NIOS Result 2024 Class 12th: यहां से चेक करें स्कोरबोर्ड

NIOS Result 2024 Class 12th: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कुलिंग (NIOS) कक्षा 12वीं की परीक्षा, अप्रैल 2024 सत्र के लिए परिणाम को घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षाएं दी थी वो अपना रिजल्ट देख सकते है।

NIOS Result 2024 Class 12th: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने कक्षा 12वीं का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। जिन परीक्षार्थियों ने NIOS 2024 की 12वीं कक्षा के एग्जाम अप्रैल में दिए थे वो NIOS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम जांच कर डाउनलोड कर सकते हैं।

NIOS कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित

उम्मीदवार परिणाम की जांच करने तथा उसे डाउनलोड करने के लिए NIOS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। यह परीक्षा अप्रैल 2024 में आयोजित की गई थी। जो छात्र अपने इस बार के परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे वे अक्टूबर 2024 में होने वाली पुन: परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए NIOS की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

NIOS Result 2024 Class 12th Download | परिणाम डाउनलोड करें

  • सबसे पहले NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर NIOS 12th 2024 Result Link पर क्लिक करें
  • अपने सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें
  • NIOS 12th 2024 का परिणाम प्रदर्शित होने लगेगा
  • NIOS के परिणाम को डाउनलोड कर प्रिंट आउट रख लें

 

♦ Assam HSLC Compartmental Result 2024: ऐसे करें चेक

♦ NEET UG 2024 Re-Exam Admit Card Download: यहां से और ऐसे करें डाउनलोड

♦ Google Gemini Ai Launches In India: भारत में लॉन्च हुआ गूगल का जेमिनी, हिंदी सहित अन्य 9 भाषाओं को करता है सपोर्ट

 

आशा है आज का लेख आपको पसंद आया होगा। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment