiss Day 2024: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English

 

रोज़ आता है ये दिन ख़ास !!
गुलाबों के साथ मनाओ इसे बिल्कुल ख़ास !!

 

मोहब्बत के काफिले को कुछ देर तो रोक लो !!
आते हैं हम भी पाँव से कांटे निकाल कर !!

 

बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर !!
वो ज़िंदगी है जो काँटों के दरमियाँ गुज़रे !!
गुलशन-परस्त हूँ मुझे गुल ही नहीं अज़ीज़ !!
काँटों से भी निबाह किए जा रहा हूँ मैं !!
बहुत हसीं सही सोहबतें गुलों की मगर !!
जिन्दगी वो है जो कांटों के दरमियां गुजरे !!

 

अपनी जिन्दगी का अलग उसूल है !!
प्यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है !!

 

हज़ारों गुलाब है महफ़िल में
पर मेरे वाला गुलाब
सबसे खूबसूरत है!
Happy Rose Day My love !

पगली तू गुलाब के फूल जैसी है
जिसे मैं तोड़ भी नहीं सकता
छोड़ भी नहीं सकता !
हैप्पी रोज़ डे डियर !

Rose Day Wishes in Hindi - Happy Ros Day 2024 Wishes in Hindi

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ, क्या प्यारा सा उपहार दूं,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं!
हैप्पी रोज़ डे डियर !

 

इस दुनिया में दो चीजों को नहीं मापा जा सकता है
मेरे लिए आपका प्यार और लाल गुलाब की सुंदरता!

 

किसने कहा पगली तुझसे कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं !!
हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते हैं !!
जिस अदा से तू हमें देखती है !!

 

रोज़ डे पर दे जाता है गुलाब का गिफ्ट !!
इस प्यार भरे दिन पर हो जाता है !!
दिल का रिस्ता और भी मजबूत !!

 

♦ Happy Promise Day 2024: Quotes, Wishes, Messages, & Greetings

 

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो !!
क्यूंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है !!
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है !!

 

कांटों से घिरा रहता है !!
चारों तरफ से फूल !!
फिर भी खिला ही रहता है !!
क्या खुशमजाज है !!

Rose Day Wishes in Hindi - Happy Ros Day 2024 Wishes in Hindi

गुलाबों की ये मिठी मोहब्बत की बूँदें !!
हमारे दिल को छू जाती हैं
खुशियों की बंदूक की तरह !!

 

रोज़ डे की खुशियों के साथ !!
आपके जीवन में खुशियों की बारिश हो !!
और प्यार की खुशबू हमेशा महकती रहे !!

 

गुलाब जैसी हो !!
गुलाब लगती हो !!
हल्का सा जो मुस्कुरा दो !!
तो लाजवाब लगती हो !!

 

ये रोज डे रोज रोज आये !!
तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये !!
लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये !!
और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये !!

 

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है !!
ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है !!
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना !!
गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है !!

 

अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको !!
तो एतबार जरूर करना हम से ना नहीं !!
पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना !!
हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी !!
बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना !!

 

हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम !!
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम !!
तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में !!
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम !!

 

♦ Happy Chocolate Day 2024: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English

 

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं !!
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं !!
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार के !!
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं !!

 

बड़े ही चुपके से भेजा था !!
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब !!
कम्भख्त उसकी खुशबू ने !!
सारे शहर में हंगामा कर दिया !!

 

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ !!
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ !!
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते !!
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ !!

 

फूलों जैसी लवों पर हँसी हो !!
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो !!
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए !!
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!

 

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए !!
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे !!
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं !!
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए !!

Rose Day Wishes in Hindi - Happy Ros Day 2024 Wishes in Hindi

गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे !!
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे !!
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम !!
यही भरे है प्यार से हमारे !!

 

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं !!
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं !!
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का !!
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं !!

 

सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे !!
ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे !!
सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में !!
सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे !!

 

लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए !!
इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए !!
पसंद आए तो बताना हमको !!
हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए !!

 

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को !!
दिल से तेरे दिल मिलाने को !!
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को !!
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को !!

 

मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये !!
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए !!
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये !!

 

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो !!
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है !!
जो इसे मसल कर फेंक देता है !!

 

फूलों जैसी लबों पर हंसी हो !!
जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो !!
ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए !!
बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!

 

फूलों जैसी लबों पर हंसी हो !!
जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो !!
ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए !!
बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!

 

बड़ी नाजुक से पली हो तुम !!
तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम !!
जिससे मिलने को बेकरार है हम !!
दिल मैं आने वाली खलबली हो तुम !!

 

खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है !!
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है !!
सांस तो बहुत देर लेती है आने में !!
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!

 

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए !!
पर वो मुरझा गया तेरे नूर के आगे !!
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है !!
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए !!

 

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया !!
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया !!
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया !!
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया !!

 

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं !!
तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं !!
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं !!
जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं !!

 

यूँ तो प्यार जताने के लिए !!
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे !!
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे !!

 

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे !!
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे !!
खुद को कभी अकेला मत समझना !!
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे !!

 

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं !!
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं !!
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं !!
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं !!

 

आप मिलते नहीं रोज रोज !!
आपकी याद आती हैं हर रोज !!
हमने भेजा हैं रेड रोज !!
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज !!

 

सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था !!
वो जो दिल मिला किसी काम का न था !!
कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ा !!
मगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का न था !!

 

होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का !!
शायद नजर से वो बात हो जाये !!
इस उम्मीद में करते हैं इन्तजार रात का !!
के शायद सपने में मुलाकात हो जाये !!

 

प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं !!
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं !!
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं !!
पर हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं !!

 

गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे !!
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे !!
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम !!
यही भरे है प्यार से हमारे !!

 

ये सिर्फ एक गुलाब नही !!
मेरी प्यार की निशानी है !!
रखना इसे आप संभाल के !!
इस के हर पत्ते में छुपी !!
हमारे प्यार की कहानी है !!

 

 

दिल की किताब में गुलाब उनका था !!
रात की नींद में ख्वाब उनका था !!
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा !!
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था !!

 

सफर वही तक है जहाँ तक तुम हो !!
नजर वही तक है जहाँ तक तुम हो !!
हजारों फूल देखे है इस गुलशन में मगर !!
खुशबू वही तक है जहाँ तक तुम हो !!

 

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे !!
बनके महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे !!
खुद को कभी अकेला न समझना !!
हर पल हम तेरे दिल में या तेरे ख्वाबो में मिलेंगे !!

 

प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने !!
एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने !!
उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे !!
देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे !!

 

बड़े ही चुपके से भेजा था !!
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब !!
कम्बख्त उसकी खुशबू ने !!
सारे शहर में हंगामा कर दिया !!

 

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये !!
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए !!
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये !!

 

मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये !!
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए !!
और ये गुलाब मुहब्बत की शरुआत बन जाये !!

 

तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है !!
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है !!
पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ !!
ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है !!

 

बहाने से आपकी बात करते हैं !!
हर पल आपको महसूस करते हैं !!
इतनी बार सांस न लेते होंगे !!
जितनी बार हम आपको याद करते हैं !!

 

दोस्ती का रिश्ता अनोखा है !!
ना गुलाब सा है ना काँटों सा !!
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है !!
जो गुलाब और काँटों दोनों को एक साथ जोड़े रखता है !!

 

गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे !!
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे !!
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम !!
यही भरे है प्यार से हमारे !!

 

गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमने !!
फिर चुना एक गुलाब है !!
लाये बड़े प्यार से है जिसके लिए !!
वो खुद एक खूबसूरत गुलाब है !!

 

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं !!
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं !!
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है !!
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं !!

 

गुलाब जैसी हो !!
गुलाब लगती हो !!
हल्का सा जो मुस्कुरा दो !!
तो लाजवाब लगती हो !!

 

गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको !!
गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको !!
हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको !!
उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको !!

 

लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए !!
इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए !!
पसंद आए तो बताना हमको !!
हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए !!

 

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को !!
दिल से तेरे दिल मिलाने को !!
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को !!
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को !!

 

ये रोज डे रोज रोज आये !!
तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये !!
लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये !!
और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये !!

 

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है !!
ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है !!
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना !!
गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है !!

 

हर फूल आपको नए अरमान दे !!
हर सुबह आपको एक सलाम दे !!
हमारी ये दुआ है तहे दिल से !!
अगर आपका एक आंसू भी निकले !!
तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी इनाम दे !!

 

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है !!
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है !!
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ !!
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है !!

 

फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में !!
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में !!
कदम कदम पर मिले खुशी ख़ुशी की बहार आपको !!
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको !!

 

चला जा रे SMS बन के गुलाब !!
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब !!
अगर ना आये तो मत होना उदास !!
बस समझ लेना कि मेरे लिए वक़्त नहीं था उनके पास !!

 

एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैं !!
खुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैं !!
नीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैं !!
हम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं !!

 

इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती !!
दिल के जज्बात की आवाज़ नहीं होती !!
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान !!
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती !!

 

मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये !!
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए !!
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये !!

 

♦ Mother’s Day क्यों क्यों मनाते हैं? Mother’s Day का महत्व और इतिहास

♦ महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है | महाशिवरात्रि व्रत कथा, महत्व और पूजाविधि

 

मुझे उम्मीद है की आपको आज का यह लेख Rose Day Wishes in Hindi – Happy Ros Day 2024 Wishes in Hindi जरुर पसंद आया होगा। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment