Happy Chocolate Day 2023: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English

Happy Chocolate Day 2023: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English – जब अपने साथी को यह व्यक्त करने की बात आती है कि आप उनके बारे में कैसा महसूस करते हैं, तो कुछ खास शब्दों के साथ साथ आप उन्हें Chocolates भी उपहार स्वरुप दे सकते हैं।

यदि आप सोच रहे हैं कि Chocolate Day पर अपने साथी को Chocolates के साथ ऐसा क्या उपहार दिया जाये जिससे वो खुश हो जाये तो उसके लिए आज के मेरे इस ब्लॉग में मैंने कुछ Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings को बताया है जो आप अपने साथी को Chocolates के साथ भेंट कर सकते हैं।

Valentine’s Day की शुरुआत हो चुकी है और Valentine’s Week अच्छी तरह से चल रहा है। Rose Day और Propose Day हम पहले ही मना चुके हैं। इन दोनों दिनों को मनाने के बाद बारी आती है Chocolate Day की, जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार रहता है। यह Valentine’s Week प्यार के जश्न का सप्ताह है, और प्यार हमारी पसंदीदा मिठाई और चॉकलेट के माध्यम से हमारे दिलों में अपनी जगह बना लेता है।

Chocolate Day, Valentine’s Week का तीसरा दिन है, जो हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है। Chocolates अपने साथी को प्यार और स्नेह व्यक्त करने के सबसे सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।

इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को चॉकलेट का डिब्बा उपहार में देते हैं और साथ में कुछ खास पलों को बिताते हुए हुए इसका आनंद लेते हैं। प्यार का इजहार करने में Chocolates की बहुत बड़ी भूमिका होती है।

इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को उपहार में Chocolates देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्यार जताने का हर किसी का अपना अलग अंदाज़ होता है। इस दिन Chocolates देकर लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। ऐसे में अगर आप दोनों को ही मीठा पसंद हैं और आप कुछ अच्छी यादें बनाना चाहते हैं तो इस दिन को Celebrate करना ना भूलें। 

आज के ब्लॉग में मैं Chocolate Day Shayari in Hindi और Valentine Week happy Chocolate day quotes in Hindi 2023 साझा करने वाली हूँ उम्मीद है आपको पसंद आएंगे।

 

Happy Chocolate Day 2023: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English

साल के इस सबसे प्यारे और मीठे दिन की भी अपनी एक कहानी है। ऐसा कहा जाता है कि 1840 के दशक में जब दुनिया भर में फूलों और हाथ से लिखे कुछ कलामों (Notes / Shayari) के साथ Valentine’s Day मनाया जा रहा था, तब अंग्रेजी उद्यमी और कैडबरी कंपनी के चॉकलेट निर्माता रिचर्ड कैडबरी ने सुंदर बक्से में लिपटे मीठे और प्यारे Chocolate के अपने वर्गीकरण के साथ कदम रखा।

जिसके बाद से Chocolates का प्रचलन काफी विख्यात हो गया और Valentine’s Week के इस खास दिन पर सबको फूलों और कलामों के साथ Chocolates भी उपहार स्वरुप भेंट किये जाने लगे। 

 

Chocolate Day 2023: जानें क्या है इसका इतिहास और रोचक बातें 

क्यों मनाया जाता है Chocolate Day?

Chocolate Day को Valentine’s Week के सबसे पसंदीदा दिनों में से एक माना जाता है। यह 9 फरवरी को मनाया जाता है और इस दिन हर उम्र के लोग एक-दूसरे को Chocolate देते हैं। Chocolate एक ऐसी चीज है जो हर आयु वर्ग के लोगों को बहुत पसंद होती है।

Chocolate सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती ह। Chocolate में कई एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो आपके Blood Flow, Heart और Skin के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। साथ ही Chocolate खाने से मूड भी अच्छा होता है।

Chocolate Day का इतिहास (History of Chocolate Day)

शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे Chocolates खाना पसंद ना हो। Chocolates का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है और लगभग सभी लोग Chocolates पसंद करते हैं।

Chocolates का इतिहास लगभग 4000 साल पुराना है। माना जाता है कि सबसे पहले अमेरिका में चार हजार साल पहले कोको का पेड़ देखा गया था। हालांकि, अब अफ्रीका में दुनिया के 70% कोको की पूर्ति अकेले की जाती है। अमेरिका के जंगल में कोको के पेड़ की फलियों के बीज से Chocolate बनाई गई। दुनिया में सबसे पहले अमेरिका और मैक्सिको ने Chocolates पर प्रयोग किया था।

कहा जाता है कि सन् 1528 में स्पेन के राजा ने मैक्सिको पर कब्जा कर लिया था। जब राजा ने कोको खाया तो राजा को यह बहुत पसंद आया। इसके बाद राजा कोको के बीज को मैक्सिको से स्पेन ले गया। वहां के लोगों को ये चीज़ बहुत पसंद आई, जिसके बाद वहां Chocolates चलन में आ गई।

सन् 1828 में डच केमिस्‍ट कॉनराड जोहान्‍स वान हॉटन ने कोको प्रेस नाम की एक मशीन का आविष्‍कार किया। यहीं से चॉकलेट का इतिहास बदल गया। इस मशीन की मदद से कोको बींस से कोको बटर को अलग करना मुमकिन हो पाया।

इससे बनने वाले पाउडर से Chocolate बनी। कॉनराड ने अपनी इस मशीन के ज़रिए Chocolate में एल्‍केलाइन सॉल्‍ट मिलाकर उसके कड़वे स्‍वाद को कम करने की कोशिश की।

1848 में ब्रिटिश Chocolate कंपनी जे.एस फ्राई एंड संस ने पहली बार कोको लिकर में कोको बटर दूध और चीनी मिलाकर इसे सख्त बनाकर चॉकलेट का रूप दिया और पहली बार खाने वाला Chocolate बनाया था।

 

क्यों मनाते हैं चॉकलेट डे (Why we are Celebrating Chocolate Day)

रोमांस से भरे इस हफ्ते में Chocolate की मिठास जोड़ने के पीछे एक मजबूत कारण भी है। कई शोद्य बताते हैं कि Chocolate खाने से हमारी लव लाइफ दुरुस्त रहती है। Chocolate में थियोब्रोमीन और कैफीन होते हैं, जिससे दैहिक ऊर्जा मिलती है और Chocolate खाने से दिमाग में एंडोरफिन रिलीज होता है, जिससे हम आराम महसूस करते हैं और हमारा तनाव कम होता है।

ऐसा मना जाता है की ‘Chocolate is universal symbol of love’ जी हाँ ये सब है लेकिन मैं ये नहीं जानती की ये बात किसने कही है।Valantive Week के दौरान Couples को यह लाइन काफी भाती है।

Google की माने तो Chocolates के दिवानों ने जश्न मनाने के लिए साल के तीन दिन पहले से ही बुक किए हुए हैं। पहला है विश्‍व Chocolate दिवस जो 7 जुलाई को मनाई जाती है, दूसरा है International Chocolate Day जो की 13 सितंबर को मनाई जाती है और तीसरा है Chocolate Day जो की 9 फरवरी यानि आज के दिन मनाई जाती है।

कैसे सेलिब्रेट करें चॉकलेट डे (How to Celebrate Chocolate Day 2023)

पार्टनर के साथ ऐसे बनाएं आज के दिन को खास

अब जब Chocolates आपकी Love Life के लिए इतना फायदेमंद है, तो क्यों ना इस दिन को पूरे दिन Chocolates के साथ Celebrate किया जाए।

Chocolates सेहत के साथ ही त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है। ऐसे में आप इस बार अपने साथी को सिर्फ Chocolates गिफ्ट करने के बजाये कुछ और भी कर सकते हैं। आप इस दिन ब्रेकफास्ट में चॉकलेट से जुड़ी कोई डिश बना सकते हैं या उनके लिए स्पा में चॉकलेट बॉडी मसाज भी बुक करा सकते है। इससे उनकी थकान भी मिट जाएगा और उनकी स्किन पर भी ग्लो आएगा। आप चाहें तो उनके लिए चॉकले केक भी बना सकते हैं।

साथ में खाना पकाना और खाना, एक-दूजे के करीब आने का सबसे बढ़िया जरिया होता है। आज के दिन को आप अपने साथी के साथ मिलकर कोई चॉकलेट डिश बनाएं, साथ बैठकर खाएं और हो सके तो दोस्तों से भी शेयर करें।

 

Click on the Link Below for Chocolate Day Surprise 

Chocolates For Gift to Your Some One Special

Chocholik Chocolate Day Chocolate Gift Box, 12 Piece, 144 Grams: Amazon.in: Grocery & Gourmet Foods

