Summer Skin Care Tips In Hindi: गर्मियों में सेहत के साथ ही त्वचा को भी खास देखभाल की काफी जरूरत होती है। इस मौसम में कई लोग ऑयली स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में आप खुद को हाइड्रेट रख कर और मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक से इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
Summer Skin Care Tips In Hindi: गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी कागहरा असर हमारी सेहत ही नहीं, बल्कि हमारी त्वचा पर भी पड़ता है। ऐसे में इस मौसम में सेहत के साथ ही त्वचा को भी खास देखभाल की काफी जरूरत होती है। गर्मियों में आने वाले पसीने की वजह से मुंहासे, ब्लैकहेड्स, कालेपन और ऑयली की समस्या होने लगती है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि इस मौसम में स्किन का खास ख्याल रखा जाए। अगर आप भी गर्मी में त्वचा पर होने वाली इन समस्याओं से परेशान हैं, तो मुल्तानी मिट्टी से बने इन फेस पैक्स का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद होगा।
मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का रस फेस पैक
टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए काफी गुणकारी होते हैं। मुल्तानी मिट्टी के साथ इसका फेस पैक बनाने से त्वचा में निखार आने के साथ ही चेहरे का ऑयल भी कम होता है। इसे बनाने के लिए एक बाउल में करीब डेढ़ चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो टमाटर का रस मिला लें। अब इस तैयार पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें। बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक
तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा का फेस पैक भी लगा सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें और फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए सूखने दें। हल्का सूखने पर साफ पानी से चेहरा धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और शहद फेस पैक
एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर शहद भी त्वचा के लिए बेहद गुणकारी होता है। मुल्तानी मिट्टी के साथ इसका पैक लगाने से त्वचा संबंधी कई समस्याएं दूर होती हैं। इस पैक को तैयार करने के लिए एक बाउल में करीब एक से डेढ़ चम्मच मुल्तानी मिट्टी और करीब आधा चम्मच शहद मिलाएं। अब इसमें गुलाब जल मिलाकर पैक तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में चेहरा सादे पानी से धो ले।
मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस
मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए काफी गुणकारी होती है। सिलिये अगर इसके साथ नींबू का रस मिलाकर लगाया जाए, तो इससे चेहरे को काफी फायदा मिलेगा। अगर आप भी गर्मी में ऑयली स्किन की समस्या से परेशान हैं, तो मुल्तानी मिट्टी और नींबू का फेस पैक लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अगर पेस्ट गाढ़ा हो गया है, तो इसमें गुलाब जल मिला सकते हैं। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। सूखने पर सादे पानी से धो लें।
Disclaimer: इस लेख में बताई गयी सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
♦ दिमाग तेज़ करने के लिए फायदेमंद तीन बेहतरीन खाद्य पदार्थ Three Super Foods to Boost your Brain
आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की पैसे कमाने से संबंधित और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।
आज का यह लेख Summer Skin Care Tips In Hindi पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।