Small Saving Scheme for Investment: निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ छोटी बचत योजनाएं

Small Saving Scheme for Investment: पोस्ट ऑफिस प्रोविडेंट फंड मैं न्यूनतम ₹500 से निवेश शुरू किया जा सकता है। वर्तमान समय में इस अकाउंट में सालाना 7.1 फीसदी ब्याज दर मिलता है।

Small Saving Scheme for Investment: वो बोलते हैं ना की बूंद – बूंद से सागर बनता है। वैसे ही जब हम बचत की बात सोचते है तो यह कहावत सच होती नजर आती है। जहां हम छोटे – छोटे निवेश करके एक अच्छी पूंजी जमा कर सकते है। हम में से ज्यादातर लोग यह तो जानते ही हैं कि एक अच्छे भविष्य के लिए पैसा बचाना आवश्यक है। लेकिन चीजें तब बिगड़ती है जब हम यह समझ नहीं पाते हैं कि निवेश के लिए सही जगह कौनसी है।

तो आज मैं आज के इस लेख में आपको ऐसी छोटी निवेश स्कीम के बारे में बताने वाली हूँ जहाँ आप छोटी-छोटी धन राशि जमा करके एक अच्छी रकम जमा कर सकते हैं। स्मॉल सेविंग स्कीम, बचत की आदत विकसित करने का एक जरिया है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम के बारे में जिससे की आप बचत करने की आदत बना पाएं।

  • पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड

पोस्ट ऑफिस प्रोविडेंट फंड मैं न्यूनतम ₹500 से निवेश शुरू किया जा सकता है। अभी के समय में इस अकाउंट में सालाना 7.1 फीसदी ब्याज दर मिलता है। इस अकाउंट में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम ₹500 और अधिकतम 1.5 लख रुपए जमा किया जा सकता है। इस फंड की मेच्योरिटी पीरियड 15 साल रखी गई है, इस अवधि से पहले इसे क्लोज नहीं किया जा सकता है।

कुछ मामलों में 5 साल की अवधि पूरा होने पर भी इसे बंद किया जा सकता है। जैसे खाताधारक और उसके जीवन साथी या निर्भर बच्चों को कोई जानलेवा बीमारी हो जाए या खाताधारी को विदेश जाना हो या बच्चों की उच्चतम शिक्षा सुनिश्चित करनी हो। पीएफ फंड आपको लोन लेने की भी सुविधा उपलब्ध कराती है। इस खाते में आप ऑनलाइन डिपाजिट भी कर सकते हैं।

  • सुकन्या समृद्धि योजना

सरकार ने यह योजना विशेषकर लड़कियों के लिए लागु की है। यह खाता किसी भी लड़की के नाम पर उसके 10 वर्ष की आयु होने तक खोला जा सकता है। इस योजना के तहत एक बच्ची के नाम पर एक ही खाता खोला जा सकता है। इस योजना में न्यूनतम ₹250 से निवेश किया जा सकता है। इस योजना के तहत 8.6% की वार्षिक ब्याज दर प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत अधिकतम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। इस अकाउंट की मैच्योरिटी लड़की के 21 साल का हो जाने पर होती है।

  • किसान विकास पत्र

यह योजना सरकार द्वारा लॉन्ग टर्म निवेश और बचत को प्रोत्साहित करने के लिए ले गयी थी। किसान विकास पत्र प्रमाण पत्र के रूप में भारत के पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध एक बचत योजना है जिसमें निवेश को तय अवधि के बाद दोगुना करने के लिए बनाया गया है। यह निवेश उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो जोखिम उठाने से कतराते हैं। इस योजना के तहत कितने भी खाता खोले जा सकते हैं। इस योजना में अभी सालाना 6.9 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।

  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

यह स्कीम वृद्ध व्यक्तियों के लिए है। स्कीम के तहत 60‌ साल या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकते हैं। स्कीम के तहत आप न्यूनतम हजार रुपए से लेकर अधिकतम 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। स्कीम में समय-समय पर ब्याज दर सरकार द्वारा तय की जाती है। इस स्कीम में ब्याज दर आमतौर पर अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक होती है। इस योजना की अवधि 5 वर्ष है और इसे एक बार 3 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। स्कीम का लाभ आप किसी भी अधिकृत बैंक या डाकघर में जाकर उठा सकते हैं।

 

♦ Google Gemini Ai Launches In India: भारत में लॉन्च हुआ गूगल का जेमिनी, हिंदी सहित अन्य 9 भाषाओं को करता है सपोर्ट

 

आशा है आज का लेख आपको पसंद आया होगा। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।updates.

Share This Post:

My self Namrata Maurya. I’m an Author and Founder of Youthinfohindi.com. I’m from Pune and If I talk about my Education then I’m B.com Graduate and complete my MBA (Finance & Accounts). I love to share my experience and knowledge to others, that’s why I’m here.

Leave a Comment