Happy Propose Day 2023 Wishes In Hindi, Images, Quotes, Messages

 

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना सिर्फ तेरे लिए मैंने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है

 

कीजिए वादा कि रिश्ता ये निभाएंगे,
खुशी हो या गम आप साथ नजर आएंगे,
आज का दिन बहुत ही खास है,
चलो मुंह मीठा करें चॉकलेट के साथ
और करें नहीं जिंदगी की नई शुरुआत

 

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में
मुझे बस यार तेरा प्यार चाहिए
Happy Chocolate Day

 

बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
Happy Chocolate Day

 

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
इस प्यार की मिठास है सदाबहार
चॉकलेट डे पर करती हूं मैं अपने प्यार का इज़हार
Happy Chocolate Day

 

Chocolate Day Wishes 2023 in English

1. You are the sweetest chocolate of my life because each moment spent with you becomes so much more special. Happy Chocolate Day.

2. Happy Chocolate Day to you. I hope we enjoy eating chocolates together forever and ever because they always taste better with you.

3. Money can’t buy happiness. But, it can buy a chocolate, which is pretty much the same thing. Happy Chocolate Day!

4. Love is like swallowing hot chocolate before it has cooled off. It takes you by surprise at first, but keeps you warm for a long time. Happy Chocolate Day!

5. This is a chocolate message, for a dairy milk person, from a five-star friend, for a melody reason, and a kit kat time, on a munch day, in a perk mood to say, Happy Chocolate Day!

6. Life is like a chocolate box, each chocolate is like a portion of life, some are crunchy, some are nutty, some are soft, but all are delicious. Happy Chocolate Day!

8. Love is like a pack of chewing gum, it tastes only in the beginning! But friendship is like chocolate, it tastes till it ends! Happy Chocolate Day!

9. Know what describes you best?! Chocolates! Cause sweetheart, You are sweet, tempting, and simply irresistible!

10. Chocolate day celebration is incomplete without chocolates, Just like life is not a successful life without true love. So I’m going to make the most of this chocolate day celebration, That my life is nothing without this relation!

11. Loads of chocolates for the one who is sweeter than chocolates. Happy Chocolate Day my love!

12. Be as sweet you are and I’ll never require chocolates. Happy Chocolate Day my Love.

13. Another way to wish on Happy Chocolate day 2023 is to gift them exotic chocolate to your partner on this day.

14. I would always stick to you because you are as sweet as chocolate. Happy Chocolate Day Wishes 2023 to you.

15. A bunch of Chocolates can never match your sweetness. Happy Chocolate Day to You.

 

Happy Chocolate Day 2023 Gifts
Chocolate Day 2023 Gift for BoyfriendExotic Chocolates, Sweet Dish
Chocolate Day 2023 Gift For GirlfriendExotic Chocolates, Bunch of Flowers and Sweets
Chocolate Day 2023 Gifts for WifeSweets, Chocolates or Cake
Chocolate Day 2023 Gifts for HusbandWatch, Chocolate, Sweets
Chocolate Day 2023 Surprises
  1. You can gift Imported Chocolates to your Partner as Happy Chocolate Day Wish 2023.
  2. You can get a chocolate pot for your partner as a Surprise on Chocolate Day 2023.
  3. You can take your Partner for Dine Out and Casual Drinks to give Another way to surprise on Chocolate Day 2023.
  4. Moreover, you can go on Long Drive and exchange gifts on this Day.

 

इसे भी पढ़ें :

Happy Propose Day 2023: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English

Valentine Day क्यों मनाया जाता है और Valentine’s Day को मानाने के पीछे का इतिहास क्या है

 

Chocolates ना केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि किसी भी अवसर के लिए यह एक सही उपहार भी है। Chocolates प्यार और स्नेह के इस जश्न भरे त्यौहार में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

तो Chocolates का डब्बा खोलें और अपने प्रिय या प्रियजनों के साथ इसके स्वाद का आनंद लें। Chocolates स्वाद में अच्छे होने के साथ साथ तनाव और चिंता से निपटने में मदद करते हैं।

Chocolate Day का Celebration सिर्फ आपके प्रियतम तक ही सीमित नहीं है बल्कि आप इसको अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी मना सकते हैं और मिठास बांट सकते हैं।

उम्मीद करती हूँ आपको आज की पोस्ट Happy Chocolate Day 2023 Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English पसंद आई होगी। पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

1 thought on “Happy Chocolate Day 2023: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English”

Leave a Comment