Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये : ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करने के बाद हर ब्लोग्गेर्स का सपना होता है की उसे AdSense Approval मिल जाये और जब AdSense Approval मिल जाता है तब ब्लोग्गेर्स को Google AdSense पर Low CPC का सामना करना पड़ता है।
हमारे देश में इन दिनों Google AdSense पर Low CPC का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे की Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये | क्या होता है Highest CPC Keywords, तो अगर आपको भी अपने Google AdSense के Low CPC को High CPC करना है और जानना है की Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
AdSense मिलने के बाद शुरू के दिनों में AdSense से Earning ना के बराबर होती है। उसका सबसे पहला कारण ब्लॉग पर ट्रैफिक ना होना और दूसरा कारण AdSense CPC Increase ना होना होता है। आगे चल कर Website पर Traffic तो अच्छा आ रहा होता है और AdSense पर Ad Click भी आ रहे होते हैं।
इसके बावजूद Low CPC (Cost Per Click) के कारण ज्यादा Income नहीं हो पाती है। इसकी भी दो वजह है, पहली वजह तो यह है कि India’s CPC Rate बहुत कम है और दूसरी वजह यह है कि कई Blogger को यह नहीं पता होता है कि AdSense की CPC कैसे बढ़ाए।
अगर आप भी उन Blogger में से एक हैं, जिनके Blog पर Traffic तो अच्छा आ रहा है और Ad Click भी आ रहे हैं, लेकिन Income नहीं हो रही है। तो इसके लिए आपको अपने AdSense का CPC बढ़ाना होगा। आज के इस Article में हम जानेंगे कि Google AdSense CPC कैसे Increase करे, साथ ही जानेंगे कि Highest CPC Keywords कौन-कौन से है? अगर आपको Google AdSense के Terms जैसे की CPC, CTR, CPM, RPM , BID etc के बारे में विस्तार से नहीं पता तो आपको वो भी यहां जानने को मिलेगा।
Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये | क्या होता है Highest CPC Keywords
CPC का मतलब क्या होता है | What is CPC in Hindi
Google AdSense का CPC बढ़ाने के तरीके को जानने से पहले हम ये जान लेते हैं की आखिर ये CPC क्या होता है। दरअसल CPC का full form होता है Cost per Click, यानि कि कोई User आपकी Blog पर आता है और किसी Ads पर Click करता हैं तो आपको उसके बदले जितने पैसे मिलेंगे वह आपके Blog का CPC होता है। CPC जितना ज्यादा होता है, Earning भी उतनी ही ज्यादा होती है।
♦ Best AdSense High CPC Hindi Keywords in India 2022
♦ Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2022
Google AdSense Earnings किसपे Depend करता है
Earnings को increase करने के टिप्स को जानने से पहले हमे ये जानना जरुरी है की AdSense Earning किस तरीके से होती है। इसमें सस्बे पहला जो Term होता है वो है ट्रैफिक, यानि की अगर आपको Google AdSense या किसी अन्य Advertising Network से पैसा कामना है तो आपके Blog/Website पर जायदा से ज्यादा Traffic होना चाहिए। तभी आपको अच्छी Earnings दिखाई देगी।
इसके बाद जो Terms आती है वो है CTR और CPC, CTR का मतलब होता है (CTR full form) Click Through Rate. जैसे मान लीजिये अगर आपका CTR 2% hai तोह इसका मतलब 100 pageviews में 2 ads पर clicks हुए हैं। CPC का मतलब मैंने आपको बता ही दिया की 1 ad पर क्लिक से जितनी earnings होती है उसे CPC कहते हैं। तो अगर आपका CPC ज्यादा है और CTR कम है तो भी आपके लिए सही है। लेकिन अगर CTR ज्यादा है और CPC कम है तो आपको CPC increase करने की जरुरत पड़ सकती है।
मान लेते हैं की आपका CPC $ .50 है और CTR 2% है तब 1000 pageviews पर आपकी earning – $10 होगी। लेकिन अगर आपको CPC low है यानि की CPC $ .05 और CTR 5% है तब आपके 1000 Pageviews पर earnings – $2.5 होगी। आशा है अब आपको CPC और CTR में अंतर पता लग गया होगा। अब आपको समझ आ गया होगा की AdSense CPC ko increase करना कितना जरुरी है।
How To Increase CPC in Google AdSense | AdSense CPC kaise increase karein
Google AdSense की CPC को बढ़ाने के
लिए निम्नलिखित तरीकों को अपनाएं :
1. Blog का Content अच्छा और Highest CPC Keywords वाला होना चाहिए :
CPC Increase करने के लिए सबसे जरुरी यह है कि आपने Blog का Content बहुत ही अच्छा होना चाहिए। Users को आपका Content आसानी से समझ में आना चाहिए और आपका Content User के interest का होना चाहिए। इसके अलावा आपके Blog में Highest CPC Keywords होना चाहिए क्यूंकि Google आपके Blog के कीवर्ड को देखकर ही High CPC Ads दिखाता है।
अगर आपके Blog का Content अच्छा होगा तो Google Search Engine में आपकी Blog Rank करेगी और आपकी Blog पर Traffic बढ़ेगा साथ ही इससे आपकी Earning भी बढ़ेगी।
2. Quality Traffic पर Focus करें :
अगर आपके Blog या Website पर Organic Traffic यानि Google Search से visitors आ रहे हैं तो आपके Blog की Standing अच्छी है। आपको Google Analytics से यह check करते रहना चाहिए की कौन सा visitors कौन सा Keyword search करके आपके ब्लॉग पर आ रहा है।
अगर उस कीवर्ड का कोई पोस्ट आपके ब्लॉग पर नहीं है तो वह एक Quality Traffic नहीं माना जाएगा। इसके लिए आपको उस Search Keyword से Related एक Post अपने ब्लॉग पर लिखना चाहिए। Quality Traffic से आपके Blog पर High CTR वाले Ads show होते हैं। Visitors के Ad पर click करने के चान्सेस ज्यादा होते है और AdSense CPC भी ज्यादा होती है।
♦ High CPC AdSense Keywords List in Hindi To Earn More Money in 2022
3. Blog पर बढ़ाए Traffic
Blog से Income करने के लिए सबसे जरुरी हैं कि आपके Blog पर अच्छा Traffic हो। आपके Blog पर जितना ज्यादा Traffic आएगा, आप उतनी ही ज्यादा Income कर पाएंगे। Traffic बढ़ाने के लिए आप Google Keyword Planner, Google Question Hub, Google Trend का इस्तेमाल कर सकते है। आप चाहे तो सोशल मीडिया की मदद भी ले सकते है। लेकिन आप कोशिश यही करें कि आपके Blog पर Google Organic Traffic लगातार बढ़ता रहे।
4. AdSense के Low CPC Ads को Block कर दें :
Google आपको यह सुविधा देता है कि आप अपने Blog पर Ads को ब्लॉक कर सकते है। इससे Google वह Ads आपके Blog पर वापस नहीं दिखाएगा। ज्यादातर लोगों के Blog पर लो CPC होने का कारण यह होता है कि उनके Blog पर Low CPC Ads show होते है। ऐसे में आप इन्हे ब्लॉक कर दे।
5. इमेज Ads का Use करें :
इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि Text Ads की अपेक्षा Image Ads अधिक CPC वाले होते हैं। अगर आप अपने Blog पर Text Ads ही यूज करते हैं तो आपको Image Ads use करना चाहिए। इससे आपके Blog में लगे Google AdSense का CPC Increase होगा।
6. ज्यादा Ads ना लगाए :
ऐसे कई Blogger ऐसे होते हैं जो ज्यादा पैसा कमाने की चाहत पर अपने Blog पर ढेर सारे Ads लगा देते हैं। वह सोचते हैं कि ज्यादा Ads लगाने से Ads Click ज्यादा होंगे और वह ज्यादा पैसा कमा सकेंगे। दरअसल ऐसा असल में होता नहीं है। अगर आप अपने Blog पर ज्यादा Ads लगाएंगे तो आपका CPC कम हो जाएगा। ऐसे में आपकी Income भी कम हो जाएगी. इसलिए आप अपने Blog पर 3 Ads ही लगाए और अगर आपका Content बड़ा है तो आप 4 Ads भी लगा सकते हैं।
7. खुद का Content Create करे
एक ब्लॉगर को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की उन्हें अपने Blog पर कभी भी किसी और Blog का Content नहीं लगाना है। Google को Content चोरी से सख्त प्रॉब्लम है। अगर आपने किसी ओर के Blog का Content अपने Blog पर डाला है तो उसे तुरंत हटा दें क्यूंकि Copy Content पर Google कभी भी High CPC नहीं देगा। इसके अलावा Google आपका AdSense Account भी बंद कर सकता है।
8. AdSense Heat Maps का इस्तेमाल करें :
अगर आपको High CPC के साथ High CTR भी चाहिए तो आपको Google AdSense Heat Maps का Experiment करके देखना चाहिए। इससे आपको जरूर फायदा मिलेगा।
*Header(720px)
* Post Title के निचे (300px)
*Use Link Ads inside Content
*Post के end में (300Px)
* Sidebar में 1 ads (Responsive)
अगर आप कम से कम Ads use करेंगे तो आपको CPC ज्यादा मिलेगा।
9. Fake Ads Click से दूर रहे :
कुछ Blogger ऐसे होते हैं जो ज्यादा पैसा कमाने के लिए अपने दोस्तों से जान बुझकर अपने Blog के Ads पर Click करवाते हैं। वह अलग-अलग मोबाइल और सिस्टम से Ads Click करवाते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यकीन मानिए आपको यह काम तुरंत बंद कर देना चाहिए। क्योंकि Google को Fake Ads Click के बारे में पता चल जाता है।
जब एक ही एरिया से Ads पर Click आते हैं या बहुत कम Page View पर भी ढेर सारे Ads Click हो जाते हैं तो Google समझ जाता है कि यह Fake Ads Click है। ऐसे में Google आपके Blog का CPC कम कर देता है। साथ ही इससे आपके Blog का Google AdSense Disapproved भी हो सकता है।
10. User को भ्रम में ना रखे :
कई बार कुछ Blogger User को भ्रम में रखकर अपने Blog पर ले आते हैं। जैसे मान लो कि मैंने एक Article बनाया है कि ‘How to make money from blogging in hindi’ और मैंने इस Article में पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया।
इसके बाद मैंने इस Article की Heading लिख दी कि ‘Earned thousands of rupees in a day from a blog’. ऐसा करने से User मेरे Blog पर आ तो जाएगा लेकिन जब उसे पता चलेगा कि Article में वह Information नहीं हैं जो वह चाहता हैं तो वह तुरंत Article को बंद कर देगा। ऐसा करने से आपके Blog का Bounce Rate बढ़ता है और Google Rankings गिरती हैं। इससे भी Google AdSense का CPC कम होता है।
High CPC Keywords In India :
Insurance, Loans , Mortgage, Attorney, Credit, Lawyer, Donate, Degree, Hosting, Claim, Conference Call, Trading, Software, Recovery, Transfer, Gas, Electricity, Classes, Rehab, Treatment, Cord Blood.
AdSense Earnings को increase करने के लिए हमे CPC increase करने की जरुरत पड़ती है और CPC बढ़ाने के लिए आपको High Paying Keywords, heat-map, No. of Ad Units, Ads Position को ध्यान में रखते हुए अपने Blogging को आगे बढ़ाना चाहिए, इससे आपको जरूर difference मालूम पड़ जाएगा।
♦ Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare 2022 in Hindi
♦ Email Id कैसे बनाये Step by Step | Email id kaise banaye in Hindi
♦ Blogger Template se Footer Credit kaise hataye 2022 | step by step guide in hindi
♦ Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है
♦ Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने
♦ Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है
उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये | क्या होता है Highest CPC Keywords, पसंद आया होगा और आपको High CPC क्या है? How To Increase CPC in Google AdSense | AdSense CPC kaise increase करें, High CPC Keywords In India, AdSense CPC Increase Kaise kare जैसे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।
आज का यह लेख Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये | क्या होता है Highest CPC Keywords, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।