Father’s Day 2022 Date : Father’s Day क्यों मनाया जाता है? जानें तारीख और इतिहास

Father’s Day 2022 Date: Father’s Day क्यों मनाया जाता है? जानें तारीख और इतिहास, किस दिन मनाया जाएगा फादर्सडे? Fathers Day से जुड़ी दिलचस्प कहानी क्या है? Happy Father’s Day 2022: पिताओं को सम्मान देने के लिए दुनिया भर में हर साल फादर्स डे को काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। कुछ देश इस दिन को जून महीने के तीसरे रविवार को मनाते हैं जबकि बहुत से देशों में यह दिन अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है। 

Father’s Day 2022 Date in India: फादर्स डे हर इंसान के लिए खास होता है क्योंकि यह दिन उनके पिता को समर्पित है। हर साल जून महीने का तीसरा रविवार फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जाएगा। यह दिन सभी पिताओं को समर्पित होता है। पिता के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए दुनिया भर में लोग इस दिन को काफी धूमधाम से मनाते है।

हर वर्ष भारत समेत कई देशों में इस दिन को फादर्स डे यानी पितृ दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बच्चे अपने पिता के लिए इस दिन को खास मनाने की कोशिश करते हैं। यह दिन पिता के प्रति अपने सम्मान को प्रकट करने का है। पहले सिर्फ विदेशों में ही इस दिन को मनाया जाता था लेकिन अब भारत में भी लोग इस दिन को काफी अच्छे सेसेलिब्रेट किया जाता है।

हमारे पिता हमारी जिंदगी में एक पेड़ की छांव की तरह होते हैं। जब भी बच्चों पर परेशानियां आती हैं तब पिता उनकी परेशानियां दूर कर उन्हें राहत पहुंचाते हैं। पिता ना केवल एक पिता होता है बल्कि अपने बच्चे के लिए वो उनका रोल मॉडल, दोस्त, गाइड और हिरो भी होता है। जैसे मां जीवन देती हैं वैसे ही हमारे पिता उस जीवन की अर्थ सिखाते हैं।

जैसे ही बच्चे के कोख में आने की खबर आती है एक पिता के ऊपर जिम्मेदारियां तभी से आ जाती है। एक बच्चे के सम्पूर्ण जीवन का रचइता पिता ही होता है। वह बच्चों को परेशानियों से बचाते भी हैं और उनसे लड़ना भी सिखाते हैं। पिता का महत्व महज कुछ शब्दों में बयान करना असंभव है लेकिन हम उनके प्रति अपना प्रेम, सम्मान और इज्जत जरूर प्रकट कर सकते हैं।

 

Father’s Day History and Importance: क्यों मनाया जाता है फादर्स डे?। Father’s Day क्यों मनाते हैं?

फादर्स डे का इतिहास : माना जाता है कि फादर्सडे सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया गया था। कई महीने पहले 6 दिसम्बर 1907 को मोनोंगाह, पश्चिम वर्जीनिया में एक खान दुर्घटना मेंमारे गए 210 पिताओं के सम्मान में इस विशेष दिवस का आयोजन लग्रेस गोल्डन क्लेटन ने किया था।

वहीं इससे जुड़ी एक और कहानी के मुताबिक, फादर्स डे को मनाने के पीछे की कहानी अमेरिकी गृहगृ युद्ध के दिग्गज विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी सोनोरा से जुड़ी है। वॉशिंगटन के स्पोकेन में रहने वाली सोनोरा की मां की छठे बच्चे को जन्म देते समय मौत हो गई थी। सोनोरा ने अपने छोटे भाइयों को अपने पिता के साथ मिलकर पाला।

दुनिया भर के देशों में फादर्स डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है। भारत समेत बहुत से देशों में फादर्स डे जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, जबकि स्पेन और पुर्तगाल में इसे 8 अगस्त को मनाया जाता है। वहीं, थाईलैंड में फादर्सडे 5 दिसंबर को मनाया जाता है।

सोनोरा के पिता जिस प्रकार सभी बच्चों की देखभाल करते थे, उसे देखते हुए सोनोरा अपने पिता को सम्मान देना चाहती थी। सोनोरा स्मार्ट डॉड अपने पिता के प्यार, त्याग और समर्पण को देखकर अक्सर सोचा करती थी की कि साल में एक दिन पिता के नाम का भी होना चाहिए, जिस दिन को उनके लिए सेलिब्रेट किया जा सके।

1909 में स्पोकाने के सेंट्रल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च के बिशप की ओर से मदर्स डे पर दिए गए एक धर्म उपदेश को सुनने के बाद, सोनोरा को लगा कि पिताओं को भी सम्मान मिलना चाहिए। इसके लिए सोनोरा ने स्पोकाने मिनिस्टीरियल एलायंस से संपर्क किया और उनसे अपने पिता के जन्मदिन, 5 जून को दुनिया भर के पिताओं को सम्मानित करने के लिए फादर्स डे के रूप में मान्यता देने के लिए कहा।

इस विचार के साथ सोनोरा स्मार्ट डॉड ने 19 जून 1990 को पहली बार फादर्स डे मनाया। इसके बाद साल 1966 में अमेरिका के तथाकथित राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा भी की थी। इसके बाद 1972 में अमेरिका में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाने लगा। इस दिन अमेरिका में आधिकारिक छुट्टी दी जाती है। इसके बाद से इसे दुनियाभर में मनाया जाने लगा।

 

♦ Mother’s Day क्यों क्यों मनाते हैं? Mother’s Day का महत्व और इतिहास

 

Father’s Day : जून के तीसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है फादर्स डे : एक तरफ जहां मां हमें प्यार और ममता देती हैं वहीं पिता आपके जीवन की मजबूत नींव रखते हैं। इस दुनिया में कैसे लड़कर अपना मुकाम हासिल करना है यह हमे हमारे पिता ही सिखाते हैं। फादर्स डे का इतिहास तो सैकड़ों साल पुराना है।

कहां-कहां मनाया जाता है फादर्स डे : सभी देश एक ही तिथि पर पिता दिवस नहीं मनाते हैं। भारत, अमेरिका और कुछ अन्य देशों में जून के तीसरे रविवार को पिता दिवस मनाया जाता है। पुर्तगाल, स्पेन, क्रोएशिया और इटली सहित अन्य देशों ने 19 मार्च का दिन पिता को समर्पित किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी और पापुआ न्यू गिनी में सितंबर माह में पिता दिवस मनाया जाता है।

 

Father’s Day Gift: पिता को दें सकते हैं खास तोहफा

भारत में Father’s Day को बहुत खास माना जाता है। फादर्स डे के मौके पर अगर आप भी अपने पिता के लिए यह दिन खास मनाना चाहते हैं तो गिफ्त के तौर पर उन्हें कार्ड, कोई पसंदीदा तोहफा या फूल दे सकते हैं। इसके अलावा आप उनके लिए उनका पसंदीदा खाना, केक या कोई मिठाई बना सकते हैं। इस दिन जितना हो सके अपने पिता के साथ समय बिताएं।

 

निचे मैंने एक लिंक दिया है जहाँ से आप अपने पापा के लिए कुछ स्पेशल खरीद कर उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं।

🎁 Wrapped Gift Emoji | Gift Emoji, Present Emojihappy father’s day gifts amazon🎁 Wrapped Gift Emoji | Gift Emoji, Present Emoji

 

Happy Father’s Day 2022 Wishes In Hindi:

‘मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे, मैंने देखा है एक फरिश्ता, पिता के रुप में। मां अगर प्यार का सागर है तो पिता जीवन की मजबूत नींव है। एक पिता सूरज की तरह होता है। वो गर्म जरूर होता है पर यदि न हो, तो अंधेरा छा जाता है। पिता के इसी त्याग और परिश्रम के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day 2022) सेलिब्रेट किया जाता है।

अगर आप भी इस फादर्स डे अपने पापा को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें इन खूबसूरत विशेज और मैसेज के जरिए कहें, पापा, ‘हैप्पी फादर्स डे’।

मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
सबसे अच्छे मेरे पापा ।।
– Happy Father’s Day – 

 

मुझे छांव में रखा और खुद वो जलता रहा
मैंने देखा एक फरिश्ता पिता की परछाईं में
Happy Father’s Day Papa

 

परिवार के चेहरे पे ये जो
मुस्कान हंसती है,
“पिता” ही है जिसमे
सबकी जान बसती है….
Happy Father’s Day

 

दुनिया की भीड़ में,
सबसे करीब हैं वो,
मेरे पापा मेरे खुदा,
मेरी तक़दीर हैं वो !!
Happy Father’s Day Papa

 

बेमतलब की इस दुनिया में
वो ही हमारी शान हैं,
किसी भी शक्श के वज़ूद की
“पिता” ही असली पहचान है
Happy Father’s Day Papa

 

Happy Father’s Day 2022 Images In Hindi:

 

Happy Father’s Day 2022 Wishes In English:

Daddy, you are
F-fantastic
A-awesome
T-terrific
H-honorable
E-excellent
R-remarkable
Happy Father’s Day!

 

Thank you for bringing love, acceptance, and joy into my life all these years. Happy Father’s Day, Dad!

I’m grateful for you, Dad, and I’m not sure I’ll ever be able to pay you back for all that you’ve done for me. Happy Father’s Day!

 

A father’s love is biggest than the sky and deeper than the ocean. A father’s love doesn’t have any boundaries. I love you, dad. Happy Father’s Day 

 

Dear dad, Thank you so much for being an incredible father and being there for me. For supporting me in my highs and lows. I couldn’t have done it without you. 

 

No one in this world can love a daughter like a father does. Happy Father’s Day dad. You will always be my hero.

 

You have been my best friend since I took my first breath and you’ll be the same till I take my very last. Happy Father’s Day Dad

 

HAPPY FATHER’S DAY 2022: THOUGHTFUL MESSAGES

1. I have always seen you working hard and selflessly for us. You have always inspired me to be like you. Happy Father’s Day Dad!

 

2. I know I never say it, but I always admire you and the sacrifices you make for me and mom. I really don’t know how you do it, dad. Thank you for everything. Happy Father’s Day Dad!

 

3. You always worked so hard to provide for us. You always made time for us. You have always encouraged and supported us. And you are the best DAD to us! Happy Father’s Day!

 

4. I hope you know I’m grateful, 
And my heart is truly glad,
That, today and every single day,
I have you as my Dad.
Happy Father’s Day!

 

5. I am filled with gratitude for your presence in my life and there is no day like today to express this to you. Happy Father’s Day, dad!

 

Happy Father’s Day 2022 Images In English:

 

 Valentine’s Day 2022: Valentine Day क्यों मनाया जाता है

♦ Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat)

♦ International Women’s Day 2022: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

♦ Happy Kiss Day 2022: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English

♦ Happy Propose Day 2022: Best Wishes, Quotes, Images, Messages, Status, Greetings in Hindi and English

 

मुझे उम्मीद है आज के लेख में आपको Father’s Day 2022 Date : Father’s Day क्यों मनाया जाता है? happy fathers day quotes, happy fathers day wishes, happy fathers day quotes in hindi, happy fathers day wishes in hindi, happy fathers day 2022 date in India, happy fathers day images, fathers day Shayari, WhatsApp status for papa, quote for father in hindi, के बारे में पता लग गया होगा। 

 

आज का यह लेख Father’s Day 2022 Date : Father’s Day क्यों मनाया जाता है? पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment