हर साल की तरह इस साल भी भारत 15 अगस्त के दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। सालों की कड़ी मेहनत के बाद हमने साल 1947 में अंग्रेज़ों से स्वतंत्रता हासिल की। इस साल हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्पेशल मैसेज भेजकर स्वतंत्रता दिवस की सुभकामनाएँ (Swatantrata Diwas Wishes Quotes with Images Message) दे सकते हैं।
Independence Day Wishes 2024: अगर आप भी 15 अगस्त के मौके पर अपने अपनों को कुछ बेहतरीन देशभक्ति मैसेज भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
15 August Quotes And Messages in Hindi: भारत देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से है रंगा तिरंगा, अपनी की ये ही पहचान है ..!
वीरों के बलिदान की भूमि है भारत
वीरों के बलिदान की कहानी है ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Happy Independence Day 2024
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।
Happy Independence Day 2024
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं,
दें तुझको सब सम्मान
भारत माता की जय
Happy Independence Day 2024
♦ श्री कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाया जाता है? जन्माष्टमी की कहानी और महत्व
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे
Happy Independence Day 2024
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गूंज रहा है भारत में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है।
जय हिन्द
Happy Independence Day quotes in hindi
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
Happy Independence Day
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं.
तिरंगा देश की शान है
हर भारतीय का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
जय हिन्द। जय भारत
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें !
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है !
न पूछो ज़माने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
मैंने ढूंढा बहुत वो जहाँ ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला !
Happy Independence Day !
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं।
Happy Independence Day 2024 !
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!
♦ Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज क्यों मनाई जाती है, क्या है इस दिन का महत्व और कथा
♦ Raksha Bandhan Status For WhatsApp, Facebook & Instagram
♦ गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है और इसका महत्व क्या है | Guru Purnima Kyu Manaya Jata Hai Hindi
आशा है आज का लेख Happy Independence Day 2024 Wishes in Hindi : स्वतंत्रता दिवस 2023 Poem, Bhashan, Quotes, Nibandh in Hindi आपको पसंद आया होगा। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।