Happy Lohri Wishes & Quotes in Hindi 2024: लोहड़ी के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश और बधाई

Happy Lohri Wishes In Hindi: इस साल 14 जनवरी 2024 रविवार के दिन लोहड़ी का पर्व देशभर में मनाया जाएगा। लोहड़ी एक ऐसा त्यौहार है जिसे सिर्फ भारत के किसी एक राज्य में नहीं बल्कि हर राज्य में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। लोहड़ी के शुभ मौके पर लोग खेत-खलिहान या मैदान में इकठ्ठा होकर आग जलाते हैं और लोहड़ी की आज में में पॉपकॉर्न, मूंगफली और रेवड़ी इत्यादि की आहुति के साथ खूब नाच-गाना होता है। इस खास मौके पर लोग अपनों को संदेश भेजकर बधाई भी देते हैं।

ऐसे मौके पर अगर आप भी लोहड़ी पर अपनों को शुभकामनाएं (happy lohri wishes in hindi ) भेजना चाहते हैं तो फिर आप निचे दिए गए चुनिंदा संदेशों को भेज सकते हैं और अपनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Lohri 2024 Wishes: लोहड़ी का पर्व पौष माह में मनाया जाता है। लोहड़ी सिख और पंजाबी समुदाय का प्रमुख पर्व है। इस साल 2024 में लोहड़ी 14 जनवरी 2024 यानि रविवार के दिन मनाई जाएगी। लोहड़ी को मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है।

लोहड़ी का ये त्यौहार किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है। खेतों की अच्छी फसल के लिए लोग लोहड़ी की आग में मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ियां डालकर अग्नि और सूर्य देव का आभार प्रकट करते है। लोग नाचते गाते हैं और लोहड़ी मनाते हैं। लोहड़ी के सुभ अवसर पर आप भी अपने अपनों को भेजें ये खास मैसेज, कोट्स, या फिर शेयर करें ये वॉलपेपर और दें इस त्योहार की बधाई।

हैप्पी लोहड़ी विशेष इन हिंदी (Lohri Wishes in Hindi)

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
नाम है मेरा संदेश और आपको हैप्पी लोहड़ी कहने आया हूं!

 

♦ Makar Sankranti Kyu Manaya Jata Hai | मकर संक्रांति क्यों मनाया जाता है?

♦ बसंत पंचमी क्यों मनाया जाता है | Basant Panchami 2023 : बसंत पंचमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

 

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी, सरसों दा साग
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार
Happy Lohri 2024!

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार, 
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं!

 

हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
लोहड़ी की शुभकामनाएं!

लोहड़ी कोट्स इन हिंदी (Lohri Quotes in Hindi)

सर्दी की थरथराहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको 
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ!
Happy Lohri 2024!

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार
लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्या,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार!

 

तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डालें रंग
हो जायें सब संग संग और उड़ायें पतंग
लोहड़ी का त्यौहार! 

 

♦ महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है | महाशिवरात्रि व्रत कथा, महत्व और पूजाविधि

♦ Holi Kyu Manaya Jata Hai | होली क्यों मनाई जाती है

 

लोहड़ी 2024 मैसेज इन हिंदी (Happy Lohri 2024 Message in Hindi)

लोहड़ी का प्रकाश
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दें
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो
हैप्पी-लोहड़ी 2024!

सूर्य को उसका तेज मुबारक 
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक 
हमारी तरफ से आपको 
लोहड़ी मुबारक!
हैप्पी लोहड़ी 2024!

 

गुड़ हम है और तील हो आप
मिठाई हम है और मिठास हो आप
हर दिन हम करते हैं आपका जाप
लोहड़ी आते और नाम आपके लेते
हो जाती है त्यौहार की शुरुआत
Happy Lohri 2024!

न सोना चाहिए 
ना चांदी चाहिए 
लोहड़ी के त्यौहार में 
हमें भांगड़े पर नाचना चाहिए 
हैप्पी लोहड़ी!

हैप्पी लोहड़ी 2024 स्टेटस इन हिंदी (Lohri 2024 Whatsapp Status in Hindi)

लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला

मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको लोहरी का यही शुभ पैगाम
हैप्पी लोहड़ी 2024!

 

भांगड़ा  गिद्दा की कर लो तैयारी
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ

फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी,
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत गाओ.
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां!

 

♦ Valentine’s Day 2023: Valentine Day क्यों मनाया जाता है

♦ Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat)

 

Disclaimer: यहां उपलब्ध सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि youthinfohindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

आशा है आज का लेख Happy Lohri Wishes In Hindi आपको पसंद आया होगा। आज का लेख Happy Lohri Wishes In Hindi आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment