Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images Status Quotes:बसंत पंचमी की हार्दिक सुभकामनाएँ

वसंत पंचमी का पर्व हर साल बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा भाव (Happy Basant Panchami 2025 Wishes) से मनाया जाता है। बसंत पंचमी को और भी कई नामों से जाना जाता है, जैसे की वसंत पंचमी, श्रीपंचमी, ऋषि पंचमी, सरस्वती पूजा इत्यादि। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। बसंत पंचमी के दिन पिले वस्त्र पहने जाते हैं। यह पूजा पूर्वी भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और अन्य कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन से ही बसंत ऋतु का आगमन होता है।

यह एक ऐसा हिंदू पर्व है जो जीवन में समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व माघ महीने के पांचवें दिन मनाया जाता है, इसी वजह से इसे बसंत पंचमी के नाम से जाना जाता है। इस पर्व से होली के पर्व की शुरुआत भी होती है। ऐसा भी माना जाता है की इस दिन सरस्वती पूजन करने से देवी सरस्वती हमें बुद्धि प्रदान करती हैं। वसंत पंचमी वर्ष का वह समय होता है जब खेतों में सरसों के पीले फूल खिलने लगते हैं और वातावरण बहुत ही खूबसूरत दिखने लगता है।

इस साल बसंत पंचमी 3 फरवरी 2025 को है। देश के कुछ हिस्सों में 2 फरवरी को भी बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। बसंत पंचमी के खास अवसर पर लोग अपने प्रियजनों को बधाइयाँ देते हैं। अगर आप भी कुछ मधुर संदेशों की तलाश में हैं तो मैं आज के इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ सुभकामएं संदेश देखने को मिलेंगे।

Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images Status Quotes

बसंत पंचमी विशेज इन हिंदी (Basant Panchami Wishes in Hindi)

तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे
हाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे,
मन से हमारे मिटा दो अंधेरे
उजालों का हमको संसार दे मां
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !

 

मां तू स्वर की है दाता
तू ही है वर्णों की ज्ञाता
तुझमें ही नवाते हम शीश,
हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीष
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

रंग बरसे पीला और छाए
सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में सदा रहे
बसंत के ये अनमोल रंग छा जाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

♦ Holi Kyu Manaya Jata Hai | होली क्यों मनाई जाती है

♦ Valentine’s Day: 14 फरवरी को ही क्‍यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?

 

बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी (Basant Panchami Quotes in Hindi)

Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images Status Quotes:बसंत पंचमी की हार्दिक सुभकामनाएँ

जीवन का ये बसंत, खुशियां दे आपको अनंत,
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

उमंग दिल में और आंखों में है प्यार,
खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images Status Quotes:बसंत पंचमी की हार्दिक सुभकामनाएँ

 

माता सरस्वती के पूजन की ये शुभ घड़ी आई
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आप सभी को बधाई।

 

बसंत पंचमी मैसेज इन हिंदी (Basant Panchami Message in Hindi)

मिले मां सरस्वती का आशीर्वाद आपको हर दिन, हर वार,
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का ये त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

बसंत पंचमी का शुभ अवसर आपके जीवन में ज्ञान, बुद्धि,
कला और सफलता का वरदान लेकर आए,
आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे,
विद्या स्वरूपा मां सरस्वती जी के पूजन उत्सव पर
बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।

 

बसंत पंचमी का यह त्योहार,
लाए जीवन में खुशियां अपार,
मां सरस्वती विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार,
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई।

 

वर दे, वर दे, वर दे, वीणा वादिनी वर दे
साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग तपोमय कर दे,
प्रिय स्वतंत्र रव, अमृत मंत्र नव
भारत में भर दे, वीणावादिनि वर दे।

 

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं (Saraswati Puja ki Hardik Shubhkamnaye)

मंदिर की घंटी,आरती की थाली,
नदी किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो,बसंत पंचमी का त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सरस्वती माता के आगमन के इस पवित्र मौके पर,
आपके जीवन में ज्ञान और संवेदनशीलता की बौछार हो।
आप सभी को शुभ बसंत पंचमी।

 

♦ दिवाली कब और क्यों मनाई जाती है | सही तरीके से दिवाली कैसे मनाये | महत्व | मुहूर्त

♦ International Women’s Day: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

 

देवी सरस्वती के दिव्य आशीर्वाद से आपका जीवन बने सफल
आनंद, शांति और समृद्धि से भर जाए घर
हर ओर बरसे खुशहाली और काम बने कुशल
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images Status Quotes:बसंत पंचमी की हार्दिक सुभकामनाएँ

 

मां सरस्वती का वरदान मिले आपको
हर दिन नई ख़ुशी का ज्ञान मिले आपको,
दुआ हमारी है आपके लिए कि,
जीवन में सदा सफलता मिले आपको.
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए बसंत उमंग।
हैप्पी बसंत पंचमी !

 

जीवन का ये बसंत, खुशियां दे अनंत प्रेम और
उत्साह से भर दे जीवन में रंग।
बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं !

 

♦  Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat)

♦   गणेश चतुर्थी क्यों मनाया जाता है | गणेश चतुर्थी की पौराणिक कथा

♦   भाई दूज क्यों मनाई जाती है? क्या है पौराणिक कथा

♦   Chhath Puja क्यों मनाया जाता है? क्या है इसका इतिहास? पर्व छठ का वैज्ञानिक व आध्यात्मिक महत्व

 

आप भी अपने परिजनों को इनमें से कोई भी शुभकामना संदेश भेजकर माता सरस्वती का आशीर्वाद पा सकते हैं। मुझे उम्मीद है की आपको आज का यह लेख Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images Status Quotes जरुर पसंद आया होगा। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment