Chat GPT Kya hai aur Kaise Kaam Karta hai | Chat GPT By Open AI

Chat GPT Kya hai aur Kaise Kaam Karta hai | Chat GTP Kya Hai In Hindi (Chat GPT Full Form, Chat GPT in Hindi, Open AI, founder, API, Website, app, login, Sign up, Alternatives, Owner, Meaning, Conversational API)

इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में Chat GPT की चर्चा काफी तेजी से हो रही है। इसके काम करने के तरीके के बारे में सुन कर लोग इसके बारे में लोग जानने के लिए काफी उत्सुक है। Chat GPT के बारे में कहा जा रहा है कि यह Google Search को भी टक्कर दे सकता है।‌ तो आपको भी अगर Chat GPT और उससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों के विषय में जानना है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों आपको बता दें की Chat GPT, 30 नवम्बर 2022 को लांच हुआ है और तभी से यह काफी चर्चा में बना हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है की चैट जीपीटी से आप जो भी सवाल पूछते हैं वह तुरंत उसका जवाब आपको लिख कर दे देता है। Chat GPT वैसे तो launch कर दिया गया है लेकिन अभी भी इस पर काम चल रहा है और जल्द हीं इसे लोगों तक बड़े पैमाने पर पहुंचाया जाएगा।

Chat GPT को OpenAI के द्वारा Develop किया गया है जो कि गूगल सर्च इंजन की तरह काम करता है। लेकिन इसका जवाब देने का तरीका गूगल से काफी अलग है। एक तरह जहाँ Google आपको किसी भी Query के जवाब में कई सारी वेबसाइटों के लिंक देता हैं, वहीँ दूसरी ओर Chat GPT आपके सवाल का सीधा जवाब आपके सामने लिख कर देता है। आप Chat GPT से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, यह उस सवाल का विस्तृत जवाब आर्टिकल के रूप में आपको दिखाता है।

एक्सपर्ट्स के साथ साथ कई अन्य लोग Chat GPT पर अपनी अपनी राय रख रहे हैं। जिन लोगों ने सोशल मीडिया यूजर के तौर पर इसका टेस्ट किया है उन्होंने इसके लिए पॉजिटिव रिस्पांस दिया है।‌ कुछ लोग कह रहे हैं की Chat GPT के आने से कई तरह की नौकरियां खत्म हो जायेंगीं तो वहीँ कई लोगों का मानना है की यह कई सॉफ्टवेयर और गूगल जैसे सर्च इंजन को Replace कर देगा।

तो आखिर Chat GPT की सच्चाई क्या है और विशेषज्ञों के इन दावों में कितनी मजबूती है। चैट जीपीटी क्या है और चैट जीपीटी का इतिहास क्या है” तथा “चैट जीपीटी काम कैसे करता है। चलिए आगे बढ़ते हैं और आज इसी विषय में विस्तार से जानते हैं।

 

Table of Contents

Chat GPT Highlight 2023 | Chat GPT के बारे में

Name:Chat GPT
Official Website:chat.openai.com
Launch Date30th November 2022
Founder:Sam Altman, Elon Musk, Ilya Sutskever
CEO:Sam Altman
Original author:OpenAI
Type:Artificial intelligence chatbot
License:Propriety

 

ChatGPT का फुल फॉर्म (Full Form of Chat GPT)

Chat GPT का full form है : Generative Pretrained Transformer (जेनेरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर)।

ChatGPT, Google Search Engine से बिलकुल अगल है क्यूंकि जब हम Google पर कुछ भी सर्च करते हैं तो Google हमे हमारी सर्च से रिलेटेड कई वेबसाइट दिखता है जबकि Chat GPT बिल्कुल अलग तरीके से काम करता है। Chat GPT पर किसी के जवाब के लिए आपको उसमे अपना सवाल टाइप करना है और चैट जीपीटी उस सवाल का डायरेक्ट जवाब आपको दिखाता है। चैट जीपीटी के द्वारा आपको Essay, Youtube Video Script, Cover Letter, Biography, Leave Application, resume इत्यादि लिख कर दिया जा सकता है।

 

Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion Kaise Kare – The Fastest Way To 1000 Visitors Per Day 

♦ Google AdSense ki CPC Kaise Badhaye | AdSense CPC कैसे बढ़ाये (google cpc kaise badhaye)

 

चैट जीपीटी क्या है | What is Chat GPT in Hindi

Chat GPT OpenAI के द्वारा Develop किया गया एक Chatbot है, जो कि Artificial Intelligence पर काम करता है। यहां आपको अपने सवालों के जवाब के लिए text form का इस्तेमाल करना होता है। वर्तमान समय में यह केवल English Language को सपोर्ट करता है। हालांकि आगे चलकर इसमें अन्य भाषाओं को भी जोड़ने का प्रावधान रखा गया है। आपको जिन सवालों के जवाब चाहिए आप Chat GPT से लिखकर पूछ सकते हैं, इसके बाद Chat GPT आपको उस सवाल का विस्तृत जवाब दे देता है।

