प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना | Pradhan Mantri Awas Yojana

भारत के ग्रामीण इलाकों में आज भी लाखों परिवार कच्चे मकान में रहते हैं। गांव में रहने वाले लोग गरीबी के कारण अपना पक्का मकान नहीं बना पाते हैं। वे अपना खुद का पक्का घर बनाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे अपने पक्के घर का सपना पूरा नहीं कर पाते है और पूरी जिंदगी कच्चे मकान में बिता देते हैं।

उनके इसी सपने को पूरा करने का जिम्मा केंद्र सरकार ने उठाया है। केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों में रहने वालों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY- pardhanmantri awas yojana gramin) लेकर आई है। Gramin Awas Yojana को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में लांच किया गया था।

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को घर की मरम्मत करवाने एवं घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है। यह आर्थिक सहायता समतुल्य भूमि के लिए ₹120000 एवं पहाड़ी इलाकों के लिए ₹130000 है।

आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको pradhan mantri awas yojana gramin, pradhan mantri awas yojana gramin, pradhan mantri awas yojana list, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Online Apply 2022), PMAY Gramin Yojana, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022, PMAY Gramin List 2022 से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश कर रही हूँ, तो अगर आपको भी इन सब विषयों की जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

 

Table of Contents

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना | Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana (PMAYG) 2022

इस योजना के अंतर्गत लगने वाली कुल लागत 130075 करोड़ रूपये है। PMAY Gramin के तहत लगने वाली कुल लागत का वहन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के बीच 60:40 के साझा क्षेत्रो में की जानी है तथा पहाड़ी क्षेत्रो के लिए 90:10 के बीच साझा की जानी है। Gramin Awas Yojana 2022 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में पक्का घर निर्माण का काम वर्ष 2022 तक पूरा किया जायेगा। PMAY Gramin के अंतर्गत कमज़ोर वर्ग के लोगो को पक्का घर बनाने के लिए दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMGAY) क्या है

ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्के मकान देने के उद्देश्य से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में पूर्ववर्ती इंदिरा आवास योजना (Indira Awaas Yojana-IAY) का पुनर्गठन कर उसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (pardhanmantri awas yojana gramin) के नाम से इसकी शुरूआत की है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (pardhanmantri awas yojana gramin) योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को खुद का पक्का मकान बनाने के लिए तथा पुराने घर की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके साथ ही उन्हें पक्का शौचालय बनाने में भी मदद दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) के उद्देश्य

• आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों की मदद करना।
• ग्रामीण लोगों की मदद कर उनको पक्के घर उपलब्ध कराना।
• 2022 तक 1 करोड़ पक्के घर देना।
• पक्के घर का सपना पूरा करना।

हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोग जो अपना खुद का पक्का घर बनाना चाहते है लेकिन आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने की वजह नहीं बना पाते लेकिन अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के कमज़ोर वर्गों के लोगो स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा गरीब लोगो के स्वयं का पक्का बनाने का सपना साकार करना | साथ ही पक्का शौचालय बनाने के लिए 12000 रूपये की सहायता भी दी जाएगी

EWSLIGMIG आईMIG II
अधिकतम होम लोन राशिरु. 3 लाख तकरू 3-6 लाख6-12 लाख रूरू 12-18 लाख
ब्याज़ सब्सिडी6.50%6.50%4.00%3.00%
अधिकतम ब्याज़ सब्सिडी राशिरु. 2,67,280रु. 2,67,2802,35,068 रूरु. 2,30,156
अधिकतम कारपेट एरिया30 Sq. m.60 Sq. m.160 Sq. m.200 Sq. m.

 

Gramin Awas Yojana के लाभार्थी कौन होंगे?

• आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
• महिलाएं (किसी भी जाति या धर्म की)
• मध्यम वर्ग 1
• मध्यम वर्ग 2
• अनुसूचित जाति
• अनुसूचित जनजाति
• कम आय वाले लोग
• विकलांग व्यक्ति तथा अल्पसंख्यक
• मुक्त बंधुआ मजदूर
• रिटायर और कार्रवाई में शहीद हुए रक्षा कर्मियों
• अर्धसैनिक बलों के सैनिकों की विधवाओं और आश्रित-परिजन

 

ग्रामीण आवास योजना पीएम 2022 की विशेषताएं

• इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
• ग्रामीण आवास योजना 2022 के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर किया गया जायेगा, जिसमे रसोई के लिए क्षेत्र भी शामिल है।
• PMAY-G के तहत आप दो लाख रुपये तक का होम लोन ले सकते हैं।
• इस योजना के तहत आप 6 लाख रुपये का लोन सालाना 6.5 फीसदी तक की ब्याज दर पर ले सकते हैं।
• इस योजना के तहत मैदानी क्षेत्रो में इकाई सहायता 1.20 लाख रूपये है और पर्वतीय क्षेत्रो में इकाई सहायता 1.30 लाख रूपये है।
• इस योजना की कुल लागत 1,30 075 करोड़ रूपये है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा 60:40 के अनुपात में वहन की जाएगी।
• ग्रामीण क्षेत्रो के परिवार का निर्धारण SECC 2011 के आकड़ो के आधार पर किया जायेगा।
• किसी राज्य में दुर्गम क्षेत्र का वर्गीकरण राज्य सरकारों को करना होगा। इस तरह का वर्गीकरण किसी अन्य प्रावधान के अंतर्गत राज्य में मौजूदा वर्गीकरण के आधार और मापदंड पर आधारित कार्यप्रणाली का प्रयोग करते हुए किया जायेगा।
• हिमाचल राज्य – जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी इस श्रेणी में शामिल किया जायेगा।
• शौचालय के निर्माण के लिए भी आपको स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (SBM-G) के तहत केंद्र सरकार की तरफ से 12000 की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है।
• पाइप के ज़रिये पेयजल आपूर्ति, बिजली कनेक्शन, एलपीजी गैस कनेक्शन इत्यादि के लिये विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से भी प्रयास किया जाता है।
• इस स्कीम के लाभार्थी के घर से निकलने वाले सूखे-गीले कचरे का प्रबंधन भी सरकार करती है।

 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) की पात्रता |

PM Gramin Awas Yojana 2022 की पात्रता

• आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
• आवेदक के पास कोई भी पक्का घर नहीं होना चाहिए।
• परिवार की वार्षिक आय ₹1800000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
• PM Gramin Awas Yojana 2022 के तहत ऐसे परिवार जिनमे 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
• महिला मुखिया वाले परिवारों जिनमे 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
• ऐसे परिवार जिसमे 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई साक्षर वयस्क सदस्य नहीं हो।
• आवेदक पहले से किसी आवास योजना का लाभ नहीं उठा रहा हो।
• सीनियर सिटीजन को तथा दिव्यांग जनों को ग्राउंड फ्लोर के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
• आवेदक किसी भी प्रकार का कर नहीं भरता हो।
• आवेदक के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। यदि सरकारी नौकरी है तो आवेदक की आय ₹10000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
• इस योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के कार्ड धारक भी लाभार्थी होंगे जिनकी लिमिट ₹50000 या फिर उससे ज्यादा होगी।
• आवेदक के पास कोई मोटराइज्ड व्हीकल, एग्रीकल्चर इक्विपमेंट, या फिशिंग बोट नहीं होनी चाहिए।
• इस योजना का लाभ SC, ST तथा माइनॉरिटी कैटेगरी उठा सकती हैं।

 

PMGAY के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स | Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

• आधार कार्ड
• वोटर कार्ड
• घर ना होने का प्रमाण पत्र
• मोबाइल नंबर
• पैन कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटो
• भरे हुए PMAY (G) आवेदन फॉर्म
• आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
• जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate)
• आय प्रमाण पत्र (Income Proof)
• निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
• 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
• अगर आवेदक व्यवसाय में शामिल है तो व्यवसाय की जानकारी
• निर्माण की योजना
• निर्माण की लागत का क्लेम करने वाला प्रमाण पत्र
• एक शपथ पत्र जिस में यह प्रमाणित किया जाए कि न तो आवेदक और न ही उसके परिवार के सदस्यों के पास पक्के मकान हैं
• बिल्डर को किए गए किसी भी एडवांस भुगतान की रसीद

 

 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) के लिए कैसे करे आवेदन?

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Online Apply 2022 | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इस योजना के अंतर्गत वही ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते है जिनका नाम 2011 सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूचि में होगा। अगर आपका नाम इस सूचि में है तो आप क्षेत्रीय पंचायत से आपको ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए यूज़रनाम तथा पासवर्ड दिया जायेगा। PMAY Gramin 2022 के तहत आप इस यूज़र नाम तथा पासवर्ड से आवेदन फॉर्म भर सकते है और आवेदन करके ग्रामीण क्षेत्र के कमज़ोर वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है और अपना पक्का घर बनाने का सपना पूरा कर सकते है। Gramin Awas Yojana 2022 के अंतर्गत आवेदन तीन चरणो में पूरा किया जायेगा।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2022 के अंतर्गत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो प्रकार से आवेदन किए जा सकते हैं-

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

पहला चरण

PM Gramin Awas Yojana

    • सर्वप्रथम आप PM Gramin Awas Yojana की ओफिसिअल वेबसाइट  पर जाये इसे बाद ओफिसिअल वेबसाइट के Home Page खलेगा होम पेज पर आपको DATA  ENTRY  का विकल्प दिखाई देगा।
    • इसके बाद DATA ENTRY पर क्लिक करने के बाद PMAY Rural ऑनलाइन आवेदन लॉगिन लिंक खुलेगा। यहाँ पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ Username, Password की मदद से पंजीकरण लॉग इन कर दे। Login होने के बाद अपनी सुविधा अनुसार यूज़र नाम पासवर्ड को बदल दे।
    • अब आपको PMAY Online Login पोर्टल पर 4 विकल्प दिखाई देंगे (i) PMAY G ऑनलाइन आवेदन, (ii) आवास आप द्वारा खींची गयी फोटो का सत्यापन, (iii) स्वीकृति पत्र Download करना, (iv) FTO के लिये ऑर्डर शीट तैयार करना।
    • इन चारो विकल्प में से पहले वाले PMAY G ऑनलाइन पंजीकरण पर Click करके पंजीकरण फॉर्म को ओपन कर लीजिये।

दूसरा चरण

  • PMAY G के  पंजीकरण फॉर्म को Open करने के पश्चात् पंजीकरण फॉर्म में मांगी गयी जानकारियां (First Personal Details, Second Bank A/C Details, Third Convergence Details ,Fourth Details From Concern Office) भरनी होंगी।
  • पंजीकरण के प्रथम  भाग में लाभार्थी पंजीकरण की सभी सूचनाएं भर दीजिये  तथा मुखिया का चयन करके मुखिया की सभी जानकारी उपलब्ध कराये

तीसरा चरण

  • तीसरे चरण में Gramin Awas Yojana के आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिए के पोर्टल को यूज़र पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे तथा पंजीकरण फॉर्म को संशोधित करने के लिए Registration Form पर क्लिक करे।
  • इस तरह आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है।
योजना का नामप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
ऑनलाइन आवेदन की तिथिAvailable Now
योजना का प्रकारCentral Govt. Scheme
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
लाभार्थी SECC – 2011 Beneficiary
उद्देश्यHouse For all
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

ऑफलाइन के लिए क्षेत्रीय पंजायत तथा जनसेवा केंद्र(CSC) के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इसके लिए आप अपने ग्राम पंचायत या सरपंच से संपर्क करें। 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

• शौचालय को Gramin Awas Yojana का एक अभिन्न अंग बना दिया गया है। शौचालय के निर्माण के पश्चात ही घर को पूर्ण माना जाएगा। सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 की राशि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाएगी।
• इसके अलावा मनरेगा के अंतर्गत मकान निर्माण हेतु 90/95 व्यक्ति दिवस अकुशल श्रमिक मजदूरी का प्रावधान भी निर्धारित किया गया है।
• प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत निर्माणित घरों में बिजली मंत्रालय की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना/ सौभाग्य योजना के माध्यम से विद्युतीकरण किया जाएगा।
• पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से मुफ्त एलपीजी कनेक्शन भी प्रदान किए जाएंगे।
• इसके अलावा जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप से जल पूर्ति उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जाएगा।
• विधवा, अविवाहित और अलग व्यक्ति को छोड़कर मकान का आवंटन पति पत्नी के नाम में संयुक्त रूप से किया जाएगा।
• 31 मार्च तक ग्रामीण महिलाओं के नाम पर 68 प्रतिशत आवास या तो अकेले या संयुक्त रूप से स्वीकृत किए गए हैं।
• मकान निर्माण की अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री का उपयोग करके ग्रामीण राजमिस्ट्रियो को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रम पूरे भारत में शुरू किया गया है।
• 8 अप्रैल तक 1.18 लाख ग्रामीण राजमिस्त्रीयो को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
• कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान इस योजना के अंतर्गत मकान निर्माण का कार्य 45 से 60 दिन में पूर्ण कर लिया गया है जो कि पहले 125 दिनों में पूर्ण किया जाता था।

 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एप्लीकेशन फॉर्म

ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के लाभार्थियों का चयन 2011 सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना (SECC)के आकड़ो के अनुसार किया जायेगा। Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2022 के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है। इस योजना की Official Website http://pmayg.nic.in/ पर पंजीकरण कर सकते है तथा क्षेत्रीय पंजायत तथा जनसेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana: बेनिफिशियरी डिटेल देखने की प्रक्रिया

• सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट (http://pmayg.nic.in/) पर जाना होगा।
• अब आपके सामने Home Page खुल कर आएगा।
• होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर्स के Tab पर क्लिक करना होगा।
• अब आपको आई ए वाई/पीएमएवाईजी बेनेफिशरी के लिंक पर Click करना होगा।
• इसके पश्चात आपके सामने एक New Page खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
• अब आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
• बेनेफिशरी डिटेल आपकी Computer Screen पर होंगी।

 

उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना | Pradhan Mantri Awas Yojana, पसंद आया होगा। आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।

आज का यह लेख प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना | Pradhan Mantri Awas Yojana, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment