Sun Tan Removal Home Remedies : वैसे तो हर मौसम में त्वचा की देखभाल जरुरी है। खासकर गर्मियों में क्यूंकिगर्मियों की चिलचिलाती धूप का सबसे बुरा असर हमारी त्वचा पर ही होता है। धूप में रहने से स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं और इससे सन टैन भी होता है। sun tan के कारन चेहरे पर काळा दाग धब्बे भी हो जाते हैं। चेहरे पर होने वाले ये काले धब्बे हमारी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। जिनसे दूर करने के लिए कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करना बेवकूफी है। इसलिए इन sun tan को दूर करने के लिए आज मैं आपको कुछ नेचुरल और घरेलू उपायों के बारे में बताने वाली हूँ जिनको अपना कर आपकी त्वचा खिलखिला उठेगी।
सन टैन दूर करने के घरेलू उपाय | Sun Tan Removal Home Remedies
हल्दी और बेसन का पैक
हल्दी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुए होते हैं। हल्दी के साथ बेसन मिलाकर लगाने से ये स्किन को एक्सफोलिएट करता है और साथ में सन टैन को भी कम करता है। इसके लिए आप एक बाउल में दो चम्मच बेसन लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पैक तैयार कर लें। अब उंगलियों की मदद से हल्दी और बेसन का ये पेस्ट फेस पर लगा लें और सूखने के बाद इसे धो दें।
खीरा और गुलाब जल
खीरा हमारी त्वचा को ठंडक देता है और हाइड्रेट भी रखता है। खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर इसे कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर लगाएं और कुछ देर इसे त्वचा पर ही लगा रहने दें। इसके बाद वॉश कर लें, टैन का असर कम होता दिखेगा।
दही और टमाटर
दही और टमाटर का पैक स्किन से सन टैन हटाता है और नए सेल्स को बनाने में हेल्प करता है। इसके लिए 2 चम्मच दही में एक चम्मच टमाटर का रस मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और इसे स्किन पर लगाकर करीब 20-25 मिनट छोड़ दें, इसके बाद धो लें।
हल्दी और दूध
एक कटोरी में 1/4 कप दूध लें और उसमें एक चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें और स्किन पर इसे लगाएं, ये पेस्ट सन टैन को दूर करने में काफी मददगार है।
नींबू का रस
नींबू में विटामिन सी के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। सन टैन को दूर करने के लिए नींबू का रस काफी असरदार होता है। नींबू में मिलने वाला एसिड स्किन पर हुए सन टैन (Sun Tan) को खत्म करता है और स्किन पर निखार लाता है। आप नींबू के रस को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर रखकर धो दें, धीरे-धीरे असर दिखने लगेगा।
शहद-पपीता पेस्ट
शहद और पपीते का पेस्ट चेहरे पर लगाने से ना केवल सन टैन खत्म होता है बल्कि ये त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाता है। शहद स्किन को एक्स्फोलिएट करता है और पपीता स्किन को पोषण देता है। करीब दो चम्मच पपाया पेस्ट लें और इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। इस पेस्ट को टैन से प्रभावित स्किन पर लगाएं और फिर 15-20 मिनट के बाद इसे धो लें।
छाछ और ओटमील
छाछ में मिलने वाला एसिड स्किन पर ग्लो लाता है और ओटमील स्किन को पोषण देता है। ओटमील और छाछ को मिक्स कर इसका पेस्ट तैयार करें और इसे फेस पर लगा लें, स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही ये सन टैन को हटाता है।
अस्वीकरण: इस लेख में बताई गयी जानकारी सिर्फ जानकारी के उद्देशय से है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।