ब्लॉग पोस्ट में Table OF Contents (TOC) कैसे Add करे | Blogger me Table of Content Page Kaise Add Kare in Hindi

क्या आप ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग करते हैं और अपने ब्लॉग पर Table of Contents कैसे Create करते हैं, के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में ब्लॉग पोस्ट में Table OF Contents (TOC) कैसे Add करे, blogger par table of contents kaise banaye (How to add table of content in blogger in hindi) जैसे सवालों के जवाब मिल जायेंगे। साथ भी यहां आप जानेंगे की Table of Content बनाने के फायदे क्या हैं और Table of content को कैसे add किया जाता है।

क्या आप अपने blog post के लिए Blogger पर Table of Contents को Add करना सीखना चाहते हैं? जो new bloggers होते हैं वो अक्सर इस बात को लेकर परेशान रहते हैं की Table Of Contents क्या है, Table Of Contents के क्या फायदे हैं, table of contents को कैसे use करें, और blogger पर Table of Contents को कैसे Add करें इत्यादि। अपने ब्लॉग में H2,H3 headings के इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग पर table of content को यूज कर पाएंगे।

Table of Contents की बेसिक शुरुआत जिन्होंने की थी उनका नाम Pliny the Elder author था। ऐसा उन्होंने इसलिए किया था ताकि readers को पढ़ने में कोई problem ना हो और वो आसानी से अपने मज़िल तक पहुँच सकें यानि पुरे आर्टिकल में से जो उनके काम का हो readers उन्हें आसानी से ढूंढ कर पढ़ सकें। ये शुरुआत books को पढ़ने में आसान बनाने के लिए किया गया था उसके बाद इसका इस्तेमाल articles के लिए भी होने लगा।

Table Of Content, blog post के Headings और Subheadings का combination है। यदि आप blogger पर table of contents को Add करके अपने articles लिखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके लिए ये जानना जरुरी है की table of contents क्या है, तभी आप इसका फायदा उठा पायेंगे और अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप अपने competitors से पीछे रह जायेंगे। 

अगर आप How To Add Table Of Contents In Blogger के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस article को अंत तक जरूर पढ़िए क्यूंकि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही useful होने वाला है।

 

ब्लॉग पोस्ट में Table OF Contents (TOC) कैसे Add करे

Table of Contents क्या है | Table of Contents किसे कहते हैं

Table Of Content ( TOC ) Kya Hota Hai : टेबल ऑफ कंटेन्ट आपके पोस्ट के अंदर Headings और Subheadings का combination है, जिससे की users का समय बचता है। अब आप सोचेंगे भला वो कैसे तो उदाहरण के तौर पे मान लीजिए आप अपने एक पोस्ट के 15 हेडिंग लिखे है और सबसे निचे वाला टॉपिक यूजर को पढ़ना है तो उसे उतना नीचे तक स्क्रॉल करना पड़ेगा। लेकीन वही अगर आपके उस पोस्ट मे टेबल ऑफ कंटेन्ट ऐड रहेगा तो वो उस topic पर जैसे ही क्लिक करेगा तो वो उस Topic पर तुरंत पहुँच जाएगा और उसे जल्दी पढ़ पाएगा और इससे उसका समय भी बच जाएगा।

 

♦ Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये | क्या होता है Highest CPC Keywords

♦ Best AdSense High CPC Hindi Keywords in India 2022

 

Blogger में Table Of Contents (TOC) कैसे Add करें?

Table Of Contents in blogger website के किसी post का एक tabular format है जो post का structured overview देता है। इस tabular format में post से सम्बन्धित सभी headings और Subheadings (जैसे h1, h2, h3, h4, h5,h6) को सूचीबद्ध किया जाता है| Post की सभी headings और Subheadings link के form में users को दिखाई देती हैं।

जब कोई user Google के SERP के suggest किये गए वेबसाइट में से किसी एक web page पर visit करता है तब उसे table of contents के माध्यम से पता चलता है की उस post में क्या क्या topics है। अगर user के पास time कम है तो वह table of contents in blogger पर मौजूद अपने topic पर क्लिक करके direct उस जगह पर पहुँच सकता है।

अगर आप अपने ब्लॉग post में long content लिखते हैं तो आपको blogger पर table of contents को जरूर add करना चाहिए। इससे आपके users को आपके blog post को navigate करने में आसानी होगी। 

 

Blogger पर Table Of Contents (TOC) इस्तेमाल करने से क्या benefits हैं | Table OF Contents (TOC) के फायदे 

Table of Contents से Google को Paragraph को रैंक करने में आसानी होती है और इससे Blog के ट्रैफिक में भी Improvement देखने को मिलता है। SEO के हिसाब से Table of Contents Add करना एक Blog में बहुत जरूरी होता है। TOC मतलब Table Of Contents होता है जो किसी भी web page के first paragraph के ठीक बाद और H2 heading से पहले दिखाई देता है।

ब्लॉग पोस्ट में Table OF Contents (TOC) कैसे Add करे : TOC को इस जगह इस लिए रखा जाता है क्योकि जब readers आपके blog post पर आये तो उनकी निगाह सबसे पहले table of contents पर जाए। जिससे वे जल्दी और आसानी से अपने topic पर पहुँच पाए। Blogger पर Table Of Contents इस्तेमाल करने से आपको बहुत से benefits होते हैं जिनके बारे में मैने नीचे विस्तार से बताया हुआ है:

• Table Of Contents को add करने से सबसे पहला फायदा होगा की इससे users को आपकी blog post से अच्छा experience प्राप्त होगा, और users का experience Google के लिए बहुत matter करता है। जब किसी website से users को अच्छा experience मिलता है तो Google उस website को high rank कराती है इसलिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना है। 

• TOC आपके blog post को एक professional look देता है जिससे users को आपका blog post WordPress की website की तरह ही लगती है। TOC आपके blog post के सभी headings और subheadings को एक systematic तरीके से arrange कर देता है।

• Table Of Contents sitemap नहीं होता लेकिन इसकी कुछ quality sitemap जैसी होती है। यह आपके blog post पर visit करने वाले visitors के लिए एक roadmap का काम करती है।

• इसके साथ ही TOC आपके post के bounce rate को बढ़ने से भी रोकता है।

• पोस्ट में Table of content को Add करने से आपका पोस्ट Google पर जल्दी Rank होते हैं इसलिए table of content को use किया जाता है।

 

♦ Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2022

♦ Blogger Blog Post की Thumbnail Image का Size कितना होना चाहिए | Perfect Size And Pixel Size for Blogger Thumbnail Image

 

How To Add Table Of Contents In Blogger | Blogger में “Table of Contents” कैसे Add करे 

Table of content able of content को कैसे add किया जाता है : ऊपर मैंने बताया की Table Of Contents kya hai, Table Of Contents को add करने से क्या फायदे मिलते हैं। अब जानते है की Blogger par table of content kaise banaye, इसमें जो भी work होता है वो mostly HTML Section में ही होगा।

WordPress पर आपको Table Of Contents add करने के लिए Plugins मिल जायेंगी लेकिन Blogger पर Table Of Contents को add करने के लिए HTML coding ही सबसे बेहतर रास्ता है। ज्यादातर लोगों को HTML के बारे में नहीं पता होता, तो अगर आपको HTML के बारे में जानकारी नहीं है तो भी इसमें आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आपको मेरे द्वारा बताए गए इन steps को follow करना है और आप आसानी से Table Of Contents को add कर पाएंगे।

लेकिन आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है की कुछ भी changing / editing करने से पहले आपको अपने Blogger Template का backup जरूर ले लेना है ताकि आगे अगर कोई problem हो जाती है तो आप उस backup से वापस अपनी मौजूदा ब्लॉग / template को प्राप्त कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं How To Add Table Of Contents In Blogger: 

 

 

Table OF Contents (TOC) Code Download

 

 

Step 1 – Blogger Dashboard में जाये

सबसे पहले अपने blogger पर जाना है और वहाँ Theme पर click करना है।

How To Add Table Of Contents In Blogger

 

Step 2. Search </head> tag  

अब आपको नीचे दिया गया कोड </head> को सर्च करके उसके ऊपर पेस्ट कर देना है : इस step में आपको template के Edit HTML में जाने के बाद कुछ इस प्रकार के codes देखने को मिलेंगे। आपको इन codes पर कही भी click करना है और उसके बाद Ctrl+F करके </head> search करना है। आपको </head> पीले रंग में दिख जाएगा। उसके बाद आपको </head> टैग के ठीक ऊपर, नीचे दिए गए code को paste करना है पर फिर save के button पर click करके save कर देना है। 

ब्लॉग पोस्ट में Table OF Contents (TOC) कैसे Add करे

 

 

Step 3. Search For ]]></b:skin> Code

Blogger me Table of Content Page Kaise Add Kare in Hindi

 

इस step में आपको image में दिखाए गए ]]></b:skin> को search करना है। जब ये ]]></b:skin> Code मिल जाये तो इसके बाद, आपको नीचे दिए गए CSS Code को ]]></b:skin> के ठीक ऊपर paste करना है।

 

 

Step 4. Search For <data:post.body/>

Search For <data:post.body/>

इस Step में भी आपको same process करना है। सबसे पहले आपको <data:post.body/> search करना है फिर <data:post.body/> मिल जाने के बाद नीचे दिए codes से replace कर देना है और save करना है।

 

 

 

इसे करने बाद आपका काम यहाँ समाप्त हो गया

 

How To Show Table Of Contents In Blogger Post

इतना काम करने के बाद अब जानते हैं की ये Table Of Contents In Blogger Post में कैसे दिखाई देगा। उसके लिए आपने जो codes template HTML से प्राप्त किया हैं उसे save करके रखना बहुत ज्यादा important है क्योकि इन codes को अपने blog post में अपने हिसाब से कही भी लगा सकते हैं जैसे Heading tag H2 के पहले या बाद में कहीं भी। अब आप नीचे बताए गए steps को follow करें:

 

Step 1. Choose TOC Box Location 

Blogger पर table of contents add करने के लिए सबसे पहले उसकी location choose करनी होती है। आपअपने हिसाब से किसी भी location को चुन सकते हैं लेकिन TOC के लिए सबसे best location <h2> tag के पहले की होती है। इस जगह users का ध्यान सबसे पहले जाता है। TOC जोड़ने के लिए आप अपने blog post पर जाये और अपने post को Compose view से HTML view में switch करें।

Choose TOC Box Location 

फिर आप उस code में कही भी एक जगह पर क्लिक करें और हैडिंग tag <h2> को search करें।

<h2> tag

उसके बाद आपको <h2> tag के नीचे मेरे article के द्वारा provide किये गए Code को कुछ इस प्रकार से paste करें।

 

 

Step 2. Add This Code 

ये Step blogger par table of content add करने का सबसे last Step है। इस step में आपको नीचे दिए गए code को blog post में सबसे last में add करना है। जैसा की आपको image दिखाई दे रहा है।

 

 

 

इस step को करने के बाद आपको अपना blog post publish करना है। इसके बाद आपको इसका result देखने को मिलेगा। जहाँ आप पाएंगे की आपका Table Of Contents successfully add हो गया है। अब आपके visitors आराम से अपने किसी भी topic पर पहुँच सकते हैं।

 

♦ Highest Paying CPC Countries in Hindi | Highest Paying Google AdSense CPC Countries List 2022 in Hindi

♦ Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare 2022 in Hindi

 

निष्कर्ष: How To Add Table Of Contents In Blogger (In Hindi)

ब्लॉग पोस्ट में Table OF Contents (TOC) कैसे Add करे: Table Of Contents किसी भी Website के लिए बहुत जरुरी है फिर चाहे वह Blogger की website हो या WordPress की। TOC आपके visitors को बताती है की उनके काम का topic आपके पुरे article में कहाँ पर है। जिससे वे बिना समय waste किये अपने topic पर पहुँच सकते हैं। इसके साथ ही यह Google के web crawler की भी मदद करता है जिससे आपके post को better crawl करने में मदद मिलती है।

अगर आपका blog post छोटा है तो आपको Table Of Contents add करने की इतनी जरूरत नहीं है लेकिन अगर आपका Content lengthy है तब आपको post में Table Of Contents अवश्य add करना चाहिए। अब आपको समझ आ गया होगा की Table Of Contents कितना जरुरी है। यह न केवल user experience को better बनाता है बल्कि यह SEO में भी सहायता करता है। उपरोक्त article में आपने जाना की Table Of Contents kya hai, How To Add Table Of Contents In Blogger, इसके benefits आदि।

 

♦  Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare 2022 in Hindi

♦  Email Id कैसे बनाये Step by Step | Email id kaise banaye in Hindi

♦  Blogger Template se Footer Credit kaise hataye 2022 | step by step guide in hindi

♦  Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

♦  Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने

♦  Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है

 

उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल ब्लॉग पोस्ट में Table OF Contents (TOC) कैसे Add करे | Blogger me Table of Content Page Kaise Add Kare in Hindi, Blogger पर Table of Contents कैसे Add करें 2022, पसंद आया होगा। आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।

आज का यह लेख ब्लॉग पोस्ट में Table OF Contents (TOC) कैसे Add करे | Blogger me Table of Content Page Kaise Add Kare in Hindi, Blogger पर Table of Contents कैसे Add करें 2022, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

 

Table Of Contents में headings को arrange करने के लिए आपको सबसे पहले अपने post के Tittle को research paper पर chronological order में लिखना है। उसके बाद आपको subtitles या subheadings को लिखना है। फिर आपको headings और subheadings के लिए page numbers लिखने हैं। 

Automatic Table Of Contents बिना manually changings के आपको अपने blog post के सभी headings और subheadings tags को व्यवस्थित करने की अनुमति देता है। 

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

3 thoughts on “ब्लॉग पोस्ट में Table OF Contents (TOC) कैसे Add करे | Blogger me Table of Content Page Kaise Add Kare in Hindi”

Leave a Comment