Google Gemini Ai Launches In India: मंगलवार को गूगल ने भारत में अपना जेमिनी (Gemini) नाम का AI एप, 9 भारतीयों भाषा सहित लॉन्च किया। इस एप का प्रयोग करके आप अपने सभी सवालों का जवाब ढूंढ सकते हैं।
Google Gemini Ai Launches In India: इस एप का प्रयोग आप बोलकर या टाइप कर के कर सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहे तो फोटो अपलोड कर के भी अपने सवालों का जवाब ढूंढ सकते हैं। गूगल के एक पोस्ट में बताया गया की यह ऐप यूजर को गूगल निर्मित सबसे एडवांस्ड AI मॉडल का एक्सेस प्रदान करता है जिसकी सहायता से लोग अपने सवालों का जवाब ढूंढ पाएंगे। जेमिनी ऐप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में उपलब्ध है।
Google Gemini की खास बात
Google Gemini एप 9 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होने के साथ ही अपने अंदर कुछ नए फीचर्स भी लेकर आया है और आगे भी कुछ अन्य अपडेट्स लाने वाला है। गूगल मैसेज में भी जल्द आपको जेमिनी फीचर का इस्तेमाल करने का मौका मिल सकेगा। हालांकि अभी इसकी टेस्टिंग अंग्रेजी भाषा और चुनिंदा डिवाइस पर करी जा रही है। एक बार गूगल मैसेज में इंटीग्रेट होने के बाद आप जेमिनी की सहायता से आप मैसेज लिख पाएंगे, नए आइडियाज जेनरेट कर पाएंगे और रिमाइंडर भी सेट कर पाएंगे।
Chatbot से कर सकेंगे बातें
जेमिनी के AI चैटबॉट की सहायता से आप चाहें तो टाइप कर के या ऑडियो द्वारा किसी भी सवाल का जवाब पा सकेंगे। इसकी एक खास बात यह भी है कि आप इमेज अपलोड कर के भी अपने समस्याओं का समाधान ढूंढ पाएंगे। चाहे चाय बनाने हो, या कोई गणित का सवाल, आप जेमिनी से कुछ भी पूछ सकते हैं। गूगल जेमिनी को एक एडवांस्ड AI assistant के रूप में तैयार कर रहा है जो अपडेट्स के साथ साथ और भी एडवांस्ड होता जाएगा।
कैसे करें डाउनलोड ?
एंड्रॉयड डिवाइस पर जेमिनी का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इस एप को डाउनलोड करना होगा। आप गूगल असिस्टेंट के अंदर जाकर भी इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। एप्पल यूजर्स को भी यह सुविधा जल्द मिलेगी और वो भी यह ऐप डाउनलोड कर पाएंगे। उसके बाद एप के अंदर जाकर आप जेमिनी का प्रयोग कर सकेंगे। गूगल ने ये आश्वासन दिया है की जेमिनी के द्वारा कलेक्ट करी इन्फॉर्मेशन गोपनीय रखी जाएगी और इस डाटा का इस्तेमाल AI को और अच्छा बनाने के लिए क्या जाएगा।
♦ Vitamin B12 Foods Sources for Vegetarians: विटामिन बी 12 की कमी को कैसे दूर करें
♦ Hypertension क्या है? हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) के कारण लक्षण और निवारण
Hope you like this content and found it useful, Subscribe us for daily updates.