Chat GPT पर अभी काम चल रहा है और जल्द हीं इसे लोगों तक बड़े पैमाने पर पहुंचाया जाएगा। इसे साल 2022 में 30 नवंबर को लांच किया गया है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है। इसके यूजर की संख्या अभी तक 2 मिलियन के आसपास पहुंच चुकी है।

Chat GPT से आप जब भी कोई सवाल पूछते हैं तो यह गूगल की तरह हजारों वेबसाइट के लिंक नहीं देता है बल्कि यह यूजर को उसके सवाल का सीधा जवाब लिखकर देता है। Chat GPT, OpenAI के GPT-3.5 समूह के भाषा मॉडल में एक मॉडल का एक संशोधित संस्करण है। इसका इस्तेमाल करके आप Essay Writing, Youtube Video Script, Cover Letter, Biography, Leave Application, resume इत्यादि बस with in a minute ready कर सकते हैं।

 

चैट जीपीटी का इतिहास | History of Chat GPT

Chat GPT के CEO Sam Altman ने इसकी की शुरुआत, साल 2015 में Elon Musk के साथ मिलकर की थी। तब यह एक Non – Profit कंपनी थी। कुछ समय बाद Elon Musk ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था। इसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Chat GPT में निवेश किया, और 30 नवम्बर 2022 को Chat GPT को एक प्रोटोटाइप के रूप में लांच किया गया।

OpenAI के CEO Sam Altman के अनुसार Chat GPT ने 1 सप्ताह से कम समय के अन्दर 10 मिलियन यूजर तक पहुँच बना ली है और लगातार यूजर की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

 

चैट जीपीटी कैसे काम करता है | How Chat GPT works

Chat GPT Kya hai aur Kaise Kaam Karta hai : वैसे तो इसकी वेबसाइट पर इस बारे में काफी विस्तार से इस बात की जानकारी दी गई है कि आखिर यह काम कैसे करता है लेकिन Chat GPT के काम करने के तरीके को समझने के लिए हम पहले हमे इसके फुल फॉर्म को समझना चाहिए।
• Generative का मतलब होता है जनरेट करने वाला या बनाने वाला
• Pre-Trained का मतलब है होता है जो पहले से ही ट्रेन यानि प्रशिक्षित है और इसे कोई भी प्रशिक्षण देने की जरुरत नहीं है।
• Transformer का मतलब होता है ऐसा मशीन लर्निंग मॉडल जो दिए गए टेक्स्ट को समझ लेता है

Chat GPT को पहले से ही Trained किया गया है, और इसे train करने के लिए इसमें सार्वजनिक रूप से मौजूद डेटा का इस्तेमाल किया गया है। आप Chat GPT से जो भी सवाल पूछते हैं वह अपने इसी डेटा बेस से उन सवालों के जवाब को ढूंढकर आपके सामने सही भाषा में आर्टिकल के रूप में प्रस्तुत करता है।

यहां पर आपको यह भी बताने का ऑप्शन मिलता है कि आप इसके द्वारा बताए गए जवाब से संतुष्ट हैं अथवा नहीं है। आपके द्वारा जो भी जवाब दिया जाता है उसके हिसाब से यह अपने डाटा को भी लगातार अपडेट करता रहता है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैट जीपीटी की ट्रेनिंग साल 2022 में खत्म हो चुकी है। इसलिए आपको इसके बाद की जो घटना घटित हुई है उसकी जानकारी या फिर डेटा की जानकारी सही तौर पर प्राप्त नहीं हो सकेगी।

 

♦ Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2022

♦ Best AdSense High CPC Hindi Keywords in India 2022

 

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें | How to use Chat GPT in Hindi, Login, Sing Up 

Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी Official Website पर जा कर यहां अपना अकाउंट बनाना पड़ता है, इसके बाद आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्तमान समय में आप Chat GPT का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं, लेकिन भविष्य में यह सर्विस Paid हो सकती है।

Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें : –

Step 1 : सबसे पहले आप अपने वेब ब्राउज़र में chat.openai.com वेबसाइट को open करें

Step 2 : यहाँ पर आपके सामने 2 ऑप्शन आयेंगें Login और Sign Up का, आपको Sign Up पर क्लिक कर लेना है

Step 3: आप Chat GPT में E-mail, Continue with Microsoft Account या फिर direct Continue with Google के द्वारा अपना Account बना सकते हैं। 

Step 4: अगर आप Continue with Google से अपना account बना रहे हैं तो जिस G-mail के द्वारा आप Chat GPT में account बनाना चाहते हैं उसे Select कर लें 

Step 5 : इसके बाद आपको अपना नाम Chat GPT में Enter करना है और फिर अपना mobile number enter करके Continue पर क्लिक कर लेना है

Step 6 : आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप उस OTP को Enter करके Account Verify कर लें

Step 7 : फोन नंबर Verify करते ही आपका Chat GPT Account सफलतापूर्वक बन जायेगा और फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

 

Chat GPT की विशेषतायें | Special Feature of Chat GPT in Hindi

Chat GPT की प्रमुख विशेषता यह है कि यहाँ आपके द्वारा जो सवाल पूछे जाते हैं यह उनका जवाब आपको बिल्कुल विस्तार से आर्टिकल के प्रारूप में प्रदान करता है।
• कंटेंट तैयार करने के लिए Chat GPT का इस्तेमाल किया जा सकता है।
• यहां पर आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको Real Time में प्राप्त होता है।
• Chat GPT का इस्तेमाल फ़िलहाल के लिए फ्री में कर सकते हैं। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी यूजर से पैसे नहीं लिए जाएंगे।
• आप इसकी सहायता से Biography, Application, Essay, Resume, Article, Website Coding इत्यादि चीजें भी लिखकर तैयार कर सकते हैं।

 

ChatGPT kya hai aur kaise kaam karta hai

चैट जीपीटी के फायदे | Benefits of ChatGPT in Hindi

ChatGPT को अभी हाल ही में Launch किया गया है। इसलिए हर कोई इसके फायदे के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है। तो चलिए अब ChatGPT के फायदों के बारे में एक नज़र डालते हैं।

1. ChatGPT का सबसे बड़ा फायदा users को यह मिलता है कि जब वह इस पर कुछ भी सर्च करता है तो उनको उनके सवाल का सीधा जवाब बिल्कुल विस्तार से प्राप्त होता है। यानी कि users को अपने सवाल की पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त हो जाती है।

2. जब आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो Search result में आपको अलग-अलग वेबसाइट दिखाई देती है, लें Chat GPT पर ऐसा नहीं होता है। यहाँ पर आपको संबंधित result सीधा आपके सामने दिखाया जाता है। 

3. इसमें एक और facility यह है की अगर आप इसमें दिखाए गए result से संतुष्ट नहीं हैं तो आप इसकी जानकारी भी चैट जीपीटी को प्रदान कर सकते हैं। Chat GPT में उसी के आधार पर लगातार results को अपडेट किया जाता रहता है।

4. आप बिल्कुल फ्री में Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको पैसे खर्चने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है। 

 

♦ Blog बनाने के बाद Google AdSense के लिए Apply कब करें

♦ AdSense Ad Serving Limit कैसे हटाये | AdSense Ad Serving Limit ko kaise hataye

 

चैट जीपीटी के नुकसान | Cons of Chat GPT in Hindi

Chat GPT के फायदों के साथ साथ इसके कुछ नुकसान भी है। तो आइये अब जानते हैं की Chat GPT Disadvantages क्या हैं।
1. Chat GPT के पास सीमित डेटा है यानि इसमें जितना डाटा डाला गया है यह केवल उसी के आधार पर आपको results show करता है।

2. वर्तमान समय में Chat GPT सिर्फ अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट कर रहा है। इसलिए जो लोग अंग्रेजी भाषा समझते हैं उनके लिए यह उपयोगी साबित होगा। हालांकि भविष्य में अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जा सकता है।

3. ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब आपको यहां पर प्राप्त नहीं हो पाता है।

4. Chat GPT की ट्रेनिंग साल 2022 की शुरुआत में ही खत्म हो चुकी है। इसलिए साल 2022 के मार्च महीने के बाद की जो घटना घटित हुई हैं उसके बारे में शायद ही आपको यहां पर जानकारी मिले।

5. आप इसका इस्तेमाल फ्री में तभी तक कर सकेंगे जब तक की ये Research Period में है। रिसर्च पीरियड पूरा हो जाने के बाद इसका इस्तेमाल करने के लिए users को पैसे देने पड़ेंगे यानि इसकी service paid हो जाएगी। हालांकि यह पैसे कितने होंगे, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

 

क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा | Will Chat GPT kill Google?

क्या Chat GPT गूगल को Replace कर सकता है? लम्बे research से ये सामने आया है की अगर वर्तमान समय की बात करें जो Chat GPT गूगल को Replace नहीं कर सकता है क्योंकि इसके पास बहुत ही Limited Information ही available है और यहां पर ज्यादा options भी मौजूद नहीं है। Chat GPT आपको उतना ही जवाब दे सकता है जितना कि इसे ट्रेन किया गया है।

वहीँ इसके विपरीत Google के पास दुनिया भर का डाटा मौजूद है। इसलिए गूगल पर आपको विभिन्न प्रकार की जानकारी Audio, Video, Photos तथा Text Form में प्राप्त हो जाती है।

इसके अलावा चैट जीपीटी की एक खामी यह भी है कि यहां पर आपको अपने सवालों के जो जवाब मिलते हैं वह सही ही हो यह जरूरी नहीं है, वहीँ दूसरी तरफ गूगल के पास Latest Technology वाला Algorithm मौजूद है, जिसके द्वारा गूगल यह आसानी से समझ जाता है कि यूजर जो सर्च कर रहा है उसके पीछे यूजर को क्या प्राप्त करने की इच्छा है। उसी के आधार पर गूगल उस सर्च से जुड़ी लेटेस्ट जानकरी ही यूजर को देता है।

इन सब कारणों की वजह से कहा जा सकता है कि वर्तमान समय में गूगल को किसी भी प्रकार से चैट जीपीटी के द्वारा पछाड़ा नहीं जा सकता है यानि की Chat GPT के पास गूगल को Replace करने की योग्यता नहीं है। हालांकि चैट जीपीटी अगर लगातार अपने आपको बेहतरीन करने पर काम करता है तो गूगल को पीछे छोड़ा भी जा सकता है।

 

क्या Chat GPT से नौकरियां ख़त्म हो जायेंगीं | Will Chat GPT Kill Human Jobs?

टेक्नोलॉजी में कैलकुलेटर से लेकर कंप्यूटर तक सभी ने समय-समय पर इंसानों की नौकरियां ख़त्म की हैं, इसलिए कई लोग इस बात को लेकर भी चिंतित है कि Chat GPT के आने से कई सारे लोग अपनी नौकरियों से हाथ धो बैठेंगे। लेकिन अगर विस्तार से देखा जाए तो इसकी वजह से किसी भी इंसान की नौकरी खतरे में नहीं आएँगी क्यूंकि इसके द्वारा दिए जाने वाले जवाब सटीक नहीं होते हैं।

पर हाँ हो सकता है आने वाले कुछ सालों में जब Chat GPT को अपडेट करके ज्यादा एडवांस बनाया जायेगा तो यह कई सारी इंसानी नौकरियों को खत्म कर देगा। अगर इसे लगातार Develop और Update किया जाता रहेगा तो इसकी वजह से ऐसी नौकरी खत्म हो सकती है जिसमें सवाल-जवाब से संबंधित कामकाज होते हैं। जैसे कि customer care, coaching पढ़ाने वाले टीचर इत्यादि।

 

♦  Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये

♦  Highest Paying CPC Countries in Hindi | Highest Paying Google AdSense CPC Countries List 2022 in Hindi

♦  Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने

♦  Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

♦  AdSense Page CTR क्या है | कितने Percent तक CTR Safe होता है

 

अंतिम शब्द – Chat GPT क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

Chat GPT को Develop कर तो लिया गया है लेकिन यह अभी गूगल के जितना एडवांस नहीं है, लेकिन भविष्य में इसमें और भी संसोधन करके अपडेट किया जायेगा, और माइक्रोसॉफ्ट जैसे कंपनी ने अपने सर्च इंजन को बेहतर बनाने के लिए इसमें निवेश भी किया है। तो आने वाले कुछ समय में Chat GPT के उपयोग में बढ़ोतरी हो सकती है।

Friends मैंने आपको Chat GPT क्या है और ये काम कैसे करता है (Chat GPT Kya hai aur Kaise Kaam Karta hai), इसे इस्तेमाल कैसे किया जाता है के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढने के बाद आप Chat GPT को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें।

आज का यह लेख Chat GPT Kya hai aur Kaise Kaam Karta hai | Chat GPT By Open AI, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

 

Chat GPT एक Chatbot है जो कि यूजर के सवालों का सीधा जवाब देता है.

चैट जीपीटी को 30 नवंबर 2022 को लॉच किआ गया।

Chat GPT को Open AI कंपनी के द्वारा बनाया गया है और इसे 30 नवम्बर 2022 को रिलीज़ किया गया.

फिलहाल Chat GPT केवल English भाषा को समझता है, अभी यह हिंदी या अन्य देशों की भाषाओं को समझने में असमर्थ है.

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

2 thoughts on “Chat GPT Kya hai aur Kaise Kaam Karta hai | Chat GPT By Open AI”

  1. Hii aapse Kuch website se related bat krna hai, Collaboration ke liye
    Msg me on telegram
    Username – @VishnuS0

    Reply

Leave a Comment