प्रेगनेंसी के आखिरी महीने में डॉक्टर और कई बड़े खजूर खाने की सलाह देते हैं। ऐसा माना जाता है की इससे लेबर पैन को सहने की शक्ति मिलती है और लेबर की अवधि भी कम होती है। पर क्या प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में खजूर खा सकते हैं? प्रेगनेंसी के 9वें महीने में कितने खजूर खाने चाहिए? प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में कितने खजूर खाने चाहिए (dates in pregnancy)? लेबर के लिए खजूर खाना कब शुरू करें? 9 महीने की प्रेगनेंसी में क्या नहीं खाना चाहिए? 36 सप्ताह में कितने खजूर खाने चाहिए?
ऐसे कई सवाल हैं जो आपके मन में आते ही होंगे। तो आज के इस लेख में हमे इन्ही सब सवालों के जवाब मिलने वाले हैं, अगर आप भी इन सवालों के जवाब के लिए सर्च कर रहे थे तो आप सही जगह पर हैं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने खानपान का विशेषकर ध्यान रखना पड़ता हैं ताकि मां के साथ साथ बच्चे की ग्रोथ में किसी तरह की रुकावट पैदा ना हो। प्रेगनेंसी के दौरान मिनरल्स और विटामिन से भरपूर फूड्स को अपनी डेली डाइट में शामिल करना जरूरी होता है। इसीलिए अक्सर प्रेग्नेंसी में खजूर खाने की सलाह (प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में कितने खजूर खाने चाहिए) दी जाती है।
खजूर का सेवन प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह एनर्जी देने के साथ ही काफी सारे जरूरी पोषक तत्वों की कमी को भी दूर करता है। प्रेग्नेंसी में प्रसव के दौरान होने वाले दर्द को कम करने और नॉर्मल डिलीवरी के लिए आप अपनी डाइट में खजूर शामिल कर सकते हैं।
गर्भावस्था में डिलीवरी के दौरान महिलाओं को सबसे ज्यादा दर्द सहन करना पड़ता है (प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में कितने खजूर खाने चाहिए)। कहा जाता है कि कई हड्डियां एक साथ टूटने पर किसी व्यक्ति को जितना दर्द हो सकता है, प्रसव के दौरान गर्भवती महिला को उससे कहीं ज्यादा दर्द सहना प़ड़ता है।
प्रेग्नेंसी के नौवें महिने यानि तीसरी तिमाही के आखिरी महीने में महिलाएं अपने डेली डाइट में कई ऐसी चीजें शामिल कर सकती हैं, जो नॉर्मल डिलीवरी में मदद कर सकते हैं और प्रसव के दर्द को भी कम करने में फायदेमंद होते हैं। खजूर भी एक ऐसा ही ड्राई फ्रूट है, जिसका सेवन हर गर्भवती महिला को करने की सलाह दी जाती है, ताकि उन्हें प्रसव पीड़ा को कम करने में मदद मिल सकें।
♦ जल्दी प्रेग्नेंट होने के लिए घरेलू उपाय – Jaldi pregnant hone ke liye kya karen
♦ Pregnancy me Khoon ki Kami: प्रेग्नेंसी में आयरन की कमी कैसे दूर करें
क्या खजूर खाने से डिलीवरी में पेन कम होता है? – Does Eating Dates Reduce Labour Pain in Hindi?
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (NLM) द्वारा एक अध्ययन किया गया, जिसमें कुछ गर्भवती महिलाओं को प्रेग्नेंसी के आखरी तिमाही में डाइट में 6 से 7 खजूर शामिल करने की सलाह दी गई। जिसके बाद प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में खजूर खाने वाली महिलाएं और खजूर का सेवन न करने वाली महिलाओं के बीच एक स्टडी की गई।
जिसके परिणाम के हिसाब से गर्भावस्था में खजूर का सेवन महिलाओं में प्रसव प्रक्रियाओं की अवधि को कम करने में प्रभावी था और प्रसव में तेजी लाने के लिए ऑक्सीटोसिन की आवश्यकता को कम करने में फायदेमंद है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में खजूर खाने की सलाह दी जाती है।
♦ Hair fall during pregnancy: प्रेगनेंसी में हेयर फॉल की समस्या को कैसे करें कंट्रोल
♦ डिलीवरी के बाद पेट कैसे कम करें – How to lose Belly Fat after Delivery
प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में खजूर खाने के फायदे – Benefits Of Eating Dates in Third Trimester in Hindi
खजूर में बायोटिन, थायमिन, फोलिक एसिड जैसे कई विटामिन्स, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फैटी एसिड, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में पोषक तत्वों से भरपूर खजूर का सेवन गर्भवती महिलाओं में प्रसव के दौरान शारीरिक कमजोरी को कम करने में मदद करता है। शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन का उत्पादन करने के लिए खजूर में आवश्यक फैटी एसिड भी होते हैं, जो गर्भाशय ग्रीवा के पकने, प्रसव की गति में तेजी करने, गर्भाशय के सिकुड़न को बढ़ाने और प्रसव को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में कितने खजूर खाने चाहिए? – How Many Dates to Eat Per Day During Pregnancy in Hindi?
प्रेग्नेंसी की आखिरी तिमाही यानि आखिरी तीन महीनों में खजूर खाना नॉर्मल डिलीवरी के लिए बेहद जरूरी होते हैं। खजूर का सेवन डिलीवरी के दौरान होने वाले लेबर पैन को कम करने में मदद कर सकता है। इसलिए गर्भवती महिलाएं अपनी डाइट में रोजाना 6 से 7 खजूर शामिल कर सकती हैं।
♦ गर्भावस्था में टीकाकरण | Vaccination During Pregnancy in Hindi
♦ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी क्यों पीना चाहिए | Coconut Water Benefits In Pregnancy
Disclaimer: Youthinfohindi ने उपरोक्त दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया है। लेकिन इसकी नैतिक जिम्मेदारी Youthinfohindi की नहीं है। इस लेख में उपलब्ध सामग्री और सलाह केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा की राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श लें क्यूंकि youthinfohindi इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।
दोस्तों उम्मीद है कि आपको मेरा आज का यह लेख प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में कितने खजूर खाने चाहिए, जरूर पसंद आया होगा। आज का लेख प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में कितने खजूर खाने चाहिए आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।