Sun Tan Removal Home Remedies In Hindi: धूप से हुई टैनिंग से हैं परेशान, तो अपनाइये ये 5 आसान घरेलू उपाय

Sun Tan Removal Home Remedies In Hindi: गर्मियों में अक्सर टैनिंग की समस्या हो जाती है। टैनिंग की वजह से त्वचा का रंग कला पड़ जाता है। लेकिन इस टैनिंग की परेशानी को आप कुछ घरेलु उपायों की मदद से ठीक कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं उन 5 आसान उपायों के बारे में।

Sun Tan Removal Home Remedies In Hindi: गर्मी के मौसम में त्वचा का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है। सूरज की यूवी किरणें हमारी त्वचा को कई तरह से नुकसान पहुंचाती हैं। जिनमें से एक टैनिंग है और धूप से टैनिंग हो जाना आम बात है।आप चाहे कितना भी सनस्क्रीन लगा लें, चेहरे को ढक लें, लेकिन कई बार तेज़ धूप की वजह से टैनिंग से बचना मुश्किल हो जता है।

टैनिंग की वजह से त्वचा का रंग कला पड़ जाता है, कई बार काले धब्बे से भी पड़ जाते हैं। टैनिंग की समस्या को दूर करने के कई घरेलू उपाय भी हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं। चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में।

सन टैन दूर करने के घरेलू उपाय | Sun Tan Removal Home Remedies In Hindi

  • एक बड़ा चम्मच नींबू का रस लें और उसमें दो बड़े चम्मच शहद मिला दें। अब त्वचा को धोकर इस पेस्ट को अच्छी तरह लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। आप इस पैक को हर दूसरे दिन लगा सकती हैं।
  • हल्दी भी टैनिंग को हटाने में कारगर साबित होती है। इसके लिए आधा बड़ा चम्मच हल्दी में दो बड़े चम्मच दूध और आधा छोटा चम्मच नींबू का रस अच्छी तरह मिला लें। अब इसे त्वचा पर लगाकर सूखने दें। फिर पानी से धो लें। आप इस पैक को रोज़ लगा सकती हैं, कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा।
  • टैनिंग ख़त्म करने के लिए आप पपीते का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे डार्क स्पोट्स को भी दूर करने में मदद मिलती है। इसके लिए पपीते को मैश कर लें। अब इसमें कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पैक को चेहरे या हाथों पर लगाकर छोड़ दें। 10-15 मिनट बाद जब सूख जाए तो इसे धो लें।
  • आप त्वचा पर टमाटर और दही से बना पेस्ट भी आज़मा सकती हैं। इस दोनों में स्किन लाइटनिंग गुण होते हैं। इसके लिए आधा टमाटर को मैश कर लें। फिर इसमें दो बड़े चम्मच दही मिलाएं और पेस्ट चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें।
  • बेसन और दही का फेस पैक बहुत असरदार होता है। इसके लिए एक बड़ा चम्मच बेसन लें और उसमें दो बड़े चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे त्वचा पर अच्छी तरह लगा लें। सूखने पर धो लें। इस पैक से न सिर्फ टैनिंग दूर होगी बल्कि चेहरे पर निखार भी आएगा। कुछ दिनों तक हर रोज़ इसे लगाएं।

 

Disclaimer: लेख में बताई गयी सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

 

♦ Vitamin E Capsule And Coconut Oil Benefits For Face | चेहरे पर नारियल तेल और Vitamin E लगाने के फायदे

♦ 5 Besan Face Pack For Glowing Skin | चमकदार चेहरे के लिए बेसन का फेस पैक

12 Best Homemade Face Packs For Glowing Skin | चेहरे पर चमक लाने लिए बेस्ट फेस पैक

 

आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की पैसे कमाने से संबंधित और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।

आज का यह लेख Sun Tan Removal Home Remedies In Hindi पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment