5 Besan Face Pack For Glowing Skin | चमकदार चेहरे के लिए बेसन का फेस पैक

Besan Face Pack For Glowing Skin : साफ सुथरी और ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन आज के समय में गलत खानपान, अनियमित जीवनशैली, प्रदूषण, तनाव इत्यादि के कारण लोगों को स्किन संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। इसके अलावा Chemical Based Products का इस्तेमाल करने से भी त्वचा का निखार कम होने लगता है और स्किन डल और बेजान नजर आने लगती है।

ऐसे में हर किसी की चाहत होती है की कुछ ऐसा मिल जाये जिसके इस्तेमाल से वो घर पर ही ग्लोइंग स्किन पा सके। ऐसे में आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुराने समय से ही बेसन का इस्तेमाल त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता है। वैसे तो बेसन का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है लेकिन पुराने समय से ही ज्यादातर महिलाएं बेसन का उपयोग चेहरे पर निखार लाने के लिए करती आ रही हैं। 

स्किन के लिए बेसन का उपयोग सदियों से किया जाता रहा है। बेसन हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बेसन में एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। बेसन चेहरे की रंगत निखरता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। बेसन से चेहरे के कील, मुंहासे और दाग-धब्बों (Besan face pack for skin whitening) से छुटकारा मिलता है।

तो अगर आप नेचुरल चीजों पर भरोसा करते हैं तो रसोई में रखे बेसन से ही आपको चमकदार त्वचा मिल जाएगी। बेसन का फेस पैक स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप निखरी और बेदाग त्वचा चाहते हैं तो बेसन का इस्तेमाल (Besan use for glowing skin) कर सकते हैं।

कई लोग हैं जो बेसन का इस्तेमाल अपने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए कर रहे हैं पर कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है की निखरी और बेदाग त्वचा के लिए चेहरे पर बेसन कैसे लगाएं? तो आज मैं आपको चेहरे पर बेसन लगाने के कुछ ऐसे तरीके बताउंगी जिससे आपको निखरी और बेदाग त्वचा मिल पाएंगी (How To Apply Besan For Glowing Skin In Hindi). 

 

♦ चेहरे के काले दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies for Dark Spots on Face in Hindi

♦ सुंदरता क्या है – त्वचा की सुंदरता को बनाये रखने के लिए क्या क्या करें

 

ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन के फेस पैक – Besan face pack for Glowing Skin In Hindi

1. बेसन और हल्दी Face Pack 

चेहरे पर अगर दाग-धब्बे हैं या फिर स्किन डल लगती है तो आप हल्दी और बेसन का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पैक से स्किन पर चमक आएगी और एक्स्ट्रा ऑयल से छुटकारा मिलता है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन और आधा चम्मच हल्दी पाउडर लेकर इसे गुलाबजल की मदद से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। पूरी तरह से सूखने के बाद इसे सादे पानी से धो लें।

अगर आप इस पैक में कुछ बूंदें निम्बू की मिलाकर लगाएंगे तो आपके फेस पर होने वाले एक्ने और मुंहासों से छुटकारा मिलता है। चेहरे पर बेसन और हल्दी का फेस पैक लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं और चेहरे पर निखार आता है। आप हफ्ते में 2 से 3 बार बेसन और हल्दी का फेस पैक चेहरे पर लगा सकते हैं। फेस पैक धोने के बाद आपको मॉइश्चराइजर जरूर लगाना है क्यूंकि फेस पर बेसन इस्तेमाल करने से स्किन थोड़ी ड्राई हो जाती है।

2. बेसन और मलाई Face Pack

Besan face pack for Glowing Skin In Hindi : चेहरे को मुलायम बनाने और चेहरे पर चमक लाने के लिए आप चेहरे पर बेसन और मलाई को मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन लें और इसमें एक चम्मच मलाई, आधा चम्मच अखरोट पाउडर और कुछ बूंदे गुलाब जल की डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और अपनी त्वचा को हल्के हाथों से स्क्रब करें।

लगभग 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। बेसन और मलाई का कॉन्बिनेशन चेहरे की रंगत को निखारने में मदद कर सकता है। इससे त्वचा के दाग-धब्बे और स्किन ड्राईनेस की समस्या दूर होगी और इसमें इस्तेमाल किय आगया अखरोट पाउडर आपके फेस पर स्क्रब के लिए काम में आता है। इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन हटती है।

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप बेसन में शहद, मलाई और हल्दी (face pack for glowing skin homemade) मिलाकर लगा सकते हैं। अगर आपको बेसन या ऊपर बताई गई किसी सामग्री से एलर्जी है, तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

3. बेसन और शहद Face Pack

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप चेहरे पर बेसन और शहद लगा सकते हैं। बेसन और शहद से बने पैक का इस्तेमाल करने से डेड स्किन स्किन रिमूव होती है, जिससे आपका चेहरा ग्लो करने लगता है। स्किन ड्राई रहती है तो भी बेसन के साथ शहद का फेसपैक बनाकर लगा सकते हैं। शहद स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। शहद और बेसन के फेसपैक से त्वचा को चमक मिलती है और ड्राईनेस दूर होती है।

इसके लिए आप दो चम्मच बेसन में एक चम्मच शहद डालें। अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब आप इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद जब ये सूखने लगे तो हल्के हाथों से मसाज कर चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार बेसन और शहद को चेहरे पर लगाने से त्वचा की टैनिंग और दाग धब्बों से छुटकारा मिलेगा। इससे चेहरे की रंगत में भी सुधार होता है।

 

♦ Benefits of rosemary in Hindi | बालों और त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है रोजमेरी ऑयल

♦ बेदाग, निखरी और चमकती त्वचा के लिए अलसी के बीजों के फायदे – Flaxseed Benefits in Hindi

 

4. बेसन और मुल्तानी मिट्टी Face Pack

अगर आप धूप से होने वाली टैनिंग से परेशान हैं तो बेसन के फेस पैक से आपको निजात मिल जाएगी। मुल्तानी मिट्टी के साथ बेसन का पैक बनाएं और इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए एक चम्मच बेसन और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को लें। इन दोनों को गुलाबजल की मदद से मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और सूखने के बाद लगभग 15-20 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।

5. दही और बेसन Face Pack

अगर आपके चेहरे बार बार बार एक्ने और कील-मुंहासों होते हैं और उसके निशान चेहरे पर रह जाते हैं। तो बेसन के साथ दही को मिलाकर पेस्ट तैयार करके इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब ये सूख जाए तो पानी लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर पानी से चेहरा धो दें। आपको कुछ ही दिनों में एक्ने और कील-मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा और साथ में दाग धब्बे मिटने लगेंगे तथा रंगत निखरेगी।

Besan Face Pack For Glowing Skin

त्वचा पर बेसन लगाने के फायदे | Benefits of Besan Face Pack for Skin

• बेसन की मदद से आप चेहरे के अनचाहे बालों ( Facial hair) की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
• त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए भी बेसन फायदेमंद होता है।
• अगर आप इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं तो आप हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं।
• ऑयली त्वचा के लिए भी बेसन वरदान साबित हो सकता है। ये त्वचा से एक्स्ट्रा आयल को सोखता है।
• बेसन लगाने से आपकी त्वचा जवां और निखती नजर आने लगेगी।
• आप बेसन को फेस वॉश के रूप में भी उपयोग कर सकती हैं। यह त्वचा से गंदगी को हटाता है।

 

♦ चेहरे पर होने वाले काले दाग धब्बों के कारण, प्रकार, इलाज तथा बचाव

♦ Vitamin E Capsule And Coconut Oil Benefits For Face | चेहरे पर नारियल तेल और Vitamin E लगाने के फायदे

♦ दिमाग तेज़ करने के लिए फायदेमंद तीन बेहतरीन खाद्य पदार्थ Three Super Foods to Boost your Brain

 

उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल 5 Besan Face Pack For Glowing Skin | चमकदार चेहरे के लिए बेसन का फेस पैक पसंद आया होगा और आपको face pack for glowing skin homemade, Besan use for glowing skin, How To Apply Besan For Glowing Skin In Hindi इत्यादि के बारे में सभी जरुरी जानकरियां मिल गयी होंगी।

आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की पैसे कमाने से संबंधित और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।

आज का यह लेख Besan Face Pack For Glowing Skin पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment