सफलता के लिए कुछ अच्छी आदतें – Some Good Habits for Successful Life : क्या आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं, क्या आप सफल व्यक्ति की अच्छी आदतें (Habits of Successful People) जानना चाहते हैं, सफल लोगों की वो कौनसी अनमोल आदतें हैं जिनकी वजह से वो आज इतने सफल हैं, क्या आप जानना चाहते हैं की safalta ke liye kuch achchi aadatein in Hindi कौनसी हैं, तो चलिए आज जानते हैं वो कुछ अच्छी आदतें जो जीवन में सफलता के लिए बेहद जरूरी (Good habits for success in Hindi) हैं।
अगर आप सफल लोगों की सुबह की अच्छी आदतें, सफल व्यक्ति की दिनचर्या, सफल लोगों की अच्छी आदतें, कुछ अच्छी आदते हमे सफलता की और ले, सफलता के लिए क्या करें या सफल कैसे हों इत्यादि विषयों के बारे में जानना चाहते हैं तो आज का ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें।
सफलता के लिए मेहनत करना, दुसरो की मदद करना, अपनी सेहत का ख्याल रखना, कम बोलना और ज्यादा सुनना, समय का किस प्रकार सदुपयोग किया जाये इत्यादि पर ध्यान देना होता है।
हम सभी अपने जीवन में सफलता पाना चाहते है। पर ये इतनी आसानी से हमे नहीं मिलती। कई त्याग और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तब जाके हम सफलता के रास्ते पर कदम रखते है तो आइये आज हम जानते है सफलता के लिए कुछ अच्छी आदतों के बारे में जिन्हे अपना कर हम सफलता को पा सकते है।
आपके अच्छे या बुरे भविष्य का निर्माण आपकी आदतें करती है। “YOUR HABIT MAKES YOUR LIFE BETTER OR WORST” जैसी आपकी आदतें होंगी वैसा ही आपका भविष्य भी होगा। आदतें ना तो एक दिन में बनती है ना बदलती है तो चलिए आज हम कुछ अच्छी आदतों के बारे में जानेंगे जो आपके भविष्य में बेहतर बनाने में मददगार साबित हो सकती है।
आदतों से जीवन में बहुत फर्क पड़ता है, आदतों के आधार पर ही अच्छे या बुरे भविष्य का निर्माण होता है। जीवन में सफल होने के लिए अच्छी आदतें होना बहुत जरूरी है क्यूंकि बुरी आदत है हमें हमेशा असफलता की ओर धकेलती हैं।
सफलता के लिए कुछ अच्छी आदतें – Some Good Habits for Successful Life
1. सुबह जल्दी उठना (Wake up Early in the Morning)
बचपन से हम सब सुनते आये हैं – EARLY TO BED, EARLY TO RISE MAKES A MAN HEALTHY, WEALTHY AND WISE.
ज्यादातर सफल और कामयाब लोग सुबह जल्दी ही उठते है कुयूंकि उन्हें अपने दिन का निर्माण सही और सकारात्मक (Good & Positive) सोच से करना होता है ताकि वो और कामयाबी हासिल कर सकें।
हर कामयाब इंसान जैसे श्री नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, ए पी जे अब्दुल कलाम, भीम राओ आंबेडकर इत्यादि सुबह जल्दी उठने के नियम का पालन करते थे या हैं।
इसके अलावा सुबह जल्दी उठने से हमारी सेहत अच्छी रहती है हमारा दिमाग तरोताज़ा रहता है और ऐसे वातावरण में हम अपने दिन का नियोजन (planning) अच्छे से कर सकते है।
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है इसलिए अच्छे भविष्य का निर्माण करना है तो अपनी नींद का त्याग करना ही पड़ेगा। हम सबको सुबह सुबह बहुत नींद आती है पर आपको खुद पे नियंत्रण रख के नींद का त्याग करके सुबह जल्दी उठना ही पड़ेगा।
2. सकारात्मक और अच्छी सोच से दिन की शुरुआत करें (Start Your Day with Good and Positive Thought)
लेखक Robin Sharma ने अपनी बुक में लिखा है – मैं जब सुबह उठता हूँ उस वक़्त से लेके अगले 30 मिनट को मैं “Platinum 30” कहता हूँ कुयूंकि ये 30 मिनट मेरे पुरे दिन का निर्माण करते है इसलिए इस 30 मिनट में मैं सिर्फ सकारात्मक (Positive)सोच रखता हु ताकि मेरा पूरा दिन अच्छा और सकारात्मकता (Punitiveness) के साथ बीते।
हम जैसे अपने दिन की शुरुआत करते है हमारा दिन वैसा ही बीतता है इसलिए सकारात्मकता (Punitiveness) के साथ दिन का आरम्भ करें। सकारात्मक सोच एक सकारात्मक जीवन के लिए बहुत जरुरी (positive thoughts for life) है।
3. समय का सदुपयोग करना सीखें (good and proper use of time)
अक्सर सुनने में आता है यार मेरे पास तो वक़्त (Time) ही नहीं है जबकि सच बात तो ये है की हमे वक़्त (Time) का सही इस्तेमाल (Management) करना नहीं आता। मनुष्य, जानवर, पक्षी, अमीर या गरीब सबके पास 24 घंटे ही होते है ये हमपे है की हम उसका इस्तेमाल कैसे करते है। अपना दिन और वक़्त ज़िन्दगी को बेहतर बनाने में लगाए ना की Facebook, WhatsApp, Gossips या ख़याली पुलाओ पकाने में।
4. काम को कभी टालें नहीं (Never Procrastinate)
सफल और असफल लोगो के बीच का सबसे बढ़ा अंतर यही होता है की सफल लोग जिस काम को करना होता है उसे उसी समय कर देते हैं और असफल लोग उसे कल पर टाल देते हैं और वो कल कभी आता ही नहीं है।
मनुष्य में एक बुरी आदत है काम को टालते रहने की अपनी इसी आदत के कारण हमें कभी कभी बड़ी भारी हानी भी हो जाती है और कभी कभी तो हम अपनी मंजिल पर पहुंचते पहुंचते रह जाते हैं। काम को कल पे टालने से उसको करने की दिलचस्पी भी कम हो जाति है और वो हमशा के लिए टल भी सकती है। इसलिए किसी भी कम को आज और अभी करने का नियम बनाएं।
5. गलती माफ़ करो और भूल जाओ (Forgive and forget)
आजकल लोगों में देखा गया है की अगर कोई गलती करता है तो हम उसे माफ़ नहीं करते, अगर किसी ने कुछ बोल दिया उसको दिल से लगा लेते है और वही सब सोच सोच के अपना समय व्यर्थ गवा देते है। अगर किसी ने कुछ कह दिया है और आप उसको ले के अगर सोचने बैठे है तो इसका मतलब ये है की आपके दिमाग का नियंत्रण किसी और के पास है।
किसी ने आपको भड़का दिया आप भड़क गए किसी ने कुछ कह दिया उसका मुँह तोड़ जवाब देने में लग गए। ऐसे लोग बस आपका समय बर्बाद करते है ताकि आप अपनी मंज़िल तक ना पहुंच सके। इसलिए इन सब बातों को अनदेखा करके आप अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहे। कोई कुछ भी कहे कुछ भी करें अपना ध्यान भटकने ना दे और लक्ष्य को केंद्रित करें।
जब आपके ऊपर किसी की बातों और हरकतों का असर ना पड़े तो समझ जाइये की आपकी सफलता आपके बहुत करीब है और आपको आपकी मंज़िल से कोई फटका नहीं सकता। सजा देने वाले से जायदा बड़ा माफ़ करने वाला होता है इसलिए लोगो की गलतियों की माफ़ करते जाएं और मंज़िल की तरफ बढ़ते जाएं कोई नहीं रोक सकता आपको।
6. किसी से अपेक्छाएं ना रखें (Don’t expect from anyone)
अगर आप चाहते है आप खुश रहे तो कभी किसी से कोई उम्मीद मत रखिये क्यूंकि उम्मीद रखने से आपको तकलीफ ही होगा। परेशान रहना, उदास रहना, गुस्सा करना, लड़ाई करना, चीखना चिल्लाना किसी समस्या का समाधान नहीं है।
इसलिए जीवन की परेशानी को भूल के हर समस्या का समाधान करते जाए। कहते है जहा समस्याएं उत्तपन्न होती है समाधान भी वही होता है। अगर आपकी खुशियाँ दुसरो पर निर्भर हैं, तो आपको पीड़ा सहन करनी होगी। ये 100 % सच है, आपकी ख़ुशी आपकी जिम्मेदारी है ना की किसी और की।
7. जो पसंद है वो करते रहे (Do whatever you like)
नार्मन कोसिंस ने कहा है की मृत्यु जीवन की दुखद घटना नहीं है बल्कि अपने अंदर से सीखने की इच्छा को मार देना दुखद है। इसलिए आपको जो पसंद हो वही करें जिस काम में आपकी दिलजस्पी हो जैसे जैसे नृत्य (Dance), तैराकी (Swimming), गाना (Singing), पकाना (Cooking) इत्यादि। जैसे कि मुझे लिखना और अपनी बातों को दूसरों तक पहुचना बहुत पसंद हैं।
इसलिए कुछ सोचती हूँ और आप लोगों तक पोस्ट के माध्यम से पंहुचा देती हूँ। आपका जीवन बनना और बिगड़ना आपके अपने हाथ में है जैसे एक एक बून्द से मिलकर सागर बनता है।ऐसे ही एक एक अच्छी आदत से मिलकर इंसान के चरित्र का निर्माण होता है।
8. व्यवस्थित रहे (Stay Organized)
ऐसी बहुत सी छोटी छोटी आदतें होती है जो आपके जीवन में बहुत बड़े बड़े बदलाव ला सकती है। इनमे से एक है खुद को और अपनी चीजों को व्यवस्थित रखना। आप अपनी चीजों को व्यवस्थित रखेंगे तो आपका दिमाग भी व्यवस्थित रहेगा।
ऐसा माना जाता है की सुबह उठते ही अपना बिस्तर साफ सुथरा कर लेने से आपका दिमाग सकारात्मक (positive) और ऊर्जा(energy) से भरा रहता है। अपना सामान उसी जगह पे रखें जहा से उठाया ऐसा करने से आपका समय भी व्यर्थ नहीं जाएगा उसे ढूंढने में और आप निश्चिंत होकर अपने काम को करेंगे।
9. अपनी बात को कहना सीखे (Learn to Speak)
बहुत से लोगों के जीवन में सफलता का यही राज़ होता है की वो अपनी बात को सही तरीके से दूसरों के प्रस्तुत कर पाते हैं। अपनी बात को कहना भी एक कला है जिसे आप बखूबी कर सकते है। आप शांत रहते हुए अगर अपनी बात को कह लेते हैं तो जीवन में ज़्यदा सफल होंगे, कभी अपनी बात को किसी पे थोपे नहीं बल्कि सामने वाले की भी सुने और फिर अपनी बात शांत होकर रखें। आप देखेंगे की लोग आपकी बात सुनेंगे भी और समझेंगे भी।
10. बदलाव से घबराएं नहीं (don’t be afraid of change)
बदलाव जीवन का नियम है इसलिए कभी भी बदलाव से घबराएं नहीं। बदलाव से घबराने वाले लोग अपनी सफलता के रास्ते खुद ही बंद कर लेते है। अपने जीवन के बदलाव को स्वीकार करें ऐसा नहीं करेंगे तो आप कभी सफल नहीं हो पाएंगे। कुछ पाने के लिए आपको खुद में बदलाव लाने ही पड़ते है और उसे स्वीकार भी करना होता है।
बिना बदलाव के आप वो सब कुछ नहीं पा सकते जो आपका लक्ष्य है, जो आप कर सकते है। आपके लक्ष्य की राह में कई बदलाव आएँगे और आप उस बदलाव के लिए खुद को तैयार रखें।
अपनी आरामदायक स्थिति (comfort zone) से बहार निकलें और ऐसे काम भी करें जिनको करने से आप डरते है, तभी आपका दर दूर होगा और आप अपनी ज़िंदगी के बदलाव को स्वीकार कर पाएंगे। प्रकृति का नियम ही बदलाव है इसलिए अपने आप को हर बदलाव के लिए तैयार रखें।
यह भी पढ़ें :
ख़ुशी क्या है | ख़ुशी और खुशहाली का असली मतलब क्या है | What is the True Meaning of Happiness
उम्मीदों से मिलने वाली निराशा से कैसे निपटे | निराशा को कैसे दूर करें Tips in Hindi
ज़िन्दगी बदलने वाले 3 जादुई शब्द – Life Changing Three Magical Words
हमेशा बस ज्यादा पैसे कमाने की चिंता क्यों – Why Always Worry About Just Making More Money
दोस्तों ये कुछ अच्छी आदतें है जिनका पालन करके आप अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बना सकते है। मैं आशा करती हूँ की मेरा ये प्रयास आपको ज़रूर पसंद आया होगा। अपने सुझाव और सवाल के लिए मुझे आप मुझे कमेंट कर सकते है। आज ब्लॉग सफलता के लिए कुछ अच्छी आदतें – Some Good Habits for Successful Life पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों, दोस्तों तथा रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें।