Raksha Bandhan Wishes in Hindi: रक्षाबंधन को ‘राखी’ भी कहा जाता है, जो भाई-बहन के बीच के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु एवं खुशहाल जीवन की कामना करती हैं, बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं। साथ ही भाई-बहन एक दूसरे को इस पावन पर्व के त्योहार की शुभाकमानाएं भी भेजते हैं। अगर आप बी रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने भाई या बहन को मैसेज के जरिए बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास मैसेज लेकर आए हैं।
रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के प्यार और विश्वास के धागे से बंधा हुआ बहुत ही खूबसूरत त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर ईश्वर से उसकी मंगल कामना की प्रार्थना करती हैं। बदले में भाई भी बहन को जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं। भाई बहन का ये प्यार भरा त्योहार रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त (सोमवार) को सोमवार यानी सावन महीने के अंतिम दिन मनाया जा रहा है। अगर इस साल किसी वजह से आप राखी पर अपने भाई से दूर हैं तो निराश होने की जगह उसे राखी के साथ ये प्यार के धागे में लिपटे हुए राखी मैसेज कोट्स और शुभकामना संदेश (Raksha Bandhan Wishes in Hindi) भेज सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes | Raksha Bandhan Wishes in Hindi
राखी का त्यौहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है
Happy Raksha Bandhan 2024
अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्यार भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह रिश्ता प्यारा है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया यह राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan 2024
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी
Happy Raksha Bandhan 2024
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है मेरी बहना
मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियां हज़ार
राखी की ढेरों शुभकामनाएं
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी।
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी
दुआ मैं रब से मांगती हूं,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता
बहनें होती हैं प्यारी बातें,
करती है निराली,
खुशियां देती है बहुत सारी,
जब पास नहीं होती है
तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी
भाई बहन के प्यार का बंधन है
इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना
आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं,
बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं।
लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है
राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
हैप्पी रक्षाबंधन
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया
राखी का त्योहार
रिश्ता है जन्मों का हमारा
भरोसे का और प्यार भरा
चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में
Happy Raksha Bandhan
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
मेरी प्यारी बहना
मुझे तुझसे है कुछ कहना
तेरे स्नेह ने महकाया है
मेरे जीवन का कोना-कोना
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
खुश किस्मत होती हैं वो बहनें
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़ लगाना
पर एक चीज जो इन सब से खास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार है
लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान
भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान
अनोखा भी है,निराला भी
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
बीते सालों की बातें
और आने वाले लम्हों की यादें
राखी का ममता और स्नेह का पवित्र त्योहार
Happy Raksha Bandhan
दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं
भगवान से प्रार्थना है कि हमारी भाई-बहन की जोड़ी
हमेशा खुशहाल रहे। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
यह रक्षाबंधन आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां
और समृद्धि लेकर आए। आपको ढेर सारा प्यार
भाई-बहन का रिश्ता खास होता है,
इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है
रक्षाबंधन मुबारक हो
राखी का यह त्योहार आपके
जीवन को खुशियों और सफलता से भर दे
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
तुम मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत हो
हमेशा ऐसे ही साथ रहना
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
हमेशा मेरी रक्षा करने
और मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
♦ श्री कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाया जाता है? जन्माष्टमी की कहानी और महत्व
♦ गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है और इसका महत्व क्या है | Guru Purnima Kyu Manaya Jata Hai Hindi
राखी का यह धागा हमारी दोस्ती
और प्यार की निशानी है
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिलें,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना और
तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा
आया राखी का त्योहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी
आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार
रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने
अपनी भाई की कलाई पर प्यार
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार
शम की डोरी फूलों का हार
सावन में आया राखी का त्योहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है
देखो दोनों में कितना है प्यार
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नहीं होती उनसे पूछो यारों
♦ Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज क्यों मनाई जाती है, क्या है इस दिन का महत्व और कथा
♦ Raksha Bandhan Status For WhatsApp, Facebook & Instagram
तोड़ने से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है
लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी
दुनिया कहती रक्षा बंधन है
किसी के जख्म पर चाहत की पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहन नहीं होगी तो राखी कौन बांधेगा
आशा है आज का लेख Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes | Raksha Bandhan Wishes in Hindi आपको पसंद आया होगा। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।