26 January Shayari In Hindi- सर्वप्रथम आप सभी को गणतंत्र दिवस 2024 (Happy Republic Day Shayari In Hindi) की हार्दिक शुभकामनाएं!
26 जनवरी (Republic Day) या गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो हर साल 26 जनवरी को पुरे भारत ने हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल 26 जनवरी को पूरे देशभर में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस साल गणतंत्र दिवस 2024 के इस अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि रहेंगे।
26 जनवरी 1950 को हमारे भारत देश का अपना संविधान लागू किया गया था और भारत गणतंत्र हुआ था। इस संविधान के निर्माण में करीब 2 साल 11 महीनें 18 दिन का समय लगा था। इसी उपलक्ष्य में हर साल गणतंत्र दिवस का यह पर्व मनाया जाता है। यह दिन हर भारतीय को गर्व का अनुभूति करवाता है।
गणतंत्र दिवस के दिन देश के राष्ट्रपति इंडिया गेट के राजपथ पर तिरंगा झंडा फहराते हैं और इस खास मौके पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। गणतंत्र दिवस परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले तक जाती है। इस खास दिन पर देशभर के शैक्षिक संस्थान जैसे स्कूल और कॉलेज इत्यादि में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं।
इस पोस्ट में आपके लिए 26 जनवरी की शायरी (Happy Republic Day Shayari In Hindi) शेयर की गयी है जिसमें आपको – 26 जनवरी पर शायरी, रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी, रिपब्लिक डे की शायरी, रिपब्लिक डे पर शायरी, 75 वाँ गणतंत्र दिवस शायरी, 26 January Ki Shayari, गणतंत्र दिवस की शायरी, गणतंत्र दिवस पर शायरी, हैप्पी रिपब्लिक डे 2024 शायरी, 26 January Par Shayari, 26 January Shayari, 26 January Shayari, Gantantra Diwas Par Shayari, Shayari On Republic Day, 26 January Shayari, Republic Day Shayari, Shayari 26 January Ki, Shayari On Republic Day, 26 January Motivational Shayari इत्यादि कलेक्क्शन मिलेगा।
लोग इस खास मौके पर अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को रिपब्लिक डे की शुभकामना संदेश भेजते हैं। आप भी इन संदेशों के जरिए देशभक्ति के जज्बे से भरी शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
Happy Republic Day 2024 Shayari In Hindi
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है
गणतंत्र दिवस की बधाई
भारत माता तेरी गाथा, सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएँ, दे तुझको सब सम्मान
Happy Republic Day 2024
मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है,
छाती चीर के देख लो, अन्दर हिन्दुस्तान है
याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है
♦ Republic Day Shayari in Hindi 2024 | गणतंत्र दिवस पर शायरी
♦ International Women’s Day: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
आन बान शान देश की, देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी यही पहचान है
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम
हर एक दिल में हिंदुस्तान है
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान
भारत मां के बेटे हैं हम
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
चलो आज देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस 2024 शायरी
आज़ादी की कभी शाम न होने देगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देगें,
बची है जो एक बूँद भी लहू की जिस्म में,
भारत माँ का आँचल नीलम न होने देगें
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
जहाँ जात-पात से बढ़कर देशप्रेम की धारा है,
वो देश हमारा है, वो भारत देश हमारा है
Happy 26 January Shayari In Hindi
हरदम याद रखेंगे वीरों, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
♦ Festivals And Holidays List 2024 in Hindi | 2024 Festival List With Date in Hindi
♦ दिवाली कब और क्यों मनाई जाती है | सही तरीके से दिवाली कैसे मनाये | महत्व | मुहूर्त
26 January Ke Liye Shayari
ना कभी सर झुका है और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही
वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी हैं ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश है कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान
दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो मां भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है
Shayari On Republic Day 2024
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक़ कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
बलिदानों का सपना जब सच हुआ,
देश हमारा तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करे उन वीरों को,
जिनकी शहादत से भारत गणतंत्र हुआ
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहो भारतीय हैं हम
हैप्पी गणतंत्र दिवस 2024
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है।
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है
कोई न छोड़ पाए
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए
दिल एक और एक जान है हमारी
यह हिंदुस्तान शान है हमारी
न भूलेगा देश कभी वह नजारा
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी
दे सलामी तू इस तिरंगे को
जिससे तेरी आन बान और शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना तू इसका
जब तक तुझ में जान है
बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी का नगर
आज अपना है गणतंत्र, अपना है संविधान
26 January Shayari In Hindi
प्रदेश से मेरा देश अच्छा,
सर्व भू में राष्ट्रीय पर्व अच्छा
राष्ट्रीय पर्व एकता सर्व धर्म सम्मान सिखाता है,
ये 26 जनवरी बुझी मशाल जलाना सिखाता है
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
26 January 2024 Shayari
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जरुरत पड़ेगी तो देश के लिए जान लूटा देंगे,
हमारा भारत देश ही हमारी शान है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही
गणतंत्र दिवस की बधाई
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
♦ भाई दूज क्यों मनाई जाती है? क्या है पौराणिक कथा
♦ Chhath Puja क्यों मनाया जाता है? क्या है इसका इतिहास? पर्व छठ का वैज्ञानिक व आध्यात्मिक महत्व
2024 Republic Day Wishes Shayari
ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
इस तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
अलग है भाषा, धर्म, जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर सब का एक ही गौरव है,
यह राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं
Republic Day 2024 Shayari
फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल कर रहेंगे एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा देखो सबसे प्यारा न्यारा,
अब आने ना देंगे कभी इस पर आंच।
Happy Republic Day
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
सदियों से खिल रही, इसकी अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास,
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा
दें सलामी इस तिरंगे को
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक आप में जान है
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही जिंदगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति शायरी
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदो की शहादत याद करें,
राष्ट्र की कमान अपने हाथ धरें,
आओ गणतंत्र दिवस का मान करें
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में नफरत है निकालो इसे,
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका उसका,
ये हम सब का वतन है बचा लो इसे
हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है।
प्यार करना है तो वतन से करो,
बेवफा लोगों में क्या रखा है।
75वें गणतंत्र दिवस की बधाई
26 January Desh Bhakti Shayari
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आंखें
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे
दिलों में है नफरत तो निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सबका वतन है, बचा लो इसे!!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
हमारी यह पहचान है
Desh Bhakti Republic Day Shayari
न पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान बस इतनी कि हम हिन्दुस्तानी हैं
आओ झुक के सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो इंसान,
जिसका लहू देश के काम आता है
चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूर वीरों की कुर्बानी,
जिनसे हम लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं
ए मेरे देश इस कदर बढ़ता जा,
कि मैं तुझे नमन करता चलूँ,
तेरे नाम से मेरा दिल धड़कता है,
तेरी पनाह में ही दिल से खेलूँ
Republic Day Shayari In Hindi
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे
गणतंत्र दिवस की बधाई
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना ही बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी
बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूं
और हिंदुस्तान मेरा है
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
♦ Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat)
♦ गणेश चतुर्थी क्यों मनाया जाता है | गणेश चतुर्थी की पौराणिक कथा
26 January Shayari Attitude
एकता अखंडता संप्रभुता को निखारना है,
इस एक धरा पर सर्व धर्म राष्ट्र बनाना है
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं
बहुत लंबा चला संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी की नगर
आज अपना है गणतंत्र अपना है संविधान
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिरंगा है!
गणतंत्र दिवस की बधाई
मुकुट हिमालय, हृदय में तिरंगा
आंचल में गंगा लायी है
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखों
भारत माता आई हैं
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
गणतंत्र दिवस की बधाई
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे
सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके,
ये गुलिस्तान हमारा…
भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ
♦ Makar Sankranti Kyu Manaya Jata Hai | मकर संक्रांति क्यों मनाया जाता है?
♦ Valentine’s Day: Valentine Day क्यों मनाया जाता है
FAQ’s About 26 January Shayari
Q: 26 जनवरी या गणतंत्र दिवस क्यों मनाते हैं?
A: 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू हुआ और भारत एक गणतंत्र देश बना इसलिए प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं।
Q: प्रथम गणतंत्र दिवस का पहला अतिथि कौन है?
A: प्रथम गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो भारत की पहली गणतंत्र दिवस परेड के पहले मुख्य अतिथि थे।
Q: 75 वें गणतंत्र दिवस सन 2024 का मुख्य अतिथि कौन है?
A: 75 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं।
Q: भारत गणतंत्र देश कब बना?
A: 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ और भारत एक गणतंत्र देश बना।
मुझे उम्मीद है की आपको आज का यह लेख Happy Republic Day Shayari In Hindi जरुर पसंद आया होगा। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।