Rajasthan BSTC Pre DElEd Result : रिजल्ट आते ही क्रैश हुई Official Website – panjiyakpredeled.in, अभ्यर्थी परेशान

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023: इस बार 5.70 लाख अभ्यर्थियों ने Pre DElEd की परीक्षा दी थी। ऐसे में लाखों की तादाद में अभ्यर्थियों ने अपने परिणामों को देखने के लिए Pre DElEd की वेबसाइट को Open करना शुरू किया जिसकी वजह से Pre DElEd Result की वेबसाइट क्रैश हो गई है।

पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in क्रैश हो गई। कई बार कोशिश करने के बाद वेबसाइट खुल रही है लेकिन Pre DElEd Result Link पर क्लिक करने पर परिणाम विंडो नहीं दिख रहा है। लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट पेज क्रैश हो रहा है। इस बार 5.70 लाख अभ्यर्थियों ने Pre DElEd की परीक्षा दी थी।

प्रारंभिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए राज्य के 5.70 लाख अभ्यर्थियों नेप्री डीएलएड की परीक्षा दी थी। कुल 6.19 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल उपस्थिति 92.17 फीसदी रही थी। परीक्षा के लिए 33 जिलों में 2521 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

ऐसे में लाखों की तादाद में अभ्यर्थियों ने अपने परिणामों को देखने के लिए Pre DElEd की वेबसाइट को Open करना शुरू किया जिसकी वजह से Pre DElEd Result की वेबसाइट क्रैश हो गई है। अतः अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो कुछ कुछ समय के अंतराल में अपना Result देखने का प्रयास करते रहे।

Rajasthan BSTC Pre DElEd exam 28 अगस्त 2023 को आयोजित हुई थी। प्राइमरी शिक्षक भर्ती से बीएड अभ्यर्थियों के बाहर होने से DElEd Course का क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार था। यह परीक्षा प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम DElEd में प्रवेश के लिए होती है। इसके जरिए राजस्थान के करीब 377 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन होगा।

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result जारी, Direct Link

Pre DElEd Result 2023 :
panjiyakpredeled.in पर जाएं।एं
– Check Pre DElEd Result 2023 के लिंक पर क्लि क करें।
– अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालें।
– Submit करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करके आप इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment