Glowing Skin Home Remedies: आज के इस लेख में मैं आपको कुछ Home Made Face Packs के बारे में बताने वाली हूँ। इन घरेलु फेस पैक्स को इस्तेमाल कर के आप अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं।
Skin Care: हमारी रसोई में कई ऐसी चीजें हैं जो फेस पैक बनाने और चेहरे पर निखार लाने के बेहद काम आती है। हमारी रसोई में चेहरा चमकाने से लेकर, दाग-धब्बे मिटाने, टैनिंग, डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) और रूखापन दूर करने के भी कई उपाय शामिल हैं। बस आपको उन चीजों का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए।
आज के इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे ही घर पर बनाए जाने वाले फेस पैक (Face Packs) के बारे में बताने वाली हूँ जो आपकी त्वचा के लिए काफी असरदार साबित होंगे और महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स को भी टक्कर देंगे।
बेसन
घरेलू नुस्खों में बेसन (Besan) को सब ऊंचा दर्जा दिया जाता है। बेसन को चेहरे पर लगाने के लिए इसमें हल्दी और दूध मिलाएं ओर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें। दाग-धब्बों (Dark Spots) को दूर करने के लिए यह फेस पैक बहुत ही कारगर है। जब भी आप बेसन का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो स्किन ड्राई हो जाती है तो इसे इस्तेमाल करने के बाद मॉस्चराइज़र जरूर इस्तेमाल करें।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल खासकर चेहरे से एक्सेस ऑयल हटाने के किया जाता है। मुलतानी मिट्टी में चंदन, हल्दी, नीम और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर आधे घंटे लगाए रखने के बाद धो लें। इससे आपका चेहरा खिल उठेगा और साथ ही साथ इस पैक से मुहांसों की समस्या से भी राहत मिलेगी।
चन्दन
चन्दन से स्किन को ठंडक मिलती है। एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर चंदन स्किन के लिए बेहद अच्छा साबित होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच चन्दन का पाउडर लेकर उसमें एक चम्मच गुलाबजल (Rose Water) मिलाएं और जरूरत के अनुसार उसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट की पतली परत चेहरे पर लगाकर 10 मिनट रहने दें और फिर साफ तौलिए से पौंछ लें।
टमाटर और नींबू
दाग-धब्बे दूर करने के लिए टमाटर और नींबू का पैक काफी फायदेमंद है। यह ठुड्डी और मुंह के पास की पिग्मेंटेशन को भी दूर करते हैं। चेहरे पर लगाने के लिए टमाटर लेकर उसे अच्छे से मसल लें और उसमें एक चम्मच भरकर नींबू का रस मिला लें। इसे चेहरे और गर्दन पर तकरीबन 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।
Disclaimer: इस लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।